अगर आप 2023 में Raksha Bandhan Gift Kya Dena Chahiye यानी रक्षाबंधन के अवसर पर अपनी प्यारी सी बहन के लिए उपहार की तलाश में है तो हम यहां पर आपको कुछ रक्षाबंधन गिफ्ट के बारे में बताएंगे।
रक्षाबंधन के त्यौहार के मौके पर हर तरफ गिफ्ट की दुकानें सज जाती है क्योंकि भाई अपने बहन के लिए गिफ्ट खरीदते हैं और ऐसे में लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि वो अपनी बहन के लिए किस तरह का उपहार खरीदें इस पोस्ट में हमने सुझाया है कि Raksha Bandhan Gift Kya Dena Chahiye इसलिए इसे पढ़ें और अपनी बहन के लिए एक प्यारा सा गिफ्ट चुने।
Raksha Bandhan Gift Kya Dena Chahiye
रक्षाबंधन काफी नजदीक आ रहा है फिर इसके बाद दिवाली आएगा और फिर Dussehra Puja और इसके लिए हर तरफ तैयारियां चल रही हैं रक्षाबंधन के अवसर पर सभी बहने अपने भाइयों के कलाई पर राखी बांध के रिश्ते की डोर और मजबूत करती है।
और भाई भी अपनी प्यारी बहन को सदा स्वस्थ एवं खुश रहने की आशीर्वाद के साथ ही उनकी सदा सुरक्षा करने का प्रण लेते हैं।
इसके साथ ही भाई अपने बहन को अपने बजट के अनुसार उपहार के रूप में कुछ पैसे या कुछ गिफ्ट देते हैं, लेकिन कई बार हम कंफ्यूज होते हैं कि गिफ्ट के रूप में क्या दें।
वैसे तो इस समय बाजारों में रक्षाबंधन गिफ्ट के ढेर सारे विकल्प आपको मिल जाएंगे हर तरफ बाजार में भीड़ लगी रहती है गिफ्ट खरीदने के लिए।
तो चलिए हम आपको कुछ गिफ्ट सजेस्ट कर रहे हैं अगर आपको यह पसंद आए तो आप अपने बजट के अनुसार बहन के लिए इन गिफ्ट को खरीद के दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर बहन के लिए हिंदी कविता
Patanjali chocolate गिफ्ट दें
रक्षाबंधन के मौके पर आप अपनी बहन को गिफ्ट के रूप में चॉकलेट या मिठाइयां दे सकते हैं लेकिन बाजार में मिलने वाले अनाप-शनाप मिठाई एवं चॉकलेट से बचें।
आप उन्हें पतंजलि का चॉकलेट या मिठाइयां गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं जो सौ पर्सेंट शुद्ध एवं स्वास्थ्य वर्धक भी होता है पतंजलि के सभी प्रोडक्ट सौ पर्सेंट शुद्ध एवं मिलावट रहित होता है।
Raksha Bandhan Gift में Patanjali Rasgulla दें
पतंजलि में बना हुआ रसगुल्ला छेना यानी भारतीय पनीर और सूजी के आटे को मिलाकर बनाया जाता है। इस रसगुल्ले को गोल बनाकर इसे चीनी के चासनी में डालकर पकाया जाता है।
देसी गाय के देसी दूध से बना हुआ पनीर का पतंजलि रसगुल्ला स्वादिष्ट भी होता है और स्वास्थ्यवर्धक भी।
इसलिए आप रक्षाबंधन के मौके पर अपने बहन या भाई को पतंजलि रसगुल्ला गिफ्ट में दे सकते हैं।
पतंजलि रसगुल्ला को ऑनलाइन मंगाने के लिए आप order me app या patanjaliayurved.net वेबसाइट से अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं।
अगर आप अपने भाई आप बाहर से दूर रहते हैं तो डायरेक्ट उनके एड्रेस पर पतंजलि रसगुल्ले को आर्डर करके भेज सकते हैं और ये एक सबसे अच्छा raksha bandhan gift होगा।
सोन पापड़ी एक भारतीय मिठाई है लेकिन बाजार में मिल रहे सोन पापड़ी में कई तरह के मिलावट चल रहे हैं।
पतंजलि में बना हुआ सोनपापड़ी मिठाई में मैदा का उपयोग नहीं किया जाता है इसके जगह पर जौ का आटा, मक्के का आटा एवं इलायची डाल के बनाई जाती है।
अगर आप अपने भाई या बहन को रक्षाबंधन गिफ्ट के रूप में मिठाई देना चाहते हैं तो आप पतंजलि स्टोर या ऑनलाइन ऑर्डर मी एप के द्वारा Patanjali Navratna Soan Papdi मंगायें।
Patanjali Aarogya Poushtik Ladoo
Patanjali Ladoo में बादाम एवं जड़ी बूटियों के अलावा मीठे आटे का उपयोग किया जाता है।
इसके अलावा इस लड्डू में सफेद मुसली, अश्वगंधा, शतावर भी डाला जाता है और इसे गाय के शुद्ध देसी घी से बनाया जाता है।
Patanjali Aarogya Poushtik Ladoo को आप रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई या बहन को raksha bandhan best gift दे सकते हैं।
गिफ्ट में दें Patanjali Gulab Jamun
वैसे तो गुलाब जामुन दक्षिण एशियाई मिठाई है लेकिन इसे भारत में भी विशेष रूप से खाया जाता है।
पतंजलि गुलाब जामुन में देसी दूध के छेना एवं चीनी और गेहूं का आटा, गुलाब जल के साथ में डालकर बनाया जाता है एवं इसमे इलायची का पाउडर भी डाला जाता है।
Patanjali Gulab Jamun को आप रक्षाबंधन गिफ्ट के रूप में अपने भाई या बहन को दे सकते हैं क्योंकि ये स्वादिष्ट होने के साथ ही स्वास्थ्यवर्धक भी होता है अगर ज्यादा संख्या में ना खाया जाए तो।
रक्षाबंधन गिफ्ट में गैजेट्स दें
रक्षाबंधन गिफ्ट के रूप में आप अपनी बहन को मोबाइल फोन भी दे सकते हैं लेकिन ये जरूरी नहीं है कि आप कोई महंगा वाला ही मोबाइल खरीदें आज के समय में ₹7000 से शुरू होने वाले फोन भी अच्छे होते हैं।
मोबाइल फोन देने के साथ ही आप उनको सुझाव भी दे सकते हैं कि अभी के समय में मोबाइल में कुछ अच्छी चीजें भी मिलते हैं और बुरे भी तो उन बुरे चीजों को नजरअंदाज करके अच्छे चीजों से कुछ सीख लेवें।
ये भी पढ़ें: Diwali Gift Kya De
छोटी बहनों के लिए रक्षाबंधन गिफ्ट
अगर आपके छोटी बहन है तो आप इनको पतंजलि का स्वास्थ्यवर्धक चॉकलेट एवं रसगुल्ले गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं, इसके अलावा मार्केट में बहुत सारे सॉफ्ट टॉय भी उपलब्ध है।
सॉफ्ट टॉय के रूप में मार्केट में आपको मोटू पतलू, छोटा भीम समेत बहुत सारे कार्टून कैरेक्टर के सॉफ्ट टॉय मिल जाएंगे और इनकी कीमत भी ₹250 से लेकर आगे आप अपना बजट के अनुसार खरीद सकते हैं।
रक्षाबंधन में गिफ्ट वाउचर बहन को दें
आप अपनी बहन को गिफ्ट वाउचर दे सकते हैं जिसके जरिए वह मनपसंद चीजें अपने लिए खरीद सकती हैं ये गिफ्ट वाउचर शॉपिंग में या खाने-पीने की चीजों को खरीदने में किया जा सकता है।
अगर आप सामान खरीदने वाले कुछ प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं तो वहां से आपको सामान खरीदते समय काफी सारे गिफ्ट वाउचर मिल सकते हैं जिन्हें आप अपने बहन को उपहार के रूप में दे सकते हैं।
रक्षाबंधन में बहन को दें ड्रेस एवं साथ में बैग
रक्षाबंधन के त्यौहार में आप अपने बहन को कोई अच्छा सा ड्रेस दे सकते हैं और साथ ही एक अच्छा सा स्टाइलिश बैग भी खरीद के दे सकते हैं।
हमारी बहनों को नए नए ड्रेस पहनना काफी पसंद होता है लेकिन ध्यान रहे ड्रेस खरीद खरीदते वक्त अगर वो भी साथ में रहें तो और भी अच्छा है उनके पसंद का ही खरीदें।
Raksha Bandhan Gift में स्कूटी दें
अगर आपके पास अच्छा बजट है तो आप अपने सामर्थ्य के अनुसार अपनी बहन को रक्षाबंधन गिफ्ट के रूप में स्कूटी भी दे सकते हैं।
हमारी बहनों को स्कूटी चलाने का बहुत शौक होता है तो ऐसे में वो स्कूटी पाके बहुत ज्यादा खुश हो जाएगी लेकिन इसके साथ ही स्कूटी चलाने भी आना चाहिए एवं लाइसेंस भी होना चाहिए।
सभी भाई अमीर नहीं होते और गिफ्ट चाहे ₹10 का हो या दस लाख का गिफ्ट ही होता है बहने हमसे ये नहीं कहती है की गिफ्ट ही खरीद के दो आपका प्यार और स्नेह ही उनके लिए सबसे बड़ा गिफ्ट होता है।
ये भी पढ़ें: Dussehra Puja Kab Hai
तो हमने यहां पर रक्षाबंधन के मौके पर अपनी बहनों के लिए Raksha Bandhan Gift Kya Dena Chahiye के बारे में बात किया।
उम्मीद है इस पोस्ट से raksha bandhan gift ideas आपको कुछ सीखने को मिला होगा अगर इस पोस्ट से संबंधित आपके पास कोई सवाल दिया सुझाव है तो नीचे कमेंट जरूर करें। Happy Raksha Bandhan 2023.
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद