Pan Card भी आधार कार्ड के ही तरह एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है जिसके जरिए हम फाइनेंसियल ट्रांजैक्शन से लेकर Bank Account, Demat Account खुलवा पाते हैं और साथ ही इनकम टेक्स रिटर्न फाइल करने के समय भी पेन कार्ड का आवश्यकता होता है।
अच्छी बात ये है कि अब आप Aadhaar Card के ही तरह Pan Card को भी अपने मोबाइल या कंप्यूटर में बहुत ही आसानी से Download कर पाएंगे एवं सभी सरकारी एवं प्राइवेट कामों में अपने इस Digital Pan Card का उपयोग कर पाएंगे।
इस पोस्ट में हम Pan Card को NSDL, UTI एवं Income Tax Department के साइट से अपने मोबाइल में Download करना सीखेंगे, इसके लिए इस पोस्ट में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें। ये भी पढ़ें: Pan Card Kaise Banaye Online
Pan Card Download करने का प्रोसेस क्या है?
Pan Card को हम मुख्यत: 3 साइट के द्वारा बनवा पाते हैं पहला NSDL दुसरा UTI और तिसरा Income Tax Department के वेबसाइट से।
अगर आप अपना पैन कार्ड NSDL के साइट से बनवाए हैं तो फिर आप NSDL के साइट से ही अपना पैन कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।
और अगर आप अपना पैन कार्ड UTI के साइट से बनवाए थे तो फिर आप अपना पैन कार्ड अपने मोबाइल या कंप्यूटर में UTI के साइड से ही डाउनलोड कर पाएंगे।
और यदि आपने अपना पैन कार्ड Income Tax Department के साइट से बनवाए थे तो फिर आप इसी साइट से अपना पैन कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।
अब यदि आपको यही नहीं पता है कि आपने अपना पैन कार्ड किस साइट से बनवाया था तो इसके लिए आप अपने पैन कार्ड के पीछे के साइड में देखें।
उदाहरण के लिए मैंने अपना पैन कार्ड NSDL के साइट से बनवाया था तो मेरे पैन कार्ड के पीछे के साइड में NSDL लिखा हुआ है। (नीचे चित्र देखें)
मेरा एक दोस्त ने अपना पैन कार्ड UTI के साइट से बनवाया था तो उनके पैन कार्ड के पीछे के साइड में UTI लिखा हुआ है (नीचे चित्र देखें)
वैसे ही आप भी अपना पैन कार्ड के पीछे के साइड में चेक करें कि आपका पैन कार्ड किस साइट पर बना था और फिर यहां पर बताए हुए प्रोसेस को फॉलो करके अपना पैन कार्ड को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड करें। ये भी पढ़ें: Pan Card Me Correction Kaise Kare
NSDL से Pan Card Download Kaise Kare
अगर आपका पैन कार्ड NSDL के साइट पर बना है तो फिर सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में onlineservices nsdl इस साइट को ओपन करें।
अब आपके मोबाइल में एक फॉर्म दिखेगा इस फॉर्म में सबसे ऊपर अपना पैन कार्ड नंबर डालें और फिर नीचे आधार कार्ड नंबर और फिर उसके नीचे अपना डेट ऑफ बर्थ का महीना एवं साल दर्ज करें।
इस फॉर्म में सबसे नीचे छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर दिए गए कैप्चा कोड को टाइप करें और फिर सबसे नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें (नीचे चित्र देखें)
Submit बटन पर क्लिक करते ही आप एक दूसरे पेज पर आ जाएंगे और यहां पर आपके पैन कार्ड में अपडेट सभी डिटेल्स दिखेंगे और आपका वो मोबाइल नंबर के आखिरी चार अंक भी दिखेगा जिस मोबाइल नंबर को आपने अपना पैन कार्ड बनवाते समय दिया था।
अब इसी पेज में नीचे के तरफ स्क्रोल करें और mobile के पास छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर उसके नीचे छोटे डब्बे पर क्लिक करके कंसेंट दे और फिर सबसे नीचे Generate OTP के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपके उसी मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहां पर डालने के बाद Validate के बटन पर क्लिक करें।
अब अगर आपका पैन कार्ड पिछले 30 दिन के अंदर ही बना था या कोई अपडेट किया गया था तब तो आप अपने पैन कार्ड को फ्री में डाउनलोड कर पाएंगे।
लेकिन अगर आपका पैन कार्ड को बने हुए या किसी भी तरह के अपडेट किए हुए 30 दिन से ज्यादा हो चुके हैं तो फिर पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए 8 रुपए 26 पैसे का चार्ज देना होगा इसके लिए continue with paid e-pan download facility के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आप पेमेंट वाले पेज पर आ चुके हैं अब आप यहां पर ₹8:26 पैसे का पेमेंट करने के लिए कोई माध्यम चुने जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या कोई अन्य माध्यम और ₹8:26 का पेमेंट पूरा करें। (नीचे चित्र देखें)
पेमेंट पूर होते ही आप वापस NSDL के साइट पर आ जाएंगे और यहां पर आपका पैन कार्ड का सभी डिटेल्स दिखेगा अब नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आप एक बार फिर से दूसरे पेज पर आ चुके हैं अब यहां पर Generate and Print Payment Receipt के हरे बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपने अभी-अभी जो ₹8:26 का पेमेंट किया है उसका रसिद दिखेगा फिर इसी पेज में सबसे ऊपर Download e-Pan के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आप पैन कार्ड डाउनलोड करने वाले पेज पर आ चुके हैं और यहां पर आप Download e-Pan PDF के बटन पर क्लिक करके आप अपना पैन कार्ड को पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं।
एवं Download e-Pan XML के बटन पर क्लिक करके आप अपने पैन कार्ड को XML फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं। (नीचे चित्र देखें)
ये भी पढ़ें: Pan Card Ko Aadhaar Se Kaise Link Kare
Pan Card PDF Password
जब आप अपने पैन कार्ड को PDF के रूप में डाउनलोड करते हैं और जब इस पीडीएफ फाइल को ओपन करने की कोशिश करते हैं तो आपसे पासवर्ड मांगा जाता है, यहां पर पासवर्ड के रूप में आप अपने पैन कार्ड पर दिए गए जन्मतिथि को दर्ज करें।
उदाहरण के लिए मेरा पैन कार्ड पर दिया गया जन्म तिथि है 01-01-2022 तो मैं अपना पैन कार्ड के पीडीएफ फाइल को ओपन करने के लिए इस जन्म तिथि को इस प्रकार टाइप करूंगा 01012022 और फिर हमारा पीडीएफ ओपन हो जाएगा।
यहां तक हमने NSDL के साइट से अपना पैन कार्ड डाउनलोड करने का फुल प्रोसेस देख लिया अब हम UTI के साइट से पैन कार्ड को डाउनलोड करने का प्रोसेस जानेंगे। ये भी पढ़ें: duplicate pan card
UTI से पैन कार्ड डाउनलोड करें
अगर आपके पैन कार्ड के पीछे के साइड में UTI लिखा है यानी आपका पैन कार्ड यूटीआई के साइड से बना है तो फिर अपने पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में pan utiitsl इस साइट को ओपन करें।
अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर में एक फॉर्म दिखेगा इस फॉर्म में सबसे ऊपर अपना पैन कार्ड नंबर और फिर उसके नीचे जन्मतिथि और फिर सबसे नीचे दिए गए कैप्चा कोड को टाइप करने के बाद नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपके पैन कार्ड में जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा वो आपके सामने दिखेगा अब नीचे एक बार फिर से कैप्चा कोड को टाइप करने के बाद कंसेंट देने के लिए छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर सबसे नीचे Get OTP के बटन पर क्लिक करें।
अब अगर आपका पैन कार्ड बने हुए 30 दिन से ज्यादा हो चुका है तो फिर आपको 08:26 रुपए का पेमेंट करना होगा इसके लिए अपना मोबाइल नंबर और ईमेल टाइप करने के बाद नीचे पेमेंट गेटवे को चुने और फिर सबसे नीचे Confirm Payment के बटन पर क्लिक करें।
आप जैसे ही 08:26 रुपए का पेमेंट करेंगे वैसे ही अपने यहां पर जो भी ईमेल दिया था उसी ईमेल पर आपके Pan Card का PDF File भेज दिया जाएगा फिर आप उसे डाउनलोड कर पासवर्ड के जगह पर अपना जन्मतिथि डालकर इस फाइल को ओपन कर पाएंगे। ये भी पढ़ें: Pan Aadhaar Linking Status
Income Tax पैन कार्ड डाउनलोड
अगर आपने अपना पैन कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के साइट से बनवाया था तो अपने मोबाइल या कंप्यूटर में पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए eportal incometax इस पोर्टल को ओपन करें।
अब आप Check Status Download Pan के टैब में निचे Continue के बटन पर क्लिक करें और फिर अपना आधार नंबर डालकर एक बार फिर से नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें।
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को यहां पर डालने के बाद validate OTP के बटन पर क्लिक करें।
OTP Validate होते ही आपके सामने पैन कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा फिर आप इसे डाउनलोड करके इस पीडीएफ फाइल को अपना जन्मतिथि के द्वारा ओपन कर पाएंगे।
e pan card download problems
कई बार पैन कार्ड डाउनलोड करते समय हमारे सामने कुछ समस्याएं आती है और ये समस्या NSDL के साइट पर देखा गया है।
एक बार मैं अपना क्लाइंट का पैन कार्ड NSDL के साइट से डाउनलोड कर रहा था तो हमारे सामने एक त्रुटि आई थी जिसमें लिखा था pan (FG××××××K4) internet by you is not in proper status in income tax department database. please write to us at dpr.pan@nsdl.co.in with color copy of pan card to look in to the matter.
यानी NSDL वालों का कहना था कि आपका पैन कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के डेटाबेस में स्थित नहीं है इसलिए कृपया आप अपना पैन कार्ड का रंगीन कॉपी के साथ हमें ईमेल करें।
तो इस स्थिति में आप अपने पैन कार्ड का एक कलर फोटो क्लिक करें और NSDL के पास इस ईमेल पते पर भेजें dpr.pan@nsdl.co.in
और अंत में
तो हमने यहां पर अपने Pan Card को NSDL, UTI एवं income tax department के साइट से Download करने का प्रोसेस सीखा।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा आप अपना प्रतिक्रिया नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद