इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Photoshop Free Me Kaise Chalaye क्योंकि फोटोशॉप को आप एक बार पेमेंट करके खरीद नहीं सकते हैं इसका साल का सब्सक्रिप्शन लेना होता है और करीब ₹20000 के आसपास हर साल हमें पे करना होता है तब जाकर हम फोटोशॉप को चला पाते है लेकिन इस पोस्ट को पढ़कर आप फोटोशॉप के सभी फीचर्स को बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे वो भी ऑनलाइन यानी बिना कोई सॉफ्टवेयर अपने सिस्टम में इनस्टॉल किए ही।
फोटोशॉप सॉफ्टवेयर को एक आम आदमी सब्सक्रिप्शन लेकर शायद नहीं चला पाएगा क्योंकि इसका सालाना 18 से ₹20000 के आसपास पे करना होता है इसलिए हम इस पोस्ट को लेकर आए हैं ताकि आप फोटोशॉप जैसा एक अन्य सॉफ्टवेयर को बिल्कुल फ्री में चला पाए और इस सॉफ्टवेयर को चलाते हुए आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि आप कोई दूसरा सॉफ्टवेयर चला रहे हैं ये बिल्कुल फोटोशॉप के ही जैसा चलता है।
इस पोस्ट को पढ़कर आप Photoshop Free Me Kaise Chalaye के बारे में जान पाएंगे और फोटोशॉप के ही जैसा दूसरा सॉफ्टवेयर Photopea को चलाना सीख पाएंगे एवं इसे चलाते हुए आपको ऐसा लगेगा कि आप फोटोशॉप को ही चला रहे हैं लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि Photopea इस समय बिल्कुल फ्री है।
ये भी पढ़ें: Jio Payment Bank Account Open कैसे करें
Photoshop Free Me Kaise Chalaye
फोटोशॉप फ्री में चलाने का मतलब ये नहीं हुआ कि ये सॉफ्टवेयर फ्री है बल्कि इसी के जैसा सेम टू सेम फीचर वाला Photopea सॉफ्टवेयर फ्री है और इसे अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करने की आवश्यकता भी नहीं है ये ऑनलाइन ही चलता है इसे आप फोटोशॉप के ही जैसे चला पाएंगे अब हम आगे के पोस्ट में Photopea को ऑनलाइन चलाना सिखेंगे।
- Photoshop Alternative Photopea को फ्री में चलाने के लिए अपने कंप्यूटर में photopea.com इस साइट को ओपन करें।
- अब एक नया प्रोजेक्ट बनाने के लिए New पर क्लिक करें और फिर अपना प्रोजेक्ट का साइज चुने।
- आप चाहे तो पहले से बने हुए रेडीमेड साइज को ले सकते हैं उदाहरण के लिए यूट्यूब का थंबनेल या ब्लॉग पोस्ट के लिए फीचर इमेज इत्यादि बनाने हेतु आप पहले से दिए गए थंब नेल को चुन सकते हैं।
- इसके अलावा instagram स्टोरी या facebook के लिए प्रोफाइल फोटो इत्यादि का साइज पहले से ही बना हुआ है आप उसके ऊपर क्लिक करके उसे चुन सकते हैं और फिर डिजाइन कर सकते हैं।
Computer से फाइल उठाएं
आप चाहें तो From Computer पर क्लिक करके कोई फाइल photopea पर ले सकते हैं या फिर ड्रैग एंड ड्रॉप करके भी फाइल यहां पर लाकर उस पर डिजाइनिंग शुरू कर सकते हैं और ऐसे करके आप Photoshop Free Me Kaise Chalaye का प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं।
इसके अलावा photopea पर पड़ा हुआ कई सारे टेंपलेट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए Templates पर क्लिक करें और फिर उस पर डिजाइनिंग करना शुरू करें।
इसके अलावा आप चाहे तो ऊपर सर्च बॉक्स में भी कई तरह के Templates को सर्च कर सकते हैं उदाहरण के लिए आपको कोइ लोगो डिजाइन करना है तो फिर उस से जुड़े कंपनी या प्रोडक्ट के नाम को सर्च करके लोगो के लिए टेंपलेट निकाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Airtel के साथ Disney Hotstar Free Subscription लें फ्री में मैच देखें
इंस्टाग्राम के लिए लोगो बैनर या ऐड बनाएं
अगर आप अपना इंस्टाग्राम प्रोफाइल के लिए प्रोफाइल फोटो लोगो या बैनर या फिर ऐड चलाने के लिए कोई इमेज डिजाइन करना चाहते हैं तो photopea पर इस तरह के टेंपलेट्स का भरमार है आप उसमें सर्च करके उसके ऊपर डिजाइनिंग शुरू करके अपना प्रोजेक्ट को पूरा कर सकते हैं।
इसके अलावा आप फेसबुक ट्विटर या अन्य सोशल प्लेटफॉर्म के लिए प्रोफाइल फोटो, लोगो या बैनर या ऐड के लिए इमेज को डिजाइन करने हेतु टेंप्लेट सर्च करके उसे एडिट करके उसका उपयोग कर सकते हैं।
Photopea पर यूट्यूब थंबनेल बनाना
अगर आप Photopea पर अपना youtube वीडियो के लिए थंबनेल बनाना चाहते हैं तो इस साइट को ओपन करें और या तो Template पर क्लिक करें या फिर न New पर क्लिक करें।
आप अपना यूट्यूब वीडियो के लिए थंब नेल का साइज चुने, आपको पता होना चाहिए यूट्यूब वीडियो का थंब नेल का साइज 1280 Pixel Width और 720 Pixel Height होता है अब बांए साइड में आपको वो सभी टूल्स मिलेंगे जो Photoshop में होते हैं और उन्हीं के मदद से आप अपना थंब नेल को बहुत अच्छा से डिजाइन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Jio AirFiber Kya Hai 2Gbps का हाई स्पीड वाला डिवाइस
Photoshop Free Download
अगर आप Photoshop के जैसा चलने वाला Photopea को ब्राउज़र में चलाना नहीं चाहते हैं और आप चाहते हैं कि इसे अपना कंप्यूटर में डाउनलोड कर लें तो इसके लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Photopea को अपने ब्राउज़र में ओपन करें।
- अब ऊपर More के ड्रॉपडाउन पे क्लिक करें।
- अब Install के बटन पर क्लिक करें।
- अब Next-Next करते जाएं और जैसे अन्य सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में स्टॉल करते हैं वैसे ही इसे भी इंस्टॉल कर लें।
- इंस्टॉल करने के बाद Photopea को ओपन करें और जिस तरह से आप Photoshop चलाते थे वैसे ही इस सॉफ्टवेयर को भी चलाना शुरू करें।
Photoshop Alternative Photopea
अगर आप photoshop के ही जैसे चलने वाला कोई दूसरा सॉफ्टवेयर के तलाश में है तो आपके लिए Photopea सबसे बेस्ट हो सकता है क्योंकि अभी ये सॉफ्टवेयर पूरी तरह से फ्री है और इसके लिए कोई भी सब्सक्रिप्शन या पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं है।
वैसे Photoshop Alternative के रूप में कई सारे सॉफ्टवेयर है लेकिन Photopea बिल्कुल फोटोशॉप के ही सभी पिक्चर्स के साथ में आता है इसलिए जो लोग फोटोशॉप को चलाना अच्छी तरह जानते हैं वो इस सॉफ्टवेयर का लाभ बढ़िया से ले पाएंगे।
ये भी पढ़ें: Jio Partner Kaise Bane, Jio Sim Activation
निष्कर्ष
इस पोस्ट में हमने देखा कि Photoshop Free Me Kaise Chalaye और फोटोशॉप के ही जैसे चलने वाला Photopea को डाउनलोड एवं इंस्टॉल करके इसमें नए प्रोजेक्ट बनाना, यूट्यूब इंस्टाग्राम या फेसबुक के लिए हमने लोगो बैनर या ऐड के लिए इमेज डिजाइन करने का प्रक्रिया को सीखा।
हमें उम्मीद है इस पोस्ट से आपको काफी हेल्प मिला होगा और इसे पढ़कर आपने फोटोशॉप के जैसे चलने वाला इस सोफ्टवेयर के बारे में पूरी जानकारी ले लिया होगा। लेकिन अभी भी अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव बाकी रह गया है तो उसका जवाब पाने के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद