कई बार हमें PF Me Bank Account Change करने की आवश्यकता होती है क्योंकि या तो हम अपने pf Account में जो भी बैंक अकाउंट दिए होते हैं वो किसी कारण से बंद हो गया होता है या किसी और वजह से हम इसमें बैंक अकाउंट को बदलते हैं। लेकिन 2023 में इसके लिए पीएफ ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि इस काम को हम घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा बहुत ही Very Easy Steps में कर सकते हैं।
इस पोस्ट में हम सीखेंगे की PF Me Bank Account Change कैसे करें इसके लिए आपके पास अपना बैंक अकाउंट के साथ उस बैंक का IFSC Code होना चाहिए और उस बैंक का पूरा नाम आपको पता होना चाहिए क्योंकि पीएफ में बैंक अकाउंट बदलते समय उस बैंक से संबंधित निम्नलिखित जानकारी हमें देना होता है।
- Bank Account No
- IFSC Code
- Bank Name
- Bank Holder Name
- Branch Name
ये एक बहुत ही आसान प्रोसेस है जिसे करके आप PF Me Bank Account Change कर सकते हैं हम आपको नीचे आसान स्टेप्स बता रहे हैं जिस को फॉलो करते हुए आप अपने पीएफ अकाउंट में बैंक अकाउंट बदल पाएंगे इसके लिए नीचे दिए गए चरणों को ध्यान से देखें और प्रोसेस को फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:- PF Account Me Nominee Kaise Add Kare
PF Me Bank Account Change कैसे करें 2023
PF Me Bank Account Change करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के ब्राउज़र में EPFO India के पोर्टल इसे ओपन करें।
नोट: ध्यान रहे अगर आप ये काम अपने मोबाइल में कर रहे हैं तो इस पोर्टल को ओपन करने से पहले अपने ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड़ में कर लें।
EPFO India के पोर्टल को ओपन करते ही आपके सामने EPFO Login Page दिखेगा यहां पर आप अपना UAN No पासवर्ड और दिए गए कैप्चा को टाइप करके लॉगिन कर लें। (नीचे चित्र देखें)
लॉगइन करते ही Member Profile में आपका पीएफ अकाउंट से संबंधित सभी जानकारी दिखेगा अब इसमें नीचे के तरफ Profile Information पर क्लिक करके बैंक अकाउंट के सामने Edit के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपके पीएफ अकाउंट में जो पहले से बैंक अकाउंट है उसका लिस्ट दिखेगा लेकिन अगर आप अपना बैंक को बदलना चाहते हैं तो फिर ऊपर “Bank” के बटन पर क्लिक करें और फिर बैंक अकाउंट नंबर को दो बार टाइप करने के बाद Verify IFSC के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब आप का आईएफएससी कोड वेरीफाइड हो चुका है नीचे छोटे डब्बे पर क्लिक करके अपना सहमति दें और फिर सबसे नीचे Save के बटन पर क्लिक करें।
अब अगला पेज पर आपका बैंक अकाउंट से संबंधित सभी जानकारी दिखेगी अब यहां पर आप के आधार कार्ड में रजिस्टर मोबाइल नंबर के ऊपर एक ओटीपी आएगा जिसे टाइप करने के बाद “Submit” के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपका नया बैंक अकाउंट आपके पीएफ अकाउंट में जमा हो जाएगा और नीचे KYC pending for approval वाला सेक्शन में आपका बैंक अकाउंट का डिटेल्स दिखेगा यहां पर आप स्टेटस में verification under process का मैसेज देख पाएंगे।
ये भी पढ़ें:- PF Me Pita Ka Naam Kaise Change Kare
pf bank kyc verification under process
जब आप अपना पीएफ अकाउंट में एक नया बैंक अकाउंट को जोड़ते हैं तो स्टेटस में pf bank kyc verification under process का मैसेज दिखता है।
लेकिन जब पीएफ डिपार्टमेंट के अधिकारी आपके बैंक अकाउंट को अप्रूवल कर देते हैं तो फिर स्टेटस में Approved का मैसेज हरा कलर में दिखने लगता है।
पीएफ अकाउंट में बैंक अकाउंट जोड़ने के एक हफ्ता से 15 दिन के अंदर उसे अप्रूवल या फिर रिजेक्ट किया जाता है। अगर आप सही जानकारी देते हैं तो फिर अप्रूवल हो जाता है और अगर कुछ गलत होता है तो फिर उसे रिजेक्ट कर दिया जाता है और फिर आप दोबारा से अपना बैंक अकाउंट को जोड़ पाते हैं।
ये भी पढ़ें:- PF Me Mobile Number Change Kaise Kare
kyc pending for approval bank account
कई बार PF Me Bank Account Change करने का रिक्वेस्ट को अप्रूवल होने में काफी समय लग सकता है इसका कारण क्या हो सकता है इसका पता लगाने के लिए पीएफ ऑफिस में जाना होता है।
जब bank account का kyc pending है approval के लिए और इसमें बहुत ज्यादा समय हो चुका है तो आप अपने सभी दस्तावेज लेकर पीएफ ऑफिस में जाएं और अगर आप ऑफिस में नहीं जा पा रहे हैं तो एक बार पुनः जमा किए गए बैंक को डिलीट करके दोबारा से बैंक अकाउंट को सबमिट करें।
अपना पीएफ अकाउंट में बैंक अकाउंट जोड़ते समय अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड ध्यान से टाइप करें ताकि गलत ना होवे। अगर आप गलती से गलत अकाउंट नंबर या आईएफएससी कोड टाइप करके जमा कर दे रहे हैं तो आप उसे दोबारा से डिलीट करके एक बार फिर से सही जानकारी सबमिट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- PF Balance Kaise Check Kare
epfo sbi bank kyc pending for approval
एसबीआई में 11 अंकों का अकाउंट नंबर हो सकता है बहुत से लोगों का सवाल epfo sbi bank kyc pending for approval के लिए होता है लेकिन ध्यान रहे जब आप अपने पीएफ अकाउंट में बैंक अकाउंट को जोड़ते हैं तो इसे अप्रूवल होने में एक हफ्ता से लेकर 15 दिन या कभी-कभी 1 महीने से भी ज्यादा का समय लग सकता है।
जब भी आप PF Me Bank Account Change करने के लिए जानकारी सबमिट करें तो उसी समय अपने बैंक के कस्टमर केयर में कॉल करके आईएफएससी कोड की जानकारी लिया करें क्योंकि कई बार समय-समय पर बैंक अपना आईएफएससी कोड बदल सकता है।
अभी हाल ही में दो बैंक को एक में मर्ज किया गया था इसलिए आईएफएससी कोड में भी बदलाव हुआ था अगर आप बहुत पहले से अपने बैंक का आईएफएससी कोड रखे हैं और उसी को अपने पीएफ अकाउंट में जमा करने जा रहे हैं तो इससे पहले अपने बैंक से संपर्क जरूर करें और नया आईएफएससी कोड प्राप्त करें।
ये भी पढ़ें:- PF Me Password Change कैसे करें
निष्कर्ष
हमें उम्मीद है आपने इस पोस्ट को पढ़कर PF Me Bank Account Change करने के लिए अपने बैंक के जानकारी को सबमिट कर लिया होगा। अगर ईपीएफओ का साइट ओपन नहीं हो रहा है तो आप इस प्रोसेस को सुबह 9 बजे के पहले करें क्योंकि इस समय ये साइट बिल्कुल फ्री चलता है और प्रोसेस में बाधा नहीं होती है।
पीएफ में बैंक अकाउंट चेंज करने से संबंधित अपने सवाल नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर रखें और अगर आपके पास कोई सुझाव है तो वो भी लिखें हम आपके सवालों का जवाब 24 से 48 घंटे के अंदर देने की पूरी कोशिश करेंगे।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
देश के सभी नौकरी करने वाले युवाओं के बैंक खाते में PF आता है लेकिन उनको यह जानकारी नहीं होती है कि PF को दूसरे खाते में कैसे ट्रांसफर किया जा सकता है इस प्रकार की जानकारी आपके लेख में बहुत अच्छे शब्दों में साझा की है इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद