इस पोस्ट में हम जानेंगे कि HDFC Bank Account Transfer कैसे करें। एचडीएफसी बैंक के तरफ से एक बड़ा खुशखबरी आया है अब आप अपने savings, current या salary कोई सा भी अकाउंट को एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में ट्रांसफर कर सकते हैं वो भी घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर के सहायता से।
जब आप एक एड्रेस से दूसरे एड्रेस पर रहने लगते हैं यानी आपका ट्रांसफर हो जाता है और आप दूसरे जगह चले जाते हैं या फिर आप अपना घर छोड़कर कहीं और जाकर नौकरी करने लगते हैं तो फिर इस स्थिति में आपका बैंक का जो होम ब्रांच होता है उसे भी नया वाला एड्रेस पर जो भी नजदीकी ब्रांच होता है उसे अपनाना पड़ता है।
इसके लिए अपने बैंक के पुराना वाला ब्रांच को बदलकर नया वाला ब्रांच में करना होता है इसे हम HDFC Bank Account Transfer बोलते है और ये काम एचडीएफसी ने ऑनलाइन कर दिया है यानी आप चाहे जितनी भी बार अपना जगह बदलें तो नया जगह के नजदीकी ब्रांच को बहुत ही आसानी से घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर की सहायता से अपने अकाउंट में डाल सकते हैं।
अगर आप भी अपना अकाउंट कहीं और खुलवाए थे और अभी आप दूसरे जगह पर रह रहे हैं और उस नया जगह के नजदीकी ब्रांच को अपना होम ब्रांच बनाना चाहते हैं तो फिर इस पोस्ट को पढ़े और घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर के सहायता से ऑनलाइन ही ये काम को बरी ही आसानी से करें।
ये भी पढ़ें:- HDFC Credit Card Online Apply कैसे करें
HDFC Bank Account Transfer कैसे करें?
- अपने मोबाइल या कंप्यूटर में HDFC Bank Account Transfer Request इस पेज को ओपन करें।
- अब थोड़ा सा नीचे के तरफ आए और Account Transfer इस ऑप्शन को क्लिक करें जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है।
- अब ऊपर दिए गए निर्देशों को पढ़ें और फिर नीचे Let’s Begin का बटन दबाए। (नीचे चित्र देखें)
- अब अकाउंट खुलवाते समय जो भी मोबाइल नंबर आपने दिया था उसे यहां पर सबसे ऊपर डालें और फिर नीचे डेट ऑफ बर्थ डालें और फिर सबसे नीचे Get OTP का बटन दबाए। (नीचे चित्र देखें)
- अब आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को डालकर Submit OTP का बटन दबा दें। (नीचे चित्र देखें)
- अब आप देखेंगे कि आपका एचडीएफसी बैंक के जितने भी कस्टमर आईडी है वो दिखने लगेंगे और फिर उसके साथ में जो भी अकाउंट लिंक होगा वो भी दिखेगा।
- अब इसे सेलेक्ट करने के लिए उसके ऊपर एक बार क्लिक करें और फिर नीचे Continue का बटन दबाए। (नीचे चित्र देखें)
- अब आपके सामने आपका सभी अकाउंट दिखेगा अब इसमें से जिसे भी नया ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करके सेलेक्ट करें और फिर नीचे Continue का बटन दबाए। (नीचे चित्र देखें)
- अब आप अपने बैंक अकाउंट को जिस भी ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे सर्च करें या तो आप उस ब्रांच का नाम टाइप करके सर्च कर सकते हैं या फिर वो ब्रांच जीस भी एरिया में आता है उस एरिया का पिन कोड यहां पर टाइप करके भी सर्च कर सकते हैं।
- जैसे ही आप पिन कोड टाइप करेंगे वैसे ही उस एरिया में जो भी एचडीएफसी बैंक का ब्रांच होगा वो दिखाई देगा तो उसके ऊपर क्लिक करें और फिर नीचे Continue का बटन दबाए।
- अब अगले पेज पर आपका नया ब्रांच का नया एड्रेस दिखाई देगा और फिर दाहिने साइड में आप एक वजह चुने की आप अपने HDFC Bank Account Transfer क्यों करना चाहते हैं।
- वजह चुनने के बाद नीचे Confirm का बटन दबाए और फिर अपने नए ब्रांच के नियमों को चेक करें एवं नीचे एक बार पुनः Confirm & Continue का बटन दबाए।
- अगर आपके सामने Connection Time Out का एरर दिखता है तो फिर ऊपर बताए गए सभी प्रक्रिया को आप दोबारा से करें और तेजी से करते जाएं बीच में रुके नहीं।
अब हम नीचे HDFC Bank Account Transfer करने के प्रक्रिया को पूरा करने के लिए वेरीफिकेशन का प्रक्रिया को पूरा करेंगे ये इसलिए करना होता है क्योंकि तभी एचडीएफसी बैंक समझ पाएगा कि ये अकाउंट आप ही का है इसके लिए डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का सहारा लेंगे।
ये भी पढ़ें:- HDFC Account Opening Online 2023
डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा वेरिफिकेशन
ये प्रूफ करने के लिए कि जिस बैंक अकाउंट का ब्रांच आप बदलने जा रहे हैं वो अकाउंट आप ही का है इसके लिए वेरिफिकेशन का प्रोसेस किया जाएगा वेरिफिकेशन करने हेतु हम डेबिट कार्ड का ऑप्शन चुनेंगे क्योंकि ये आसान है।
- अपना डेबिट कार्ड के लास्ट चार अंक को टाइप करें और फिर एक्सपायरी डेट में महीना एवं साल चुने।
- अब आप अपना पैन कार्ड का नंबर नीचे टाइप करें और फिर टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करने के लिए छोटा डब्बा पर क्लिक करके टिक मार्क करें।
- अब सबसे नीचे Continue का बटन दबाए।
- अब बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को डालकर सबमिट करें।
बस इतना करते ही HDFC account transfer request submitted का मैसेज आ जाएगा यानी आपके एचडीएफसी बैंक का अकाउंट बदलने का प्रोसेस पूरा हो चुका है अब बैंक के अधिकारी इसे चेक करेंगे और आवेदन को वेरीफाइड कर देंगे।
कुछ ही दिन में आपका एचडीएफसी बैंक अकाउंट पुराने ब्रांच से नये ब्रांच में ट्रांसफर कर दिया जाएगा और आप जहां रह रहे हैं वहां के जो भी नजदीकी ब्रांच है जिसमें आपने अपना अकाउंट को ट्रांसफर करने का रिक्वेस्ट डाला था उस ब्रांच में जाकर अपना बैंक का कोई सा भी काम करवा पाएंगे।
ये भी पढ़ें:- E Challan Kaise Bhare Online
ब्रांच जाकर अकाउंट ट्रांसफर कैसे करें?
अगर आप ऑफलाइन अपना एचडीएफसी बैंक या अन्य किसी भी बैंक अकाउंट को नये ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस नये ब्रांच में जाना होगा जिसमें अपना अकाउंट को ले जाना चाहते हैं ब्रांच जाते समय अपना पासबुक आधार कार्ड पैन कार्ड ले जाना ना भूलें।
- जिस भी नयें ब्रांच में अपना अकाउंट को ले जाना चाहते हैं वहां पर विजीट करें।
- बैंक के अधिकारी से बात करें और उन्हें बताएं कि आपका होम ब्रांच इस समय कहीं और है और आप उस ब्रांच को अपना होम ब्रांच बनाना चाहते हैं।
- बैंक के अधिकारी आपको एक फॉर्म देंगे जिसे अच्छी तरह से भर लें।
- फॉर्म भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों के साथ उसे बैंक के अधिकारी के पास जमा करें।
- बैंक के अधिकारी आपके अकाउंट को पुराने ब्रांच से नये ब्रांच में लाने का प्रक्रिया शुरू करेंगे।
- ब्रांच ट्रांसफर करने का प्रक्रिया जल्द ही पूरा हो जाता है और आप अपने उस नये ब्रांच में अपना बैंक से संबंधित सभी काम को करवा पाएंगे।
तो ये है ऑफलाइन ब्रांच में जाकर अपने अकाउंट को पुराने से नये ब्रांच में ट्रांसफर करने का प्रक्रिया वैसे ऑनलाइन वाला ही सबसे आसान है और ये घर बैठे ही हो जाता है यहां पर हमने दोनों ही तरीका बता दिया आप अपने सुविधा के अनुसार चुनाव करें।
ये भी पढ़ें:- Jio Prepaid Se Postpaid में कैसे करें
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है ये पोस्ट HDFC Bank Account Transfer इसे पढ़कर आपने अपना अकाउंट को नये ब्रांच में कर लिया होगा इसके लिए हमने आपको दो रास्ता बताया पहला ऑनलाइन घर बैठे एवं दूसरा ऑफलाइन ब्रांच में जाकर।
हमारे इस पोस्ट से उन सभी एचडीएफसी बैंक अकाउंट वाले लोगों के लिए या अन्य बैंकों के भी अकाउंट रखने वालों को फायदा होगा क्योंकि वो घर बैठे अपने अकाउंट को पुराने ब्रांच से नये ब्रांच में ट्रांसफर कर पाएंगे। अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद