WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Koo App Se Paise Kaise Kamaye | Participate Loyalty Program

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि 2023 में Koo App Se Paise Kaise Kamaye कु ऐप ने अभी हाल ही में Loyalty Program लेकर आया है जिसमें Participate होकर आप रोज के ₹1000 तक का कमाई कर सकते हैं ऐसा इनका कहना है। ये एक सोशल प्लेटफॉर्म है जिस तरह से आप फेसबुक चलाते हैं वैसे ही यहां पर आप अपना पोस्ट या वीडियो शेयर कर सकते हैं साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं।

Koo App पर स्वामी रामदेव जी से लेकर बड़े-बड़े हस्तियों का प्रोफाइल देखने को मिल जाएगा यहां पर सभी लोग अपना कुछ न कुछ पोस्ट एवं वीडियो शेयर करते रहते हैं, अगर आप फेसबुक चलाते हैं तो साथ ही कु ऐप भी चला कर अपने दोस्तों से संपर्क बनाए रख सकते हैं और अपने प्रतिक्रिया यहां पर शेयर कर सकते हैं।

पिछले पोस्ट में हमने जाना था कि Koo App Kya Hai एवं इस ऐप के बारे में लगभग सभी तरह की जानकारियां हमने ली थी लेकिन इस पोस्ट में हम Loyalty Program में शामिल होकर ये जानेंगे कि Koo App Se Paise Kaise Kamaye इसके लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और यहां पर बताए गए बातों को फॉलो करके पैसे कमाने का प्रक्रिया शुरू करें।

ये भी पढ़ें: GlowRoad App Se Paise Kaise Kamaye

Koo App Se Paise Kaise Kamaye

Koo App ने Loyalty Program शुरू किया है जिसमें आप पार्टिसिपेट होकर रोज का हजारों रुपए कमा सकते हैं। इस प्रोग्राम के अंतर्गत कई सारे टास्क होते हैं जैसे डेली जैकपाॅट, रेफरल प्रोग्राम इत्यादि जिन्हें पूरा करके आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं।

जिस तरह से आप फेसबुक पर अपना समय बिताते हैं दोस्तों से चैटिंग करते हैं अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हैं वैसे ही आप कु ऐप पर भाई फेसबुक के ही जैसा सभी सुविधाओं का आनंद लेते हुए अच्छा खासा पैसे भी बना पाएंगे।

इस पोस्ट में हम Koo App Loyalty Program के अंतर्गत जितने भी प्रोग्राम होते हैं उसमें Participate करके उससे पैसे कैसे कमाना है और उन कमाए हुए पैसे को अपने बैंक में ट्रांसफर कैसे करना है इन सभी प्रोसेस को सीखेंगे।

ये भी पढ़ें: YouTube Shorts Viral Kaise Kare

डेली जैकपाॅट

अगर आपका Koo App में अकाउंट है आप कु ऐप चलाते हैं तो जब भी इस ऐप को आप ओपन किया करेंगे तो एक दिन में एक बार डेली जैकपाॅट में स्पिन करने का मौका मिलेगा और इसमें ₹10000 तक जीतने का मौका मिल सकता है इसके लिए कैश और गिफ्ट वाउचर जीतने हेतु जैकपोट खेलें के बटन पर क्लिक किया करें, नीचे चित्र देखें।

koo app se paise kaise kamaye 2

और फिर Spin and Win के बटन पर क्लिक किया करें और थोड़ी देर चकरी घूमने के बाद ये देखा करें कि आपने क्या जीता है। दोबारा खेलने के लिए play next jackpot के बटन पर क्लिक करें और जीता हुआ इनाम पाने के लिए “अभी पाएं” के बटन पर क्लिक करें एवं इस गेम को बंद करने के लिए Close के बटन दबा दें।

तो ऐसे करके आप Koo App को फेसबुक के तरह इस्तेमाल करते हुए डेली जैकपाॅट के जरिए पैसे भी कमा पाएंगे। अब हम इस ऐप से कमाई करने का दूसरा तरीका के बारे में जानेंगे जिसका नाम है Loyalty Program इस प्रोग्राम में पार्टिसिपेट होकर आप ₹1000 रोज कमा सकते हैं और इस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Flipkart Creator Studio क्या है इससे पैसे कैसे कमाए

कु ऐप को रेफर करें और 150 तक कमाए

आपने रेफरल प्रोग्राम के बारे में सुना ही होगा Koo App भी अपना रेफरल प्रोग्राम चलाता है यानी आप इस ऐप को अपने दोस्तों में शेयर करेंगे और जो भी नया यूजर आपके शेयर किया गया रेफरल लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करेगा तो आपको प्रति डाउनलोड ₹3 मिला करेगा और ऐसे करके आप रोज का डेढ़ सौ रुपए तक रेफरल प्रोग्राम से ही कमा पाएंगे।

ध्यान रहे आपको उन्ही मोबाइल पर कु ऐप को शेयर करना है जिसमें पहले कभी ये ऐप डाउनलोड नहीं था नए यूजर के पास शेयर करने पर ही जब वो इस ऐप को आपके रेफरल लिंक के द्वारा डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाता है तभी आपको रेफरल का पैसा मिला करेगा।

1 दिन में आप 50 नये लोगों के पास शेयर करके अधिकतम ₹150 तक रेफरल प्रोग्राम से कमा पाएंगे इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में कु ऐप को ओपन करें।
  • अब “डेली जैकपाॅट” वाले बॉक्स में नीचे “रिवार्ड्स” के बटन पर क्लिक करें।
  • अब थोड़ा नीचे के तरफ स्क्रोल करें और फिर “अभी रेफर करें” के बटन पर क्लिक करें, नीचे चित्र देखें।
  • अब व्हाट्सएप या अन्य किसी माध्यम के द्वारा अपने दोस्तों में शेयर करें।
  • जैसे ही कोई नया डिवाइस में इस ऐप को डाउनलोड करके नया अकाउंट बनाया जाएगा वैसे ही आपको ₹3 रेफरल मिल जाया करेगा।
koo app se paise kaise kamaye 3

Koo App Se Paise Kaise Nikale

जब आपके Koo App Account Wallet कम से कम ₹2 हो जाए तभी आप Withdraw कर पाएंगे यानी कु ऐप से पैसे निकाल पाएंगे। अगर आपके Koo App Wallet में ₹2 या फिर इससे ज्यादा हो चुके हैं तो फिर यूपीआई के द्वारा अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

आप अपना Koo App को अपने मोबाइल में ओपन करें।

अब होमपेज में ही डेली जैकपाॅट वाले डब्बे में “रिवार्ड्स” के बटन पर क्लिक करें।

अब Withdraw के बटन पर क्लिक करें, नीचे चित्र देखें।

Koo App Se Paise Kaise Nikale

अब सबसे ऊपर अपना यूपीआई आईडी डालें और दाहिने साइड Verify के बटन पर क्लिक करें

Verify के बटन पर क्लिक करते ही आपका यूपीआई आईडी वेरीफाई हो जाएगा और सही का निशान लग जाएगा, अब नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करें नीचे चित्र देखें।

ko app withdraw proced

बस इतना करते ही आपका Koo App Wallet का पैसा यूपीआई के द्वारा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा और transaction successful का मैसेज आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखने लगेगा अब Don के बटन पर क्लिक कर दें नीचे चित्र देखें।

koo app money withdraw transaction successful

नोट: कु ऐप पर कुछ ऐसे भी टास्क हैं जो जुवा के तरह होते हैं और जीन्हे खेलकर पैसे जीता जाता है इसे जुआ के तरह भी देखा जा सकता है इसलिए आप अपने जिम्मेदारी से इसे खेले कहीं आपको इसका लत न लग जाए।

ये भी पढ़ें: Angel One App से पैसे कैसे कमाएं

निष्कर्ष

तो हमने यहां पर जाना कि Koo App Se Paise Kaise Kamaye साथी साथ यह भी सिखा की Koo App Se Paise Kaise Nikale हमें उम्मीद है ये पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा और इस पोस्ट को पढ़कर आप सोशल प्लेटफार्म कु ऐप को चलाते हुए पैसे कमाने का तरीका भी सीख पाए होंगे।

अगर अभी भी इस पोस्ट से संबंधित आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट में लिखकर हमसे जवाब पाए और इस ब्लॉग को अपने browser में बुकमार्क जरूर करें ताकि आने वाले सभी नए पोस्ट का सुचना आपको सबसे पहले मिल सके।

Leave a Comment