अगर आप नकली और सस्ता पावर बैंक के इस्तेमाल से परेशान हो चुके हैं तो फिर इस पोस्ट में हम कुछ 2023 में Original Power Bank लेकर आए हैं आपके लैपटॉप और मोबाइल को चार्ज करने के लिए।
बाजार में हजारों तरह के पावर बैंक है और जब हम खरीदने के लिए जाते हैं तो कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा खरीदें इसलिए भी हमने इस पोस्ट को बनाया है ताकि आपको सबसे अच्छा और सबसे सस्ता पावर बैंक मिल सके जो आपके अलग-अलग तरह के लैपटॉप एवं मोबाइल के लिए उपयोगी हो।
पावर बैंक कई तरह के मिलते हैं कुछ सस्ते होते हैं लेकिन वो ज्यादा चल नहीं पाते हैं और फिर उसे फेंकना पड़ता है लेकिन कुछ अच्छे कंपनी के पावर बैंक जो थोड़ा सा महंगा होता है लेकिन काफी अच्छा चलता है और उससे हम अपने मोबाइल या लैपटॉप को आसानी से चार्ज कर पाते हैं।
इस पोस्ट में हम आपके लैपटॉप या मोबाइल को चार्ज करने के लिए कुछ अच्छे कंपनियों का Original Power Bank का कलेक्शन लेकर आए हैं जो बहुत ज्यादा महंगा भी नहीं होता है और काफी अच्छा चलता है एवं इससे आप अपने मोबाइल और लैपटॉप को बार-बार चार्ज कर पाएंगे।
Original Power Bank लैपटॉप और मोबाइल के लिए
सफर में होने पर या घर पर लाइट नहीं होने पर हमारा मोबाइल या लैपटॉप का चार्ज खत्म हो जाए तो उस समय Power Bank का ही सहारा होता है लेकिन अगर पावर बैंक नकली है और उसका बैटरी ज्यादा नहीं चल पाता है तो फिर उसे रखने का कोई मतलब नहीं रह जाता है।
यहां पर हम जितने भी पावर बैंक के बारे में बताएंगे वो आपके लैपटॉप और मोबाइल दोनों के लिए ही होंगे साथ ही साथ लैपटॉप में भी कोई गोल पिन वाला चार्जर होता है तो कोई चौड़ा पीने वाला तो हम इन दोनों पीन को ध्यान में रखकर सबके लिए अलग-अलग पावर बैंक की जानकारी देंगे।
और कुछ पावर बैंक तो इतना जबरदस्त हैं कि उससे आप लैपटॉप और मोबाइल चार्ज करने के अलावा अपने घर के अन्य उपकरण जैसे टेबल फैन या बल्ब भी चला पाएंगे। इन सभी पावर बैंक को आप एक बार चार्ज करने के बाद कहीं भी पिकनिक में जाते समय या कहीं घूमने जाते समय साथ में रख सकते हैं और अपने लैपटॉप और मोबाइल को दिनभर चार्ज रख सकते हैं।
1. Portronics Power 45
Portronics Power 45 इस पावर बैंक से आप अपने मोबाइल और लैपटॉप दोनों को ही चार्ज कर पाएंगे एवं इसमें निम्नलिखित सुविधाएं हैं।
20000mAh बैटरी
45W Output Fast Charging
Type C Fast Charging Support
अगर आपका लैपटॉप USB Type C के माध्यम से चार्ज होता है यानी चौड़ा पिन वाला है तो फिर ये पावर बैंक आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है।
लेकिन अगर आपका लैपटॉप गोल पिन वाला चार्जर से चार्ज होता है तो फिर ये पावर बैंक आपके लिए नहीं है लेकिन आजकल जितने भी नए लैपटॉप आ रहे हैं उनमें USB Type C ही होता है।
लैपटॉप के अलावा एप्पल का मैकबुक में भी USB Type C के माध्यम से ही चार्ज किया जाता है और इससे आप अपने मोबाइल को भी चार्ज कर पायेंगे इसलिए उन लोगों के लिए भी ये पावर बैंक बेस्ट हो सकता है।
अगर आपके लैपटॉप में गोल पिन वाला यूएसबी से चार्ज होता है तो फिर उसके लिए भी हम इस पोस्ट में आगे के तरफ एक अलग पावर बैंक के बारे में सुझाव देंगे।
Portronics Power 45 पावर बैंक को आप अमेजॉन से मंगा सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए बटन के द्वारा अमेजॉन पर इसका मूल्य देखें।
2. MI Power Bank
ये पावर बैंक भी लैपटॉप और मोबाइल के लिए ही है और इस पावर बैंक का स्पेसिफिकेशन निम्नलिखित हैं।
20000mAh की बैटरी
50Watt Output Fast Charging
Lithium Polymer Battery
3.0 Fast Charging
Type C Fast Charging Support
इस पावर बैंक में भी USB Type C Support है यानी आपका लैपटॉप गोल पिन वाला चार्जर से चार्ज होता है तो फिर इसे ना लें और अगर आपका लैपटॉप Type C पिन से चार्ज होता है तो फिर आपके लिए ये Original Power Bank हो सकता है।
इस पावर बैंक से भी आप अपने लैपटॉप के साथ-साथ मोबाइल भी चार्ज कर पाएंगे इसका मुल्य देखने के लिए नीचे अमेजॉन के बटन को फॉलो करें।
3. Zebronics ZEB-M20MQ
Zebronics ZEB-M20MQ पावर बैंक के स्पेसिफिकेशन को नीचे देखें ये पावर बैंक भी आपको अपने लैपटॉप और मोबाइल को चार्ज करने के लिए पसंद आएंगे।
19200 mAh Battery
100 W output
Type C input/ output micro USB
Supports multiple devices like laptops, phones, tablets
Zebronics ZEB-M20MQ पावर बैंक में भी USB Type C और A सपोर्ट है और इससे आप अपना लैपटॉप और मोबाइल को चार्ज कर पाएंगे।
अभी तक हमने अपना मोबाइल और लैपटॉप को चार्ज करने के लिए तीन तरह के पावर बैंक के बारे में डिस्कस किया है और यह तीनों में USB Type C सपोर्ट है।
AC Converter Power Bank
अब हम उन लैपटॉप के लिए पावर बैंक के बारे में बात करेंगे जिसमें किसी भी तरह का USB पिन नहीं लगता है उसमें चारजर ही लगाना पड़ता है।
और ऐसे लैपटॉप के लिए ऐसा पावर बैंक चाहिए जो AC 220 वोल्ट दे सके क्योंकि उसमें उस लैपटॉप का चार्जर को ही लगाना पड़ेगा तभी हमारा लैपटॉप चार्ज हो पाएगा।
यानी ऐसा पावर बैंक जिसमें जिसमें बैटरी के साथ में AC कनवर्टर भी लगा हो यानी उसमें बैटरी के साथ इनवर्टर भी हो और इस तरह के पावर बैंक का लिस्ट नीचे देखें।
1. Nexdigitron Power Bank (AC Output)
Nexdigitron Power Bank के अंदर इतना पावर होता है कि आप इससे एक 100 वाट का बल्ब जला सकते हैं या फिर 7 वाट का बल्ब 14 से 15 जला सकते हैं इसलिए हमने इसे Original Power Bank के लिस्ट में रखा है।
इस पावर बैंक में आप अपने उन लैपटॉप के चार्जर को लगा पाएंगे जिस लैपटॉप में दूसरा कोई यूएसबी नहीं लगता है यानी जैसे आप बिजली के बोर्ड में अपने लैपटॉप का चार्जर लगाते हैं वैसे इस पावर बैंक में लगा पाएंगे। अब नीचे इसका स्पेसिफिकेशन देखें।
30,000mAh Battery
100Watt AC Output
111Watt-Hours Backup
ये पावर बैंक किसी भी तरह के लैपटॉप के चार्जर को सपोर्ट कर लेगा यानी आप इसमें कैसा भी चार्जर को लगाकर लैपटॉप या मोबाइल को चार्ज कर पाएंगे।
वैसे लैपटॉप के लिए 30 से 40 वाट की आवश्यकता होती है लेकिन आप इस पावर बैंक में 111 वाट तक का लोड दे सकते हैं।
इस पावर बैंक के साथ सभी तरह के कनेक्टर भी मिल जाते हैं आपको कुछ भी अलग से लेने की आवश्यकता नहीं होती है।
2. Coolnut 60000mAh (AC Output)
अगला AC Converter Power Bank के रूप में हमारे पास Coolnut पावर बैंक है और इसका जानकारी नीचे देखें।
150 Watt AC Output Support
222 Watt Battery Backup
ये पावर बैंक इतना हैवी है कि आपके किसी भी तरह के लैपटॉप या मोबाइल को कई बार चार्ज कर सकता है। लेकिन इसके साथ में एक गोल कनवर्टर भी होता है अगर आप AC से चार्ज करना चाहते हैं तो फिर 12 बोल्ट से 220 वोल्ट में कन्वर्ट करने के लिए कनवर्टर की आवशकता होती है।
इसके अलावा इसमें कई सारे usb भी मिल जाता है जिसके जरिए आप अपने मोबाइल को भी चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें इंडिकेशन होता है आपको ये बताने के लिए कि ये कितना चार्ज है।
इन AC Converter Power Bank को आप पिकनिक पर साथ मे ले जा सकते हैं वहां पर आपके मोबाइल या लैपटॉप को चार्ज करने में ये काफी सहायक होगा इसके अलावा आप घर पर भी इससे लाइट जला पाएंगे।
3. Coolnut 25000mAh
ये पावर बैंक भी Coolnut का ही है लेकिन ये 25000mAh बैटरी कैपेसिटी वाला है। इसकी जानकारी नीचे देखें।
150 Watt AC Output
92 W/H Battery Backup
अबे आपको 25,000mAh बैटरी के साथ में Coolnut का पावर बैंक चाहिए तो यह मॉडल बढ़िया रहेगा। जिस तरह से पहले इमरजेंसी लाइट आती थी वैसा ही ये होता है और इसमें हैंडल लगा होता है इसे आप कहीं भी लेकर चल सकते हैं।
इस पावर बैंक से भी आप अपने किसी भी तरह का मोबाइल और लैपटॉप को कई बार चार्ज कर सकते हैं क्योंकि ये AC Converter Power Bank होता है।
अगर आपको अपना मोबाइल या लैपटॉप चार्ज नहीं करना है तो फिर आप इस पावर बैंक से 7 या 8 वाट का बल्ब भी अपने दुकान या घर में जला सकते हैं।
तो अगर आप कहीं पिकनिक पर या घूमने जा रहे हैं और आप चाहते हैं कि आपका मोबाइल या लैपटॉप दिनभर चार्ज रहे तो ये पावर बैंक आपके इस समस्या का समाधान बहुत ही सरलता से कर देगा लेकिन घर से निकलने से पहले इस पावर बैंक को फुल चार्ज कर लेना होगा।
निष्कर्ष
पावर बैंक खरीदते समय एक अच्छा कंपनी और Original Power Bank का चुनाव करना पड़ता है नहीं तो कई बार हम बहुत ज्यादा महंगा पावरबैंक खरीद लेते हैं लेकिन वो ज्यादा चल नहीं पाता है और हमें निराशा ही हाथ लगती है।
अगर आपके पास मोबाइल और लैपटॉप है तो बिना पावर बैंक का काम चला पाना मुश्किल होता है क्योंकि कई बार हम सफर में होते हैं और कई बार घर पर भी लाइट नहीं होती है।
हमें उम्मीद है ये पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा अगर अभी भी आपके पास पावर बैंक से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें बताएं।
ये भी पढ़ें
Bina Bijali Ke Mobile Charge Kaise Karen
Airtel के साथ Disney Hotstar Free Subscription लें
Jio AirFiber Kya Hai
टेबल फैन के लिए सोलर पैनल इन्वर्टर बैटरी
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद