Pan Card Kaise Banaye Online 2023 मोबाइल से Very easy

यहां पे हम जानेंगे कि Pan Card Kaise Banaye online मोबाइल से दो मिनट में, क्योंकि income tax department ने Pan Card बनाने का प्रोसेस बहुत ही आसान कर दिया है, और इस पोस्ट को पढ़कर आप यह जान पाएंगे कि मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं वह भी सिर्फ 5 मिनट के प्रोसेस में।

पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने हेतु Income Tax का New Portal आ गया है इसलिए सन 2023 में इस पोर्टल के जरिए आप एक नया पैन कार्ड ऑनलाइन बना पाएंगे। जैसे ही आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे की कुछ ही दिन में आपको इसका सॉफ्ट कॉपी मिल जाएगा और कुछ दिन और इंतजार करने के बाद आपका एड्रेस पर इसका हार्ड कॉपी भी सेंड कर दिया जाता है।

फिर हम उस सॉफ्ट कॉपी को कहीं भी सरकारी काम में दे सकते हैं, क्योंकि उस सॉफ्ट कॉपी पर एक क्यूआर कोड रहेगा जिसे सरकार स्कैन करके आपके पैन कार्ड को वेरीफाइड कर लिया करेगी। इस पोस्ट को पढ़ें और Pan Card Kaise Banaye Online इसका छोटा सा प्रोसेस सिखकर अपने लिए एक नया पैन कार्ड मंगवाए।

ये भी पढ़ें: एक क्लिक में Pan Card Download Kare

Pan Card Kaise Banta Hai

पहले पैन कार्ड के लिए हमें पैन कार्ड सेंटर या फिर कहीं साइबर कैफे में जाना पड़ता था। अप्लाई करने के 20 से 25 दिन के बाद पूणे से हमारा पैन कार्ड बनकर आता था और कई बार तो आता भी नहीं था।

या फिर हम ऑनलाइन अप्लाई भी करते थे तो भी उतना ही समय लगता था पैन कार्ड बनकर आने में लेकिन अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इसे इतना आसान कर दिया है कि आप सिर्फ 2 मिनट में पैन कार्ड को मोबाइल फोन से बनाकर एवं सॉफ्ट कॉपी को डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने एवं डाउनलोड करने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर होने चाहिए एवं आपके पास मौजूद होना चाहिए, फिर आप घर बैठे ही पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और कुछ ही दिन में आपके एड्रेस पर एक नया पैन कार्ड बन के आ जाता है।

अगर आप ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने जा रहे हैं तो फिर आपके पास निम्नलिखित चीजें होनी चाहिए।

  • आपका आधार कार्ड आपके पास होना चाहिए।
  • आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर आपके पास मौजूद होना चाहिए।
  • पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए जिसका फोटो लेकर अपलोड करना होता है।
  • एक कागज पर सिग्नेचर क्योंकि उसका भी फोटो लेकर अपलोड करना होता है।
  • आपके पास एक मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए।
  • मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए तभी आप ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं इसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Income tax new portal इस लिंक पर क्लिक करें और क्लिक करते ही आप इनकम टैक्स के नया वाले पोर्टल पर आ जाएंगे।

अब नीचे के तरफ स्क्रोल करें और अगर आप ये काम अपने मोबाइल से कर रहे हैं तो Quick Link वाला सेक्शन में नीचे Instant E-Pan के डब्बे पे क्लिक करना है। (नीचे चित्र देखें)

Instant E-Pan Mobile
Instant E-Pan Mobile

और अगर आप इस प्रोसेस को अपने कंप्यूटर में कर रहे हैं तो इस पेज पर आने के बाद बाएं तरफ साइड बार में Quick Link वाला सेक्शन में Instant E-Pan के ऑप्शन पर क्लिक करना है। (नीचे चित्र देखें)

Instant E-Pan Computer
Instant E-Pan Computer

Instant E-Pan के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके पास दो ऑप्शन मिलेगा Get New E-Pan और Check Status/Download Pan तो आप इसमें पहला ऑप्शन Get New Pan पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

pan card kaise banaye
Get New E-pan

Get New E-pan के लिंक पर क्लिक करते ही आप फिर से एक बार दूसरे पेज पर आ जाएंगे और यहां पर आपको अपना आधार नंबर डालकर नीचे I confirm that के छोटे डब्बा पर क्लिक करके टीक मार्क करना है और फिर नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

Continue
Continue

अब आप OTP Validation वाले पेज पर आ गए हैं अब यहां पर new pan card के लिए declaration दिया गया है आप चाहें तो इसे पढ़ सकते हैं अब बिल्कुल नीचे आ जाएं और I have read the consent term and agree to process further के छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर नीचे दाहिने साइड में Continue के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

Continue Again
Continue Again

Continue के बटन पर क्लिक करते ही आप के आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर के ऊपर एक ओटीपी आएगा उसे यहां पर डालें और नीचे Terms को एक्सेप्ट करने के लिए छोटे डब्बा पर क्लिक करके टिक मार्क करें फिर नीचे Continue के बटन पर फिर से क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)

Click Continue Again
Click Continue Again

अब आपके सामने आपका पर्सनल डेटा दिखेगा जो आधार कार्ड से यहां पर लिया गया है जैसे आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, लिंग मोबाइल नंबर, इमेल और एड्रेस भी दिखेगा।

अगर आपके आधार में ईमेल लिंक नहीं है तो फिर ई-मेल के Link email id के बटन पर क्लिक करें फिर अपना ईमेल डालें और Send OTP पे क्लिक करें आपके ईमेल पर ओटीपी आएगा उसे यहां पर सबमिट करें और आपका ईमेल भी लिंक हो जाएगा।

अब नीचे accept के छोटे डब्बे पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर से एक बार Continue के बटन पर क्लिक करें।

इतना करते ही नया पैन कार्ड के लिए आपका रिक्वेस्ट यहां पर सबमिट हो जाएगा और आपको एक acknowledgement number मिल जाएगा, आप इस नंबर के द्वारा बीच-बीच में अपना पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर पाएंगे।

Pan Card Banana Hai Online

  • अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में Income Tax New Portal को खोलें।
  • अब Instant E-pan पर क्लिक करें।
  • अब Get New E-pan पर क्लिक करके इसे खोलें।
  • अब अपना आधार नंबर डालकर आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी से वैलिडेट करें।
  • अब आपका पर्सनल डाटा आपके आधार से ले लिया जाएगा।
  • आप अपना ईमेल लिंक करने के लिए Link Email ID पर क्लिक करके ईमेल आईडी डालें और फिर ईमेल पर आया हुआ ओटीपी को वैलिडेट करें।
  • सब हो जाने के बाद टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करके कंटिन्यू कर दें।

अब आपका रिक्वेस्ट एक नया पैन कार्ड के लिए जमा हो गया है और एक acknowledgement number भी मिलेगा जिसे नोट कर के रख ले क्योंकि इससे आप अपना पैन कार्ड के लिए दिए गए आवेदन का स्टेटस को चेक कर पाएंगे।

Pan Card Status Kaise Check Kare

जिस तरह से आपने मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं बनवाने के लिए ऊपर दिए गए लिंक Income tax new portal पे गए थे वैसे ही फिर से उस लिंक पर क्लिक करके दोबारा से इनकम टैक्स के साइट पर विजिट करें।

अब यहां पर थोड़ा सा नीचे के तरफ आए और Sho More के बटन पर क्लिक करें और फिर Instant E-pan के डब्बे पर क्लिक करें अब इस बार आप दूसरा ऑप्शन Check Status Download Pan के डब्बे पर नीचे Continue के लिंक पर क्लिक करें।

अब आप अपना आधार नंबर डालें और फिर से नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें और फिर आप के आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे यहां पर भरें और फिर से नीचे Continue के बटन पर क्लिक करें।

अब इतना करते ही आपके सामने आपका नया पैन कार्ड का स्टेटस दिख जाएगा। जब आप का पैन कार्ड बन गया रहेगा तो इसी पेज पर Pan Card Download करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा फिर आप अपने मोबाइल में ही पैन कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें: Pan Card Me Address Change.

पैन कार्ड बनवाते समय ध्यान देने वाली बात

नया पैन कार्ड बनाते या बनवाते समय एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि इसके पहले आप कोई पैन कार्ड बनवाएं तो नहीं है या फिर बनवाने के लिए कहीं सेंटर या साइबर कैफे मे फॉर्म तो नहीं भरे थे।

क्योंकि एक आदमी के पास एक ही पैन कार्ड रखने का अधिकार होता है। अगर आप गलती से भी दो पैन कार्ड बनवा लेते हैं तो फिर आपके ऊपर section 272P के तहत आपके ऊपर ₹10000 का पेनल्टी लगाई जाएगी।

हो सकता है आपने कभी पैन कार्ड सेंटर या फिर साइबर कैफे में अपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई करवाए हो पैन कार्ड आया भी हो लेकिन आपके मौजूद ना होने पर वो वापस चला गया हो।

तो ऐसे में पहले आप उस समय किए गए अप्लाई के द्वारा मिला हुआ पर्ची को ढूंढिए एवं पैन कार्ड सेंटर में कॉल करके बात करिए कि क्या आपका पैन कार्ड जारी कर दिया गया था?

अगर आपके नाम से पेन कार्ड पहले ही जारी किया जा चुका है तो फिर आप उसी पैन कार्ड का डुप्लीकेट कॉपी मंगवा सकते हैं।

तो हमने यहां पर सीखा online Pan Card Kaise Banaye एवं इसके साथ ही ये भी सीखा कि Pan Card Download Kaise Kare, और साथ ही pan card kaise check kare उम्मीद है ये जानकारी आपके काम की साबित हुई है।

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं?

अपने मोबाइल के ब्राउज़र में इनकम टैक्स का नया पोर्टल जिसका लिंक ऊपर दिया गया है इसे ओपन करना होता है और फिर instant e-pen ऑप्शन के द्वारा एक नया पैन कार्ड के लिए आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। इस पोस्ट में मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाया जाता है इसका कंपलीट प्रोसेस बताया गया है।

घर बैठे पैन कार्ड कैसे बना सकते हैं?

सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को मोबाइल में तैयार रखें और फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नया पोर्टल ओपन करके फॉर्म भरना शुरू करें एवं दस्तावेजों को सही साइज में अपलोड करके सबमिट करें इस प्रोसेस को आप ऊपर दिए गए पोस्ट में देख सकते हैं।

पैन कार्ड बनाने वाली वेबसाइट कौन सी है?

एक नया पैन कार्ड के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करने हेतु वेबसाइट है https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/instant-e-pan इस साइट पर जाने के बाद Get New e-Pan के टैब पर क्लिक करके दिए गए फॉर्म को भरना एवं जरूरी दस्तावेज अपलोड करके सबमिट करना होता है।

ये भी पढ़े
Pan Card Ko Aadhaar Se Kaise Link Kare
aadhaar card appointment online – कैसे बुक करें
duplicate pan card- पैन कार्ड खो गया? ऐसे मंगाए

इस पोस्ट pan card kaise banaye से संबंधित आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट जरूर करें एवं ऐसे ही नये नये जानकारियां पाने के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करें।

114 thoughts on “Pan Card Kaise Banaye Online 2023 मोबाइल से Very easy”

  1. से बनवाये 5 मिनट में अपना पॅनकार्ड …ऐसे बनवाये 5 मिनट में अपना पॅनकार्ड | lockdown में ऐसॆ बनवाए पॅनकार्ड ५ मिनट में यह प्रॉसेस है।

    Reply
  2. bhai apne bahut hi badhiya tarike se pan card ke bare men samjhaya hai…maine apne pan card par bar code mentioned karne ke liye apply kiya hai.

    Thank you again.

    Reply
  3. Heya i am for the first time here. I found this board and I to find
    It truly useful & it helped me out much. I hope to offer one thing again and aid
    others such as you helped me.

    Reply
  4. Ye kitni time badh cheak kr skte h mene submit krdiya mere pass sano bhi aagye pr download cheak pr abhi pending me dikha rha h

    Reply

Leave a Comment