Kisan Credit Card Online Apply Kaise Kare | pm kisan kcc online

अब आप KCC यानी Kisan Credit Card Online Apply कर पाएंगे क्योंकि सरकार ने इस कार्ड को घर बैठे बनाने का ऑप्शन दे दिया है। आपको पता होगा जिस किसान भाई का पीएम किसान क्रेडिट कार्ड बना हुआ है उनको साल में चार बार ₹2000 का किस्त मिलता है इसके अलावा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कई सारी सुविधाएं मिलती है जैसे खाद्य बीज खेती में आने वाले कई सारे उपकरण इत्यादि।

कई सारे किसान भाई किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए जन सेवा केंद्र या साइबर कैफे में घंटो खड़े रहते हैं लेकिन जिनका मोबाइल में थोड़ा सा भी ब्राउजिंग करने आता है वो इस काम को घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं और अपना क्रेडिट कार्ड पा सकते हैं।

इस पोस्ट pm kisan kcc online में हमें निम्नलिखित बातें सीखने को मिलेगी

  • KCC या Kisan Credit Card Online Apply Kaise Kare.
  • KCC के लिए कौन कौन से दस्तावेज देने होते हैं।
  • KCC Online Apply करने के लिए आपकी एलिजिबिलिटी क्या होनी चाहिए।
  • बैंक वाले केसीसी पर कितना इंटरेस्ट लगाते हैं।
  • बैंक से केसीसी का अप्रूवल किस तरह से लेना है इत्यादि।

ऊपर दिए गए सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में विस्तार पूर्वक मिलने वाला है। इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और ऑनलाइन किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए प्रक्रिया करना शुरू करें।

तो अगर आप भी Kisan Credit Card Online Apply करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

ये भी पढ़ें: Kisan Suvidha Portal

Kisan Credit Card Benefits

किसान क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे फायदे हैं सरकार ने इस कार्ड को किसान के समस्याओं को देखते हुए जारी किया है ताकि उनको कृषि कार्य में होने वाली दिक्कतों का समाधान हो सके इन सभी फायदे को जानने के लिए नीचे दिए गए लिस्ट पढ़े।

  • Kisan Credit Card को किसानों के लिए Short Term पैसे की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बनाया जाता है।
  • अगर किसान को बुवाई करने के लिए या खाद बीज डालने के लिए या कृषि उपकरण खरीदने के लिए पैसे की जरूरत होती है तो वो KCC के द्वारा सस्ते ब्याज पर लोन ले सकते हैं।
  • और फिर धीरे-धीरे उस पैसे को आसानी से चुका सकते हैं।
  • जब भी आप किसान क्रेडिट कार्ड को किसी बैंक के द्वारा बनवाते हैं तो वो बैंक आपके अनुसार एक पैसे की लिमिट तय करता है और उस लिमिट के अंदर आप बैंक से लोन ले सकते हैं।
  • इसके लिए आपको एक रुपे डेबिट कार्ड भी मिलता है जिससे आप किसी भी एटीएम मशीन से भी पैसे निकाल सकते हैं आप को बैंक जाने की आवश्यकता भी नहीं होती है।
  • आपके पास कितना जमीन है उसी हिसाब से आपके KCC का लिमिट को तय किया जाता है।
  • अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड से लिया गया लोन को समय से पेमेंट करते हैं तो फिर आपके केसीसी लिमिट को हर साल 10 परसेंट बढ़ाया जाता है।

KCC Interest Rate

जब भी आप Kisan Credit Card से लोन लेते हैं तो फिर उस पर लगने वाला इंटरेस्ट रेट 7 परसेंट सालाना होता है, लेकिन हो सकता है इसमें समय के साथ बदलाव किया जाए इसलिए लोन लेने से पहले इंटरेस्ट रेट के बारे में ताजा जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से ले लिया करें।

अगर आपका लोन का पैसा 3 लाख रुपए से कम है और आप समय से लोन पूरा करते हैं तो फिर आपको तीन परसेंट का सब्सिडी मिल जाता है यानी आपको सिर्फ 4 परसेंट का इंटरेस्ट रेट चुकाना होता है।

KCC Eligibility

KCC Eligibility यानी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौन-कौन से किस पात्र हैं और वो अपना क्रेडिट कार्ड बना सकते हैं इसकी जानकारी नीचे देखें।

  • कोई भी भारतीय किसान जिसके पास कृषि योग्य जमीन है वो Kisan Credit Card के लिए Apply कर सकता है।
  • इसके अलावा अगर आपके पास अपना जमीन नहीं है और आप बटाई पर बुवाई करते हैं और किसान की आयु 18 से 60 वर्ष के अंदर में है तो भी आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
  • किसान क्रेडिट कार्ड के लिए सरकारी आदेश पढ़ें
  • किसान क्रेडिट कार्ड को कौन बनवा सकता है एवं सरकार के द्वारा इसके बारे में दिए गए आदेश को पढ़ने के लिए इस पीडीएफ फाइल को ओपन करें https://pmkisan.gov.in/Documents/finalKCCCircular.pdf .

Document Requirement

अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने वाले हैं तो आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • एक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस इत्यादि।
  • एक एड्रेस प्रूफ डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस इत्यादि।
  • आप जिस पते पर रहते हैं उसी पता का ऐड्रेस प्रूफ चाहिए होता है।
  • खसरा खतौनी, भूमि रिकॉर्ड कॉपी।
  • इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो।
  • इसके अलावा कुछ बैंक आपसे बैंक सुरक्षा पीडीसी दस्तावेज मांग सकता है।

Kisan Credit Card Online Apply Kaise Kare

  • 1. सबसे पहले आप किसान कल्याण मंत्रालय के ऑफिसियल साइट eseva csccloud को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में खोलें।
  • 2. अब Apply New KCC को चुनें।
  • 3. अब Kisan Credit Card Online Form में सभी जरूरी जानकारी भरें।
  • 4. अब Submit के बटन पर क्लिक करें।
  • 5. फिर एप्लीकेशन को ऑनलाइन भेजने के लिए ₹35 का पेमेंट करें।

बस यही प्रोसेस है एक Kisan Credit Card Online Apply करने के लिए अब हम इसी प्रोसेस को विस्तार पूर्वक नीचे स्क्रीनशॉट के साथ समझेंगे।

PM Kisan Credit Card Application Process Online

Kisan Credit Card के लिए Online Apply वही किसान कर सकते हैं जो PM Kisan Samman Nidhi Yojana में शामिल है और उसका बेनिफिट उन्हें मिल रहा हो।

इसके अलावा आप CSC Vle हो यानी जन सेवा केंद्र चला रहे हो अगर आप सीएससी सेंटर नहीं चलाते हैं तो फिर किसान क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए किसी सीएससी सेंटर पर विजिट करें।

अगर आप CSC Vle तो फिर Kisan Credit Card Online Apply करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसान मंत्रालय के ऑफिसियल साइट eseva csccloud को ओपन करें।

Step2 अब यहां पर ऊपर दाहिने साइड में Apply New KCC के ऑप्शन पर क्लिक करें। (निचे चित्र देखें)

apply new kcc form

Step3 अब आप अपना CSC ID एवं पासवर्ड डालें और फिर नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरने के बाद Sign in के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

csc account login for new kcc

नोट: अगर आपके पास CSC Center नहीं है तो आप अपने नजदीकी किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करवा सकते हैं।

Step4 अब आप इस साइट पर लॉगिन हो चुके हैं अब फिर से एक बार ऊपर Apply New KCC के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step5 अब आप अपना आधार नंबर डालें और फिर Submit के बटन पर क्लिक करें।

Step6 अब आपके एक फॉर्म ओपन हो जाएगा और किसान निधि सम्मान योजना में दिए गए सभी डिटेल्स यहां पर दिखाया जाएगा अब आप आप इस फॉर्म में निम्नलिखित जानकारियां देखें एवं भरे।

  • Type Of Lone में issue of Fresh KCC को चुनें।
  • Loan Amount में आप अपने हिसाब से लोन का अमाउंट डालें, वैसे बैंक आपके जमीन के अनुसार ही लोन देगा।
  • अब अगर आप PMSBY और PMJBY का लाभ लेना चाहते हैं जिसके लिए ₹12 और ₹330 सालाना देना होता है तो फिर Yes पर क्लिक कर दें नहीं तो No पर ही टिक मार्क रहने दें।
  • Status of Existing Loans में पहले से लिया गया लोन की जानकारी शेयर करें और अगर आप पहले से कोई लोन नहीं लिए हैं तो फिर No पर क्लिक करें।
  • particular of total land holding of the applicant में आपके पास जिस जगह पर जमीन है उस जगह का पता जैसे गांव का नाम खसरा नंबर डालें।
  • और अगर वह जमीन आपके खुद का है तो फिर Title में पहला ऑप्शन Owned को चुने और अगर वह जमीन लीज पर ली हुई है तो फिर दूसरा ऑप्शन Leased को चुने।
  • Area in Acres में अपना पूरा जमीन हेक्टेयर्स में टाइप करें।
  • Name of Crops To Be Grown में ये चुने की आपने कौन सी फसल उगाया है।
  • KCC To Fisheries An Animal Husbandry Farmers में ये चुने कि आप ये लोन किस लिए ले रहे हैं जानवर को पालने के लिए या फिर मछली पालन के लिए।
  • Security Proposed ti be offered में Ownland दोनों बॉक्स में टाइप कर दें।

Step7 यहां तक हमने इस फॉर्म को पूरी तरह से भर लिया है अब हम 7वा स्टेप्स में Declaration एक्सेप्ट करने के लिए छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर नीचे Submit Details के बटन पर क्लिक कर दें।

Step8 आपका डिटेल्स सबमिट हो चुका है और आपके सामने आपके इस एप्लीकेशन का रेफरेंस नंबर दिख रहा है इसे नोट कर के रख ले और फिर नीचे Make Payment के बटन पर क्लिक करें।

क्योंकि हम इस एप्लीकेशन को ऑनलाइन ही भेजेंगे इसके लिए हमें ₹35 का पेमेंट करना होगा।

Make Payment के बटन पर क्लिक करते ही आप पेमेंट वाले पेज पर आ जाएंगे और फिर आप अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट पूरा करेंगे और फिर आपको एक स्लिप मिल जाएगा।

अब यहां तक हमारा Kisan Credit Card Online Apply का प्रोसेस पूरा हो चुका है हमारे एप्लीकेशन को सरकार चेक करेगी और फिर सब कुछ ठीक होने पर हमारा किसान क्रेडिट कार्ड बन जाएगा।

ये भी पढ़ें: PM Kisan KYC Kaise Kare

और अंत में

तो हमने यहां पर PM Kisan Credit Card के लिए Online एप्लीकेशन भरने का फुल प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप सीख लिया। और इस कार्ड को कौन-कौन से किसान बन सकते हैं इसकी भी जानकारी हमने इस पोस्ट में लिया।

हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आपने अपने लिए पीएम किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर लिया होगा। हो सकता है कुछ भाइयों के पास अभी भी इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव हो तो वो इस पोस्ट के लास्ट में नीचे कमेंट बॉक्स में जाएं और अपना सवाल जरूर लिखें।

2 thoughts on “Kisan Credit Card Online Apply Kaise Kare | pm kisan kcc online”

Leave a Comment