अपने बच्चो के WhatsApp पर नजर कैसे रखें

बच्चे अपने बचपना के वजह से बिगड़ ना जाएं इसके लिए माता पिता हमेशा यही कोशिश करते हैं कि उनके गतिविधियों पर नजर रखें इसलिए हमने इस पोस्ट को तैयार करते समय इस बात का ध्यान रखा था कि बच्चो के WhatsApp पर नजर कैसे रखें।

सभी माता-पिता यही चाहते हैं कि उनके बच्चे WhatsApp के जरिए कुछ गलत कदम ना उठा लें इसलिए वो अपने बच्चों के व्हाट्सएप पर नजर रखने के लिए कई तरीके अपनाते हैं।

आज के समय में ऐसा मुमकिन है कि आप अपने बच्चों के व्हाट्सएप पर नजर भी रखें और उनको पता भी ना चले तो इससे वो क्या कर रहे हैं किस तरह के लोगों से संपर्क कर रहे हैं।

क्या कोई गलत काम तो नहीं करने वाले हैं इन सब बातों को आप बारीकी से समझ पाएंगे और फिर अपने बच्चों को गलत राह पर जाने से रोक पाएंगे।

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि बच्चो के WhatsApp पर नजर कैसे रखें ताकि जब वो गलती से कोई गलत कदम उठाने वाले हो तो आप उसी समय उनको रोक कर प्यार से उन्हें समझा सके कि नहीं बेटा ये गलत काम है और ऐसे में आपके बच्चे गलत रास्ते पर जाने से बच सकें।

बच्चो के WhatsApp पर नजर कैसे रखें

बच्चों के whatsapp पर नजर रखने के लिए आप अपने कंप्यूटर का सहारा ले सकते है। आप अपने बच्चों के whatsapp को कंप्यूटर में भी एक्सेस कर सकते हैं।

फिर आपके बच्चे अपने मोबाइल के व्हाट्सएप में क्या भेज रहे हैं क्या पा रहे हैं इन सभी गतिविधियों को कंप्यूटर में चेक कर सकते हैं देख सकते हैं और आपके बच्चों को पता भी नहीं चलेगा कि आप भी उनके व्हाट्सएप को देख रहे हैं।

कहने का तात्पर्य है कि आप अपने मोबाइल में जिस व्हाट्सएप को चलाते हैं उसी व्हाट्सएप को कंप्यूटर में भी whatsapp.web के जरिए चला सकते हैं।

और मोबाइल के व्हाट्सएप में किसको क्या भेजा जा रहा है एवं क्या मैसेज पाया जा रहा है ये सभी चीजें कंप्यूटर में भी देख सकते हैं और मैसेज भेज भी सकते हैं।

मोबाइल के व्हाट्सएप को कंप्यूटर में कैसे चलाएं इसके लिए नीचे बताए गए कुछ सरल स्टेप्स को फॉलो करें।

  • 1. अपने कंप्यूटर के ब्राउजर में https://web.whatsapp.com/ को ओपन करें।
  • 2. अब आपको एक QR Code दिखेगा इसे आप अपने बच्चों के मोबाइल में चल रहे व्हाट्सएप से स्कैन करें।
  • 3. स्कैन करने के लिए अपने बच्चों से मोबाइल लें और फिर उनके मोबाइल में चल रहे व्हाट्सएप को ओपन करें और फिर ऊपर दाहिने साइड में ट्रिपल डॉट पर क्लिक करें फिर Link Devices के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • 4. अब फिर से एक बार Link A Device के हड़े बटन पर क्लिक कर दें और फिर अगर व्हाट्सएप में लॉक लगा है तो उसे खोलें।
  • 5. अब आपके मोबाइल के व्हाट्सएप में क्यूआर कोड स्कैन करने के लिए कैमरा ओपन हो जाएगा इस कैमरे को अपने कंप्यूटर में दिए गए qr code को स्कैन करें।
  • 6. अब आपके मोबाइल का व्हाट्सएप आपके कंप्यूटर में लॉगिन हो जाएगा और आप मोबाइल में चल रहे व्हाट्सएप पर पूरी तरह से नजर रख पाएंगे।

तो इस ट्रिक के जरिए आप ये देख पाएंगे कि आपके बच्चे किसके पास क्या मैसेज भेज रहे हैं और क्या पा रहे हैं और ऐसे करके आप अपने बच्चों के व्हाट्सएप को कभी भी अपने कंप्यूटर में ही चेक कर पाएंगे।

Whats Web के जरिए बच्चो के WhatsApp पर नजर कैसे रखें

अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है और आप अपने बच्चों के व्हाट्सएप पर नजर रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप एक थर्ड पार्टी ऐप जिसका नाम है Whats Web के जरिए भी अपने बच्चों के व्हाट्सएप पर नजर रख सकते हैं।

Whats Web एक ऐसा ऐप है जिसके जरिए आप किसी भी दूसरे मोबाइल में चल रहे व्हाट्सएप को एक अन्य मोबाइल में भी चला सकते हैं और अपने बच्चों के व्हाट्सएप पर नजर रख सकते हैं।

उदाहरण के लिए आपके बच्चे सैमसंग मोबाइल में व्हाट्सएप चलाते हैं और आपके पास असूस का मोबाइल है तो आप अपने असूस मोबाइल में Whats Web एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करेंगे और फिर अपने बच्चों के मोबाइल में चल रहे व्हाट्सएप को अपने मोबाइल में स्कैन कर लेंगे।

अब आपके बच्चे व्हाट्सएप के जरिए किसको क्या भेज रहे हैं कहां से क्या मैसेज प्राप्त कर रहे हैं इन सभी गतिविधियों को आप अपने असूस मोबाइल में देख पाएंगे और आप चाहे तो अपने ही मोबाइल से उस व्हाट्सएप में किसी को भी रिप्लाई भी कर पाएंगे।

Whats Web के जरिए अपने बच्चों के व्हाट्सएप पर नजर कैसे रखना है इसके लिए नीचे बताए गए कुछ आसान चरणों को पूरा करें।

1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें और Whats Web ऐप को सर्च करके डाउनलोड करें। ये ऐप ITamazons के द्वारा डेवलप किया गया है।

2. अब Whats Web App को ओपन करें और WhatsApp Web के टैब पर क्लिक करें।

3. अब कुछ परमिशन को अलाउ करें और फिर कंटिन्यू बटन क्लिक करें और फिर OK बटन दबाएं।

4. अब आपके सामने एक qr-code दिखेगा अब इस क्यूआर कोड को अपने बच्चों के मोबाइल में चल रहे व्हाट्सएप से स्कैन करना है।

5. इसके लिए आप अपने बच्चों से मोबाइल मांग ले और उस में चल रहे हैं व्हाट्सएप को ओपन करें, और फिर ऊपर दाहिने साइड में ट्रिपल डॉट पर क्लिक करके Link Devices के ऑप्शन पर क्लिक करें।

6. अब पुनः Link A Device के बटन को दबाकर आप अपने मोबाइल में Whats Web App में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें।

और फिर आप देखेंगे कि आपके बच्चों का व्हाट्सएप आपके मोबाइल में भी चालू हो चुका है। अब आप अपने बच्चों पे नजर रख सकते हैं एवं वो सुबह से शाम तक क्या मैसेज भेज रहे हैं और किसके पास भेज रहे हैं इन सभी गतिविधियों को जांच सकते हैं।

तो इस तरह से हमने यहां पर दो तरीका बताया जिसके जरिए आप अपने बच्चों के व्हाट्सएप पर नजर रखकर उनको बिगड़ने से बचा सकते हैं।

बच्चो के व्हाट्सएप पर नजर क्यों रखें?

बच्चे नाजुक होते हैं और उनको इतना समझ नहीं होता है कि वो अपना अच्छा और बुरा को समझ पाए हैं एवं इस स्थिति में वो कभी भी कोई गलत कदम ना उठा लें इसलिए हमें अपने बच्चों के गतिविधियों पर नजर रखना चाहिए।

आजकल व्हाट्सएप पर कई तरह के ग्रुप बन रहे हैं जिसमें हमारे बच्चे शामिल हो जाते हैं लेकिन उस ग्रुप में अच्छे लोग भी होते हैं और बुरे लोग भी होते हैं एवं इस स्थिति में हमारे बच्चों के सामने गलत मैसेज भी देखने को मिल सकता है जिससे वो हो सकता है कि बहक जाए।

वैसे तो बच्चों को व्हाट्सएप चलाने के लिए नहीं देना चाहिए लेकिन फिर भी अगर वो चला रहे हैं तो माता-पिता को चाहिए कि वो उनके व्हाट्सएप पर नजर रखें और गलत पाए जाने पर उन्हें समझाने की कोशिश करें इससे आपके बच्चे बिगड़ने से बच सकते हैं।

Also Read

निष्कर्ष

तो हमने यहां पर जाना की बच्चो के WhatsApp पर नजर कैसे रखें, हमारा मानना ये है कि आप अपने बच्चे को किसी भी तरह के सोशल प्लेटफॉर्म से दूर ही रखें क्योंकि आजकल हर सोशल प्लेटफार्म पर अच्छाइयां भी होती है तो बहुत सारी बुराइयां भी होती है।

हमारे बच्चे अगर बचपन से ही बिगड़ने लग जाएंगे तो फिर बड़े होकर उनको लाइन पर ला पाना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है इसलिए छोटे से ही बच्चों के ऊपर नजर रखना हमारा कर्तव्य और धर्म होता है।

Leave a Comment