इस पोस्ट में हम जानेंगे कि SBI Simply Click Credit Card Kaise Milega क्योंकि एसबीआई ने क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने का नया प्रोसेस शुरू किया है और हम SBI Simply Click Credit Card के लिए Online Apply करने का Full Process Step By Step जानेंगे।
अब SBI Credit Card मिलना बहुत ही आसान हो गया है क्योंकि इसके लिए प्रोसेस आसान कर दिया गया है। अगर आपका Civil Score अच्छा है और आप नौकरी करते हैं या बिजनेस करते हैं तो जैसे ही आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे वैसे ही आपको ये कार्ड बहुत ही आसानी के साथ मिल जाएगा।
हम यहां पर एसबीआई का एक बहुत ही अच्छा क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करेंगे जिसका नाम है SBI Simply Click Credit Card इस कार्ड से आप खरीदारी करते हुए हर साल हजारों रुपए का बचत कर सकते हैं।
SBI Simply Click Credit Card Benifit
सबसे पहले हम SBI Simply Click Credit Card के फायदे के बारे में जानेंगे इसके लिए कितना चार्ज देना पड़ता है और इसे लेने पर हमें क्या किया गिफ्ट मिलता है, कैशबैक का रूपरेखा क्या है इत्यादि।
Amazon उपहार कार्ड
आप जैसे ही SBI Simply Click Credit Card प्राप्त करते हैं वैसे आपको ₹500 का उपहार मिल जाता है जिससे आप अमेजॉन पर खरीदारी कर सकते हैं।
इस कार्ड के शुल्क के रूप में आपको ₹499 प्लस कर पे करना होता है लेकिन जब आपको ₹500 का उपहार मिलता है तो फिर ये चार्ज जीरो के बराबर हो जाता है। (कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर Turms और Condition जांच लें)
10 गुणा रिवार्ड कमाए
एसबीआई कार्ड के एक्सक्लूसिव पार्टनर जैसे Amazon, Apollo24X7, BookMyShow, Cleartrip, Eazydiner, Lenskart, Netmeds इनसे आप खरीदारी करते हैं तो आपको 10 गुणा रिकॉर्ड मिलता है। इसके अलावा आप दूसरे प्लेटफार्म से भी इस कार्ड के जरिए खरीदारी करते हैं तो भी आपको 5 गुना रिवार्ड मिलता है।
हम खुद भी इन प्लेटफार्म से सामान खरीद कर 5 से 10 परसेंट तक का बचत करते हैं तो देर किस बात की अभी अप्लाई करें इस कार्ड को और बचत करना शुरू करें।
Milestone Rewards
अगर आप SBI Simply Click Credit Card से 1 साल के अंदर एक लाख रुपए तक का खरीदारी करते हैं तो फिर आपको ₹2000 का वाउचर मिल जाता है जिससे आप अन्य खरीदारी कर पाएंगे।
ऐसे नहीं अगर आप इस कार्ड से साल का ₹200000 तक का खरीदारी कर लेते हैं तो भी आपको ₹2000 का वाउचर अन्य खरीदारी के लिए मिल जाता है।
यानी कुल मिलाकर अगर आप 1 साल में ₹300000 का खरीदारी इस क्रेडिट कार्ड से कर लेते हैं तो फिर आपको पूरा ₹4000 का ई वाउचर प्राप्त हो जाएगा।
1% Fuel Surcharge Free
अगर आप सिंपलीसेव क्रेडिट कार्ड से ₹500 से लेकर ₹3000 तक का Fuel लेते हैं तो जो एक परसेंट का फ्यूल सरचार्ज लगता है वो माफ हो जाएगा, लेकिन जीएसटी और अन्य सभी शुल्क लागू होंगे।
SBI Simply Click Credit Card Charges
अब हम बात करेंगे कि Simply Click Credit Card के लिए चार्ज कितना देना होगा।
इस कार्ड के लिए एक बार अनुअल फीस ₹499 पे करना होगा लेकिन जैसे ही आप ये अमाउंट पे करेंगे वैसे ही आपको ₹500 का अमेजॉन गिफ्ट वाउचर मिल जाएगा तो ऐसे करके आपने जो फीस दिया था वो जीरो हो जाएगा।
दूसरे साल से आपको हर साल ₹499 अनुअल फीस पे करना होगा लेकिन अगर आप उस 1 साल में कम से कम ₹100000 का Spend कर चुके हैं तो फिर इस फीस को वापस कर दिया जाएगा।
इस कार्ड को लेने के बाद अगर आप कोई भी Add on कार्ड लेते हैं तो फिर उसका अनुअल फिस जीरो रहेगा। कृपया Terms and Conditions देखें।
SBI Simply Click Credit Card Online Apply
SBI Simply Click Credit Card Online Apply करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Simply Click इस लिंक को ओपन करें।
- अब Start Apply Journey के बटन पर क्लिक करें।
- अब Personal Details के बटन पर क्लिक करके अपना फर्स्ट नेम मिडिल नेम और लास्ट नेम डालकर मोबाइल नंबर डालें और फिर Continue करें।
- अब मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को कंफर्म करें।
- अब आप अपना सिटी या शहर का नाम कंफर्म करके अपना पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि कंफर्म करें।
- अब आप अपना माताजी के नाम एवं अपना ईमेल डालें और फिर रेफरल कोड में 2PIeRfwoWNG ये डालके कंफर्म करें।
- अब आप अपना प्रोफेशनल चुने जैसे तनख्वाह पर काम करते हैं या सेल्फ एंप्लोई हैं या रिटायर्ड पर्सन इत्यादि और फिर कंटिन्यू करके उसका डिटेल्स डालकर कंटिन्यू करें।
- अब आप जहां पर भी काम करते हैं वहां का एड्रेस डालकर कंटिन्यू करें।
- अब केवाईसी पूरा करने के लिए continue to digilocker के बटन पर क्लिक करके अपना आधार नंबर के जरिए लॉगिन करें।
- लॉगिन कर लेने के बाद परमिशन दें और फिर आपके आधार का एड्रेस यहां पर देखेगा उसे चुनकर कंटिन्यू करें क्योंकि इसी एड्रेस पर आपका SBI Simply Click Credit Card आयेगा।
- अब आपका एप्लीकेशन सफलतापूर्वक सबमिट हो चुका है और आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिल जाएगा इसे नोट कर के रख लें और फिर नीचे Provide Information के बटन पर क्लिक करें।
- अब आप अपना पिता का नाम दर्ज करें और फिर अपना शैक्षणिक योग्यता चुने और फिर कंटिन्यू करें।
- अब आप अपना residential address चुने और फिर यहां पर कितने साल से रह रहे हैं वो टाइप करने के बाद कंटिन्यू करें।
- अब अपना सालाना इनकम डालने के बाद सबमिट करें।
- अब रेफर करने के लिए एक पेज आएगा आप चाहें तो रेफर करें या फिर I don’t want to refer को क्लिक करें।
- अब अपॉइंटमेंट के लिए एक डेट चुने उसी डेट को एसबीआई कार्ड के तरफ से एक एजेंट वेरिफिकेशन करने आएगा।
- डेट चुनने के बाद एड्रेस चुने जिस एड्रेस पर एस बी आई का एजेंट आएगा।
- अब अगर आपको ऐडऑन कार्ड चाहिए तो जानकारी भरे या फिर नीचे Skip को क्लिक करें और फिर बेनिफिट देखना है तो देखें या फिर skip benefit को क्लिक कर दें।
- अब आपका एप्लीकेशन सफलतापूर्वक जमा हो गया है अब आपने जिस भी तारीख को अपॉइंटमेंट बुक किया था उसी तारीख को एसबीआई के तरफ से एक एजेंट आएगा वेरीफिकेशन करेगा और फिर आपके एड्रेस पर कुछ ही दिनों में SBI Simply Click Credit Card डिलीवर कर दिया जाएगा।
क्रेडिट कार्ड का लिमिट कितना रहेगा
जब आपके एड्रेस पर आपका क्रेडिट कार्ड आ जाएगा तभी उस क्रेडिट कार्ड का लिमिट आपको मैसेज के रूप में मिल जाएगा या फिर आप ऑनलाइन एसबीआई कार्ड पर जाकर लॉगइन करके भी अपने कार्ड लिमिट को खुद चेक कर पाएंगे।
निष्कर्ष
कोई सा भी बैंक का क्रेडिट कार्ड लेने से पहले ये जरूर सोचे कि ये क्रेडिट कार्ड हमरे सहूलियत के लिए होते हैं और जेब में पैसा ना होने पर भी हम इससे खरीदारी कर पाते हैं लेकिन समय से पैसे ना चुकाने पर हमें चार्ज के रूप में पेनाल्टी भरना पड़ता है।
इसलिए जरूरत हो तभी क्रेडिट कार्ड लें और क्रेडिट कार्ड से तभी खरीदारी करें जब आप उसका किस्त समय से भर पाए।
उम्मीद है यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा और इस पोस्ट को पढ़कर आप अपने लिए SBI Simply Click Credit Card को ऑनलाइन अप्लाई कर लिया होंगे।
ये भी पढ़ें
Kisan Credit Card Online Apply Kaise Kare
New India Card Kaise Banaye
Aadhar Card Me Name Change कैसे करें
Aadhaar Card में Date of Birth Change कैसे करें
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद