इस पोस्ट में हम जानेंगे कि HDFC Account Opening Online कैसे करें इस बैंक में आप घर बैठे ही आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए वीडियो केवाईसी करके अपना सेविंग अकाउंट बहुत ही आसानी से ओपन कर सकते हैं वो भी जीरो डिपॉजिट पर ही।
एचडीएफसी एक प्राइवेट बैंक है और इसमें सुविधाएं बहुत स्टैंडर्ड होती है इसलिए सभी चाहते हैं कि इस बैंक में उनका अकाउंट ओपन हो जाए ताकि कोई भी दिक्कत आने पर बैंक में जाकर बिना लाइन लगे ही बहुत ही आसानी से उनका समस्या का समाधान हो जाये।
अगर आपके पास एक वैलिड आधार कार्ड एवं पैन कार्ड है और वीडियो केवाईसी के लिए एक एंड्रॉयड फोन है और आप एचडीएफसी में सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें और HDFC Account Opening Online का काम Online करें वो भी घर बैठे।
ये भी पढ़ें:- Jio Prepaid Se Postpaid में कैसे करें
HDFC Account Opening Online
HDFC Account Opening करने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन चालू करके नीचे दिए गए सभी प्रक्रिया को फॉलो करें लेकिन ध्यान रहे ये कोई जीरो बैलेंस अकाउंट नहीं होता है अकाउंट ओपन होने के बाद आपको इसमें मिनिमम बैलेंस का ध्यान रखना होगा।
सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में एचडीएफसी का ऑफिशियल पेज HDFC Saving Account को ओपन करें।
अब आप अपने मोबाइल के स्क्रीन पर सबसे नीचे Open Instantly का बटन दबाएं। (नीचे चित्र देखें)
अब अगला पेज पर आप अपना वो मोबाइल नंबर डालें जो आपके आधार कार्ड से लिंक है और फिर नीचे अपना डेट ऑफ बर्थ में सबसे पहले दिन और फिर महीना और फिर साल डालने के बाद नीचे Get OTP का बटन दबाएं। (नीचे चित्र देखें)
अब आपके नाम में Mr, Ms या Mx इन तीनों में से क्या लगता है उसे चुनने के लिए उस पर क्लिक करके टिक करें और फिर अपना आधार में जैसा नाम है वैसे ही सामने वाले डब्बे में टाइप करें और फिर एक बार फिर से नीचे Get OTP पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को यहां पर डालकर सबमिट ओटीपी का बटन दबा दें। नीचे चित्र देखें
और इससे आप तीन में से एक कदम आगे बढ़ चुके हैं अब दूसरा कदम में हम आधार के द्वारा केवाईसी करने का प्रक्रिया शुरू करेंगें तो केवाईसी का प्रोसेस जानने के लिए आगे के पोस्ट को पढ़ते रहें।
ये भी पढ़ें:- Flipkart Delivery Boy Kaise Bane
HDFC Account Aadhaar KYC Process
लास्ट में जब आपने मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी को सबमिट किया था तो आप केवाईसी वाला पेज पर आ गए थे और इस पेज पर दिए गए सभी निर्देश को पढ़ने के बाद सबसे नीचे लास्ट में Continue का बटन दबाए।
अब आप अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी इन दोनों में से कोई एक भरे और फिर टर्म्स एंड कंडीशन को एसेप्ट करने के लिए छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें एवं नीचे Get OTP के बटन पर क्लिक करें।
अब आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को भरने के बाद Verify E KYC के बटन पर क्लिक करें।
अब आप देखेंगे कि आपका आधार का सभी डिटेल्स जैसे नाम, पता, जन्म तिथि इत्यादि अपने आप फेच होकर आ जाएगा आप इसे चेक कर लें। और जो भी खाली खाना है उसमें जो भी जानकारी मांगा जा रहा है उसे भरे और फिर सबसे नीचे Continue का बटन दबाएं।
ये भी पढ़ें:- Amazon Delivery Man Kaise Bane
Account चुनें
अब आपको अकाउंट टाइप में ये चुनना है कि आप सेविंग अकाउंट ओपन करने जा रहे हैं या कॉरपोरेट सैलरी अकाउंट या करंट अकाउंट तो क्योंकि हम सेविंग अकाउंट ओपन करने जा रहे हैं इसलिए सेविंग वाले पर ही सेलेक्ट रखेंगे।
अब नीचे employment type में ये चुनेंगे कि आप सैलरी है, हाउसवाइफ है या बिजनेस करते हैं या फिर कोई और काम है आपका वो चुनें।
