भारतीय स्टेट बैंक ने paytm के साथ मिलकर अपना एक SBI Rupay Paytm Credit Card लांच कर दिया है और इनका कहना है कि इस कार्ड को यूज करने वाले हर साल 75 हजार रुपए का बचत कर पाएंगे क्योंकि वो जो भी खरीददारी करेंगे उसमें उनको CashBak मिलता रहेगा।
sbi बैंक के ऊपर ग्राहक इसलिए भी विश्वास करते हैं क्योंकि ये देश का सबसे बड़ा बैंक है और सरकारी बैंक है इसलिए इनके क्रेडिट कार्ड को लेने में किसी को भी दिक्कत नहीं हो सकती है और कैशबैक को देखते हुए यानी बचत को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि ये कार्ड हर किसी के जेब मे आने वाला है क्योंकि सभी यही चाहेंगे कि SBI Rupay Paytm Credit Card उनके पास हो।
अगर आप इस कार्ड के बारे में ज्यादा जानने के इच्छुक हैं तो इस पोस्ट को पढ़कर आप एसबीआई रुपे पेटीएम क्रेडिट कार्ड के बारे में जान पाएंगे जैसे इसके फायदे एवं इससे मिलने वाले कैशबैक इत्यादि और इस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे।
SBI Rupay Paytm Credit Card क्यु लें?
SBI Rupay Paytm Credit Card पर इतना ज्यादा ऑफर मिल रहा है कि इसे हर कोई लेना चाह रहा है। आपने किसी भी प्लेटफार्म पर चाहे फ्लिपकार्ट अमेजॉन या किसी अन्य पर खरीदारी करते समय देखा होगा की किसी न किसी प्रोडक्ट को खरीदते समय रुपे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2 से लेकर 10 परसेंट तक का कैशबैक का ऑफर देखने को मिल जाता है।
रुपे क्रेडिट कार्ड से ऑफलाइन यानी आउटलेट या शॉप पर खरीदारी करते समय भी कैशबैक का ऑफर देखने को मिलता है। अगर आप SBI Rupay Paytm Credit Card के माध्यम से पेटीएम पर खरीदारी करते हैं तो हर खरीदारी में आपको कैशबैक मिलता है और कंपनी के अनुसार आप साल के अधिकतम ₹75000 तक का बचत इस कार्ड के जरिए कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Jio Payment Bank Account Open कैसे करें
एसबीआई रुपे पेटीएम क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ
- इस कार्ड की सबसे बड़ी विशेषता ये है कि इसके ऊपर कोई भी कार्ड नंबर, सी वी वी पिन इत्यादि प्रिंट नहीं किया गए हैं वो सभी चिप के अंदर है जिसके वजह से इसकी सुरक्षा काफी मजबूत बताई जा रही है।
- आप paytm पर इस क्रेडिट कार्ड के जरिए जो भी पैसा खर्च करोगे उसमें आपको तीन पर्सेंट का कैशबैक मिलता रहेगा ऐसा बताए गया है।
- इसके अलावा paytm पर आप SBI Rupay Paytm Credit Card के जरिए जितने भी बिल का पेमेंट करेंगे उसमें आपको दो परसेंट का कैशबैक मिलता रहेगा।
- इस कार्ड का उपयोग आप पेटीएम के अलावा बाहर कहीं भी उपयोग कर पाएंगे जैसे अन्य बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं और उसमें आपको एक परसेंट का कैशबैक मिलता रहेगा।
- यूपीआई पेमेंट पर भी एक परसेंट का कैशबैक मिलने वाला है।
- इस कार्ड में एडऑन का सुविधा भी उपलब्ध है यानी आप अपने घर के सदस्य के लिए भी इस क्रेडिट कार्ड को जारी करवा सकते हैं।
- इस कार्ड पर एक लाख रुपए तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है।
50 हजार रुपए तक का अन्य बचत
पेटीएम के साथ जितने भी पार्टनर्स है जैसे डोमिनोस, गाना, मंत्रा इत्यादि इनसे भी आप खरीदारी करके साल के 50 हजार रुपए तक का बचत कर सकते हैं।
इसके लिए आप इन सभी अलग-अलग प्लेटफार्म पर जाकर SBI Rupay Paytm Credit Card के जरिए खरीदारी कर सकते हैं और अच्छा खासा कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। कैशबैक की राशि समय के साथ कम ज्यादा होता रहता है इसलिए खरीदारी करते समय चेक जरूर किया करें।
ये भी पढ़ें:- Airtel के साथ Disney Hotstar Free Subscription लें
सालाना रिन्यूअल शुल्क जीरो
अगर आप एसबीआई रुपे पेटीएम क्रेडिट कार्ड से 1 साल में एक लाख रुपए तक का ट्रांजैक्शन कर लेते हैं तो फिर इस पर लगने वाला सालाना शुल्क माफ हो जाता है।
लेकिन अगर आप एक साल के अंदर इस कार्ड से एक लाख तक का ट्रांजेक्शन नहीं करते हैं तो फिर इस कार्ड के लिए जो भी सालाना शुल्क होता है वह आपको देना पड़ता है।
इसके अलावा इस कार्ड से पेट्रोल पंप पर तेल लेते समय एक परसेंट का जो सर चार्ज लगता है वो माफ हो जाता है।
SBI Rupay Paytm Credit Card Online Apply करें
अगर आप SBI Rupay Paytm Credit Card लेना चाहते हैं तो अपने sbi बैंक के ब्रांच में जा सकते हैं और अगर आप घर बैठे इसे ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो फिर इसके लिए आप अपना paytm एप को play store पर जाकर नया अपडेट कर लें और अगर आपके पास paytm ऐप नहीं है तो इसे डाउनलोड करके इसमें रजिस्ट्रेशन कब लें और फिर नीचे बताये गये प्रोसेस को फॉलो कर।
- अपना पेटीएम ऐप को ओपन करें।
- अब क्रेडिट कार्ड के टैब पर क्लिक करें और फिर Apply Now के बटन दबाएं।
- अब एक फॉर्म खुलेगा इसमें सबसे ऊपर अपना पैन कार्ड का नंबर, नीचे जन्म तिथि और फिर उसके नीचे ईमेल आइडी डालें।
- आगे के फॉर्म में अपना माताजी का पहला नाम फिर अपना जेंडर चुने और फिर अपना देश चुनें।
- अब सबसे नीचे दिए गए छोटे डब्बा पर क्लिक करके कंसेंट दें और फिर Next का बटन दबाएं।
ये भी पढ़ें:- Jio AirFiber Kya Hai 2Gbps का हाई स्पीड वाला डिवाइस
एड्रेस डालें
- अगला पेज पर आपको अपना एड्रेस देना है आपके आईडी प्रूफ पर जो भी एड्रेस है वही दें और फिर seve current address के बटन दबाएं।
- अब Occupation की जानकारी डालें उदाहरण के लिए आप जॉब करते हैं या कुछ और।
- Occupation की जानकारी डालने के बाद सबसे नीचे Submit के बटन पर क्लिक कर दें और अब आपका फॉर्म जमा हो चुका है।
- फॉर्म जमा हो जाने के बाद एसबीआई के तरफ से आपके पास कॉल आ सकता है और आपके Cibil Score के अनुसार ही आप का क्रेडिट कार्ड का लिमिट को तय किया जाएगा।
- सब कुछ ठीक-ठाक होने पर जब आपका SBI Rupay Paytm Credit Card जारी हो जाएगा तो आपके द्वारा दिए गए पते पर इसे डाक के द्वारा भेज दिया जाएगा और आप इसे एक हफ्ता से लेकर 1 महीना के अंदर रिसीव कर पाएंगे।
वेरिफिकेशन भी हो सकता है
कुछ कारणों से बैंक आपके घर का वेरिफिकेशन भी कर सकती है क्योंकि वो आपको क्रेडिट कार्ड दे रहे हैं। लेकिन अगर आपके पास पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है और आपका सिविल स्कोर ठीक है और आपने उस क्रेडिट कार्ड से किए गए खरीदारी का बकाया समय से चुकाया है तो फिर बैंक वाले बिना कोई वेरिफिकेशन के भी आपको क्रेडिट कार्ड दे सकते हैं।
जब आप किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड लेते हैं और उससे किए गए खरीदारी का बकाया समय से करते हैं तो फिर आपका सिविल स्कोर में सुधार होता है और अच्छा सिविल स्कोर होने पर कई सारे बैंक वाले आपको लोन या क्रेडिट कार्ड ऑफर करते रहते हैं जिसमें बहुत ज्यादा वेरिफिकेशन की आवश्यकता भी नहीं होती है।
ये भी पढ़ें:- Jio Partner Kaise Bane, Jio Sim Activation
निष्कर्ष
क्रेडिट कार्ड एक लोन की तरह होता है जिस तरह से आप कंपनियों से लोन लेते हैं वैसे ही क्रेडिट कार्ड भी होता है यानी इस महीना खर्च करो और अगला महीना पेमेंट करो। लेकिन बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड के जरिए ईएमआई पर सामान खरीदते हैं और इकट्ठा पैसा ना देकर थोड़ा-थोड़ा करके महीने दर महीने चुकाते हैं लेकिन वो भी महंगा पड़ता है।
जब जरूरत हो तभी क्रेडिट कार्ड लें अन्यथा ये कोई बहुत अच्छी चीज नहीं होती है। हमें उम्मीद है इस पोस्ट से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद