अगर आप एक जीरो बैलेंस अकाउंट के तलाश में हैं तो फिर जिओ बैंक अकाउंट कैसे खोलें घर बैठे अपने मोबाइल से और क्योंकि जिओ एक बड़ी कंपनी है इसलिए इनके बैंक में अपना अकाउंट बिना किसी दिक्कत के खोल सकते हैं वो भी जीरो बैलेंस के साथ यानी यहां पर आपको कोई भी बैलेंस मेंटेन करने की चिंता नहीं रहेगी अगर बैलेंस है तो भी ठीक है नहीं है तो भी ठीक है आपका अकाउंट चलता रहेगा।
रिलायंस जिओ अपने जियो सिम के नाम से विख्यात है और सिम के अलावा इसने कई सारी सेवाएं दी अब ये बैंकिंग क्षेत्र में जिओ बैंक अकाउंट लेकर आया है जो की जीरो बैलेंस से चलता है और इसे आप घर बैठे अपने मोबाइल के सहायता से ओपन करके इसके डेबिट कार्ड के साथ बहुत अच्छी तरह से बैंक अकाउंट चला सकते हैं।
जिस तरह से आप अन्य बैंक अकाउंट को Google Pay, Phone Pe, Paytm, Bhim App इत्यादि में लिंक करके बैलेंस ट्रांसफर रिचार्ज इत्यादि सेवाओं का लाभ लेते हैं वैसे ही आप अपने जियो बैंक अकाउंट को भी इन सारे ऐप्स के साथ लिंक करके वही लाभ ले सकते हैं।
तो चलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि अपने मोबाइल के सहायता से जिओ बैंक अकाउंट कैसे खोलें इसके लिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को देखें और अपना जीरो बैलेंस का अकाउंट घर बैठे ऑनलाइन ओपन करें।
जीरो बैलेंस जिओ बैंक अकाउंट
रिलायंस जिओ ने जीरो बैलेंस वाला जिओ पेमेंट्स बैंक अकाउंट का शुरूआत किया है और ये उन सभी लोगों के लिए है जो अपने अकाउंट में पैसे रखकर उसे मेंटेन नहीं कर पाते हैं इस अकाउंट में आप बिल्कुल भी पैसे नहीं रखेंगे तो भी चलेगा और पैसे रखेंगे तो भी चलेगा।
जिओ ने खासकर उन लोगों को टारगेट किया है जो रोज कमाने खाने वाले लोग होते हैं और जिनके पास अकाउंट में बहुत सारा पैसे रखने के लिए नहीं होते हैं। आप भी जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए सोच रहे होंगे तो यह बैंक आप ही के लिए है क्योंकि यह जीरो बैलेंस पर चलता है।
ये भी पढ़ें
Bajaj EMI Card कैसे बनाएं कोई भी सामान किस्त में खरीदे
HDFC Bank Account Transfer कैसे करें Online मोबाइल से
SBI Rupay Paytm Credit Card Online Apply कैसे करें
SBI WhatsApp Banking SBI WhatsApp Service Full Details
जिओ बैंक अकाउंट खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए?
जिओ बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज चाहिए।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जिओ, एयरटेल या VI कोई सा भी एक मोबाइल नंबर
- आपका फोन में My Jio App होना चाहिए
तो आधार कार्ड और पैन कार्ड लगभग सभी के पास होता है और जिओ बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए जियो का नंबर अनिवार्य नहीं है अगर है तो ठीक है नहीं तो एयरटेल या VI कोई सा भी नंबर से आप इस जीरो बैलेंस अकाउंट को घर बैठे खोल सकते हैं।
जिओ बैंक अकाउंट के फायदे
- जीरो बैलेंस से चलने वाला जियो बैंक अकाउंट के निम्नलिखित फायदे हैं।
- ये जीरो बैलेंस से चलता है यानी इसमें आपको बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं है।
- इसमें भी अन्य बैंक के तरह डेबिट कार्ड मिलते हैं जिसके जरिए आप बैंकिंग के काम को आसानी से कर पाते हैं।
- इस बैंक में इंटरनेट बैंकिंग भी होता है जिसके जरिए आपका ट्रांजैक्शन का काम आसान हो जाता है।
- जिओ एक बड़ी कंपनी है इसलिए इसके बैंक में सभी लोग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं।
- इसमें लगभग सभी काम घर बैठे ऑनलाइन हो जाता है इसलिए ब्रांच में जाने की आवश्यकता ना के बराबर पड़ता है।
- अगर इस बैंक अकाउंट में आप बैलेंस रखते हैं तो अन्य बैंक की तरह इसमें भी आपको आपके पैसे पर ब्याज मिलता है।
जिओ बैंक अकाउंट कैसे खोलें?
जिओ बैंक अकाउंट खोलने के लिए आप अपने पास आधार कार्ड एवं पैन कार्ड को रख लें और फिर नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करते जाएं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio App को डाउनलोड कर लें और फिर इसे खोलें।
- अब आप अपने उसी नंबर से इस ऐप में लॉगिन करें जो आपके आधार कार्ड में पहले से रजिस्टर हो
- अब होम पेज में ही एक बैंक का आइकन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें।
- अब टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करके Let’s Get Started का बटन दबाए।
- अब आपके सामने एक बैनर दिखेगा welcome to jio payment Bank इसमें Join now का बटन दबाए।
- अब Start का बटन दबाए।
- अब आपका आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए 6 अंकों के ओटीपी को सबमिट करें।
- अब जिओ बैंक के टर्म एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करें।
- अब अपना आधार नंबर डालकर प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं और आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को सबमिट करें।
Personal Details
वैसे तो पर्सनल डिटेल्स की सभी जानकारी ये आपका आधार कार्ड से ही फैच कर लेता है लेकिन अगर कुछ जानकारी छूट गया हो तो आप उसे मैनुअली रूप से भरें।
फिर आप Mr. है Mrs. वह चुने।
अब फाइनेंशियल डिटेल्स में निम्नलिखित जानकारी डालें।
- पैन कार्ड
- वैवाहिक स्थिति
- पिता का पहला नाम
- पिता का मिडल नाम
- पिता का लास्ट नाम
- माता का पहला नाम
- माता का मिडिल नाम
- माता का लास्ट नाम
- अब Occupation के सेक्सन में जितने भी जानकारी मांगी जा रही है उसे एक-एक करके भरते जाएं।
- अब आप अपना इनकम की जानकारी डालें यानी सालाना कितना तक कमा लेते हैं।
Parmanent Address
अब आप अपना परमानेंट एड्रेस में निम्नलिखित लाइन डालें।
- हाउस नंबर
- एरिया
- सिटी
- जिला
- राज्य
- पिन कोड
- अगर यही एड्रेस करंट एड्रेस में डालना है तो फिर डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और Next का बटन दबाए।
- अब अगर आप नॉमिनी का डिटेल्स देना चाहते हैं तो Yes करके डिटेल्स भरे या फिर No करके Next का बटन दबाए।
- अब पिछले दिए गए सभी जानकारी का एक बार मिलान करें इसे चेक करें और फिर नीचे Proceed का बटन दबाए।
Video KYC Verification
अब हम जियो बैंक खोलने के आखिरी पड़ाव में पहुंच चुके हैं और यहां पर हमारा वीडियो केवाईसी वेरीफिकेशन का काम रह गया है इसे पूरा करने के लिए प्रक्रिया को फॉलो करें।
- Video KYC Verification के लिए Proceed का बटन दबाए।
- अब start call with agent का बटन दबाए।
- अब अपने फोन में माय जिओ ऐप को ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए परमिशन दें।
- अब कुछ देर तक का इंतजार करें और फिर आपका वीडियो कॉल जिओ बैंक के एजेंट के साथ में कनेक्ट हो जाएगा।
- अब जिओ बैंक एजेंट आपसे कुछ सवाल पूछेंगे और उसका जवाब आप देते जाएं।
- जब वीडियो केवाईसी पूरा हो जाएगा तो video KYC complete successfully का मैसेज आपके मोबाइल स्क्रीन पर शो करने लगेगा।
अब 6 घंटे के अंदर आपका जिओ बैंक अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा और अकाउंट एक्टिवेट होते ही आप अपने जियो बैंक में पैसे ऐड कर सकते हैं कहीं भी ट्रांसफर कर सकते हैं यानी वो सब काम कर सकते हैं जो आप अन्य बैंक में करते हैं।
बैलेंस कैसे ऐड करें?
- अपने जियो बैंक अकाउंट में बैलेंस ऐड करने के लिए माय जिओ ऐप को खोलें।
- अब बैंक के आइकॉन दबाए।
- अब माय अकाउंट में जाएं।
- अब Add Money का बटन दबाए।
- अब किसी भी माध्यम से अपने जिओ पेमेंट्स बैंक में पैसे ऐड करें।
जिओ बैंक का डिटेल्स कैसे चेक करें?
- अपना जिओ बैंक का डिटेल्स चेक करने के लिए माय जिओ एप पर जाएं।
- अब बैंक के आइकॉन पर क्लिक करें।
- अब प्रोफाइल वाला ऑप्शन बटन को दबाए।
- अब आपके सामने आपके जिओ बैंक का निम्नलिखित जानकारी दिखेगी-
- अकाउंट नंबर
- बैंक आईएफएससी कोड
- यूनिक रिलेशनशिप नंबर
- अकाउंट टाइप
- डेबिट कार्ड नंबर
- एक्सपायरी डेट
- फोन नंबर
- MMID
- पैन कार्ड नंबर
- एवं एड्रेस
जिओ बैंक से दूसरे बैंक में पैसे ट्रांसफर कैसे करें?
- माय जिओ एप को ओपन कर लें।
- अब बैंक के आइकॉन पर क्लिक करें
- अब Send Money का बटन दबाए।
- अब NEFT, IMPS या RTGS इनमें से कोई सा भी चुन लें।
- अब आप दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे कैसे भेजना चाहते हैं अकाउंट नंबर एवं आईएफएससी कोड के जरिए या किसी अन्य माध्यम से वो चुने।
- अब जितना अमाउंट भेजना चाहते हैं उतना भरें और फिर प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।
- अब आपके जियो बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को सबमिट करें।
- और फिर आपके जिओ बैंक से पैसे कट कर उस बैंक में ट्रांसफर हो जाएगा जिसमें आप भेज रहे थे।
जिओ बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?
जिस तरह से आप अपने अन्य बैंक का बैलेंस चेक करते हैं वैसे ही आप अपने जियो बैंक का बैलेंस भी ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते हैं इसके लिए प्रक्रिया दोहराएं।
- अपने मोबाइल में माय जिओ एप को खोलें।
- अब बैंक वाला आइकन पर क्लिक करें।
- अब प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आपका जिओ पेमेंट्स बैंक का बैलेंस दिख जाएगा।
तो ऐसे करके आप अपने जिओ पेमेंट्स बैंक का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं और बैलेंस चेक करने के लिए जिओ के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी ये सुविधा उपलब्ध है इसके लिए अपने मोबाइल से 198 डायल करें और बताए गए बट्नों को दबाते जाएं।
ये भी पढ़ें
Credit Card Close Kaise Kare
SBI Simply Click Credit Card Kaise Milega
PNB Patanjali Credit Card Kya Hai Online Apply कैसे करें
निष्कर्ष
इस पोस्ट का मकसद हमें आप सभी को एक जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट उपलब्ध कराना था जिसे खोलकर आप अपने बैंकिंग के कामों को कर सके हमें उम्मीद है यह पोस्ट जिओ बैंक अकाउंट कैसे खोलें आपको काफी पसंद आया होगा अगर ऐसा है तो नीचे कमेंट बॉक्स में आप अपना प्रतिक्रिया जरुर दें।
और इस ब्लॉग पर रिलायंस जिओ से संबंधित कई सारे पोस्ट को पढ़कर आप अपना अनुभव बढ़ाएं एवं कुछ ना समझ आने पर कमेंट करके हमसे पूछते रहे।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद