Pan Card Center Kaise Khole | कमायें महीने का ₹50000

इस पोस्ट में हम सीखेंगे की Pan Card Center Kaise Khole क्योंकि आप पैन कार्ड सेंटर खोलकर लोगों का पैन कार्ड बनाकर महीने का हजार रुपए कमा सकते हैं इसके लिए आपके पास एक छोटा सा दुकान होना चाहिए और फिर आप ऑनलाइन आवेदन करके सेंटर ले सकते हैं एवं कमाई करना शुरू कर सकते हैं।

जब आप पैन कार्ड सेंटर खोलेंगे तो फिर आपके पास वो लोग आएंगे जिनके पास पैन कार्ड नहीं है या फिर वो लोग भी आएंगे जिनके पास पैन कार्ड था लेकिन वो खो चुका है और उन लोगों के लिए आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे एवं एक पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने पर आपको 50 से 60 रुपए का बचत हुआ करेगा एवं ऐसे करके आप सुबह से शाम तक हजारों रुपए का कमाई कर सकते हैं।

इसे ही हम ऑनलाइन कमाई कहते हैं यानी घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना, ऐसे ही कई लोग जन सेवा केंद्र खोलकर भी पैसे कमाते हैं और वो भी कई सारे सरकारी सर्विस को लोगों को मुहैया कराते हैं और बदले में उनको कमीशन मिलता है तो अगर आप भी घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़े और Pan Card Center Kaise Khole का प्रोसेस सीख कर अपने लिए एक पैन कार्ड सेंटर खोले।

ये भी पढ़ें: Pan Card Me Address Kaise Change Hota Hai

Pan Card Center Kaise Khole

पैन कार्ड कई प्रकार के होते हैं जैसे माइनर, मेजर, फार्म, कंपनी इत्यादि तो इन सभी तरह के पैन कार्ड को आप एक पैन कार्ड केंद्र खोलकर उसमें बना सकते हैं और लोगों का सेवा करते हुए अच्छा खासा पैसे भी कमा सकते हैं।

पैन कार्ड सेंटर लेने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।

सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र में https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdaBPJH8hTxmZVvVmBhKUrrhNP63cKNpYoR54KH-lCTHKCTVw/viewform?pli=1  इस लिंक को कॉपी करके पेस्ट करें और ओपन करें।

अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी डालें-

  • अपना नाम
  • ईमेल
  • मोबाइल नंबर
  • दुकान का नाम
  • अब आप अपना आधार कार्ड का आगे एवं पीछे दोनों ओर का अलग-अलग फोटो क्लिक करके अपलोड करें।
  • फिर अपना पैन कार्ड का फोटो भी अपलोड करें।
  • अब अपना दुकान का आउटसाइड एवं इनसाइड का फोटो क्लिक करके अपलोड करें।
  • सब हो जाने के बाद नीचे Submit का बटन दबाए।

अब आपके द्वारा फॉर्म में भरी गई जानकारी पैन कार्ड डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाएगी और फिर उनके तरफ से आपके पास कॉल आएगा और फिर आपको पैन कार्ड सेंटर मिल जाएगा।

अब पैन कार्ड सेंटर मिलने के बाद उसका कैसे सेटअप करना है एवं अपने कस्टमर के पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करना है इन सब की जानकारी हम आगे के पोस्ट में जानेंगे।

Disclaimer: पैनकार्ड सेंटर आप चाहे किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर से लें लेकिन इस फॉर्म में दी जाने वाली डिटेल्स एवं डिस्ट्रीब्यूटर को दी जाने वाली फीस से हमारा कोई संबंध नहीं है।

ये भी पढ़ें: Pan Card Download Kaise Kare

पैन कार्ड सेंटर मिलने के बाद उसका सेटअप कैसे करें?

जब आप ऊपर दिए गए फॉर्म को भरकर सबमिट करते हैं और आपके पास डिस्ट्रीब्यूटर का कॉल आता है और फिर आपको जब पैन कार्ड सेंटर मिल जाता है तो फिर आपके पास एक ईमेल आता है और उसी ईमेल में एक ब्रांच कोड होता है और Paam Login id और एक Web User ID मिल जाएगा।

Paam Login id से आप NSDL के ऑफिशल साइट पर Login करेंगे और फिर वहां से अपने कस्टमर के लिए पैन कार्ड हेतु आवेदन कर पाएंगे। पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद आप Web User ID के द्वारा दिए गए पोर्टल पर कस्टमर के डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है।

यानी अपने कस्टमर का नया पैन कार्ड बनाने के लिए कहीं भी फिजिकल डॉक्यूमेंट भेजने की आवश्यकता नहीं है बल्कि वेब यूजर आईडी के द्वारा दिए गए पोर्टल पर लॉगिन करके डॉक्यूमेंट के सॉफ्ट कॉपी को अपलोड कर देना होता है और फिर आपके कस्टमर का नया पैन कार्ड बनकर आ जाता है।

NSDL Portal Setup Process

पैन कार्ड सेंटर लेने के लिए जब आपका संपर्क डिस्ट्रीब्यूटर से होता है और जब आपके पास ईमेल में Paam Login id एवं वेब यूजर आईडी आ जाता है तो सबसे पहले हमें NSDL के पोर्टल पर जाकर सेटअप करना होता है तभी हम अपने कस्टमर के लिए नया पैन कार्ड हेतु आवेदन कर पाते हैं।

NSDL Portal पर अपना सेंटर का सेटअप करने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।

अपने मोबाइल या कंप्यूटर में https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/ इस लिंक को ओपन करें, ये लिंक आपको ईमेल में भी Paam Login id में आया होगा।

अब पहली बार आपको एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना होगा जिसका लिंक एनएसडीएल के इसी पेज में दिया गया है, सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए Download के रेड लिंक पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

pan card center

ये करीब 16mb का सॉफ्टवेयर होता है इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद इसके ऊपर डबल क्लिक करके इसे इंस्टॉल कर लें और अब इसमें हमें अपना कंप्यूटर को रजिस्टर करना होगा तो इसके लिए इसी पेज में नीचे के तरफ Clock Here के हरे लिंक पर क्लिक करें, ऊपर वाला चित्र एक बार फिर से देखें।

अब ईमेल में आया हुआ Paam Login id डालकर नीचे दिए गए कैप्चा कोड को भरें और फिर Submit का बटन दबाए।

अब आपके मोबाइल नंबर पर आया हुआ ओटीपी को डालें और फिर लॉगिन पासवर्ड में डिफ़ॉल्ट रूप से एनएसडीएल का पासवर्ड nsdl1234 डालकर सबमिट करें।

अब आप अपने इस पासवर्ड को बदलें इसके लिए सबसे पहले वही पुराना पासवर्ड डालें और फिर एक नया और मजबूत पासवर्ड बनाकर दो बार डाल के सबमिट करें।

अब अपने सफलतापूर्वक एनएसडीएल के डिफॉल्ट पासवर्ड को चेंज कर लिया है अब एनएसडीएल के साइट पर लोगिन करने के लिए Paam Login id एवं नया वाला पासवर्ड डालकर दिए गए कैप्चा कोड को भरें और फिर सबमिट का बटन दबाए।

अगर Login करते समय एक एरर दिखे जिसमें ये लिखा हो kindly register your machine using branch admin user login. to register your machine click here.

अब इस एरर का मतलब ये है कि आपका कंप्यूटर उस सॉफ्टवेयर में अभी तक रजिस्टर नहीं हो पाया है इसलिए Click Here के लिंक पर क्लिक करें और दोबारा से Paam Login id और कैप्चा एवं मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी और पासवर्ड के द्वारा रजिस्ट्रेशन का काम पूरा करें, और फिर दोबारा से एनएसडीएल के पोर्टल पर लॉगिन करें।

ये भी पढ़ें: Pan Card Me Correction Kaise Kare

जावा इंस्टॉल करें

अपने कस्टमर के लिए नया पैन कार्ड आवेदन करने हेतु आपके कंप्यूटर में जावा इंस्टॉल होना चाहिए अगर इंस्टॉल नहीं है तो फिर एनएसडीएल के पोर्टल पर जैसे ही आप Login करेंगे वैसे ही जावा को डाउनलोड करने का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करके डाउनलोड एवं इंस्टॉल कर लें।

लेकिन अगर आपको जावा डाउनलोड करने का बटन नहीं मिल पा रहा है तो फिर इस लिंक को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में ओपन करें। https://www.java.com/download/ie_manual.jsp अब आपको इसी पेज पर जावा डाउनलोड करने के लिए हरा बटन मिलेगा उस पर क्लिक करें और फिर जावा को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।

अब यहां तक हमने NSDL Portal का Setup पूरा कर लिया है अब हम अपने कस्टमर का डॉक्यूमेंट जीस पोर्टल पर अपलोड किया करेंगे उसका सेटअ करेंगे।

Pan Altruistindia Setup Process

Pan Altruistindia का Setup पूरा करने के लिए ईमेल में Web User ID के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पोर्टल ओपन करें या फिर इस लिंक को अपने ब्राउज़र में खोलें। https://pan.altruistindia.com/

अब इस पोर्टल पर होम पेज में ही ऊपर दाहिने साइड में Click Here to Login के बटन पर क्लिक करें और फिर Forgot Password पर क्लिक करें।

अब अपना Web User ID डालकर Send OTP का बटन दबाए और फिर आए हुए ओटीपी को सबमिट करें।

अब एक नया और मजबूत पासवर्ड बनाकर डालें और फिर नया पासवर्ड को सेट कर लें।

अब फिर से Click Here to Login का बटन दबाकर Web User ID डालें और अभी-अभी जो नया पासवर्ड बनाया उसे डाल करके Login कर लें।

Pan Altruistindia के पोर्टल पर लॉगिन हो चुके हैं अब यहां पर सबसे पहले आप कम से कम ₹500 का बैलेंस ऐड कर लें इसके लिए Show Pam QR का बटन दबाए और फिर आए हुए qr कोड को स्कैन करके ₹500 या फिर इससे ज्यादा बैलेंस ऐड करें।

यहां पर ऐड किया हुआ बैलेंस तब काम आएगा जब आप किसी कस्टमर के लिए नया पैन कार्ड को अप्लाई किया करेंगे तो इसी बैलेंस से पैसा कटा करेगा। अब हम आगे के पोस्ट में ये जानेंगे कि एक नया कस्टमर के लिए नया पैन कार्ड आवेदन कैसे करना है।

ये भी पढ़ें: Pan Card Kaise Banaye Online

कस्टमर के लिए नया पैन कार्ड आवेदन कैसे करें?

अपने कंप्यूटर में एनएसडीएल का पोर्टल ओपन करने हेतु इस लिंक को अपने ब्राउज़र में खोलें https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/

अब यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लें।

अब ऊपर मेनू में एक ऑप्शन मिलेगा Acceptance इस पर माउस करसल को ले जाएं और फिर कस्टमर के लिए नया पैन कार्ड आवेदन करने हेतु Form49A पर क्लिक करें।

अब एक बड़ा सा फॉर्म ओपन होगा जिसको ऊपर से लेकर नीचे तक ध्यान से भरे क्योंकि इसे भरकर आप सबमिट करेंगे तो आपके कस्टमर के लिए नया पैन कार्ड बनकर आएगा। इस फॉर्म को पहली बार भरने में आपको थोड़ा दिक्कत हो सकता है लेकिन फिर आदत हो जाएगा और फिर आप नया पैन कार्ड के लिए इस फॉर्म को फटाफट भर पाएंगे।

जब आप फॉर्म को भरकर एप्लीकेशन सबमिट करेंगे तो फिर कस्टमर के डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए आपको Pan Altruistindia वाला पोर्टल पर जाना होगा और वहां पर नया पैन कार्ड बनाने के लिए जो भी डॉक्यूमेंट लग रहे हैं उसके सॉफ्ट कॉपी को अपलोड करना होगा।

नया पैन कार्ड बनाने में कितना कमाई होता है?

जब आप अपने कस्टमर के लिए एक नया पैन कार्ड आवेदन करते हैं तो 107 रुपए का फीस लगता है लेकिन आप कस्टमर से उसमें अपना चार्ज जोड़कर लेते हैं और वही आपकी कमाई होती है। तो ऐसे करके आपके पास जितना ज्यादा से ज्यादा कस्टमर आएंगे उतना ही ज्यादा से ज्यादा आपकी कमाई होगी।

इन पोर्टल से सिर्फ नया पैन कार्ड ही नहीं बनता है बल्कि बना हुआ पैन कार्ड में सुधार करने का काम भी होता है और जिनके पैन कार्ड पहले से बना होता है और खो गया होता है उनका डुप्लीकेट पैन कार्ड बनाने का काम भी होता है और इन सभी काम में आपका अपना चार्ज होता है।

ये भी पढ़ें: Pan Card Ko Aadhaar Se Kaise Link Kare

निष्कर्ष

तो इस पोस्ट में हमने सीखा की Pan Card Center Kaise Khole इसके लिए सभी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप किया और हमें उम्मीद है कि इसे पढ़ कर आप अपने लिए एक नया पैन कार्ड सेंटर खोल लिए होंगे एवं पैसा कमाना भी शुरू कर दिए होंगे।

Leave a Comment