आरबीआई ने क्रेडिट फैसिलिटी सुविधा को चालू किया है जिसे UPI Pay Later के नाम से जाना जाता है इस पोस्ट में हम जानेंगे कि यूपीआई पे लेटर सुविधा क्या है और UPI Pay Later Activate Kaise Kare एवं इसका फायदा कैसे लें तो इसके लिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें एवं समझे।
अगर आप Flipkart Pay Later सुविधा का लाभ ले चुके हैं तो फिर यूपीआई पे लेटर के बारे में भी आपको पता चल गया होगा लेकिन अगर फ्लिपकार्ट पे लेटर के बारे में आप नहीं जानते हैं तो फिर नीचे आगे के पोस्ट में हम इसके बारे में भी जानेंगे।
UPI Pay Later क्या है?
UPI Pay Later एक ऐसा सुविधा है जिसमें आरबीआई आपको कुछ क्रेडिट देगी जिसे आप खरीदारी एवं ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे यानी अगर आपके पास ₹1 भी नहीं है तो भी आप यूपीआई पे लेटर सुविधा के जरिए खरीदारी एवं पेमेंट कर पाएंगे और फिर अगला महीना में आपको वो पैसा चुकाना होता है।
यानी ये एक तरह से क्रेडिट कार्ड के जैसा है जिस तरह से आप क्रेडिट कार्ड से इस महीना खरीदारी करते हैं और अगला महीना उस पैसे को बैंक के पास वापस करते हैं वैसे ही यूपीआई पे लेटर का सुविधा है इसमें भी आपको कुछ क्रेडिट मिलेगा और आप उससे ऑनलाइन खरीदारी या पेमेंट करेंगे एवं अगला महीना उस पैसे को आपको वापस कर देना होगा।
लेकिन अगर आप यूपीआई पे लेटर से उधारी में खरीदारी कर लेते हैं और अगला महीना समय से पैसे नहीं चुकाते हैं तो फिर आपको लेट फाइन के रूप में कुछ चार्ज देना पड़ सकता है और वो चार्ज का पैसा अब उसके अगला महीना में पेमेंट के साथ में मिलाकर देना होता है।
आरबीआई के तरफ से भारत में उपलब्ध सभी बैंक को निर्देशित किया गया है कि वो अपने-अपने बैंक के यूपीआई पे लेटर सुविधा को शुरू करें ताकि लोग इसका लाभ ले पाए अब ये बैंक के ऊपर निर्भर करता है कि वो पे लेटर में लोगों को कितना लिमिट देते हैं।
ये भी पढ़ें
जिओ बैंक अकाउंट कैसे खोलें घर बैठे मोबाइल से
Bajaj EMI Card कैसे बनाएं
HDFC Bank Account Transfer कैसे करें Online
SBI Rupay Paytm Credit Card Online Apply कैसे करें
UPI Pay Later Activate Kaise Kare?
यूपीआई पे लेटर को यूपीआई के अंदर ही एक्टिवेट किया जाता है और फिर जब आप इसे एक्टिवेट कर लेते हैं तब आपके अकाउंट में या जेब में पैसा ना होते हुए भी पे लेटर के द्वारा उधारी खरीदारी या पेमेंट कर पाते हैं और फिर उस पैसे को अगला महीना में वापस करना होता है।
फिलहाल आइसीआइसीआइ बैंक एवं एचडीएफसी बैंक वालों ने यूपीआई पे लेटर का सुविधा को चालू किया है और आप इनके एप्लीकेशन में या इंटरनेट बैंकिंग के जरिए इस सुविधा को एक्टिवेट कर इसका लाभ ले पाएंगे।
- यूपीआई पे लेटर को एक्टिवेट करने के लिए उस बैंक का यूपीआई एप को अपने फोन में डाउनलोड कर लें।
- अब उस ऐप को ओपन करें और अपने डेबिट कार्ड के द्वारा अपना बैंक अकाउंट को ऐड कर लें।
- अब होम पेज में ही यूपीआई पे लेटर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- और फिर इनका टर्म्स एंड कंडीशंस को पढ़ें और चार्जेस देखें और फिर इसे एक्टिवेट कर लें।
- जब आप यूपीआई पे लेटर को एक्टिवेट करते हैं और इस सर्विस के लिए कोई चार्जेज रखा गया है तो फिर अगला महीना में बिल के साथ उस पैसे को आपको पे करना होता है।
What is UPI Pay Later?
यूपीआई पे लेटर एक ऐसा सुविधा है जिसे चालू कर लेने के बाद आपके बैंक अकाउंट में या आपके जेब में पैसा ना रहते हुए भी आप ऑनलाइन शॉपिंग कर पाएंगे एवं कहीं पेमेंट भी कर पाएंगे यानी ये एक क्रेडिट कार्ड के तरह है जो इस महीना खरीदारी करने के लिए हमें उधार पैसे देता है और अगला महीना फिर उस पैसे को हमें वापस चुकाना पड़ता है।
यह एक क्रेडिट कार्ड की तरह है जिस तरह से क्रेडिट कार्ड में दिए गए लिमिट को आप खर्च करके अगला महीना वापस करते हैं वैसे ही यूपीआई पे लेटर में दिए गए लिमिट को खर्च करके अगला महीना लौटाना होता है।
UPI Pay Later Limit
आपको यूपीआई पे लेटर में कितना क्रेडिट मिलेगा उसका लिमिट कितना होगा इसका आधार आप ही के क्रेडिट लिमिट तय करता है यानी आपका सिविल स्कोर क्या है या आप अपने बैंक में कितना लेनदेन करते हैं उसी हिसाब से बैंक वाले यह तय करते हैं कि आपको पे लेटर में कितना क्रेडिट लिमिट दिया जाए।
इस पोस्ट के लिखे जाने तक ICICI एवं HDFC ने अभी पे लेटर सुविधा को चालू कर दिया है और इसमें अधिकतम ₹50000 तक का लिमिट दिया जा रहा है।
अब अगर आपके अकाउंट में बैलेंस नहीं है और आपको ₹50000 का लिमिट मिला हुआ है तो फिर आप इतने पैसे का खरीदारी या कहीं पर पेमेंट कर पाएंगे लेकिन ध्यान रहे अगला महीना आपको इस पैसे को चुकाना भी होता है।
Pay Later का ऑप्शन कहां मिलेगा?
जब आप कोई सा भी यूपीआई ऐप उदाहरण के लिए Bhim App, Google Pay, Phone Pe इत्यादि को ओपन किया करेंगे तो जिस तरह से अन्य माध्यम से पेमेंट करने का ऑप्शन दिखता है वैसे ही UPI Pay Later का भी ऑप्शन दिखने लगेगा लेकिन पहले आपको इसे एक्टिवेट करना पड़ेगा तभी वह ऑप्शन दिखा करेगा।
और फिर आप इस ऑप्शन के जरिए क्लिक करके किसी को भी पेमेंट कर पाएंगे या खरीदारी कर पाएंगे यूपीआई पे लेटर के द्वारा। एक बात का हमेशा ध्यान रखें आप अपने किसी भी यूपीआई एप को हमेशा नया वर्जन में ही अपडेट करके रखा करें इसके लिए प्ले स्टोर पर उस ऐप को सर्च करके चेक किया करें कि क्या कोई अपडेट है।
यूपीआई पे लेटर से किस-किस को पेमेंट कर पाएंगे?
जब आप अपने किसी भी ऐप में यूपीआई पे लेटर को एक्टिवेट कर लेंगे और आपको क्रेडिट लिमिट मिल जाएगा तो फिर उस पैसे से आप किसी भी मर्चेंट को ही पेमेंट कर पाएंगे आप किसी पर्सनल व्यक्ति को पेमेंट नहीं भेज पाएंगे।
यानी जिनके पास क्वार कोड होता है जब आप किसी दुकान पर जाकर क्वार कोड को स्कैन करके पेमेंट करते हैं वही पेमेंट आप यूपीआई पे लेटर के द्वारा कर पाएंगे एवं इसके जरिए आप ऑनलाइन खरीदारी भी पे लेटर से कर पाएंगे उदाहरण के लिए फ्लिपकार्ट अमेजॉन या अन्य प्लेटफार्म से।
बिल कब भरना पड़ेगा?
अगर आइसीआइसीआइ बैंक का बात करें तो इसमें आप UPI Pay Later को चालू करते हैं और क्रेडिट लिमिट को खर्च करते हैं तो फिर अगला महीना में 15 से 16 तारीख के बीच में उसका बिल आपको देना पड़ता है याहीं जो पैसे खर्च किए होते हैं उसे वापस करना होता है।
बिल को समय से भरें अगर आप एक दिन भी लेट करते हैं तो बैंक वाले उस पैसे पर चार्ज लगा सकते हैं और इससे आपका सिविल स्कोर भी खराब होगा जिसके वजह से आने वाले समय में आपका क्रेडिट लिमिट शायद और बढ़ाया ना जा सके इसलिए बिल का पेमेंट समय से करें।
UPI Pay Later Activation Charges
आप बहुत से लोगों के मन में ये सवाल भी उठ रहा होगा कि क्या यूपीआई पे लेटर सुविधा को चालू करने पर कोई शुल्क भी लगता है तो आइसीआइसीआइ बैंक का बात करें तो यहां पर इस सुविधा को एक्टिवेट करने पर ₹500 तक का चार्ज हो सकता है।
जिस तरह से आप कोई क्रेडिट कार्ड लेते हैं और उसका सालाना 500 से लेकर ₹700 तक का चार्ज होता है वैसे ही यूपीआई पे लेटर का भी चार्ज देना पड़ सकता है।
आइसीआइसीआइ बैंक के पोर्टल के हिसाब से अगर आप इनका यूपीआई पे लेटर के द्वारा ₹3000 तक खर्च करते हैं तो कोई चार्ज नहीं लगता है आपको वापस अगला महीना में ₹3000 ही इनको लौटना पड़ता है लेकिन अगर ज्यादा खर्च करते हैं तो फिर उसके लिए भी कुछ चार्ज देना पड़ सकता है।
UPI Pay Later Limit Increased
अगर आपने यूपीआई पे लेटर सर्विस को चालू कर लिया है और आपको लगता है कि उसमें जो लिमिट मिला है वो कम है और उसे आप बढ़ाना चाहते हैं तो मिले हुए लिमिट को आप महीना के अंदर ही खर्च कर दिया करें और समय से बिल का पेमेंट किया करें ऐसे आप करते रहेंगे तो कुछ दिन में अपने आप ही बैंक वाले आपके क्रेडिट लिमिट को बढ़ाने के लिए कोई ना कोई ऑफर आपके सामने पेश कर देंगे।
इसके अलावा आप अपने बैंक के कस्टमर केयर में कॉल करके भी उनसे बात कर सकते हैं और क्रेडिट लिमिट को बढ़ाने के लिए अनुरोध कर सकते हैं वैसे अनुरोध करने से अच्छा यही होता है कि आप मिले हुए क्रेडिट लिमिट को खर्च करें और बिल का पेमेंट समय से करें फिर अपने आप ही आपका क्रेडिट लिमिट धीरे-धीरे बढ़ता चला जाएगा।
ये भी पढ़ें
SBI WhatsApp Banking SBI WhatsApp Service Full Details
Credit Card Close Kaise Kare
SBI Simply Click Credit Card Kaise Milega
निष्कर्ष
तो इस पोस्ट में हमने जाना की UPI Pay Later Activate Kaise Kare हमें उम्मीद है आप इस पोस्ट को पढ़कर यूपीआई पे लेटर के बारे में लगभग सभी जानकारी प्राप्त कर चुके हैं एवं इस सुविधा को शुरू करके इसका लाभ लेना भी चालू कर दिए हैं।
आरबीआई के द्वारा शुरू किया गया इस सर्विस का फायदा जरूर उठाएं क्योंकि क्रेडिट कार्ड रखने से अच्छा यह सर्विस है परंतु किसी भी सर्विस के द्वारा खर्च किए गए उधर पैसा का पेमेंट समय से करना चाहिए नहीं तो फिर अतिरिक्त चार्ज या शुल्क देना पड़ सकता है।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद