2023 में irctc new account open कैसे करें, अगर आप train ticket book करने की सोच रहे हैं तो आपके पास एक IRCTC Account होना जरूरी होता है, इसके लिए आपको irctc new user registration करना होगा।
फिर हम उसी आईआरसीटीसी अकाउंट के जरिए IRCTC के website पे या फिर irctc android app पे ट्रेन का कोई सा भी टिकट Online बुक कर पाते हैं।
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि irctc new account कैसे करें इसके लिए सबसे पहले हम आईआरसीटीसी New User रजिस्ट्रेशन करेंगे इसके लिए आपके पास एक Android Fone होना चाहिए और उसमें Internet का व्यवस्था चालू होना चाहिए और फिर आप नीचे बताए गए आसान Steps को Follow करके अपने लिए एक नया आईआरसीटीसी अकाउंट बना लें ताकि जब भी जरूरत पड़े तो आप खुद से ही अपना Train या Air Ticket बुक कर पाए।
IRCTC New Account Open कैसे करें
IRCTC New Account Open करना बिल्कुल आसान होता है आप कुछ Steps को Follow करके एक नया Account बना सकते हैं नीचे step by step जानकारी दिया जा रहा है और अगर आप इस विषय को वीडियो में देखना चाहते हैं तो इसी पोस्ट के लास्ट में एक वीडियो मिल जाएगा।
IRCTC Id Create करने के लिए या फिर आईआरसीटीसी का नया अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में आईआरसीटीसी का Official App “IRCTC Rail Connect App” को डाउनलोड करिए।
Download करने के बाद जब आप इसे Open करेंगे तो ये कुछ permission मांगेगा जिसे Allow करने के बाद आपके मोबाइल में इसका इंटरफेस कुछ इस तरीके से दिखेगा (नीचे चित्र देखिए)
अब यहां पर ऊपर दाहिने साइड में Login लिखा हुआ है उसके ऊपर क्लिक करें, ऊपर चित्र में टिक मार्क करके दर्शाया गया है।
अब यहां पर आपको register user के ऊपर क्लिक करना है जैसे ऊपर चित्र में दिखाया गया है, और क्लिक करते ही आपके सामने new account open करने के लिए एक फॉर्म आ जाएगा। (नीचे चित्र देखिए)
IRCTC New Account Open कैसे करें
अब आपको इस फॉर्म को अच्छी तरीके से भरना है फाॅर्म भर लेने के बाद नीचे Next के ऊपर क्लिक करना है और फिर आपके सामने user registration form आ जाएगा और यहाँ पे आपको अपना irctc id create करने के लिए एड्रेस डालना होगा।
user registration form मे सबसे ऊपर आप अपना residence address डालेंगे फिर नीचे आप अपना office address डालेंगे।
अगर आपका residence address एवं office address एक ही है तो फिर ऊपर रेसिडेंस एड्रेस डालने के बाद उसी के नीचे एक छोटा सा डब्बा रहेगा उस पर क्लिक करते ही आपका ऊपर वाला एड्रेस नीचे की तरफ कॉपी होकर पेस्ट हो जाएगा।
और अगर ऊपर वाला एड्रेस नीचे की तरफ पूरी तरह से नहीं आ पाता है तो फिर जो भी कॉलम बचा होगा उसमें आप खुद से एड्रेस को भरेंगे।
दोनों तरफ एड्रेस भरने के बाद नीचे register के ऊपर क्लिक करना है और क्लिक करते हैं आपके मोबाइल पर एक छोटा सा congratulations का पॉपअप आएगा।
उसी पॉपअप में आपका irctc user id दिखेगा एवं create irctc account के लिए आपके Mobile no और irctc email id को वेरीफाइड करने के लिए कहा जाएगा।
अब आप उस पॉपअप में नीचे ओके के ऊपर क्लिक करेंगे और क्लिक करते ही आप इस एप्लीकेशन में लॉगिन पेज पर आ जाएंगे अब आपको यहां पर लॉग-इन करके अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर को वेरीफाइड करना है।
irctc login करने के लिए आपने अभी-अभी जो यूजर आईडी और पासवर्ड बनाया उस आईडी को ऊपर डालेंगे नीचे पासवर्ड डालकर उसके नीचे छोटा सा login के गोल बटन पर क्लिक करना है।
login पर क्लिक करते ही आप एक दूसरे पेज पर आ जाएंगे और यहां पर सबसे ऊपर आपका user-id नीचे मोबाइल नंबर एवं उसके नीचे ईमेल आईडी दिखाई देगा।
और इसी के साथ आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर कोड जाएगा उस कोड को इसी पेज पर डालना है जो मोबाइल में कोड आया है उसको मोबाइल नंबर के नीचे एवं ई-मेल वाला ईमेल के नीचे कोड डालने के बाद नीचे verify user के ऊपर क्लिक करना है।
अगर आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर कोड नहीं जाता है तो आप यहां पर resend otp के ऊपर क्लिक करके कोड को दोबारा से मंगवा सकते हैं और फिर ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए निचे आगे का स्टेप्स को कॉल करें।
IRCTC New Account OTP verification
verify user के ऊपर क्लिक करते ही आपका मोबाइल नंबर एवं ईमेल दोनों वेरीफाइड हो जाएगा और इसके साथ ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक छोटा सा पॉपअप आएगा जिसमें लिखा होगा OTP verification successful for the user
अब आप इस पॉप अप में नीचे की तरफ ओके के ऊपर क्लिक करेंगे और क्लिक करते हैं इस एप्लीकेशन के लॉगइन पेज पे आ जाएंगे।
अब यहां पर train ticket book करने के लिए ऊपर आप अपना यूजर आईडी एवं नीचे पासवर्ड डालकर लॉगइन के ऊपर क्लिक करेंगे तो आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे और यहां पर आपसे एक 4 अंक का पिन बनाने के लिए कहा जाएगा।
जो यूजर आईडी और पासवर्ड आपने बनाया था वो आप अपना irctc account login करने के लिए इस्तेमाल किया करेंगे एवं अब यहां पर आप जो पिन बना रहे हैं उस पिन को जब भी आप इस एप्लीकेशन को ओपन किया करेंगे तब डालना पड़ेगा।
चार अंको का पिन दो बार डालने के बाद सबमिट पर क्लिक करते हैं आप टिकट बुक करने वाले पेज पर आ जाएंगे और फिर यहां से अपना स्टेशन नंबर एवं यात्रा की तारीख चुनने के बाद टिकट को बुक कर पाएंगे।
अब यहां तक हमारा account open कैसे करें का प्रोसेस पूरा हुआ अब हम नीचे जानेंगे आईआरसीटीसी क्या है एवं टिकट बुक करने के लिए हम कौन कौन सा एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते।
IRCTC Train Ticket App
train ticket book करने के लिए आप आईआरसीटीसी के ऑफिशियल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप आईआरसीटीसी के वेबसाइट को अपने किसी भी ब्राउज़र में ओपन करके भी उसी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके भी टिकट बुक कर सकते हैं।
इसके अलावा आप Paytm App के द्वारा भी अपने उसी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके टिकट बुक कर सकते हैं हो सकता है वहां पर आपको कुछ कैशबैक भी मिल जाए।
और आप चाहे तो phone pay app के द्वारा भी टिकट बुक कर सकते हैं शायद यहां भी आपको कुछ कैशबैक मिले। बात एक ही है आप कहीं से भी टिकट बुक करेंगे आपका वही यूजर आईडी और पासवर्ड लगा करेगा।
ध्यान रहे अगर आप खुद से ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो कंफर्म टिकट ही बुक करें क्योंकि अगर वेटिंग टिकट बुक करते हैं और वो यात्रा के दिन तक कंफर्म नहीं होता है तो फिर टिकट रद्द हो जाता है पैसे आपके अकाउंट में वापस आ जाते हैं।
वही टिकट अगर आप प्लेटफार्म से लिए रहते हैं तो वो वेटिंग में रहेगा फिर भी आप यात्रा कर पाएंगे, तो मोबाइल से तभी बुक करें जब वो कंफर्म हो या फिर वेटिंग लिस्ट कम हो और आपको अंदाजा हो कि वह यात्रा के दिन तक कंफर्म हो जाएगा।
मोबाइल से बुक किया हुआ RAC Ticket से भी आप यात्रा कर सकते हैं आपको आधी सीट मिलती है, अब हम आगे IRCTC Kya HaI एवं IRCTC full form क्या है इसके बारे में जानेंगे।
IRCTC Full Form Kya Hai
irctc full form क्या है यानी कि आईआरसीटीसी का पूरा नाम क्या है तो इसका पूरा नाम है Indian Railway Catering And Tourism Corporation और नाम से ही पता चलता है कि यहां पर हमें टिकट बुक करने की एवं खानपान की सुविधा मिलता है।
IRCTC Full Form हिंदी में हुआ “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” इस पोर्टल पर टिकट बुक करके यात्रा के दौरान खानपान का भी सुविधा लिया जाता है।
भारतीय रेल में एक जगह से दूसरी जगह आने जाने का सुविधा तो होता ही है साथ ही खानपान का भी सुविधा मिलता है यानी आप यात्रा करते हुए खाना भी यहीं से खा सकते हैं लेकिन इसके लिए खाना अलग से बुक करना होता है।
IRCTC Kya Hai
IRCTC भारतीय रेलवे का एक मुख्य शाखा के रूप में है एवं इसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों को भोजन मुहैया कराना है और इसके साथ ही भारत सरकार ने इसे टिकट बुक करने की जिम्मेदारी भी दी है।
IRCTC के द्वारा हम एक अकाउंट बना कर घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर पाते हैं और साथ ही टिकट को कैंसिल भी कर पाते हैं।
भारतीय रेलवे पूरी दुनिया में चौथे नंबर पर सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। रेल नेटवर्क में सबसे बड़ा स्थान USA का है दूसरा नंबर पर China एवं तीसरे पर Russia का नंबर है।
भारतीय रेलवे का head office न्यू दिल्ली में स्थित है एवं इसका official website का नाम है www.irctc.co.in साथ ही इसका ऑफिशियल android app irctc rail connect के नाम से प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
IRCTC के website को रोज लगभग 15 लाख से भी अधिक लोग ओपन करते हैं टिकट बुक करने के लिए या अन्य जानकारियों के लिए।
इस पोर्टल पर हम अपने मोबाइल या कंप्यूटर से घर बैठे train ticket book कर पाते हैं एवं जरूरत ना होने के उसे कैंसिल करके कुछ पैसे चार्ज के रूप में कटने के बाद वापस पा लेते हैं।
तो हमने यहां पर सीखा IRCTC Account Open कैसे करें एवं साथ ही IRCTC Full Form के बारे में भी जानकारी लिया।
अगर आप इस जमकारी को वीडियो में देखना चाहते है तो निचे दिए गए वीडियो को देखिये और IRCTC का नया अकाउंट बनाना आरम्भ करिये।
अगर आपको how to create irctc account से संबंधित किसी भी तरह के सवाल या सुझाव है या फिर आप irctc id create नहीं कर पा रहे हैं तो आप नीचे कमेंट कर सकते हैं या फिर ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
हम आपके सवालों के जवाब के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं हम यहां पर यही कोशिश करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी संपूर्ण जानकारी होए और आपको उस जानकारी के लिए कहीं और ना जाना पड़े।
हमें इस पोस्ट IRCTC New Account Open आपका कॉमेंट का इंतजार रहेगा एवं हम उसकी समीक्षा करने के साथ ही रिप्लाई करने का भी पूरा प्रयास करेंगे। धन्यवाद
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
Thanks for the information, this will help me to book my ticket by own
Like!! Great article post.Really thank you! Really Cool.
Irctc acount kholna hai
Yes
dhanywad
Hi
Income Tax Arera Hills Bhopal
Merah having chalu krdo
Kamta
Avadhesh Kumar bind
New id nahe ban rahi hi