हम यहां पे में जानेंगे temporary adsense ads serving limit क्या है कैसे ठीक करे Hindi में, जैसा कि कुछ दिनों से हमे देखने को मिल रहा हैं , बहुत सारे लोगों के adsense में Adsense ad serving limit problem आ रही है ।
What Is Temporary Adsense Ads Serving limit Problem In Hindi
जिसके कारण website से ads गायब हो रहे हैं और Adsense से earnings रुक सा गया है।
AdSense के पहले के नियम में किसी भी article में तीन ही ad लगाने का लिमिट था जिसको बाद में AdSense ने हटा लिया था।
तो अब आप अपने article में जितनी मर्जी करें ad लगा सकते हैं लेकिन ध्यान रहे ad content के हिसाब से ही लगाना होता है, नहीं तो temporary adsense ads serving limit का प्रॉब्लम आ सकता है आपका article का length कितना है तो उसमें ad कितना लगाएंगे इसकी जानकारी नीचे दी गई है।
ये भी पढ़े:- adsense approval trick 2020 अब एक दिन में अप्रूवल मिलेगा
100% Solved Temporary Adsense Ads Serving limit Problem In Hindi
Adsense ads serving has been limited problem कैसे ठीक करें ?
इस problem से खुद मैं भी जुझ चुका हूं मैंने अपने अनुभव के आधार पर इसे fix किया है । वहीं तकनीक मै यहां पर बताने जा रहा हु ।
जिससे आप भी इस समस्या AdSense ad limit kya hai कैसे ठीक करे का समाधान कर सके।
परंतु ad serving limit problem कैसे ठीक करे ये जानने से पहले हमे ये जानना जरूरी है कि ये समस्या हमारे Adsense account पर होता क्यों है ।
Temporary Adsense Ads Serving Limit हमारे Adsense account पर क्यों होता है
AdSense का ये कदम बहुत से AdSense account के लिए लिया गया है। बहुत से creators के पास AdSense ad serving limit का मेल आया हुआ है।
जिनके AdSense account पर ज्यादातर traffic social sharing से आ रहा है, या फिर कोई inlegal तरीके से ट्रैफिक आ रहा है और organic traffic ना के बराबर है उन्हीं के खिलाफ यह कदम उठाया गया है।
कई बार हमारे post में post length के अनुसार हम ad ज्यादा लगा लेते हैं तो उससे भी ये problem आने लगता है। अब हमारे post का length कितना हो यानी कि आपके article कितने word का है तो उसमें कितना ad लगाएं ये जानकारी नीचे दिया जा रहा है।
ये भी पढ़े:- blogging tips hindi 2020 ब्लॉगिंग में 11 जरूरी बातें
What Is temporary adsense Ads Serving limit Problem In Hindi
यदि आपके post 300 word (शब्द) तक हो तो यहां पर आपको सिर्फ दो ही ad लगाने होते हैं आप अपने हिसाब से एक header में और एक नीचे footer में लगा सकते हैं।
और अगर आपने अपने post को 300 से 700 शब्दों तक में लिखा है तो फिर आप 3 ad आराम से लगा सकते हैं।
यदि आपने अपने post को 1000 या इससे भी ज्यादा शब्दों में लिखा है तो फिर आप 3 से ज्यादा ad लगा सकते हैं।
Note. ध्यान रहे आपको अपने site पर कोई भी आर्टिकल 300 शब्दों से कम में नहीं लिखना होता है वरना इसे अधूरी जानकारी मानी जाती है।
अगर आप ऊपर बताए गए rule को follow करते हैं तो उम्मीद है ad limit का problem आपके site पर नहीं आने वाली है और अगर फिर भी आ रहा है तो फिर नीचे दूसरा उपाय बताया जा रहा है
How To Fix “Temporary Adsense Ads Serving Limit Placed
अगर आपकी website या Blog पे invalid activity के वजह से Adsense के तरफ से site पे ये limit लगाई गई है और आपको मेल मिला है उसमें ये भी लिखा है कि “हम आपकी site को अच्छा तरीके से जाँच करेंगे ” तो आप इसे दो tricks से ठीक कर पाएंगे ….
trick 1
अगर आपकी site पे कुछ ऐसा सामग्री नहीं है जो कि Adsense के policy के विरुद्ध है या खिलाफ है।
और आपकी site पे आ रहा traffic legal sources से ही आ रहा है , तो ऐसे में Adsense Ad serving limit आपके site से 10 से 50 दिनों में हट जायेगा।
ध्यान रहे अगर आपके site पे किसी ped app को फ्री मे download करने का तरीका बताया गया है या फिर किसी creack software को उपलब्ध कराया जा रहा है तो ऐसे में आप उन्हें तुरंत हटा दें।
यह सब करने के बाद आपको AdSense team को एक feedback भेजना होगा, feedback भेजने के लिए आपको अपने AdSense account में जाना है।
वहां पर left side ऊपर के तरफ ads का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करना है। फिर इसी पेज पर नीचे की तरफ feedback का ऑप्शन मिल जाएगा।
Feedback लिखने के बाद आपका जो भी problem है उसका एक screenshot लेकर डालना होता है फिर AdSense team के तरफ से कुछ दिन में reply मिल जाता है।
ये भी पढ़े:- Blog Post Publish करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
Temporary Adsense Ads Serving Limit trick 2
trick 2
इस trick को पूरा करने के लिए हमें अपने site के HTML Code में कुछ बदलाव करने होंगे जो नीचे स्टेप बाय स्टेप बताए जा रहे हैं।
1. सबसे पहले वेबसाइट की theme के html को open किजीए । अगर आपकी वेबसाइट Blogger पर है तो blogger का Dashboard open किजीए और theme पर क्लिक किजीए ।
1. सबसे पहले आपको अपने site के theme html को ओपन करना है और अगर आपके site blogger पे है तो blogger के dashboard को ओपन करना है। और theme पे क्लिक करना है।
और फिर edit theme इस ऑप्शन पर क्लिक करना है तो जैसे wordpress पे html को ओपन करेंगे वैसे ही blogger के edit theme पर क्लिक करने पर html ओपन हो जाएगा।
ये भी पढ़े:- google amp disable कैसे करे – WordPress से – हिंदी में
how to fix adsense ads serving limit problem
2. Html code open हो जाने के बाद आपने head section मैं जो भी AdSense का coad लगाया था उसको हटा दीजिए
3. Head section से कोड हटाने के बाद layout में जाना है और फिर आपने जितने भी ads लगाए थे उन सब को हटा दीजिए।
4.अब आप अपने AdSense account में जाकर जितने भी ad unit बनाए थे उन सबको हटाइए और अगर auto ad चालू किए हैं तो उसे भी बंद कर दीजिए।
इतना करते ही 4 से 5 दिन में temporary adsense ads serving limit problem fixed हो जायेगी । और जब तक ये problem fix ना हो जाए तब तक आपको दोबारा ad नहीं लगाना है।
जब आपके site पर ये प्रॉब्लम फिक्स हो जाए तब आप कुछ दिन तक सिर्फ auto ad ही चलाएं फिर manually रूप से ad लगा सकते हैं।
तो हमने आप सिखा temporary adsense ads serving limit क्या है, कैसे ठीक करें उम्मीद है ये hindi post आपको काफी पसंद आया होगा अगर फिर भी आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट जरूर करें। धन्यवाद
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
Thanks for informing
Hello,
Nice information. Sir mera blog blogger par hai. mere me pichhle 1 saal se Ads limit ka error aa raha hai, maine bahopt kuchh try kiya but yah error jaa hi nahi rahi hai, isi vajah se maine mere adsense ke ads ko off kar diya or sabhi post or theme me se ads ke code bhi remove kar diye. fir bhi yah error aati hi hai.
iska koi solution batao? kya mai adsense ko remove kar deta hu to problem solve ho skti hai?
aap apane adsense account me hi support section me jakar unko mail kariye reply nahi milne par aap twitter pe bhi adsense ko apani bat bata sakte hai
thanks
श्रीमान जी मेरे ब्लॉग को अभी 20फरवरी2021को एडसेंस का एप्रूवल मिला है परन्तु 5मार्च 2021 को एडलिमिट लग गया है परन्तु में जान नहीं पा रहा की यह हुआ कैसे मैं इस समस्या से कैसे निकलूं।समझ नहीं आ रहा। आपसे अनुरोध है कि कृपया मेरी मदद करें। धन्यवाद।
एड लिमिट का समस्या तब आता है जब हमारे साइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक की तुलना में सोशल या रेफरल का ट्रैफिक ज्यादा होता है हम आपसे यही अनुरोध करेंगे कि आप फिलहाल अपने साइट से सभी एड कोड को रिमूव करें और अपनी साइट पर लगातार काम करें, जब आपके साइट पर 70 परसेंट से भी ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रैफिक आने लगे तभी एड का प्लेसमेंट करें एड लिमिट का समस्या अपने आप खत्म हो जाएगा।
Sir
Aap ne bhot accha jankari diye
Sir mere blog par 70-80% tak organic traffic hai,lekin fir bhi mere adsense me ads limite lag gya hai।mai kya karu, please help
आप अपने ब्लॉग पर सभी एड यूनिट को रिमूव करिए कुछ दिन बिना एड के ही चलने दीजिए और फिर दोबारा से एड का प्लेसमेंट करिए, अगर फिर भी समस्या बनी रहती है तो फिर ऐडसेंस को इमेल करिए।
Yeh baat to thik hai lekin mere Adsense me kuch din se doller nahi ban rhe hai.or traffic din me 100 clicks aa jaate hai..
Kya bajh ho sakti hai
Kya bajh ho sakti hai?
Please tell me