भारत में भाई बहन के स्नेह और प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन इस बार बुधवार 30 अगस्त 2023 को मनाया जाएगा। इस त्यौहार में रक्षाबंधन पर बहन के लिए हिंदी कविता भेजते हैं इस दिन को बहने अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करते हुए राखी बांधती हैं।
इस बार रक्षाबंधन पर राखी बांधने का काफी लंबा मुहूर्त बना है अगर आप भी रक्षाबंधन के इस प्यार भरे त्यौहार में अपने भाई से दूर हैं तो ये प्यार भरा संदेश जरूर भेजें।
अगर आप भी अपनी प्यारी बहना के लिए रक्षाबंधन पर बहन के लिए कविता के तलाश में हैं तो ये पोस्ट आप ही के लिए है। इस पोस्ट को पढ़ें और अपने प्यारी बहन के लिए हिंदी कविता याद करें या नोट करें और भेजें क्योंकि इन कविताओं को काफी रिसर्च के बाद लिखा गया है।
ये भी पढ़ें: Dussehra Kaise Manaya Jata Hai.
रक्षाबंधन पर बहन के लिए कविता
कच्चे धागों से बना ये राखी पक्की डोर है,
ये राखी प्यार और शरारतो का होड़ है,
लंबी लंबी दुआओं से भरा ये त्योहार,
भाई बहन के प्यार में सराबोर है।
बहन मांगे प्यार और दुलार,
नहीं चाहिए बड़ा बड़ा उपहार,
वो तो बस इतना चाहे की,
भाई का जगमगाता रहे,
खुशियों का संसार।
Raksha Bandhan hindi Kavita 2023
रक्षाबंधन का है आया त्यौहार,
साथ में समेटे लाया खुशियों का बहार,
हमेशा यही दुआ करें हम,
प्यारे भैया खुश रहो हर दम।
लड़ना भी झगड़ना भी रिश्ते की है शान,
रूठना और मनाना इस रिश्ते का मान,
भाई बहन एक दूजे में बसती है जान,
पूरा करें भाई बहनो के अरमान।
यह त्यौहार कुछ खास है,
प्यारी बहना के हाथ में भैया का हाथ है,
बहना तेरी खुशी के लिए,
भाई तेरे हमेशा साथ है।
रक्षाबंधन दोहा
ओ मेरी प्यारी बहना,
तुझसे है मुझे कुछ कहना,
स्नेह ने तेरा मुझे पाला है,
कभी मेरे से दूर ना रहना।
हमारा रिश्ता जन्मो जन्म का,
भरोसे और स्नेह का,
बांध दे मेरी कलाई में,
अटूट बंधन राखी का।
किसी दुआ से कम नहीं बहन का प्यार,
कितना भी दूर हो गम नहीं होना,
फिके नहीं परते रिश्ते दूर होने से,
कम नहीं होता भाई बहन का प्यार।
राखी का त्यौहार के साथ आया खुशियों का बहार,
बहन ने बांधी रेशम की डोर अपने भाई के हाथ पे प्यार,
खुशी-खुशी बीत गया रक्षाबंधन का त्यौहार।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
raksha Bandhan images
बचपन में वो लड़ना झगड़ना,
दूसरे पल एक दूसरे को मनाना,
यही तो है बहन भाई का प्यार,
इसलिए आया रक्षाबंधन का त्यौहार।
Happy Rakhi
इस त्यौहार का लम्हा कुछ खास है,
बहना के हाथ में भैया का हाथ है,
तेरी खुशी के लिए बहाना,
भैया हमेशा तेरे साथ है।
भाई की कलाई पे बहना ने प्यार बांधा है,
दो तार से प्यार का संसार बांधा है,
डोरी है रेशम का तेरे हाथ में बहना,
दुआओं में रक्षा काढाल बांधा है
टीका है चंदन का रेशम का प्यार,
सुगंध आ रहा सावन से बारिश का फुहार,
उम्मीद है भाई का बहना का प्यार,
बधाई हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार।
राखी के दिन कुछ अलग ही अंदाज है,
raksha Bandhan shayari
बहन और भाई मे स्नेह लाजवाब है,
लाख लड़ाई कर ले लेकिन राखी के दिन,
बहन और भाई का पावन प्रेम की सौगात है
बहना तेरे चेहरे पे सदा चांद सा नूर हो,
हर मुश्किल हर गम तुम से कोसो दूर हो,
तुम्हारे कदम चूमे हमेशा कामयाबी,
हम हमेशा साथ रहे एक दूसरे से,
अलग रहकर भी ना कभी दूर हो.
बहन गाए आरती
चंदन तिलक के साथ में
मुंह मीठा करा के
राखी बांधी हाथ में
कच्चा धागा बांधती
बहना भाई के हाथ
दुआ करें मेरी उम्र भी
भाई को लगे सहाय
रक्षाबंधन पर बहन के लिए कविता
मेरी बहन ने खूब प्रेम से
कई रंगों में चौक बनाई
चौक बनाकर उसके ऊपर
बड़े प्रेम से मुझे बैठाई
ललाट पर तिलक लगाकर
कई रंगों में राखी बांधी
मीठे मीठे रसगुल्ले खा कर
भैया मन ही मन मुस्काया
राखी आते ही खुशियां लाई
मेरी बहना फूली न समाई
रोली राखी ढेरों मिठाई
बहना ने थाली सजाई।
भाई के कलाई पर बांधे धागा
और भाई से लेती है वादा,
अपनी बहना को भूल न जाना
राखी का लाज निभाना।
मैं कहीं भी रहूं मेरे भैया
मुझको देना नहीं बिसार
राखी का आया त्यौहार
राखी आए बारंबार।
आज है राखी का त्यौहार
भाई बहन के लिए बहुत है खास
सावन लाया खुशियों का बहार
भाई की कलाई पर बांधा है स्नेह प्यार
सावन की पूर्णिमा को
राखी का त्यौहार है
बहनों को इंतजार है
प्यार और स्नेह का त्योहार है।
बहने बांधे भाई के कलाई पर
राखी रूपी प्यार
भाई रखे बहनों के सिर पर
स्नेही रूपी हाथ।
श्री कृष्ण वाला राखी है ये
द्रोपदी वाला स्नेह और प्यार
भाई का कर्तव्य बहनों के लिए
सुरक्षा एवं स्नेह का उपहार।
राखी का त्यौहार है आया
भाई बहनों के लिए खुशियां लाया
भाई घर जाने के लिए बैग सजाया
बहनों ने थाली में राखी दीपक रोड़ी लाया
राखी त्यौहार जब भी आए
भाई बहन पर स्नेह है जताए
भाई बहन से बंधवाएं राखी
बहन को स्नेह का तोहफा दिलवाए
राखी का अटूट ये बंधन
जिसे कहते हैं रक्षाबंधन।
ये भी पढ़ें:
Ram Navami Kab Hai
HoLi Gift Kya Dena Chahiye
Diwali Ka Mahatva Kya Hai
और अंत में
तो इस पोस्ट में हमने आपके लिए रक्षाबंधन पर बहन के लिए हिंदी कविता उपलब्ध कराया और हमें उम्मीद है ये कविता आपको काफी पसंद आया होगा।
आप सब 2023 में रक्षाबंधन का त्यौहार को फुल एंजॉय करें और अपने अपने बहनों को कविता, रक्षाबंधन शायरी एवं उपहार देवें और उन्हें खुश रखें रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
Bahut sundar raksha Bandhan kavita
dhanywad