किसी भी सिम का नंबर कैसे पता करें USSD कोड से। जब हम अपना सिम कार्ड का नंबर भूल जाते हैं तो हमें एक यूएसएसडी कोड चाहिए होता है जिसको हम अपने मोबाइल में डायल करते हैं और हमारे मोबाइल स्क्रीन पर हमारे सिम का नंबर आ जाता है, और फिर आप अपने नंबर पर recharge offer check कर सकते हैं।
अलग-अलग टेलीकॉम कंपनियों के सिम का नंबर पता करने के लिए अलग-अलग USSD Code होते हैं और आप इस कोड को अपने कीपैड वाले मोबाइल में भी डायल करके किसी भी सिम का नंबर पता कर सकते हैं।
किसी भी सिम का नंबर कैसे पता करें
हम आपको यहां पर Jio Sim, Airtel Sim, VI, (Vodafone, Idea) एवं BSNL Sim का नंबर पता करने के लिए USSD Code बताएंगे और आप इन कोड को अपने कीपैड मोबाइल या टचस्क्रीन किसी भी मोबाइल में डायल करते ही आप अपने सिम का नंबर तुरंत ही पता कर पाएंगे।
AirTel Sim का Number कैसे निकालें
वर्तमान समय में भारत में जिओ के बाद बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में एयरटेल का ही नंबर आता है, पहले ये नंबर वन पर हुआ करता था लेकिन जिओ ने इसे पछाड़ के पीछे कर दिया है।
अगर आपके पास एयरटेल का सिम है तो इसका नंबर जानने के लिए अपने किसी भी तरह के मोबाइल में नीचे दिए गए USSD Code को डायल करें।
- *121#
- *282#
- *121*9#
आप अपने मोबाइल में जैसे ऊपर दिए गए USSD Code को डायल करेंगे वैसे आपके मोबाइल के स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा track your daily data usage, check your balance validity and best recharge on airtel thanks app ये मैसेज कुछ ही सेकंड में अपने आप हट जाएगा और फिर आपका एयरटेल सिम का नंबर आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिख जाएगा।
बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे पता करें
अगर आप जानना चाहते हैं कि बीएसएनएल सिम का नंबर कैसे पता करें तो नीचे दिए गए USSD Code को अपने मोबाइल में डायल करें और कुछ सेकंड इंतजार करें।
- *222#
बीएसएनएल सिम का नंबर पता करने के लिए *222# डायल करके कुछ सेकंड रुके और फिर आपके मोबाइल के स्क्रीन पर आपका बीएसएनएल सिम का नंबर दिख जाएगा।
जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले
रिलायंस जिओ भारत में सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है अगर आपके पास जियो का सिम है तो अपना नंबर पता करने के लिए वर्तमान समय में कोई USSD Code नहीं है आप 1299 पर मिस कॉल कर सकते हैं।
- 1299 पर मिस कॉल करें
आप जैसे जिओ कोड नंबर 1299 पर मिस कॉल करेंगे वैसे आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमें आपका जिओ नंबर रहेगा। इसके अलावा आप माई जियो ऐप के मदद से भी अपना जिओ नंबर पता कर सकते हैं या फिर आप 198 पर कस्टमर सर्विस में कॉल करके अपना जिओ नंबर पता कर सकते हैं।
कई बार हमारे जिओ नंबर पर रिचार्ज खत्म हो जाने के वजह से कॉल नहीं लगता है और इंटरनेट भी नहीं चलता है तो इस स्थिति में आप किसी अन्य जिओ नंबर से कॉल करके अपना उस जिओ नंबर को कस्टमर को बता कर कुछ जानकारियां देकर आप अपने जीयो नंबर का पता लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Internet Speed Test कैसे करें
sim card owner details कैसे पता करें
VI (Vodafone, Idea) सिम का नंबर चेक करना
अभी कुछ ही समय पहले वोडाफोन और आइडिया इन दोनों कंपनियों का आपस में विलय हो चुका है और ये दोनों कंपनियां VI के नाम से एक हो चुकी है।
वोडाफोन और आइडिया सिम का नंबर पता करने के लिए नीचे दिए गए यूएसएसडी कोड को अपने मोबाइल में टाइप करके डायल करें।
- *121#
इस कोड को डायल करते ही आपके वोडाफोन या आइडिया सिम का नंबर एवं इस नंबर में मौजूद बैलेंस वैलिडिटी के साथ दिख जाएगा साथ ही डाटा बैलेंस भी आप देख पाएंगे।
इसके अलावा आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी का सिम नंबर जानने के लिए उसी कंपनी के दूसरे चालू सिम से आप 198 पर कॉल करके कस्टमर से बात करके और अपने सिम के बारे में कुछ जानकारी बता कर उसका नंबर प्राप्त कर सकते हैं।
मेरे सिम में रिचार्ज खत्म हो गया है उसका नंबर कैसे पता करें?
कई लोगों का ये सवाल होता है कि मेरे सिम में रिचार्ज खत्म हो गया है, कॉल नहीं हो रहा है, सभी सेवाएं बंद हो चुकी है, हम अपने उस सिम को रिचार्ज करने के लिए उसका नंबर कैसे पता करें?
तो इसका सीधा सा उत्तर ये है कि आपके किसी भी टेलकॅम कंपनी के सिम का रिचार्ज खत्म हो जाने पर एवं उसकी सेवाएं बंद हो जाने पर आप उसी कंपनी के एक चालू सिम से कस्टमर को कॉल करके अपने बंद हुए नंबर के बारे में कुछ जरूरी जानकारियां बता कर उस सिम की जानकारी ले सकते हैं साथ ही नंबर भी जान सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Jio 4G Internet Speed कैसे बढ़ाएं
किसी भी सिम का नंबर पता करने के लिए अगर उस सिम में रिचार्ज बैलेंस है तो USSD Code डायल करने के अलावा आप अपने उस मोबाइल से किसी अन्य मोबाइल पर मिस कॉल करके भी अपने नंबर का पता कर सकते हैं।
बंद हुए सिम कार्ड का नंबर आप उसी कंपनी के दूसरे सिम से कस्टमर को कॉल करके पता कर सकते हैं लेकिन कस्टमर वाले सबसे पहले उस सिम से संबंधित आपसे जानकारी पूछेंगे जिससे आप कॉल किए हैं फिर जो सिम बंद हो चुका है उसकी जानकारी भी आपको बतानी होगी।
आज हमने सिखा कि किसी भी सिम का नंबर कैसे पता करें USSD कोड एवं अन्य तरीकों से, हमें उम्मीद है आपने अपना सिम कार्ड का नंबर पता कर लिया होगा। अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
Sunil Bharti Mitta