अब नीचे अपना ईमेल आईडी डालें और फिर आपका सालाना इनकम क्या है वो चुनें।
इनकम कहां से हो रही है वो भी चुन ले एवं लास्ट में अपना पैन कार्ड नंबर टाइप करें और फिर Proceed का बटन दबा दें।
Savings Account Variants
अब आपके सामने अलग-अलग दो तरह के सेविंग अकाउंट दिखाया जाएगा जिसमें पहला है Digiyouth Savings इसे मेंटेन करने के लिए आपको अपने अकाउंट में हमेशा ₹2500 रखना होगा।
इस अकाउंट का फायदा ये है कि आपको डेबिट कार्ड का चार्ज पाला साल के लिए माफ हो जाता है एवं कई सारे रिचार्ज ऑफर, ट्रेवल या मूवी और शॉपिंग ऑफर भी मिलते रहते हैं।
और दुसरा Women’s Savings इस अकाउंट को महिलाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है वैसे इसे पुरुष भी ओपन करवा सकते हैं अगर आप ये वाला अकाउंट ओपन करते हैं तो आपको अपने अकाउंट में कम से कम ₹5000 हमेशा रखना होगा।
इस अकाउंट का फायदा महिलाओं को ये होता है कि वो लॉकर में रखे हुए सामान पर 50 परसेंट तक का फायदा पा सकती हैं पहला साल में।
ये भी पढ़ें:- Google Authenticator क्या है इस्तेमाल कैसे करें
हम यहां पर Digiyouth Savings को सेलेक्ट करके नीचे Continue के बटन पर क्लिक करेंगे आप अपने हिसाब से दूसरा वाला सेविंग अकाउंट भी चुन सकते हैं।
Marital Status
Marital Status में आप ये चुने कि आप शादीशुदा हैं या सिंगल है और फिर आप अपने फैमिली के बारे में जानकारी दें जैसे आपका पिता का नाम माता का नाम इत्यादि।
इसके अलावा नॉमिनी का डिटेल्स भरे या फिर आप चाहे तो ये डिटेल्स बाद में भी दे सकते हैं। आगे के फॉर्म में आप अपना जन्म स्थान के बारे में बताएं जैसे देश राज्य सिटी इत्यादि और फिर Proceed के बटन दबाए।
HDFC Account Video KYC
अब वीडियो केवाईसी का काम रह गया है इसके लिए आपके पास आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक सादा पेपर एवं पेन होना चाहिए ताकि वीडियो केवाईसी के समय आप बैंक के एजेंट को अपना आधार कार्ड एवं पैन कार्ड दिखा सके और सादा कागज पे सिग्नेचर करके भी दिखा सके।
वीडियो केवाईसी से जुड़ी शर्तों को स्वीकार करने के लिए I Agree का हरा बटन पर क्लिक करें।
जब वीडियो केवाईसी शुरू होगा तो आपके मोबाइल या कंप्यूटर का कैमरा चालू हो जाएगा और जिस तरह से आप अपने दोस्तों से वीडियो कॉल पर बात करते हैं वैसे बैंक के एजेंट के तरफ से वीडियो कॉल आएगा।
और फिर वो आपके डॉक्यूमेंट देखने के बाद आप से कुछ सवाल पूछेंगे और फिर केवाईसी सफलतापूर्वक पूरा होते ही आपका HDFC Zero Balance Account Opening होने का प्रक्रिया पूरा हो जाएगा।
अब आप देखेंगे कि आपके मोबाइल या कंप्यूटर के स्क्रीन पर ही आपका अकाउंट नंबर कस्टमर आईडी एवं आईएफएससी कोड इत्यादि सभी जानकारी दिखेगी और आप इसी के जरिए एचडीएफसी के ऑफिशियल ऐप जो की गूगल प्ले स्टोर पर मिलता है उसमें लॉगिन करके अपना अकाउंट को मैनेज भी कर पाएंगे।
नोट: HDFC Zero Balance Account ये कोई जीरो बैलेंस वाला अकाउंट नहीं होता है जब आप इस अकाउंट को ऑनलाइन ओपन करते हैं तो उस समय आपको ₹1 भी डिपॉजिट करने की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन जितना भी मिनिमम बैलेंस होता है उदाहरण के लिए ढाई हजार 5000 या जो भी हो उतना आपको मेंटेन करके रखना पड़ता है।
ये भी पढ़ें:- Google Passkey Activate कैसे करें
निष्कर्ष
तो ऐसे कर के आप HDFC Account Opening Online का काम घर बैठे ही और अपने मोबाइल के द्वारा पूरा कर सकते हैं और एक अच्छा bank में अपना खाता ले सकते हैं।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आपको आज काफी कुछ सीखने को मिला होगा अगर ऐसा है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं और अगर अभी भी आपके पास कोई सवाल है तो वो भी लिखें।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद