यहां पर हम जानेंगे भारत में 2024 में Raksha Bandhan कब है दिनाँक एवं राखी बांधने का शुभ मुहूर्त। भारत में रक्षाबंधन का त्यौहार सदियों से मनाया जा रहा है और ये त्यौहार भाई बहन के प्रेम का प्रतीक होता है।
एवं ये त्यौहार हर साल सावन के महीने में पूर्णमासी के दिन मनाया जाता है इसलिए ये त्यौहार राखी पुर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। raksha bandhan date 2024
रक्षाबंधन त्यौहार भाई एवं बहन का स्नेह का पर्व है, इस दिन बहनें अपने भाई के कलाई पर राखी बांधने के साथ ही उनकी सुख समृद्धि एवं उन्नति की कामना करती है।
वहीं दूसरी तरफ भाई अपने बहन को रक्षा करने का वचन देने के साथ ही उनको सदा सुखी रहने का आशीर्वाद भी देते हैं। कुछ जगहों पर ये त्यौहार राखड़ी के नाम से भी प्रसिद्ध है।
रक्षाबंधन हिंदू धर्म में एक बड़ा त्यौहार के रूप में मनाया जाता है, बहनो के लिए रक्षाबंधन का त्यौहार सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार होता है क्योंकि इस दिन भाई बहन का प्यार और भी गहरा हो जाता है।
2024 में Raksha Bandhan कब है
इस बार बहनों का सबसे लोकप्रिय त्यौहार रक्षाबंधन 19 अगस्त Monday के दिन पड़ रहा है क्योंकि श्रावण का पूर्णिमा 19 अगस्त को ही है और इसी दिन को पूरा देश रक्षाबंधन का त्यौहार मनायेगा।
यहां पर हम जानेंगे Raksha Bandhan का शुभ मुहूर्त कब है लेकिन इससे पहले रक्षाबंधन के महत्व के बारे में जान लेते हैं।
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पूजा विधि मंत्र जाप
रक्षाबंधन का महत्व
महाभारत कथा के अनुसार एक बार भगवान श्री कृष्ण की उंगली में शिशुपाल को का वध करते समय थोड़ा सा खरोच लग गया, जिसको देखकर माता द्रोपदी अपने आंचल का एक टुकड़ा फाड़ के उनके उंगली में बांधा है।
यह देख भगवान श्री कृष्ण ने माता द्रोपदी को वचन दिया कि वो इस आंचल के टुकड़े का एक-एक धागा के कर्जदार हो चुके हैं और समय आने पर वो इस कर्ज को द्रोपदी की रक्षा करके जरुर चुकाएंगे।
समय बिता और पांडव एवं कौरव के बीच द्वित हुआ एवं उसी बीच माता द्रोपदी का चीर हरण में भगवान श्री कृष्ण ने उनकी सहायता करके अपना वचन निभाया।
वो दिन सावन का पूर्णिमा था एवं तभी से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाने लगा। सावन का महीना बड़ा ही शुभ होता है एवं इस महीने में शुरू किया गया कार्य सफलतापूर्वक सिद्ध होता है।
रक्षा बंधन पर्व का शुभ मुहूर्त
श्रावण के मांस में ही कांवड़ की यात्रा भी चलती है, सभी भक्तजन भगवान शंकर के कांवर लेकर निकलते हैं एवं इसी महीने से हिंदू धर्म में त्यौहार शुरू हो जाता है।
रक्षाबंधन 2024 में श्रावण मास में 19 अगस्त को मनाया जाएगा और सुबह 9 बजकर 28 मिनट से शुभ मुहूर्त प्रारंभ हो जाएगी और ये शुभ मुहूर्त रात के 9 बजकर 14 मिनट तक रहेगा।
यानी सुबह 9:28 से लेकर शाम के 9:14 के बीच में बहने भाई को रक्षा बंधन सूत्र बांध सकती हैं।
हर बार रक्षाबंधन को श्रावण मास के पूर्णिमा के दिन शुक्ल पक्ष में ही मनाया जाता है और इस दिन को कजरी पूनम भी कहा गया है।
भद्र समय का अंत होगा शाम 08:51
भद्र पुंछ समय शाम 05:17 से शाम 06:18
भद्र मुख समय शाम 06:18 से शाम 08:00
यानी सुबह नहाते धोते एवं तैयार होते होते 9 तो बज ही जाता है और 9:28 से शुभ मुहूर्त चालू है तो हमारी बहने सुबह 9:28 से लेकर शाम के 9:14 तक शुभ मुहूर्त में अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं।
Raksha Bandhan Date 2024
हर साल रक्षाबंधन हिंदू कैलेंडर के अनुसार श्रावण मास में जिस दिन पूर्णिमा अपराह्न काल में पड़ती है उसी दिन मनाया जाता है, लेकिन इसी के साथ नीचे दिए गए नियमों का पालन करना भी जरूरी होता है।
कई बार पूर्णिमा के दिन अपराहन काल में भादों चढ जाता है तो ऐसे में रक्षाबंधन नहीं मनाना चाहिए एवं इस स्थिति में यदि पूर्णिमा अगला दिन तीन मुहूर्त में है तो त्यौहार का विधि उसके अगले दिन अपराह्न काल में होना चाहिए।
और यदि पूर्णिमा अगले दिन तीन मुहूर्त मे ना हो तो पहले दिन ही भादो के आरंभ होने के बाद प्रदोष काल के उत्तरार्ध में मनाया जा सकता है।
वैसे पंजाब में एवं कुछ अन्य राज्यों में मध्याह्न काल से पहले रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाता है क्योंकि वहां अपराहन काल को अधिक महत्वपूर्ण नहीं माना जाता।
तो जैसे कि हमने ऊपर बताया सन 2024 में रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त को पड़ रहा है और इस दिन Monday है।
बहनो के लिए रक्षाबंधन है खास त्यौहार
रक्षाबंधन त्यौहार का इंतजार है बहनें बहुत ही बेसब्री से करती है क्योंकि यह त्यौहार उनके लिए बहुत ही ज्यादा खास होता है।
रक्षाबंधन त्यौहार में सभी बहने अपने भाई को लंबी उम्र एवं दीर्घायु एवं उन्नति की कामना करती है। वो भगवान से यही प्रार्थना करती है की उनके भाई सदा खुश एवं स्वस्थ रहें।
इस दिन बहने भगवान श्री कृष्ण की भी पूजा करती है एवं उनसे अपने भाई की रक्षा एवं स्वास्थ्य के साथ ही उन्नति का आशीर्वाद मांगती है।
रक्षाबंधन त्यौहार में जिस तरह से बहने अपने भाई को राखी बांधती है उसी तरह से भाई भी अपनी बहनों के लिए अच्छा से अच्छा उपहार भेंट करते हैं साथ ही उनकी हमेशा रक्षा करने का प्रण भी लेते हैं।
भारत में raksha bandhan date 2020 से 2024 तक
अब हम यहां पर आपको raksha bandhan date 2021 से 2024 तक का तारीख बताएँगे Raksha Bandhan Date
- साल 2021 में रक्षाबंधन 22 अगस्त को है
- साल 2022 में रक्षाबंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा
- साल 2023 में रक्षाबंधन 30 अगस्त को है
- साल 2024 में रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा।
रक्षाबंधन का त्यौहार भाई भी अपने बहनों की ही तरह बहुत ही बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि इस त्यौहार में उनका प्यार और भी ज्यादा गहरा हो जाता है।
जो बहने किसी कारणवश रक्षाबंधन के दिन में भाई के पास नहीं पहुंच पाती है वो उनके लिए ऑनलाइन राखी एवं मिठाईयां भेजती है।
ठीक है ऐसे ही भाई के साथ भी होता है अगर भाई अपनी बहन के पास रक्षाबंधन के त्यौहार में समय पर नहीं पहुंच पाते हैं तो फिर पहले से ही मिठाई एवं उपहार भेजने की तैयारी शुरू कर देते हैं।
रक्षाबंधन में पूजा की थाली सजाना
रक्षाबंधन के दिन बहने अपने भाई के कलाई पर राखी बांधने के लिए पूजा की थाली सजाती है जिसमें अक्षत, चावल, रोली, चंदन, दिपक, जल, नारियल एवं राखी होती है।
पिछला पोस्ट राखी का त्यौहार कैसे मनाया जाता है में हमने थाली सजाने एवं रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने का संपूर्ण विधि जाना था।
कहा जाता है कि पहली राखी भगवान के ऊपर चढ़ाया जाता है उसके बाद ही भाई को राखी बांधते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की जाती है।
और ऐसे ही भाई भी अपने बहन को ढेर सारा आशीर्वाद एवं स्नेह देते हैं साथ ही उनकी सुरक्षा का प्रण लेते हुए उनको कुछ उपहार भी भेंट करते हैं।
Disclaimer: इस पोस्ट में बताए गए सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है इसलिए इस जानकारी की पुष्टि sushiltechvision नहीं करता है।
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Kya Dena Chahiye
और अंत में
पिछले त्योहार में आपका रक्षाबंधन आपके भाई या बहन के साथ में बीता या आप एक दूसरे से दूर थे नीचे कमेंट में जरूर बताइए।
हमारी कोशिश यही रहती है कि हमारे पाठक को जो भी जानकारी मिले पूरी तरह से संपूर्ण जानकारी मिले उम्मीद करता हूं ये जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।
इस पोस्ट से संबंधित अगर आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके अपना विचार जरूर हमें बताएं।
इस पोस्ट को अब यहीं समाप्त कर रहे हैं। रक्षाबंधन का त्यौहार जोर शोर से मनाए एवं बहन या भाई के पास जाने की कोशिश जरूर करें Happy Raksha Bandhan
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद