इस पोस्ट में हम सिखेंगे कि राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे, Ration Card List कैसे चेक करें, एवं आप का नाम इस लिस्ट में है या नहीं, आप चाहे किसी भी राज्य के रहने वाले हैं ये सभी जानकारी यहां पर आपको मिलने वाली है।
2023 में राशन कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसान यानी Very Easy Process है इसके लिए आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए और उसमें इंटरनेट होना चाहिए बस आप कुछ ही क्लिक में राशन कार्ड का पीडीएफ को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं और उसे कहीं भी शेयर भी कर सकते हैं।
राशन कार्ड का महत्व
इस समय 2023 में राशन कार्ड का महत्व इसी समय बहुत ज्यादा है क्योंकि भारत सरकार पूरे देश भर में लोगों को राशन बांट रही है ऐसे में अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है या फिर राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी नहीं है तो फिर आप इस लाभ से वंचित रह जाएंगे।
इसके अलावा भी कई सारे सरकारी या प्राइवेट कामों में Aadhaar Card एवं Voter ID Card कार्ड के साथ राशन कार्ड एक डॉक्यूमेंट के तौर पर इस्तेमाल होता है। राशन कार्ड में हमारा नाम है या नहीं ये चेक करने के लिए कई बार ब्लॉक के चक्कर लगाने पड़ते हैं लेकिन ये काम आप घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते हैं।
2023 में राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे?
राशन कार्ड में आपका नाम है या नहीं या फिर राशन कार्ड को डाउनलोड कैसे करें इसके लिए हमें NFSA के सरकारी साइट पर विजिट करना होगा और भारत के 36 राज्यों के लोग यहां से अपना अपना ration card print या Download कर सकते हैं।
हम यहां पर बिहार समेत भारत के 36 राज्यों में राशन कार्ड डाउनलोड करने एवं लिस्ट में नाम चेक करने का प्रोसेस बताएंगे। तो सबसे पहले हम बिहार राज्य में राशन कार्ड को Download या Print करने का प्रोसेस जानेंगे।
ये भी पढ़ें
Pan Aadhaar Linking Status कैसे चेक करें
Aadhar Card Me Name Change कैसे करें
Ration Card Download
Ration Card List में नाम चेक करने या इसे डाउनलोड करने के लिए NFSA PORTAL इस साइट पर विजिट करें, अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर के स्क्रीन पर भारत के 36 राज्य या State दिखाई देंगे।
अब आप इस लिस्ट में अपना राज्य चुने उदाहरण के लिए मेरा राज्य बिहार है तो मैं Bihar के ऊपर क्लिक करूंगा।
Bihar के नाम पर क्लिक करते हैं आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर बिहार के 38 जिलो में से अपना जिला या District का नाम चुने और फिर नीचे Show के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
Show के बटन पर क्लिक करते ही नीचे आपके जिले का डाटा दिखने लगेगा यहां पर Rural यानी ग्रामीण क्षेत्र एवं Urban यानी शहरी क्षेत्र के सभी राशन कार्ड धारी के संख्या दिखने लगेगा। (नीचे चित्र देखें)
यहां पर हमने Aurangabad जिला को चुना था तो इस जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 302712 एवं शहरी क्षेत्र में 23977 राशन कार्ड धारी का संख्या दिखाया गया है।
अब अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो Rural के नीचे दिखाए जा रहे संख्या के ऊपर क्लिक करें और अगर आप शहरी क्षेत्र से हैं तो Urban के नीचे दिखाए जा रहे संख्या के ऊपर क्लिक करें जैसे ऊपर चित्र में टिक मार्क करके दर्शाया गया है।
उदाहरण के लिए हमने Rural यानी ग्रामीण क्षेत्र के नीचे दिखाई जा रहे संख्या के ऊपर क्लिक किया और हमारे मोबाइल या कंप्यूटर की स्क्रीन पर औरंगाबाद जिला का सभी ब्लॉक दिखने लगे।
अब इस ब्लॉक के लिस्ट में आपका ब्लॉक जो भी है उसके ऊपर क्लिक करें, उदाहरण के लिए मैंने Daudnagar ब्लॉक के ऊपर क्लिक किया और अब हमारे सामने दाउदनगर ब्लॉक के सभी पंचायत का लिस्ट आ गया।
अब इस लिस्ट में आपके पंचायत का नाम दिख रहा होगा आप अपने पंचायत के नाम पर क्लिक करें, उदाहरण के लिए मैंने Akorha पंचायत के नाम पर क्लिक किया और अब हमारे सामने उस पंचायत में आने वाले सभी गांव के नाम दिख रहे हैं।
अब इस लिस्ट में आपके गांव का नाम दिख रहा होगा आप अपने गांव के नाम के ऊपर क्लिक करें, उदाहरण के लिए मैंने Guman गांव के नाम पर क्लिक किया और अब हमारे सामने Guman गांव में सभी राशन कार्ड धारी के नाम का लिस्ट आ गया।
इस लिस्ट में राशन कार्ड का नंबर, राशन कार्ड धारी का नाम, उनके पिता का नाम एवं उनके फैमिली में कितने लोगों का नाम इस राशन कार्ड में है उसका नंबर एवं डीलर का नाम ये सभी जानकारी दिख रहा है।
अब अगर आप ये जानना चाहते हैं कि उस राशन कार्ड में जितने परिवार के सदस्य जुड़े हैं उनका नाम एवं उम्र क्या है तो इसके लिए राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें, जैसे ऊपर चित्र में टिक मार्क करके दर्शाया गया है।
राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करते ही आपके सामने उस राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी दिखेगी जैसे राशन कार्ड का हार्ड कॉपी में होता है, अब आप यहीं पर नीचे Print Page के बटन पर क्लिक करके ration card print कर सकते हैं या फिर pdf फाइल में सेव कर सकते हैं। (नीचे चित्र देखें)
तो यहां तक हमने बिहार राज्य में राशन कार्ड में नाम चेक करना एवं राशन कार्ड को प्रिंट या डाउनलोड करना सीख लिया, अब अगर आपका राज्य कोई और है तो फिर उस राज्य के नाम पर क्लिक करके और ऊपर बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने राज्य में राशन कार्ड को डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
NFSA PORTAL पे राशन कार्ड को व्यु करने के साथ ही यहीं से आप राशन कार्ड में अन्य सदस्यों को जोड़ने का प्रक्रिया के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज के समय में सरकार ने लगभग हर काम ऑनलाइन कर दिया है और इससे हम घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कई सारे कामों को निपटा पाते हैं।
ये भी पढ़ें
Aadhaar Card में Date of Birth Change कैसे करें
और अंत में
तो हमने यहां पर सीखा की 2023 में राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे राशन कार्ड के होने से हमें कई तरह के लाभ मिलते हैं चाहे वो सरकार द्वारा चलाए जा रहे कोई योजना हो या सरकारी कामों में दस्तावेज के रूप में जरूरत पड़े।
अगर आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें साथ ही अपना सुझाव भी हमें बताएं।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद