Uc News Se Paise Kaise Kamaye-जानिए हिंदी में

इस आर्टिकल में हम step by step hindi मे जानेंगे कि Uc News Se Paise Kaise Kamaye एवं साथ ही यह भी जानेंगे कि UC news par news Kaise likhe

यानी कि uc hindi news पर एक नया अकाउंट बनाके आर्टिकल लिखके UC news se paisa Kaise kamaye तक का प्रोसेस इस आर्टिकल में जानेंगे।

UC News Kya Hai

UC news अलीबाबा ग्रुप के एक news publishing app है। यहां पर आप लगभग सभी तरह के आर्टिकल जैसे- technology, sport, news इत्यादि लिखके पैसे कमा सकते हैं।

जैसे आप wordpress या फिर blogger पर blog बनाकर आर्टिकल लिखकर किसी भी ad network का ad लगाकर पैसे कमाते हैं वैसे ही UC news पर भी पैसे कमा सकते हैं।

आपको जिस भी language में ज्यादा जानकारी है उस language में UC news पर आर्टिकल लिख सकते हैं जैसे हिंदी, इंग्लिश इत्यादि।

UC news se paise Kaise kamaye

UC news se paise Kaise kamaye इसके लिए सबसे पहले आपको UC news के self-publishing program we-media पर रजिस्ट्रेशन करना होता है।

Registration करने के दो दिन बाद आपको अप्रूवल मिल जाता है फिर आप we media dashboard में लॉगिन करेंगे और फिर आर्टिकल लिखकर पब्लिश करते जाएंगे।

We media आपके द्वारा पब्लिश किए गए आर्टिकल को वेरीफाइड करेगा अगर आप उनके term condition के अनुसार आर्टिकल लिखे हैं तो फिर वो आपके आर्टिकल को UC news पर पब्लिश कर देते हैं।

जो आर्टिकल UC news पर पब्लिश होता है उसके ऊपर we media अपना कुछ ad लगा देते हैं, उस ad का पैसा उन ad कंपनियों से मिलता है उसमें से we media कुछ परसेंटेज काट के आपको दे देता है

UC news se paise Kaise kamaye

uc news earning – UC news पर पैसे कमाने के लिए आपके we media account को verified हुए एक हफ्ता या इससे ज्यादा होना चाहिए एवं आपके पब्लिश किए हुए आर्टिकल पर 2000 views होने चाहिए।

जब आपके पब्लिश किए हुए आर्टिकल पर 2000 या फिर इससे ज्यादा views हो चुके हैं तो आप अपने we media dashboard में जाकर monetization को enable कर सकते हैं इसके बाद आपके पब्लिश किए हुए आर्टिकल पर ad शो होने लगेगा।

uc news earn money- जब आपके आर्टिकल पर ad सो होने लगे तो आपकी अर्निंग शुरू हो जाएगी एवं हर सप्ताह आपके we media account मे जो भी अर्निंग होगा वो जुड़ता जाएगा।

आपके we media account में इकट्ठा हुए पैसे हर महीना 26 से 28 तारीख के बीच में आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

UC news मे नया अकाउंट कैसे बनाएं

1.UC news we media पर नया अकाउंट बनाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करिए।

2.uc browser hindi news- लिंक पर क्लिक करने के बाद आप UC news we media के रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर पहुंच जाएंगे।

3.अब यहां पे आप sign up पे क्लिक करके जानकारियों को भरना है। सबसे पहले आप अपना ईमेल आईडी डालेंगे।

4.ईमेल वही डाले जो आपके मोबाइल में एक्टिव हो क्योंकि उसके ऊपर एक कोड आएगा और उस कोड को यहां पर डालना होगा।

5. आपको एक अच्छा सा मजबूत पासवर्ड बनाना होगा और उसे याद भी रखना है चाहे तो आप रजिस्टर में पासवर्ड को लिख सकते हैं।

6.पासवर्ड डालने के बाद दिए गए कैप्चा को भरना है, कैप्चा को ध्यान से सही-सही भरे।

7. कैप्चा भरने के बाद send code पर क्लिक करना है इससे आपके द्वारा दिए गए ईमेल के ऊपर एक कोड आएगा, ई-मेल से कोड प्राप्त करके यहां पर भरना है।

8. नीचे invitation code डालिए अगर नहीं है तो फिर ऐसे खाली छोड़ दीजिए, इसके बाद except turn and condition पर टिक मार्क करके sign up के ऊपर क्लिक करना है।

9.UC News sign up के ऊपर क्लिक करते ही आप एक दूसरे पेज पर चले जाएंगे अब यहां पर अपना अकाउंट का नाम अपना नाम अकाउंट का कुछ डिटेल्स प्रोफाइल फोटो एवं अन्य जानकारियां भरना है।

10.इसके बाद आपको अपना कैटेगरी चुनना है आप किस विषय पर आर्टिकल लिखना चाहते हैं उस विषय को चुनेंगे। Account operator name के जगह आप अपना नाम डालेंगे।

11. नीचे आप अपने पैन कार्ड का नंबर डालेंगे एवं उसके नीचे क्लिक करके अपने पैन कार्ड का फोटो अपलोड करेंगे तथा उसके नीचे आप अपना एक फोटो अपलोड करेंगे।

12. आपको यहां पर एक मोबाइल नंबर भी देना होगा एवं सब जानकारियां भरने के बाद सबमिट के ऊपर क्लिक करेंगे। इतना सब करने के बाद आपका अकाउंट पेंडिंग में दिखाएगा एवं 3 से 5 दिन के अंदर आपका अकाउंट वेरीफाइड हो जाएगा।

UC News Par Post Kaise Likhe

UC news par post Kaise likhe– UC news पर पोस्ट लिखने के लिए नीचे कुछ स्टेप्स बताए गए हैं जिनको फॉलो करके आप UC news पर पोस्ट लिखकर पब्लिश कर सकते हैं।

1.अपने we media account में ईमेल आईडी एवं पासवर्ड डालकर लॉगइन करिए

2. Login करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करिए अगर आपका पहले से अकाउंट है तो login पर क्लिक करके ईमेल आईडी पासवर्ड एवं कैप्चा डालकर login करिए।

3. लॉग इन करने के बाद पोस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर न्यू पोस्ट पर क्लिक करिए, आर्टिकल लिखिए फिर पब्लिश के ऊपर क्लिक करिए।

आर्टिकल पब्लिश करने के के बाद आपका आर्टिकल पेंडिंग में दिखाई देगा जब उसे यूसी न्यूज़ के तरफ से अप्रूवल कर दिया जाएगा फिर सातवें दिन आप उसके ऊपर एड को ऑन कर सकते हैं।

Ad को ऑन करने के लिए income के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर add monitization पर क्लिक करके ऐड ऑन करना है।

Income के ऑप्शन पर ही क्लिक करके uc news में कमाए हुए डॉलर को लेने के लिए आप अपने बैंक अकाउंट दे सकते हैं जब आपके $50 पूरे हो जाएंगे तो आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

uc news password reset kaise kare

चलिए अब हम ये भी जान लेते हैं कि UC News Password reset kaise kare

कई बार हम अपने UC News अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते हैं, वैसे तो पासवर्ड रिसेट करना बहुत ही आसान है लेकिन कई बार हम कंफ्यूज हो जाते हैं क्योंकि मोबाइल में इसका ऑप्शन नहीं मिलता है।

कंप्यूटर में आप अपने UC News अकाउंट को जैसे ओपन करेंगे वैसे वहीं पे forgot password पे क्लिक करके आप अपना UC News account का पासवर्ड चेंज कर सकते हैं।

ध्यान रहे मोबाइल में forgot password का ऑप्शन नहीं मिलेगा तो आपको यहां पर अपने ब्राउज़र को desktop site में करना होगा।

desktop site मे करते ही पेज रिफ्रेश होगा एवं forgot password का ऑप्शन आ जाएगा फिर आप उसके ऊपर क्लिक करके पासवर्ड को रिसेट कर पाएंगे।

तो यहां पर हमने सीखा UC news se paise Kaise kamaye और साथ ही UC news me post Kaise kare, एवं uc news password reset kaise kare यह पोस्ट UC news se paise kamaye आपको कैसा लगा।

अगर आपके पास UC news se paise Kaise kamaye इस पोस्ट से जुड़ी कोई सवाल या फिर सुझाव है तो नीचे कमेंट जरूर करें। धन्यवाद


4 thoughts on “Uc News Se Paise Kaise Kamaye-जानिए हिंदी में”

  1. Hello, i read your blog from time to time and i own a
    similar one and i was just curious if you get a lot of spam feedback?
    If so how do you stop it, any plugin or anything you
    can recommend? I get so much lately it’s driving me mad so any assistance
    is very much appreciated.

    Reply

Leave a Comment