हम यहाँ पे जानेंगे CSC क्या है Jan Seva Kendra Kaise Khole, या फिर CSC Online Registration हिंदी। CSC Full Form Common Service Centre होता है, इसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों तक सुविधाएं पहुंचाना होता है, इन क्षेत्रों में सरकारी सुविधाएं आसानी से पहुंचाने के लिए ही भारत सरकार ने इसे स्थापित किया था।
बहुत से लड़के या लड़कियां दसवीं पास करके या फिर इससे ज्यादा पढ़ाई करके इधर उधर घूमते हैं और नौकरी न मिलने के वजह से बेरोजगार होते हैं तो वो लोग जन सेवा केंद्र खोलकर अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप दसवीं पास हैं और आपके पास एक कंप्यूटर प्रिंटर और एक 10 बाइ 10 का रूम है जिसमें आप jan seva kendra या CSC Center खोल सके तो फिर इस पोस्ट को पढ़ें और रजिस्ट्रेशन का फुल प्रोसेस जाने।
CSC क्या है Jan Seva Kendra Kaise Khole
CSC एक पोर्टल होता है जिस पर कई सारी सरकारी सर्विसेज साथ में प्राइवेट सर्विसेज भी होती है जिसे आप अपने कस्टमर को दे सकते हैं और महीने का ₹50000 तक का इनकम कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक 10 बाय 10 का दुकान होना चाहिए, कंप्यूटर होना चाहिए एवं आप कम से कम 10 वा पास होने चाहिए।
- Jan Seva Kendra या jan suvidha kendra पर वो सभी तरह के फॉर्म आपको मिल जाएंगे जो आम आदमी की जिंदगी में काम आते हैं जैसे Ration Card, Pension, Bank Account, Birth certificate, Death Certificate, Insurance इत्यादि।
- इसी तरह के और भी बहुत सारे जरूरी कागजात फॉर्म यहां पर मिलेंगे एवं भरे जाते हैं। आप jan suvidha kendra से ये सभी तरह के कागजात को फॉर्म भर के बनवा सकते हैं।
- भारत सरकार ने शहरी क्षेत्रों में हर 5 किलोमीटर की दूरी पर एक Kendra स्थापित करने का फैसला किया है एवं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में हर गांव में एक जन सेवा केंद्र खोलने की बात की गई है।
- जन सेवा केंद्र के माध्यम से आप अपने किसी भी तरह के कागजात जैसे ऊपर बताए गए हैं आसानी से बनवा सकते हैं। एक डॉक्यूमेंट के लिए कई जगह पर दौड़ने से अच्छा है कि आप एक जगह जन सेवा केंद्र में जाकर फॉर्म भर के आपका काम आसानी से हो जाता है।
- सरकार द्वारा जारी किया गया हर एक सुविधाओं का लाभ आप सहज जन सेवा केंद्र में ले सकते हैं इसके लिए आपको ऑफिस के कई सारे चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़े
Jio POS Lite App से घर बैठे पैसे कमाए | Jio Offer 2020 – HINDI
TikTok Se Paise Kaise Kamaye जानें पूरी जानकारी हिंदी में
सहज जन सेवा केंद्र के लिए क्या आवश्यक है।
- अगर आप अपने गांव या फिर शहर के किसी भी एरिया में सहज जन सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो इसके लिए वो सारे जरुरी डॉक्यूमेंट आपके पास होना चाहिए।
- सहज जन सेवा केंद्र के लिए 18 या फिर इससे ज्यादा उम्र होने के साथ आप कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए और आपके पास 10×10 का रूम या दुकान होना चाहिए।
- आपके पास एक कंप्यूटर होना चाहिए एक प्रिंटर होना चाहिए और जिस जगह पर रह रहे हैं वहां का निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
- एवं साथ ही आपको educational qualification, age के साथ जरूरी documentation प्रदान करना होगा जिनका विवरण नीचे दिया जा रहा है। अब हम जानेंगे Jan Seva केंद्र की आगे की कड़ी
1. निवास स्थान प्रमाण पत्र
- sahaj jan seva kendra के लिए अप्लाई करने के लिए आप जिस भी जगह पर रह रहे हैं वहां का निवास प्रमाण पत्र आपके पास में होना चाहिए।
- अगर आपके पास उस स्थान का निवास प्रमाण पत्र नहीं है तो आप अपने आसपास के सहज जन सेवा केंद्र में जाकर कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट देके इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
- अप्लाई करने के 20 से 25 दिन के अंदर आपका निवास प्रमाण पत्र बन के आ जाता है।
- आप चाहें तो अपने ग्राम पंचायत या मुखिया के पास भी जाकर निवास प्रमाण पत्र के लिए बात कर सकते हैं इसके लिए आप अपने साथ में अपना पढ़ाई का कागजात एवं अन्य जरूरी दस्तावेज लेते जाए।
2. आयु
आपकी आयु 18 वर्ष या फिर इससे ज्यादा होना चाहिए सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए। आप 40 साल के हैं तो भी जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं।
वैसे तो दसवीं पास लड़कों का आयु 18 वर्ष से ज्यादा होती ही है लेकिन अगर आप 18 से कम हैं तो फिर इंतजार करें और पूरा होने पर ही इसके लिए अप्लाई करें।
3. योग्यता
अप्लाई करने के लिए अगला कंडीशन योग्यता की होती है आप कम से कम 10वीं पास हो और अगर इससे भी ज्यादा आपने पढ़ाई की है तो फिर ये और भी अच्छा है।
जन सेवा केंद्र या सीएससी सेंटर के लिए अप्लाई करते वक्त आपको अपना दसवीं या इसके ऊपर का जो भी सर्टिफिकेट है उसे जमा करना होता है इसलिए अपना कागज पहले से तैयार रखें।
आपको अपना सर्टिफिकेट को पीडीएफ या किसी अन्य फॉर्मेट में करके अपने मोबाइल या कंप्यूटर में रखना होता है और ऑनलाइन अप्लाई करते समय उसे अपलोड करना होता है।
4. अन्य आवश्यकताएं
आप जिस स्थान पर रहते हैं वहां का स्थानीय भाषा पढ़ना एवं लिखना अच्छी तरह से आपको आनी चाहिए, इसके साथ ही आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी होना जरूरी है एवं कंप्यूटर का ज्ञान भी आवश्यक है।
भारत सरकार ने Digital India Initative के तहत करीब 100000 CSC केंद्र भारत में स्थापित करने का फैसला किया है, एवं इसके लिए योग्य आवेदक की तलाश की जा रही है।
सहज जन सेवा केंद्र के लिए आवश्यक सामग्री
- आवेदक के पास सौ से डेढ़ सौ वर्ग मीटर का स्थान कमरा के लिए होना जरूरी है, एवं साथ ही दो पर्सनल कंप्यूटर भी होना चाहिए जिसमें Windows XP-SP2 Operating system या इसके बाद का संस्करण इंस्टॉल होना चाहिए।
- CSC Senter के लिए कंप्यूटर की रिक्वायरमेंट की बात करें तो आपके कंप्यूटर में रैम कम से कम 512mb तो होना ही चाहिए अगर इससे ज्यादा है तो और भी अच्छी बात है।
- आपके पास बैटरी का बैकअप होना चाहिए और वह भी कम से कम 5 घंटे का आप इसके बदले portable generator set का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके अलावा आपके पास कम से कम दो प्रिंटर होना जरूरी है (Inject + Dot Matrix)
- रैम के अलावा आपके कंप्यूटर में हार्ड ड्राइव की साइज 120gb तक का होना जरूरी है। इसके साथ ही आपके पास digital camera/web cam भी होना चाहिए।
- आवेदक के पास wired wireless V-ST connectivity का होना जरूरी है साथ ही आपके पास biometric/IRIS प्रमाणीकरण जरूरी है।
- आपके पास इंटरनेट कनेक्शन का अच्छा स्रोत होना चाहिए जिसका स्पीड कम से कम 128 Kbps हो।
- CSC centre के लिए कुल लागत 1.25 लाख से 1.50 लाख तक का हो सकता है (जमीन एवं कमरा को छोड़कर)
CSC Registration Fees क्या है ?
CSC Registration के लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होता है, जन सेवा केंद्र रजिस्ट्रेशन फीस ये बिल्कुल फ्री होता है, ऊपर जो लागत बताया गया वो सेंटर खोलने के लिए संसाधनों का लागत है।
संसाधनों का मतलब 10 बाइ 10 का दुकान, कंप्यूटर इत्यादि का खर्चा होता है बाकी अगर कोई CSC Registration के लिए आपसे कोइ फीस मांग रहा है तो फिर आप उनसे सतर्क हो जाएं कहीं आप ठगी का शिकार ना हो जाए।
Common Service Centre se Paise Kaise kamaye
Common Service Centre से पैसे कैसे कमाए, इसके लिए आपको अलग से कुछ नहीं करना होता है आप यहां पर लोगों का Pan Card, Voter Card, passport इत्यादि के लिए online apply किया करेंगे और आपको इससे कमीशन मिला करेगा।
इसके अलावा यहां पर आप लोगों का mobile recharge, DTH recharge, mobile bill pay, instant money transfer, data recharge, LIC premium भरने के साथ ही नौकरी या किसी अन्य जरूरतों के लिए online apply किया करेंगे एवं photocopy, train और bus का ticket book करना, pension service इत्यादि काम करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।
यहां पर आप जितने भी transaction करेंगे उन सब का कमीशन आपको मिलता है और ऐसे करके आप करीब महीने का 20 से ₹30000 या फिर इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं।
ये भी पढ़े
Like App Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में सम्पूर्ण जानकारी
Sahaj Jan Seva Kendra Kaise Khole
अभी तक आप यह तो समझ ही चुके हैं की सहज जन सेवा केंद्र centre और state government के schemes और plans का एक हिस्सा है, अब हम जानेंगे Kendra Kaise Khole यानी CSC Registration jan seva kendra registration कैसे करें।
CSC Registration in hindi
- CSC Registration के लिए CSC Website इस पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपके सामने website ओपन हो जाएगा यहां पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा New VLE Registration
- आपको New VLE Registration पर क्लिक करना है। अब आप एक दूसरे पेज पर आज जाएंगे यहां पर बॉक्स के अंदर आपको अपना आधार नंबर डालना है।
- आधार नंबर डालने के बाद ओटीपी को चुने फिर कैप्चा दर्ज करें और नीचे सबमिट पर क्लिक करें, फिर आपके सामने लिखा हुआ आएगा I hereby state that i have… इसके आगे वाले बॉक्स पर क्लिक करके टिक मार्क करना है।
- टिक मार्क करने के बाद नीचे जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करिए और फिर आपके आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- उस ओटीपी को ओटीपी वाले बॉक्स में भरने के बाद नीचे Validate OTP पर क्लिक करें, और इतना करते ही आपका आधार वेरीफाई हो जाएगा।
- आधार वेरीफाइड होते ही आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसका नाम होगा Kiosk form अब इस फॉर्म को आपको पूरा भरना है।
Kiosk from – किओस्क
- Kiosk from में आपको अपना CSC Center का नाम पता के साथ ही पूरी जानकारी भरनी होगी और फिर नीचे Continue पर क्लिक करें।
- Continue पर क्लिक करने के बाद आपको अपना बैंक का डिटेल्स भरना है इसके साथ ही पेन कार्ड का डिटेल्स एवं उसका एक सॉफ्ट कॉपी वहां पर अपलोड करना है।
- सब करने के बाद नीचे एक बार फिर से Continue पर क्लिक करना है, और अब आपको Document पेज पर आपको अपना CSC Center का बाहर का एक फोटो एवं सेंटर के अंदर का एक फोटो अटैच करना है।
- अब आपको अपना CSC Center का लोकेशन ऐड करना होगा, इसके लिए आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा Longitude और Latitude इसी ऑप्शन के नीचे Click To Point on map पे क्लिक करके अपना CSC Center का लोकेशन ऐड करें और continue पर क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: CSC Dak Mitra Registration Process
Infrastructure – भूमिकारूप व्यवस्था
- Continue पर क्लिक करने के बाद Infrastructure आपको अपने वो सारे सामग्री जैसे कंप्यूटर बायोमेट्रिक इत्यादि कितने हैं उसकी जानकारी देनी है और फिर CSC के लिए email id भरना है।
- सब जानकारी ठीक से भरने के बाद Review के ऊपर क्लिक करें और फिर चेक करें कि आपने जो भी जानकारी दिया है वो सब सही है या उसमें कुछ गलत है अगर गलत है तो फिर आप एडिट के ऊपर क्लिक करके उसे चेंज कर सकते हैं।
- अगर सभी जानकारी ठीक-ठाक है तो नीचे agree and submit के ऊपर क्लिक करें, अब यहां पर आपका CSC Online Registration का प्रोसेस पूरा हो चुका है।
- रजिस्ट्रेशन करने के 45 दिन के अंदर आपको एक ईमेल प्राप्त होगा उस मेल में आपकी CSC id / OMT id और पासवर्ड मिल जाएगा।
- फिर आप अपने Digital Sewa Portal यानी CSC मैं jan seva kendra login लॉगिन करके काम शुरू कर सकते हैं।
CSC Center Kaise Khole Video Tutorial
CSC Center या Jan Sewa Kendra खोलने के लिए आपके पास TEC Certificate का होना जरुरी है।
नीचे एक यूट्यूब वीडियो दिया गया है जिसमें TEC Certificate को ऑनलाइन बनाने का प्रोसेस बताया गया है साथ ही इस सर्टिफिकेट के जरिए 2022 में CSC Center खोलने का प्रोसेस भी स्टेप बाय स्टेप सिखाया गया है।
जन सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन UP
अगर आप उत्तर प्रदेश में जन सेवा केंद्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने हेतु सोच रहे हैं तो आपके पास निम्नलिखित चीजें होनी चाहिए।
- जन सेवा केंद्र खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज़ होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, दसवां का सर्टिफिकेट एवं साथ में 10×10 का रूम, कंप्यूटर इत्यादि।
- आपका उम्र कम से कम 18 साल या इससे ज्यादा होने चाहिए।
- आपके पास एक कंप्यूटर एवं प्रिंटर होना चाहिए जिसपे आप जनसेवा केंद्र खोलने के बाद काम कर सके।
- आप जिस जगह पर जन सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं वहां का निवास प्रमाण पत्र आपके पास होना चाहिए।
- उस जगह का लोकल लैंग्वेज आपको आना चाहिए ताकि आप अपने कस्टमर के बातों को समझ सके।
- आपके पास 100 से 150 वर्ग मीटर का कमरा होना आवश्यक है तभी आपको जन सेवा केंद्र के लिए स्वीकृति मिल सकती है।
- आपके पास जो कंप्यूटर है उसमें Windows XP-SP2 ऑपरेटिंग सिस्टम या फिर इसके बाद का नया ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल हो।
- कंप्यूटर के अंदर रैम कम से कम 512 एमबी या इससे ज्यादा।
- कम से कम 5 घंटे का बैटरी बैकअप जिससे लाइट काटने पर आपका कंप्यूटर चला रहे।
- कंप्यूटर में 120 जीबी तक के हार्ड ड्राइव या इससे ज्यादा एवं डिजिटल कैमरा वेबकैम भी जरूरी है।
- बायोमेट्रिक डिवाइस भी होना चाहिए एवं Wired Wireless V-ST कनेक्टिविटी का होना अनिवार्य है।
- आपके पास इंटरनेट स्पीड 128 केबीपीएस कम से कम होना चाहिए जिस काम अच्छी तरह से हो सके।
जन सेवा केंद्र क्यों जरूरी है?
आज के समय में जो भी काम ऑनलाइन हो रहा है उस काम के लिए पहले ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ता था। सरकार ने CSC जैसे सेंटर खोल के इन सभी ऑनलाइन काम को एक जगह कर दिया ताकि आप को अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग ऑफिस में चक्कर न लगाना पड़े।
CSC Center में सरकार के द्वारा जारी किया गया लगभग सभी योजनाओं को आप Online Registration करवा सकते हैं, वहीं दूसरी तरफ अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग सेंटर या ऑफिस में आपका समय भी खराब होता था एवं परेशान भी होना पड़ता था।
धीरे-धीरे CSC Center हर गांव हर कस्बा में खुल जाएगा फिर हमें किसी भी काम को ऑनलाइन करवाने के लिए दूसरे गांव या फिर ज्यादा दूर सफर नहीं करना पड़ेगा।
Spice Money Registration
Jan Seva केंद्र में कई सारी सुविधाएं होती है उनमें एक सुविधा ये भी होता है कि आप अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल कर उनको दे सकते हैं और उसके बदले में उचित चार्ज ले सकते हैं लेकिन अगर आप जन सेवा केंद्र नहीं खोलना चाहते हैं तो आप Spice Money App का आईडी ले सकते हैं।
Spice Money का आईडी मिल जाने पर आपको फायदा ये होगा कि आप अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकाल कर या स्टेटमेंट निकाल कर या उनके बैंक का बैलेंस चेक करके उनसे उचित कमीशन ले सकते हैं।
Spice Money का आईडी मिल जाने के बाद आप किसी के भी बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं एवं उनके बैंक से पैसे Withdrawal कर सकते हैं बदले में पैसे निकालने का कमीशन ले सकते हैं।
Spice Money का आईडी लेने के लिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर Spice Money App को डाउनलोड करना होगा फिर इसमें रजिस्ट्रेशन करना होगा 1 से 2 दिन के अंदर आपको इसका आईडी मिल जाएगा फिर आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर डिवाइस लेना होगा और फिर आप अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकालना, स्टेटमेंट निकालना एवं बैलेंस चेक करना है ये सभी काम कर पाएंगे।
Jan Sewa Kendra में कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के साथ ही और भी कई सारी सुविधाएं मिलती है लेकिन स्पाइस मनी में सुविधाएं थोड़ा कम है आप इस सुविधा के द्वारा अपने कस्टमर के बैंक अकाउंट से पैसे निकालना, निकालना, बैलेंस चेक करना, इलेक्ट्रिसिटी बिल पे करना, मोबाइल रिचार्ज करना, मोबाइल पोस्टपेड बिल पे करना, डीटीएच बिल पे करना, ब्रॉडबैंड एवं लैंडलाइन बिल पे करने के साथ ही वाटर एवं गैस बिल पे कर पाएंगे।
इसके साथ ही इसके कुछ और सेवाएं हैं जैसे पैन कार्ड में बदलाव करना या नया पैन कार्ड बनाना, बस टिकट बुक करना, ट्रेन टिकट बुक करना, आधार कार्ड के द्वारा बैंक अकाउंट से पैसे की निकासी या बैलेंस चेक करना इत्यादि।
jan seva kendra near me?
अपने आसपास में जन सेवा केंद्र ढूंढने के लिए ब्राउज़र में टाइप करें csc near me और फिर सर्च करें अब आपके सामने कई सारे जन सेवा केंद्र का लिस्ट एड्रेस के साथ में दिखेंगे और उसमें फोन नंबर भी मिल सकता है।
निष्कर्ष
तो हमने यहां पर सीखा Jan Seva Kendra Kaise Khole, या फिर CSC Registration Online कैसे करें। मुझे उम्मीद है इस पोस्ट से आपको आपके सवालों का जवाब मिल गया होगा।
हमारी कोशिश यही रहती है कि आपको यहीं पर पूरी जानकारी मिल जाए और कहीं जाने की आवश्यकता ना पड़े अगर फिर भी इस पोस्ट CSC Registration Kaise Kare, से जुड़ी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट जरूर करिए।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
Really Good Information Sir..Very useful information…
सर मेरे सेंटर के लिए कोई सर्वे करने आएगा क्या इतना सब होना जरूरी है
बिल्कुल आपके सेंटर को चेक किया जाएगा आपके पास एक रूम होना चाहिए रूम के अंदर प्रिंटर एवं कंप्यूटर जैसे पोस्ट में बताया गया है इन सब चीजों का होना जरूरी है वो आपके रूम का फोटो खींच कर ले जाएंगे
thank you
please my registered new ID please help me
THANKS
Vjzjzhbz
Sar main Apna Jan Seva Kendra kholne chal raha hun iske liye Mujhe Kya kya karna hoga aur iska kharcha Kitna lag jaega kripya sar bataen jald se jald khul jaega
Sir mujhe jan seva kendra open krna hu kaise karey pls bataye
Sir, I want to open new Jan sewa Kendra ,how plzz
Help me
Good information
I lived in Kanpur. I had no job now a days. My village is in Auraiya dist. I have all ID proof is at Kanpur address. Can I apply for CSC at my village in Auraiya dist.
TEC Exam me agar koi fail ho jata h to usako exam free dubara Deni padegi kya sir
csc के अधिकारी जो TEC के काम सँभालते है उनको आप varun.chauhan@csc.gov.in पर mail करिये
Sir agar apni personal shop n ho or rant par li ho to kya shop ka agreement hona jaroori hai kyuki har koi shop ka agreement nhi karta hai
Sir please hame computer ki dukan rahkni hai kebal sir form online karne ke liye registration kaise hoga
mai10passnhi hu kya mai jan sevakendrak ho lsakta hu
जी हाँ
kya csc city mai bhi kho ja sakta hai
kya csc city mai bhi kho ja sakta hai
Sir main bhi ye kam karna chahta hun kya krna padega wo kab aayenge chek karne k liye
Jan seva mitra
Bhai m khi pe bhi cafe khol sakta hu kya
This is my first time pay a visit at here and i am really impressed to read
all at single place.
What i don’t realize is in reality how you’re not actually
a lot more neatly-preferred than you might be now. You’re very intelligent.
You understand thus significantly on the subject of this subject, produced me in my opinion imagine
it from numerous numerous angles. Its like men and women are not involved unless it
is one thing to do with Lady gaga! Your personal stuffs excellent.
At all times care for it up!
ji aapne bhut achchhi jankariya btayi hai is post ke madhym se dhanywad aapka
Sir mere paas agar ek computer aur ek printer hai to kya mai service shuru kar sakta hoon.. Aur jab seva me jo kaam karna hai uski koi training hogi ya tutorial diya jayega.
आप जो भी सेवा देना शुरू करेंगे उसकी जानकारी आपके पास में होनी चाहिए उदाहरण के लिए अगर आप लोगों के आधार कार्ड में करेक्शन करना चाहते हैं तो फिर इसका एक्सपीरियंस आपके पास में होना चाहिए इसका कोई सर्टिफिकेट नहीं लगता है लेकिन प्रोसेस आपको पता होना चाहिए।
Hum csc kholna chahte hai eska ragestration kaise kare
nice post hai aapne hamaree saree dikkat door kar di
आभार आपका
Sir muje Gujarat surat me csc kendra kholna he help me
Muj Jan seva Kendra khol na hai kya ma bhi khol sekta hu sir.
Sir me 15years ka hoo mai apne mobile se kuchh site pe kam karna chahta hoo jisse mai kuchh form online kar sakoo jo Manya ho
TEC Ki site par Login as isb general ki jagha CCE aa raha hai aur learning module bhi nahi aa rahe.
Isme bank details dene se koi fraud k chance to nhi h muje kholna h sir but jha kholna h wha m rent per rehti hu .m apply kr skti hu.
sir maine B C SAKHI kiya hai to kya mai jan seva Kendra city me open kar sakti hu, agar haa , to uske liye hame kya karna hoga please bataye..
LUCKNOW MAI JAN SEVA KENDRA NAI KHOL SAKTE HAI
Csc centre kilns hai
Sir mere pass dukan ke liye paise nhi hia to kya mai ghar se gst suvidha center ki franchise oepn kr skata hu aur iski cost kya hogi?
CSC Center khole ke bare me Bahut hi upyogi janakari share ke liye thanks. aise hi useful post share karte rahiye taaki har kisi ko fayda mile. thanks once again
Sir
What is digi mail ID
You mentioned in your article
Sahaj jan sew khilane ke liye pahale se dukan hona chahiye
12
CSC जन सेवा केंद्र कस्टमर मुझे बनाना है
Dear sir m apne gaow m Jan seva Kendra kholna chata hu so pls aap meri helf kr sakte ho kya
Sir csc kholana chahatay hai
Good job the csc center
Bhai mai kahi bi cafe khol sakata hu kya
Bhai mai kahi bi csc khol sakata hu kya
ji ha aap kabhi bhi csc center khol sakte hai
सर, क्या कॉमन सर्विस सेंटर मैं सभी आवश्यक चीजों के साथ अपने घर में खोल सकता हूं ? इसमें किसी भी सरकारी विभाग द्वारा मुझे परेशान तो नही किया जायेगा?
शैफाली रस्तोगी
मुरादाबाद
बिल्कुल खोल सकते हैं ये सरकार द्वारा अप्रुअल किया जाता है और किसी भी सरकारी विभाग वाले आपको परेशान नहीं करेंगे।
Dhanyawad,
Jan Seva Kendra kaise khole iski jaankari prapt hui, TEC certificate kaise payein, aapke post padha aur vedio ke dwara bhi smajha. is sabke liye thank you very much.
आभार आपका
Mera penkard banana hai bhai
Sar main apna Jan seva Kendra kholna chahta hun uske liye mujhe kya kya karna hoga
Sir jan seva kendra kholne ke bad jo bhi form jaise ration card, pen card bharenge use jma kaha krna hoga
Aadhaar banana me liye pan card banana me liy
I am a new jen seva kehdra apply
मैं एक जन सेवा केंद्र शहरी या ग्रामीण क्षेत्र में खोलना चाहता हूं क्या शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में जनसेवा केंद्र खोलने के अलग-अलग नियम है कृपया विस्तृत जानकारी दें
क्या मैं अपने निवास स्थान से 25 किलोमीटर दूर किसी स्थान पर जनसेवा केंद्र संचालित सकता हूं
जी बिल्कुल कर सकते हैं
Hame Jan Seva Kendra apply karna ha
Res.sir mai ek csc open karna chaata hu
Jan sewa Kendra ke licence kaise banega kitna money aur kya document lagenge
Shambhu kumar ram village devipur
I have applied for csc centre in gurgaon three times and also visited nic office in gurgaon four times but not received id and password 8 months have passed nobody responses here properly
mukhymantri Ji Yogi adityanath hamare Makan mein Eit Tak nahin lagi Hui hai awash Vikas ki mang karta hun koi Pradhan koi Sun nahin rahe
Sir mera address proof Lucknow ka h kya mai maurawan unnao me CSC khol sakta hun
aap apana aadhaar ka address unnao ka karva lijiye