एक नया Ration Card Online Apply कैसे करे, क्या आप राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं लेकिन सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने से बचना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
जब आपका राशन कार्ड बन जाता है तो कुछ ही दिन में आपके एड्रेस पर इसे भेज दिया जाता है या फिर आप चाहे तो अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Ration Card PDF Download कर सकते हैं।
Ration Card के फायदे
वैसे तो राशन कार्ड के जरिए हमें सरकार के तरफ से बहुत ही सस्ता राशन मिलता है लेकिन इस समय सारे देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में आपदा का लहर चल रहा है और इस स्थिति में सरकार के तरफ से हमें फ्री राशन मिल रहा है लेकिन इसके लिए हमारे पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है।
राशन कार्ड से हमें फ्री या सस्ता राशन तो मिलता ही है साथ ही ये एक डॉक्यूमेंट के रूप में भी काम आता है कई बार सरकारी या प्राइवेट कामों में इसे हम डॉक्यूमेंट के रूप में इस्तेमाल कर पाते हैं।
Ration Card Online Apply का प्रक्रिया बहुत ही सरल है
सरकार ने ऑनलाइन राशन कार्ड बनवाने का प्रक्रिया सरल कर दिया है आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा एक नए राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम नया राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने का प्रोसेस जानेंगे।
नया राशन कार्ड के लिए डॉक्यूमेंट
- 1 आधार कार्ड
- 2 किसी भी बैंक में अकाउंट
- 3 आय प्रमाण पत्र
- 4 आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
अगर आप नया राशन कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं तो आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है एवं आपके परिवार के सभी सदस्यों के पास भी आधार कार्ड का होना जरूरी है क्योंकि जिन सदस्यों के पास आधार कार्ड नहीं रहेगा उनका नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ पाएगा।
इसके अलावा आपके पास या आपके परिवार के किसी भी सदस्य के पास एक बैंक अकाउंट का होना जरूरी है, इसके अलावा नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास आय प्रमाण पत्र या income certificate का होना अनिवार्य है आप आय प्रमाण पत्र भी ऑनलाइन ही बनवा सकते हैं।
इसके अलावा आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो भी देना होता है वैसे कुछ स्टेट में पूरे फैमिली का पासपोर्ट साइज फोटो देना होता है लेकिन कुछ एस्टेट में सिर्फ आवेदक यानी जो आवेदन कर रहे हैं या घर की महिला मुखिया का फोटो देना होता है।
ये भी पढ़ें
Aadhaar Card से पैसे कैसे निकाले
Pan Aadhaar Linking Status कैसे चेक करें
राशन कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
राशन कार्ड 4 तरह के होते हैं-
- 1 APL Card
- 2 BPL Card
- 3 अंत्योदय कार्ड
- 4 पात्र गृहस्थी
अब इसमें शुरुआती के दो राशन कार्ड APL Card और BPL Card फिलहाल किसी को भी नहीं दिया जा रहा है, तीसरा राशन कार्ड अंत्योदय कार्ड सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलता है जिनके घर में कोई नौकरी करने वाला नहीं होता है एवं उनकी आय बहुत ही कम होती है।
वहीं चौथे नंबर पर पात्र गृहस्थी कार्ड ये लगभग सभी को दिया जाता है और इसे हम AAY Card भी बोलते हैं।
पात्र गृहस्थी कार्ड पर सरकार हर यूनिट के हिसाब से राशन देती है यानी आप के राशनकार्ड में आपके घर के कितने सदस्यों का नाम जुड़ा है उन सभी सदस्यों के हिसाब से आपको राशन मिलता है।
राशन में मुख्य रूप से गेहूं चावल एवं चीनी पात्र गृहस्थी कार्ड के जरिए हमें मिलता है। हम यहां पर पात्र गृहस्थी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस जानेंगे।
नया Ration Card Online Apply कैसे करे
ध्यान अगर आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा एक नया राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो अलग-अलग स्टेट या राज्य के लिए खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग का अलग-अलग पोर्टल है।
हम नीचे भारत में अलग-अलग राज्य के लिए खाद आपूर्ति और उपभोक्ता विभाग का अलग-अलग पोर्टल प्रदान कर रहे हैं, और आप जिस भी राज्य से हैं उसी राज्य के पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर पाएंगे।
State | Official Portal |
Uttar Pradesh | https://fcs.up.gov.in/ |
Bihar | http://sfc.bihar.gov.in |
Chattisgarh | https://khadya.cg.nic.in |
Arunachal Pradesh | http://www.arunfcs.gov.in |
Andaman and Nicobar Islands | http://dcsca.andaman.go |
Andhra Pradesh | https://ap.meeseva.gov.in |
Dadra and Nagar Haveli | http://epds.nic.in |
Delhi | https://edistrict.delhigovt.nic.in |
Gujarat | https://www.digitalgujarat.gov.in |
Haryana | http://saralharyana.gov.in |
Himachal Pradesh | http://admis.hp.nic.in |
Jammu and Kashmir | http://jkfcsca.gov.in |
Jharkhand | https://pds.jharkhand.gov.in |
Karnataka | https://ahara.kar.nic.in |
Kerala | http://ecitizen.civilsupplieskerala.gov.in |
Maharashtra | https://rcms.mahafood.gov.in |
Mizoram | https://fcsca.mizoram.gov.in |
Odisha | http://www.foododisha.in |
Punjab | http://punjab.gov.in |
Tripura | http://epdstr.gov.in |
West Bengal | https://wbpds.gov.in |
अब आप नया Ration Card Online Apply करने का पूरा प्रोसेस नीचे दिए गए वीडियो में देखें इस वीडियो में हम उत्तर प्रदेश राज्य में एक नया राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का फुल प्रोसेस बताया है।
अगर आप किसी अन्य राज्य के हैं तो प्रोसेस बिल्कुल सेम ही होता है इसलिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें और अपना नया Ration Card Online Apply करने के लिए फॉर्म भरे।
राशन कार्ड के फायदे और उपयोग क्या है?
राशन कार्ड को एक पहचान प्रमाण माना गया है इसके अलावा राशन कार्ड के बहुत सारे फायदे होते हैं जिसका लिस्ट हम नीचे दे रहे हैं।
1. राशन कार्ड के द्वारा हमें गेहूं, चावल, शक्कर एवं एलपीजी तथा केरोसिन सस्ते दामों में मिलता है।
2. किसी भी बैंक में नया अकाउंट खोलने के लिए राशन कार्ड को डॉक्यूमेंट के रूप में उपयोग किया जा सकता है।
3. स्कूल या कॉलेज में हम राशन कार्ड को पहचान के रूप में दे सकते हैं।
4. कोर्ट कचहरी में हम राशन कार्ड को पहचान के रूप में दिखा सकते हैं।
5. अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो आप राशन कार्ड के द्वारा इसे बनवा सकते हैं।
6. राशन कार्ड के सहायता से आप अपने मोबाइल के लिए किसी भी कंपनी का सिम कार्ड खरीद सकते हैं।
7. राशन कार्ड के मदद से आप पासपोर्ट बनवा सकते हैं।
8. अगर आपने गाड़ी चलाना सीख लिया है तो आप राशन कार्ड के मदद से ड्राइवरी लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
9. आप राशन कार्ड के मदद से एलपीजी कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
10. आप राशन कार्ड का उपयोग सरकारी एवं निजी कार्यालयों में भी कर सकते हैं।
ध्यान रहे कि राशन कार्ड सिर्फ परिवार के मुखिया के नाम से जारी किया जाता है बाकी के सदस्य का नाम आपके राशन कार्ड में जोड़ा जाता है और सभी सदस्यों के गिनती के हिसाब से आपको सस्ता या मुफ्त राशन मिलता है।
ये भी पढ़ें
Voter ID Card Download कैसे करें
Aadhar Card Me Name Change कैसे करें
और अंत में
तो हमने यहां पर ऊपर दिए गए वीडियो के मदद से एक नया Ration Card Online Apply करने का फुल प्रोसेस जाना एवं राशन कार्ड के फायदे और इसके लिए जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में भी जानकारी लिया।
हमें उम्मीद है आपको ये पोस्ट नया Ration Card Online Apply कैसे करे काफी पसंद आई होगी एवं इस पोस्ट के द्वारा आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे, अगर अभी भी आपके पास कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमसे जरूर पूछें।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद