इस पोस्ट में रिलायंस जिओ का नया प्रोडक्ट Jio AirFiber Kya Hai के बारे में जानकारी लेंगे ये एक ऐसा डिवाइस है जिसमें अल्ट्रा वेरी फास्ट 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलने वाला है।
इससे पहले आप Jio Fiber का आनंद ले ही चुके हैं जिसमें आपको 4G का स्पीड मिला करता था अब इस नए डिवाइस Jio AirFiber में 5G का सुपर फास्ट नेटवर्क स्पीड मिलेगा।
Jio Air Fiber बिना तार के चलता है यानी ये खास करके गांव के लिए बहुत उपयोगी होने वाला है जहां पर ब्रॉडबैंड के तार अभी तक नहीं पहुंचे हैं।
जिओ एयरफाइबर पूरी तरह से वायरलेस है इसे आप अपने घर ऑफिस या कहीं भी टेबल के ऊपर रख के इस्तेमाल कर सकते हैं।
Jio AirFiber के बारे में
रिलायंस जिओ के तरफ से लांच होने वाला Jio AirFiber एक ऐसा डिवाइस है जिसके जरिए आप वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस का मजा ले पाएंगे। ये गांव एवं छोटे शहरों के लिए काफी उपयोगी होगा क्योंकि ऐसे एरिया में जिओ फाइबर ऑप्टिकल जो कि केबल से चलता है उपलब्ध नहीं हो पाता है।
Jio AirFiber के ब्रॉडबैंड से आपको 2GB ps यानी 1 सेकंड में 2GB का Internet Speed मिल सकता है ऐसा जिओ के तरफ से कहा गया है।
जिओ फाइबर डिवाइस को आप अपने मोबाइल से लेकर कंप्यूटर, लैपटॉप या टेबलेट इत्यादि सभी डिवाइसों को कनेक्ट करके उसमें इंटरनेट को सुपर फास्ट स्पीड में चला पाएंगे।
Jio AirFiber Kya Hai
Jio AirFiber एक वायरलेस इंटरनेट सेवा है जिसके लिए किसी भी तरह का कोई तार का कनेक्शन लगवाने की जरूरत नहीं है बल्कि एक डिवाइस को आप अपने घर के टेबल पर रख कर हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद ले पाएंगे।
Jio AirFiber को आप कहीं भी घर में टेबल या खिड़की पर इसे रख के अपने मोबाइल कंप्यूटर को कनेक्ट करके सुपर फाइटर स्पीड का आनंद ले पाएंगे।
अगर हम आसान भाषा में समझे तो Jio AirFiber जिओ का 5G का हॉटस्पॉट है रिलायंस जिओ का कहना है कि इसका स्पीड लगभग जिओ फाइबर ऑप्टिकल के इतना ही है।
लेकिन Jio AirFiber को बिजली से कनेक्ट करना पड़ता है तभी ये डिवाइस चलता है और फिर बिजली से कनेक्ट करते ही आपका ये डिवाइस 5G वाईफाई हॉटस्पॉट तैयार हो जाता है फिर आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल को इसमें कनेक्ट करके सुपर फास्ट इंटरनेट स्पीड का आनंद ले पाते हैं।
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी के अनुसार Jio 5g को दिवाली से लांच किया जा सकता है और इसके साथ ही Jio Air Fiber डिवाइस को भी बाजार में उतारा जा सकता है।
अभी तक जियो का फाइबर ऑप्टिकल नेटवर्क जो केबल के द्वारा चलता है वो भारत में अभी तक 11 लाख से भी ज्यादा किलोमीटर तक फैल चुका है लेकिन जिन जगहों पर ये केबल नहीं पहुंच पाया है वहां के लिए Jio Air Fiber वरदान साबित होगा।
Jio AirFiber Plans
जिओ एयर फाइबर के प्लान के बारे में अभी हमें जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन ये सुनने में आ रहा है कि जिओ फाइबर ऑप्टिकल जो केबल से चलता है उसी के प्लान के आसपास इसका भी होना चाहिए।
जैसे ही जिओ एयरफाइबर को दिवाली के आसपास लांच किया जाएगा वैसे ही इसके सभी प्लान के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी और हम आपको तुरंत ही इस जानकारी को इस पोस्ट में अपडेट कर देंगे
Jio AirFiber कौन-कौन से राज्य में उपलब्ध है
जिन जिन राज्यों या शहरों में जिओ 5G रहेगा उन्हीं राज्यों या शहरों में Jio AirFiber काम करेगा।
फिलहाल शुरुआती में रिलायंस जिओ 5G को कुछ ही राज्यों में लॉन्च करेगा फिर धीरे-धीरे पूरे देश में हो जाएगा।
अगर आपके एरिया में 5G का सुविधा रहेगा तभी आप Jio AirFiber को खरीदें क्योंकि तभी ये काम भी करेगा क्योंकि जिन एरिया में 5G का सुविधा नहीं है वहां इस डिवाइस को खरीदने से कोई लाभ नहीं होगा।
Jio AirFiber के फायदें
जिस तरह से आप अभी तक जियो का तार वाला ब्रॉडबैंड लगवा रहे थे उसी तरह से आप इस Jio AirFiber बिना तार वाले डिवाइस का इस्तेमाल कर पाएंगे।
और इसमें सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि इसमें कोई तार नहीं होता है सिर्फ इसे आप को बिजली से कनेक्ट करना होता है और फिर आप इसे ब्रॉडबैंड जैसा ही इस्तेमाल कर पाएंगे।
अगर आप जियो का ब्रॉडबैंड लगवा रखे हैं तो फिर उसे बदल कर Jio AirFiber ले सकते हैं और जितना चार्ज आप ब्रॉडबैंड में दे रहे थे हमें लगता है कि एयरफाइबर में भी उतना ही चार्ज हो सकता है।
Jio AirFiber डिवाइस के जरिए आप live strimming, cloud gaming, video strimming, online shopping इत्यादि सेवाओं को हाई स्पीड में आनंद ले पाएंगे।
इसके अलावा आप क्रिकेट मैच को कई एंगल से हाई क्वालिटी के साथ देख पाएंगे इसके अलावा आप एक साथ कई सारे वीडियो स्ट्रीमिंग कर पाएंगे।
इसके अलावा Jio AirFiber के 5g से लाइव मैच देखते हुए भी आप अपने दोस्तों के साथ में वीडियो चैटिंग भी कर पाएंगे।
Jio AirFiber के 5g पर अल्ट्रा लोड लेटेंसी मिलने वाली है जो यूजर्स को नेक्स्ट लेवल का गेमिंग का एक्सपीरियंस देने वाला है।
अगर आपको भी बड़े पर्दे पर गेम खेलने का शौक है तो फिर Jio AirFiber के 5g का सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड आप ही के लिए है।
Jio AirFiber Launch Date in India
रिलायंस जिओ के अनुसार Jio AirFiber डिवाइस को दिवाली तक लांच किया जा सकता है। जैसे ही इसे लांच किया जाएगा वैसे ही हम उस जानकारी को इस पोस्ट में अपडेट कर देंगे।
Jii airfiber डिवाइस को उन्हें राज्यों में जरूरत पड़ेगा जहां पर 5G सेवा को बहाल कर दिया गया हो क्योंकि ये डिवाइस 5G को ही सपोर्ट करता है।
अगर आपके राज्य या एरिया में 5g सेवा नहीं है तो फिर इस डिवाइस को लेने से आपको कोई फायदा नहीं होगा इसलिए सबसे पहले पता कर लें कि आपके तरफ 5G सेवा है या नहीं तभी इस डिवाइस को खरीदें।
निष्कर्ष
वैसे तो Jio AirFiber को ब्रॉडबैंड की तरह इस्तेमाल करने के लिए काफी मजेदार है लेकिन जब आपके एरिया में 5G का सेवा उपलब्ध हो तभी इसका फायदा आप ले पाएंगे।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आपका सवाल Jio AirFiber Kya Hai का जवाब मिल गया होगा अगर अभी भी आप इस पोस्ट से जुड़ी कोई बात हम से पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट में लिख कर हमें बताएं हम आपके सवालों का जवाब देने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद