क्या आप Paytm Service Agent Kaise Bane जानना चाहते हैं तो ये पोस्ट आप ही के लिए है। इस पोस्ट में पेटीएम सर्विस एजेंट बनने एवं उससे पैसे कमाने का फुल प्रोसेस बताया गया है।
पेटीएम ने अपना एक सर्विस शुरू किया है जिसमें आप लोगों को कई तरह के सेवाओं को देकर महीने का हजारों रुपए कमा सकते हैं और इस सर्विस का नाम है Paytm Service Agent और ये एक पार्ट टाइम जॉब की तरह है इसमें आप अपना दूसरा काम करते हुए भी इस काम को आसानी से कर सकते हैं।
इस पोस्ट में आप सीखेंगे की Paytm Service Agent Kaise Bane इसके लिए क्या रिक्वायरमेंट है एवं कौन कौन सा डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी। अगर आप पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के इच्छुक हैं तो इस पोस्ट को पढ़ें और यहां पर बताया गए प्रोसेस को फॉलो करें।
Paytm Service Agent क्या होता है?
PayTm भारत में एक बड़ी मोबाइल पेमेंट और कॉमर्स प्लेटफार्म है इसके द्वारा हम डिजिटली रूप से पैसे का लेन देन रिचार्ज इत्यादि कर पाते हैं।
पेटीएम ने हाल ही में एक नया सर्विस Paytm Service Agent शुरू किया है इससे पहले Paytm Credit Card का सुविधा हमें मिला था। जब आप पेटीएम सर्विस एजेंट बनते हैं तो फिर पेटीएम के सेवाओं को लोगों को बताते हैं और जब लोग आपके द्वारा उन सेवाओं से जोड़ते हैं तो फिर आपको बदले में कमीशन मिलता है।
Paytm Service Agent बनने के बाद आप पेटीएम के निम्नलिखित सेवाओं को बेचते हैं जैसे-
- All in One QR code
- Paytm SouudBox
- Paytm EDC Card Machine
- Paytm FastTag
- Movies Booking
- Mobile Postpaid
- Cable TV
- Train Tickets
- Landline Bill Pay
- Electricity Bill Pay
- Bus Tickets Booking
- DTH Recharge
- Flights Tickets Booking
- Gold Loan
- Insurance
- Bank
जब आप एक Paytm Service Agent बन जाते हैं तो फिर ऊपर बताए गए सभी सेवाओं को लोगों को देकर अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं और इसके लिए फुल टाइम की जरूरत भी नहीं है आप इन सभी काम को पार्ट टाइम में कर सकते हैं।
Paytm Service Agent Eligibility
Paytm Service Agent बनने के लिए आपको नीचे बताए गए Eligibility को पूरा करना होगा जैसे-
- 1. आपका उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए।
- 2. आपके अंदर कम्युनिकेशन और नेटवर्क का ज्ञान होना चाहिए, तभी आप पेटीएम के सेवाओं को सेल कर पाएंगे।
- 3. आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए।
अगर आप ऊपर बताए गए एलिजिबिलिटी को पूरा कर रहे हैं तो Paytm Service Agent बनने के लिए आगे के पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
सर्विस एजेंट बनने के बाद क्या करना पड़ता है?
जब आप Paytm Service Agent बन जाते हैं तो फिर आप अपने दुकान पर पेटीएम का QR Code लगाके लोगों से इसी के जरिए भुगतान लेते हैं और अपने दुकान में साउंड बॉक्स, कार्ड मशीन इत्यादि उपकरण को लगाते हैं।
इसके अलावा आप लोगों के मोबाइल या डीटीएच रिचार्ज बिल भुगतान और टिकट बुकिंग का काम करके कमीशन कमा पाते हैं।
आप चाहे किसी भी तरह के दुकान चला रहे हैं इस सर्विस को अपने दुकान पर लागू कर सकते हैं और अपना आमदनी बढ़ा सकते हैं अब हम बाकी के पोस्ट में इसके लिए दस्तावेज एवं पेटीएम सर्विस एजेंट बनने का प्रोसेस जानेंगे।
पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के लिए दस्तावेज
पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के लिए आपका उम्र 18 साल या इससे ज्यादा होना चाहिए और इसके अलावा आपको निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने होंगे।
- आप के आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- आपके उच्चतम शैक्षणिक प्रमाण पत्र की प्रति
Paytm Service Agent Kaise Bane
Paytm Service Agent बनने के लिए सबसे पहले आप पेटीएम सर्विस एजेंट इस लिंक को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करें, और फिर ऊपर दाहिने साइड में Apply Now के बटन पर क्लिक करें।
Apply Now के बटन पर क्लिक करते ही नीचे के तरफ एक फॉर्म ओपन हो जाएगा अब इस फॉर्म में आपको निम्नलिखित जानकारी डालना है।
- Name
- Gender
- Address
- Contact No
- Email Address
- Educational Qualification
- Date Of Birth
इसके अलावा इस फॉर्म में आपको बताना होगा कि आपके पास एंड्रॉयड फोन है या नहीं और Webinar Session चुनने के बाद लास्ट में आप इनको ये बताएंगे कि आपको पेटीएम सर्विस एजेंट के बारे में कहां से पता चला और फिर सबसे नीचे Submit के बटन पर क्लिक करके इस फॉर्म को सबमिट कर देना है।
इस फॉर्म को सबमिट करने के बाद पेटीएम के एजेंट आपसे कांटेक्ट करेंगे और फिर बाकी के प्रोसेस को पूरा करेंगे।
जब आप Paytm Service Agent बन जाएंगे तो पेटीएम के तरफ से आप को एक किट दिया जाएगा और इसके साथ ही कमिशन स्ट्रक्चर भी दिया जाएगा जिसमें ये जानकारी होगी कि आप किस प्रोडक्ट को सेल करेंगे तो उसमें आपको कितना कमीशन मिलेगा।
Q. पेटीएम सर्विस एजेंट कौन बन सकता है?
पेटीएम सर्विस एजेंट वह सभी लोग बन सकते हैं जिनका उम्र 18 साल या इससे ज्यादा है एवं आपके पास एक एंड्रॉयड फोन होना चाहिए और साथ ही आपको अपना उच्चतम शैक्षणिक प्रमाण पत्र की प्रति जमा करनी होती है।
Q. पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के बाद क्या करना पड़ता है?
पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के बाद पेटीएम क्यूआर कोड, साउंड बॉक्स, रिचार्ज, बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग इत्यादि सेवाओं को बेचना होता है। आप ऊपर बताए गए सभी सेवाओं को बेचते हैं तो बदले में आपको कमीशन मिलता है और आप इस काम को पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं।
Q. Paytm Service Agent बनने के लिए मुझे कौन कौन से दस्तावेज देने होंगे?
इसके लिए आपको अपना एक आधार कार्ड का फोटो कॉपी एवं अपना उच्चतम शैक्षणिक प्रमाण पत्र की एक प्रति देना होता है।
क्या हम अपना खुद के व्यवसाय के साथ पेटीएम सर्विस एजेंट बन सकते हैं?
हां आप अपना कोई भी काम करते हुए पार्ट टाइम में पेटीएम सर्विस एजेंट का काम कर सकते हैं इसके लिए आपको अपना पूरा समय देने की जरूरत नहीं पड़ता है।
मैं पेटीएम सर्विस एजेंट बनके कितना कमा सकता हूं?
आप पेटीएम सर्विस एजेंट बन कर महीने का 30000 या इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ये निर्भर इस बात पर करता है कि आप पेटीएम के कितने सेवाओं को और कितना जल्दी सेल कर रहे हैं।
पेटीएम सर्विस एजेंट से कमाए हुए पैसे कब मिलता है?
जब आप Paytm Service Agent बन कर पेटीएम के सेवाओं को बेचते हैं तो कुछ सेवाएं ऐसे हैं जिसका पैसा आपको तत्काल मिल जाता है और कुछ सेवाओं का पैसा सप्ताहिक एवं कुछ का मासिक, इस तरीके से आपके द्वारा कमाए हुए पैसे आपको मिलते हैं।
पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है?
इस पोस्ट में पेटीएम सर्विस एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया बताया गया है आप ऊपर पोस्ट को पढ़ें और सर्विस एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर सबमिट करें।
Paytm Service Agent Salary?
पेटीएम सर्विस एजेंट को सैलरी नहीं मिलती है बल्कि उनके द्वारा बेचे गए पेटीएम प्रोडक्ट के आधार पर कमीशन मिलता है और और इस कमीशन की राशी महीने का 30000 रुपए तक हो सकता है या इससे ज्यादा भी।
ये भी पढ़ें
YouTube Shorts Monetization Enable कैसे करे
Quora Spaces से पैसे कैसे कमाए
CashKaro Se Paise Kaise Kamaye
और अंत में
अगर आप कोई जॉब कर रहे हैं या आपका कोई दुकान है या छोटा मोटा बिजनेस तो फिर आप इन सभी कामों को करते हुए भी Paytm Service Agent बन कर पार्ट टाइम में अलग से पैसे कमा सकते हैं।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट Paytm Service Agent Kaise Bane से आपके पेटीएम एजेंट से जुड़ी सभी सवालों के जवाब मिल गया होगा क्या अभी भी आपके पास इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद