How To Download Aadhar Card From Mobile
मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
आज के इस पोस्ट में हम यूट्यूब वीडियो के जरिए सीखेंगे कि अपने आधार कार्ड मोबाइल से कैसे डाउनलोड करे। इसके लिए नीचे दिए गए वीडियो को ध्यान पूर्वक देखें। इस विषय पर लेख पढ़ने के लिए नीचे की तरफ स्क्रोल करिए।
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपने ब्राउज़र में टाइप करना होगा uidai.gov.in इस वेबसाइट पर जाकर आप आधार कार्ड नंबर के जरिए इनरोलमेंट नंबर के जरिए या फिर वर्चुअल आईडी के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।
aadhaar card correction | 2020 | अब चुटकियो में होगा
aadhaar card appointment online – कैसे बुक करें
ध्यान रहे आपके मोबाइल नंबर आपके आधार में रजिस्टर होना चाहिए और वो मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद होना चाहिए, क्योंकि उस पर ओटीपी आएगा और वो ओटीपीआपको वहां पर सबमिट करना होगा।
आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए दो ऑप्शन आपको मिलता है, या तो आप आधार कार्ड डाउनलोड करेंगे या फिर मास्क आधार कार्ड डाउनलोड करेंगे। मास्क आधार कार्ड वो होता है जिसमें आधार कार्ड के लास्ट के 4 डिजिट ही दिखता है सारे नंबर शो नहीं होते हैं।
आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद अगर आपके पास खुद का प्रिंटर है तो आप खुद से मोबाइल से ही प्रिंट कर पाएंगे या फिर प्रिंटर नहीं है तो कहीं भी दुकान पर ले जाकर प्रिंट करा पाएंगे।
तो हमने यहाँ पर सीखा How To Download Aadhar Card From Mobile उम्मीद है ये पोस्ट और वीडियो आपको पसंद आयी होगी अगर फिर भी कोई सवाल या सुझाव है तो निचे कमेंट जरूर करे
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद