हम यहां पर सीखेंगे की Jio Phone में Richarge कैसे करें क्योंकि Paytm, Phone Pe या अन्य रिचार्ज ऐप से जियो फोन वाले सिम में रिचार्ज करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि जिओ फोन में रिचार्ज करने का तरीका अलग ही होता है।
Jio Phone में Richarge कैसे करें इसके लिए हम यहां पर रिलायंस जिओ का एक ऑफिशियल नए ऐप के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप अपने 15 सौ रुपए वाले जियो फोन के सिम या फिर अन्य कोई भी जिओ सिम को आसानी से रिचार्ज भी कर पाएंगे और पैसे भी कमा पाएंगे।
Jio Phone में Richarge कैसे करें
जियो फोन के अंदर जो जियो सिम होता है उसे रिचार्ज करने का सबसे आसान तरीका है Jio POS Lite App के द्वारा रिचार्ज करना। अभी कुछ ही साल पहले जियो ने अपने इस ऑफिशियल एप को लांच किया था।
Jio POS Lite App के द्वारा आप अपने जियो फोन के अंदर डला हुआ जिओ सिम को सिर्फ एक क्लिक में रिचार्ज कर सकते है, इसके लिए आपको इस ऐप में पहले बैलेंस ऐड करना होता है लेकिन इस ऐप का खास बात ये है कि आप इससे अच्छा खासा पैसे भी कमा सकते हैं।
इस पोस्ट में हम Jio POS Lite App को डाउनलोड एवं इसमें रजिस्टर करने के साथ ही इस ऐप से Jio Phone या फिर किसी भी तरह के जिओ नंबर को रिचार्ज करना सीखेंगे। ये भी पढ़ें: bsnl recharge kaise kare
Jio POS Lite App Registration
Jio Phone को Recharge करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करके सर्च करें jio pos lite और ये एप प्ले स्टोर में सबसे ऊपर ही आपको दिख जाएगा इसका इंटरफेस नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार होगा। (नीचे चित्र देखें)
Jio POS Lite App को डाउनलोड करके इसे ओपन करें और ओपन करते हैं ये आपके मोबाइल डिवाइस में कांटेक्ट, लोकेशन एवं मीडिया को एक्सेस करने का परमिशन मांगेगा इसे अलाउ करने के लिए निचे Allow All के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
परमिशन अलाउ कर लेने के बाद आपके सामने इस ऐप में Register या Login करने का ऑप्शन आ जाएगा अगर आप इस ऐप में नए हैं तो फिर नीचे दाहिने साइड में Register Now के बटन पर क्लिक करें (नीचे चित्र देखें)
Register Now के बटन पर क्लिक करते ही आप रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर सबसे ऊपर ईमेल डालें और फिर नीचे अपना जियो मोबाइल नंबर और फिर उसके नीचे आपको इस ऐप में रजिस्टर करने के लिए तीन ऑप्शन मिलेगा, activation and device partner, activation partner और तिसरा recharge partner.
अगर आप activation and device partner को चुनते हैं तो आप नए जिओ सिम को एक्टिवेट कर पाएंगे साथ ही जिओ फाइबर कस्टमर को भी रिचार्ज कर पाएंगे और पैसे कमा पाएंगे, और इसमें आपको डॉक्यूमेंट के रूप में Pan Card, Aadhaar card, Bank Account Details देना होगा।
वही दूसरा ऑप्शन activation partner को चुनने पर भी लगभग पहले वाले स्कीम के ही बराबर आप यहां पर काम कर पाएंगे और यहां पर आपको डॉक्यूमेंट के रूप में Pan Card और Aadhaar Card देना होगा।
और तीसरा ऑप्शन recharge partner को चुनने पर आप अपना जियो फोन वाला सिम या फिर किसी भी तरह का जिओ सिम या अपने दोस्तों या किसी भी दूसरे व्यक्ति के जियो सिम को रिचार्ज कर पाएंगे और यहां पर आपको डॉक्यूमेंट के रूप में कुछ भी नहीं देना है।
आप अपने अनुसार इन तीनों में से कोई सा भी एक ऑप्शन को चुनने के लिए उस पर क्लिक करें हम यहां पर तीसरा ऑप्शन Recharge Partner को चुनेंगे क्योंकि हमें सिर्फ अपना या अन्य लोगों के जिओ फोन या अन्य जिओ सिम को रिचार्ज करना है।
Recharge Partner को चुनने के लिए इसके ऊपर क्लिक करें और फिर नीचे generate OTP पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Gennerate OTP पर क्लिक करते ही आपने अपना जो जिओ नंबर डाला था उसी नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहां पर डालने के बाद नीचे validate OTP पर क्लिक करें।
Validate OTP पर क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर ऊपर आप अपना नाम डालें फिर नीचे आपके द्वारा डाला गया ईमेल पहले से दिखेगा।
अब नीचे choose your work location के ऊपर क्लिक करें, अपने डिवाइस का लोकेशन ऑन करने के लिए OK के ऊपर क्लिक करें, और फिर आप अपना लोकेशन चुने आप चाहे तो नीचे Allow RJio to Access Your Location पर क्लिक करके जिओ को आपका लोकेशन ढूंढने का अनुमति दे सकते हैं।
अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपका लोकेशन में आपके गांव या शहर का नाम दिखेगा अब नीचे Don के ऊपर क्लिक करें, और फिर आप पहले वाले पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर आपके एरिया का पिन कोड दिखेगा।
अब नीचे दो छोटे डब्बे हैं उनके ऊपर क्लिक करके टिक मार्क करें इनके टर्म कंडीशन को एक्सेप्ट करने के लिए और फिर नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें।
और Continue के बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक मैसेज आ जाएगा thank you for signing up for Jio POS Lite यानी आप का रजिस्ट्रेशन यहां पर सक्सेसफुल पूरा हो चुका है अब आप नीचे Don पर क्लिक करें।
Don पर क्लिक करते ही आपके सामने इस ऐप में लॉग इन करने के लिए एक 4 अंक का एमपिन बनाने के लिए बोला जाएगा चार अंको का एमपिन दो बार टाइप करें और नीचे Setup के बटन पर क्लिक करें और क्लिक करते ही आप इस ऐप के होम पेज में आ जाएंगे।
अब आप Jio POS Lite App मैं पैसे लोड करके उस पैसे से जियो फोन वाला सिम या अन्य कोई सा भी जिओ सिम को आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं।
सबसे बड़ी बात ये है कि आप यहां पर ₹1000 ऐड करेंगे तो 41 रुपए आपको कमीशन के रूप में मिल जाएगा फिर आप ₹1041 का अपना या फिर किसी भी दूसरे जिओ नंबर का रिचार्ज कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें
किसी भी सिम का नंबर कैसे पता करें
Internet Speed Test कैसे करें Mobile और Computer में
Jio POS Lite App में पैसे कैसे एड करें
Jio POS Lite App में पैसे ऐड करने के लिए सबसे पहले इस ऐप को ओपन करें और होम पेज में ही Load Money के बटन पर क्लिक करें, फिर अमाउंट डालें और फिर नीचे Process के बटन पर क्लिक करें।
Process के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने पेमेंट करने के लिए कई सारे ऑप्शन देखेंगे जिसमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग इत्यादि होंगे आप किसी भी ऑप्शन को चुन के इस ऐप में पैसे लोड कर सकते हैं।
Jio POS Lite App से Jio Phone Recharge करने का तरीका
Jio Phone को Recharge करने के लिए Jio POS Lite App को ओपन करें, अब होम पेज में ही सबसे ऊपर बाएं साइड में पहला ऑप्शन Recharge पर क्लिक करें।
अब आप अपना Jio Phone No या फिर किसी भी तरह के जिओ नंबर को दर्ज करने के बाद नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें, और फिर 4 अंकों वाला Mpin डालें और फिर से सबमिट करें और इतना करते ही आप का Jio Phone Recharge Success सफल हो जाएगा।
Jio POS Lite App में रिचार्ज करने से पहले बैलेंस जरूर ऐड कर लें तभी आप रिचार्ज करने का प्रोसेस को आगे बढ़ा पाएंगे।
Jio Phone में Free Recharge कैसे करें
वैसे Jio Phone में Free Recharge करने के लिए फिलहाल कोई स्कीम नहीं है इसके लिए आपको अलग से कुछ Apps डाउनलोड करने होते हैं जिनमें रोज कुछ समय काम करके रिचार्ज करने के लिए बैलेंस जीता जाता है।
और फिर आप उन्हीं बैलेंस से अपना जिओ नंबर सहित एयरटेल आइडिया एवं वोडाफोन इत्यादि नंबरों को फ्री में रिचार्ज कर पाते हैं। लेकिन हम आपको इस तरह के फ्री रिचार्ज वाले एप पर काम करने की सलाह नहीं देंगे।
प्ले स्टोर पर आपको बहुत सारे फ्री रिचार्ज वाले एप मिल जाते हैं जिस पर कुछ समय काम करके रिचार्ज करने के लिए हम बैलेंस जीतते हैं लेकिन कई बार ये एप अपना काम भी करवा लेते हैं और पैसे भी नहीं देते हैं इसलिए इस तरह के फ्री रिचार्ज वाले ऐप पर काम करने से पहले एप्स की जानकारी अच्छी तरह से ले ले तभी काम करें।
ये भी पढ़ें
sim card owner details कैसे पता करें
Jio 4G Internet Speed कैसे बढ़ाएं
और अंत में
तो हमने यहां पर सीखा Jio Phone में Richarge कैसे करें। Jio POS Lite App बहुत ही बेहतरीन ऐप है इस ऐप के माध्यम से आप अपना जियो फोन वाला सिम को आसानी से रिचार्ज भी कर लेते हैं और कुछ कमीशन भी कमा लेते हैं।
हमें उम्मीद है ये पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल रह गया हो तो नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद