इस पोस्ट में हम IRCTC E Ticket Cancel कैसे करें का फुल Process जानेंगे क्योंकि बहुत से लोग अपने Mobile या Computer से अपना या अपना घर के सदस्यों के लिए Ticket Booking करते हैं लेकिन जाने का प्लान कैंसिल होने पर उस टिकट को कैंसिल करने का प्रोसेस पता न होने के वजह से हमारा पैसे का नुकसान हो जाता है।
अगर हमें पता हो कि IRCTC E Ticket Cancel कैसे किया जाता है तो हम सिर्फ 1 मिनट में अपने Mobile से ही Online बुक किया गया Ticket को Cancel करके पैसे का रिफंड ले पाएंगे और नुकसान होने से बचा पाएंगे।
IRCTC E Ticket Cancel कैसे करें Online
अगर आपने अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट या IRCTC Rail Connect App के द्वारा E Ticket बुक किया था तो उसे कैंसिल करने के लिए नीचे दिए गए प्रोसेस को देखें।
Step 1. अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in/ इसे ओपन करें।
Step 2. अब ऊपर दाहिने साइड में एक प्रोफाइल का आइकन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है।
Step 3. अब Login करने का पेज खुल जाएगा यहां पर अपना User ID, Password एवं दिए गए Captcha Code को भर के Sign in के बटन दबाए जैसे नीचे चित्र में मार्क किया गया है।
Step 4. अब आप यहां पर Login हो चुके हैं अब ऊपर बाएं साइड में IRCTC लिखा हुआ है उसके पहले चार बार सफेद लाइन है उसी पर क्लिक करें नीचे चित्र देखें।
Step 5. क्लिक करते ही बाएं साइड से एक मेनू खुलेगा अब इसमें नीचे My Profile पे क्लिक करें फिर My Transaction पे क्लिक करें फिर Book Ticket History पे क्लिक करें जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है।
Step 6. अब आप जितने भी Ticket Book किए होंगे वो सभी दिखेगा अब जिसे भी Cancel करना चाहते हैं उस Ticket के ऊपर क्लिक करें नीचे चित्र देखें।
Step 7. Ticket पर क्लिक करते ही वह टिकट खुल जाएगा और टिकट के ऊपर दाहिने साइड में तीन बार डॉट दिखने लगेगा नीचे चित्र देखें।
Step 8. अब तीन डॉट पर क्लिक करें और एक मेनू खुलेगा जिसमें Cancel Ticket का ऑप्शन भी रहेगा इस पर क्लिक करें नीचे चित्र देखें।
Step 9. Cancel Ticket पर क्लिक करते ही एक पॉप अप आएगा जिसमें Ticket Cancellation के बारे में नियम लिखा रहेगा अब इसी पॉप अप में नीचे Ok का बटन दबा दें नीचे चित्र देखें।
Step 10. बस इतना करते ही आपका Ticket Cancel हो चुका है और नियम के अनुसार टिकट का जो भी राशि होगा उसमें से IRCTC अपना चार्ज काट लेगा एवं बाकी के पैसे आपके Bank Account में भेज देगा।
ये भी पढ़ें:- IRCTC New Account Open कैसे करें
Counter Ticket Cancel Kaise Kare
अब अगर आपके पास Counter Ticket है तो फिर इसे कैसे Online Cancel करना है इसका Process हम आगे के पोस्ट में जानेंगे इसके लिए नीचे दिए गए Steps को Follo करें।
- अपने Mobile या Computer में IRCTC का Counter Ticket Services वाला इस पेज को ओपन करें। https://www.operations.irctc.co.in/ctcan/SystemTktCanLogin.jsf
- अब यहां पर transaction type मे cancellation को चुने
- एवं नीचे अपना टिकट का PNR No और Train No डालें।
- दिए गए कैप्चा को भरें और फिर टर्म्स एंड कंडीशंस एक्सेप्ट करने के लिए डब्बा पर क्लिक करके टिक मार्क करें।
- अब Submit का बटन दबाए जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है।
- अब Ticket Booking करवाते समय Counter पर जो भी मोबाइल नंबर दिए थे उस पर आए हुए OTP को Submit करें।
- अब स्क्रीन पर आपका Ticket का सभी Details दिखेगा।
- अब Cancel Ticket के बटन पर क्लिक करें और क्लिक करते ही रिफंड का पैसा आपको दिखाया जाएगा।
- Ticket Cancel हो जाने के बाद आप अपने टिकट को Counter पर सरेंडर करके धन वापसी ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- How to Register IRCTC eWallet
काउंटर टिकट Cancellation नियम
- अगर आप Counter पर बुक करवाए गए Ticket को कैंसिल करते हैं तो उससे पहले Cancellation नियम को पढ लें।
- काउंटर टिकट बुकिंग के समय अगर आप मोबाइल नंबर दिए थे तभी Counter Ticket को Online Cancel किया जा सकता है।
- अगर आपका Confirm Ticket है तो ट्रेन बुक किए गए स्टेशन पर आने से 4 घंटा पहले तक online cancellation की अनुभूति होती है।
- अगर आपका टिकट Waiting List में है तो फिर Train खुलने के आधा घंटा पहले तक ही Online Cancellation की अनुभूति होती है।
- काउंटर टिकट राधिकरण से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आईआरसीटीसी के ऑफिशल साइट देखें।
ये भी पढ़ें:- Railway Ticket Booking Agent Kaise Bane
निष्कर्ष
तो इस पोस्ट में हमने IRCTC E Ticket एवं Counter Ticket दोनों को ही Online Cancellation का प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया और हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने दोनों ही तरह के टिकट को रद्द करने का प्रक्रिया को सीख चुके हैं।
हम सदा यही कोशिश करते हैं कि इस Blog पर आने वाले सभी विजिटर को उनके सवाल का जवाब तसल्लीपूर्वक मिले और इसके लिए हम सदा प्रयास करते रहते हैं उम्मीद है इसे पढ़कर आप खुश हैं।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद