हम यहां पर Video Viral Karne Ka Tarika जानेंगे। YouTube Video पर ज्यादा से ज्यादा Views लाने का कुछ कारगर, प्रभावशाली एवं वैध तरीकों के बारे में बात करेंगे।
अगर हमारे नया यूट्यूब चैनल पर एक भी Video Viral हो जाता है तो फिर उसी से 4000 घंटा वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर्स पूरा हो जाता है बल्कि कई बार इसके कई गुना ज्यादा भी हो जाता है।
लेकिन नए यूट्यूबर कुछ ना कुछ गलतियां करते रहते हैं जिसके वजह से उनका वीडियो वायरल नहीं हो पाता है और कई बार तो गलत ट्यूटोरियल पढ़ने या देखने से भी हम अपने चैनल पर गलत तरीके से काम कर बैठते हैं।
इस पोस्ट में हम अपना यूट्यूब वीडियो या Shorts Video को वायरल करने का 15 फैक्टर्स जानेंगे और आप इन्हें अपनाके अपने चैनल पर योग्य वीडियो को बहुत ही कम समय में वायरल कर पाएंगे।
यूट्यूब पर वीडियो वायरल करने आसान तरीका – Video Viral Karne Ka Tarika
तो आइए जान लेते हैं यूट्यूब वीडियो या YouTube Shorts को रैंक कराने के लिए यानी की Video पर ज्यादा से ज्यादा Views लाने के लिए या ये भी कह सकते हैं कि वीडियो को वायरल करने के लिए हमें किन किन बातों पर ध्यान देना होता है।
YouTube Video को चलाने के लिए यहां पर हम बेसिक से लेकर एडवांस तक के बातों को समझेंगे। जिसमें कुछ बातें शायद आपको पहले से पता होगा और कुछ नहीं।
YouTube Video को Viral करने के लिए या वीडियो पे ज्यादा से ज्यादा Views लाने के लिए नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें।
1. आपके YouTube Videos का आवाज बिल्कुल साफ सुथरा होनी चाहिए।
2. वीडियो का आवाज इतना तेज होना चाहिए जिससे यूजर को एयर फोन न लगाना पड़े।
3. वीडियो को Full HD में अपलोड करें।
4. वीडियो और थंबनेल को अपलोड करने से पहले उसे रिनेम करके मेन कीवर्ड को long-tail कीवर्ड बना करके डालें।
5. आपके वीडियो का average view duration कम से कम 40 परसेंटे या इससे ज्यादा होनी चाहिए, इसे आप YouTube Studio App में चेक कर सकते हैं।
6. वीडियो बोरिंग नहीं होनी चाहिए, अगर वीडियो के बीच बीच में कुछ खाली स्थान है तो उसे एडिट करके कट करें।
7. वीडियो में बताए गए बात लोगों को आसानी से समझ में आए एसा वीडियो बनाएं।
8. शॉट्स वीडियो हो या लंबा वीडियो खींचकर बड़ा ना करें जितना में इंफॉर्मेशन पूरा हो जाए उतना ही रखें।
9. वीडियो में पर्सनल इंफॉर्मेशन जैसे मोबाइल नंबर, इमेल या एड्रेस इत्यादि को blur करके छुपाएं।
10. वीडियो के Title, Tag एवं Discription लिखने में समय दें, जो बातें वीडियो में बताई गई है उसी से संबंधित टाइटल और टैग डाले एवं डिस्क्रिप्शन में लिखें।
11. वीडियो का Thumbnail आकर्षित बनाएं जिससे क्लिक मिलने का चांस बढे।
12. Thumbnail में इस्तेमाल किया गया इमेज कॉपी राइट फ्री होने चाहिए।
13. वीडियो में इस्तेमाल किया गया म्यूजिक भी कॉपी राइट फ्री होने चाहिए।
एक ही विषय पर यूट्यूब पर हजारों वीडियो पहले से पड़े हैं इसलिए आप उन से भी बेहतर वीडियो बनाएं।
14. वीडियो को पब्लिश करते ही एक बार सोशल प्लेटफार्म पर जरुर शेयर करें।
15. यूट्यूब स्टूडियो में दिखाए जा रहे डाटा को समझने की कोशिश करें और अगला वीडियो पर उसी हिसाब से सुधार करें।
अगर आपके वीडियो का average view duration 40 परसेंट या इससे ज्यादा आ रहा है तो आपके Video के Viral होने का चांस बढ़ जाता है।
average view duration का मतलब आपके वीडियो को लोग कितना समय देख रहे हैं उदाहरण के लिए एक 5 मिनट का विडियो को एक व्यक्ति ने दो मिनट देखा और दूसरे ने 3 मिनट देखा तो इस वीडियो का एवरेज व्यु ड्युरेशन ढाई मिनट होगा।
यानी आपके उस 5 मिनट के वीडियो का average view duration 50 परसेंट आ रहा है और ये एक शुभ संकेत है Video Viral होने के लिए।
कहने का मतलब ये है कि आप वीडियो ऐसे बनाएं जिससे जो भी उस वीडियो को ओपन करें तो कम से कम आधा तो देखे ही और अगर प्रतेक व्यक्ति आधा से भी ज्यादा देख रहा है तो फिर आपके Video के Viral होने का चांस 90 पर्सेंट हो जाता है।
क्या YouTube के Algorithm हि Video को Viral करता है?
youtube वीडियो को वायरल करने में youtube के ही Algorithm या युट्युब के सिस्टम ही हमारा मदद करता है।
जब हम youtube पर किसी वीडियो को पब्लिश करते हैं तो youtube उस वीडियो को 100 लोगों के सामने सजेस्ट करता है।
अगर उन सौ लोगों में 20 लोग भी आपके वीडियो को आधा या फिर इससे ज्यादा देखते हैं तो youtube के Algorithm के पास ये संदेश जाता है कि आपका वीडियो नॉलेजेबल है फिर वो अगली बार 500 लोगों के सामने आपके वीडियो का इंप्रेशन भेजता है।
और ऐसे कर के आप का वीडियो आगे बढ़ते चला जाता है लेकिन अगर इसके विपरीत जब पहली बार में ही सौ लोगों में से 20 लोग आप का वीडियो को ओपन किया लेकिन सिर्फ थोड़ा सा देख कर वापस हो लिया तो youtube का सिस्टम को ऐसा लगता है कि आपका वीडियो मे दम नहीं है इसलिए वो उस वीडियो का इंप्रेशन देना बंद कर देता है।
फिर कुछ दिन बाद youtube आपके उस वीडियो को एक मौका और देता है और फिर से कुछ लोगों के सामने उसका इंप्रेशन भेजता है।
ऊपर बताए गए बातों से ये साबित होता है कि आप वीडियो ऐसा बनाएं जिससे उस वीडियो को लोग कम से कम आधा तो देखे ही तभी आपका Video चलेगा और आगे चलकर Viral भी होगा।
वीडियो वायरल करने के कुछ अन्य सुझाव
जैसे की आप सभी को पता है ही की सबसे पहले आपके Video की कॉन्टेंट की क्वालिटी बेहतर होना चाहिए जैसे Video की आवाज तेज होना चाहिए और साफ-सुथरी होनी चाहिए जिससे कोई भी आपके वीडियो को मोबाइल में ओपन करके देख सके, कान में एयर फोन न लगाना पड़े।
आप कितना भी अच्छा Video बना लीजिए लेकिन अगर उसका आवाज कम होने की वजह से लोगों को कान में एयर फोन लगाना पड़ रहा है तो आपके Video को 100 में से 40 लोग ही देखेंगे।
Video Full HD में होना चाहिए इसके लिए आपके मोबाइल के कैमरे की क्वालिटी अच्छा होना चाहिए या फिर कोई अलग से कैमरा होना चाहिए।
Video में बताए गए बात अच्छा होने के साथ ही पिक्चर की क्वालिटी भी अच्छी होती है तो देखने वाले और चाव से देखते हैं।
ये भी पढ़े:- Blog पर Traffic कैसे लाये | 15 Working Methods
YouTube Video वायरल करने के लिए आपका Video का लेन्थ कम से कम 5 मिनट या फिर इससे ऊपर होना चाहिए, और वीडियो में आप जो भी बता रहे हैं वो लोगों को समझ में आनी चाहिए, फालतू की बातें या बोर करने वाली बातें नहीं होनी चाहिए वीडियो के अंदर।
आप जिस भी टॉपिक पर Video बनाने जा रहे हैं उस टॉपिक पर YouTube पर सर्च करके उस टॉपिक से रिलेटेड दूसरे Video देखीये जिसमें ज्यादा से ज्यादा Views हो, और उसमें ये देखने की कोशिश करिए कि उन्होंने क्या बताया है फिर आप अपने वीडियो में उनसे भी बेहतर और आसानी से समझ में आने वाली बातों को बताइए।
copyright free content
Video में Copyright Background Songs या फिर Images नहीं होनी चाहिए। फ्री Image या Song के लिए बहुत सारे Website हैं जहां से आप इनका फ्री में यूज कर पाएंगे। Songs को आप YouTube library से ही फिल्टर करके Download कर सकते हैं फ्री में यूज करने के लिए।
YouTube Video के लिए Keywords अच्छा से research करें इसके लिए आपको बहुत सारे फ्री टूल मिल जाएंगे, और मैं आपको सजेस्ट करूंगा कि आप google keyword planner tool से अपने Video के लिए Keyword निकालिए।
क्योंकि Video मे सर्चेबल कीवर्ड का भी होना जरूरी है आपका Video को YouTube दूसरे को सजेस्ट तो करेगा ही साथ ही सर्च में भी आएगा।
और वायरल होने के लिए Video का सर्च में सबसे ऊपर या फिर दूसरे तीसरे नंबर पर आना बहुत जरूरी होता है।
Main Keyword आपके Title में तो रहेगा ही video description में भी होना चाहिए और टैग में भी, फिर उससे रिलेटेड और Keyword निकालिए और फिर उसे टैग में डालीये साथ ही डिस्क्रिप्शन लिखते समय भी उसे मेंशन करिए।
टैग में कम से कम 15 Keywords डालीये साथ ही अपने YouTube Channel का नाम भी Keyword के रूप में डालिए।
Video Description में Video से रिलेटेड बातें लिखिए और उन्हीं बातों में कीवर्ड को मेंशन करते जाइए।
Description हो Tags हो या फिर Title हो एक तरह के Keyword को एक ही बार डालीये फिर उस से रिलेटेड Keywords डालिए।
Description में अपने दूसरे Video का Link दीजिए, अगर किसी Website या Application के बारे में Video में बता रहे हैं तो Description में उस Website या फिर Application का लिंक दीजिए।
अब बात करते हैं Video Thumbnail की तो Thumbnail ऐसा होना चाहिए जिसे देखते ही लोग क्लिक करें, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि आप के Video पर लोग क्लिक तो कर रहे हैं लेकिन क्लिक करने के बाद कम से कम 70% तक वो देखे भी आपके Video को, तभी आपका Video चलेगा।
क्योंकि आपने Thumbnail बहुत अच्छा बना दिया क्लिक भी होने लगा लेकिन क्लिक करने के बाद थोड़ा सा Video देखकर देखने वाला वापस हो लेता है तो फिर इसका आपके Video पर उल्टा प्रभाव पड़ेगा और YouTube आपके Video को कचरे के ढेर में डाल देगा।
ये भी पढ़े:- Earn money from youtube Youtube से पैसे कैसे कमाए
कहने का मतलब है कि Video ऐसा बनाइये जिससे कि कोई भी उसके ऊपर क्लिक करें तो आधा से ज्यादा उस Video को देखें।
क्योंकि जब आपके Video को लोग आधा से ज्यादा हिस्सा देखेंगे तो इससे YouTube के पास ये संदेश जाएगा कि आपका Video नॉलेजेबल है काम का है।
फिर यूट्यूब उस Video को ब्राउज फीचर में सजेशन लिस्ट में डालना शुरू करेगा।
अगर आपके Video को YouTube 100 लोगों को सजेस्ट करता है और 100 में से 20 लोग भी उस पर क्लिक करके और ज्यादा से ज्यादा देर तक देखते हैं तो फिर अगली बार आपके Video को YouTube 200 लोगों के सामने भेजेगा।
और ऐसे करके आप का Video आगे की तरफ बढ़ता चला जाएगा।
और आगे चलकर हो सकता है आप के Video पर लाखों में या फिर करोड़ों में Views आ जाए और इसे ही वीडियो का वायरल – Viral होना कहते हैं।
इसके विपरीत अगर आपके Video में दम नहीं है और आपने Thumbnail बहुत अच्छा बना दिया जिस पर लोग क्लिक तो करते हैं लेकिन देखते नहीं हैं तो ऐसे में YouTube उस Video को पीछे तो ढकेल ही देगा साथ ही आप के Video पर आ रहे impression को भी ब्लॉक कर देगा।
और फिर जब आप अगला Video डालेंगे तो उसका भी इंप्रेशन बहुत कम मिलेगा क्योंकि आपके पिछले Video का impression YouTube ने ब्लॉक किया था।
आपके एक खराब Video के वजह से आपको बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है इसलिए कोशिश यही करें कि जो भी Video बनाएं उसमे मेहनत खूब करें ऐसा बनाए जिससे कि लोग कम से कम आधा तो उसे देखे ही।
Video Viral होने के बाद क्या करें? Video Viral Karne Ka Tarika
अक्सर यह देखा गया है कि Video Viral होने के बाद लोग उसी के खुशी में खोए रहते हैं और आगे Video बनाना भूल जाते हैं।
लेकिन Video Viral हो जाने के बाद आपको और भी चाव से और मेहनत से Video बनाना पड़ता है।
क्योंकि आपके Video लाखों लोगों के browse feature में होता है और जब आप अगला Video बनाकर डालते हैं Viral हुआ Video जिन जिन लोगों के browse feature में होता है उन सभी लोगों के browse feature में आपका नया Video जाता है।
और फिर वो उसे भी देखते हैं क्योंकि आपका पिछला वीडियो उनको पसंद आया था।
Video viral होने के बाद अगर आप काफी दिनों तक Video नहीं बनाएंगे तो आपके Viral Video जिन जिन लोगों के browse feature में था वो सब धीरे-धीरे निकल जाता है और फिर आप नया Video बनाकर डालेंगे तो जितने लोगों को नोटिफिकेशन जाएगा वही देख पाएंगे।
कहने का मतलब है कि आप YouTube पर Video डालते हैं और YouTube उसे लोगों के browse feature में डालता है फिर जब आप अगला Video डालते हैं तो पिछला Video जिन जिन लोगों के browse feature में था उनके browse feature में तो अपने आप ही चला जाता है।
इसके अलावा YouTube और भी नए लोगों के browse feature में भेजता है। तो हमें Video कंटिन्यू अपलोड करते रहना चाहिए।
Video Viral होने का फायदा ज्यादा से ज्यादा कैसे लें? Video Viral Karne Ka Tarika
Video Viral होने के पहले हमें बताता नहीं है कि मैं Viral होने जा रहा हूं।
इसलिए आप कोई सा भी Video Upload करें तो उसके end screen और Card में अपने दूसरे Video को जरूर डालें।
क्योंकि जब Video Viral होता है तो उसके साथ में वीडियो में डाले गए end screen और card मे डाले गये Video मे भी अच्छा खासा View आ जाता है।
Video Viral होने के बाद भी आप अगर end screen और card में दूसरा Video नहीं डाले हैं तो डाल सकते हैं उसे कभी भी चेंज कर सकते हैं।
अगर आपके चैनल पे एक हजार सब्सक्राइबर हो चुके है और आपको कम्युनिटी टैब नहीं मिला है तो निचे दिए वीडियो को देख के कम्युनिटी टैब के लिए यूट्यूब को अपील करिये।
आप अपने Video के end screen और card में अपने दोस्त या सहयोगी के Video को भी डाल सकते हैं। तो दोस्तों आपने यहाँ पर सीखा Video Viral Karne Ka Tarika अगर फिर भी आपका कोई सवाल है तो कमेंट करिये मैं रिप्लाई करूँगा
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
Good info
Tik tok video viral kaise kare
Link Great
thanks
Hello sir mera video public Tak kaise share kare
आप अपने वीडियो को शेयर करने के लिए सोशल प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते हैं।
Hello sir mera channel people ke pass pahuchana h ai
Hello sir mera video public Tak kaise share kare
Ha sir
Pintu ram alwar Rajasthan
Bhai g video achi bnata hu par views kuch bhi ni aata kya kre
ek din me nhi aayenge koshish krte rho tum special nhi ho youtube k liye
Please my video viral and subscribe and like please
Realy very nice article for YouTuber
Bro aapke kitne subscriber se YouTube per aap apna WhatsApp number de sakte ho please give me you WhatsApp ????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
Hello
My you tube chenal shivnath official maithilli
Sir agar Mai copyright video Dal du to to Kya Mera channel block ho jayegi?
आप जिनका वीडियो डालेंगे वो अगर आप के खिलाफ कंप्लेंट करते हैं तो आपके वीडियो डिलीट कर दिया जाएगा और आपको एक कॉपीराइट स्ट्राइक मिल जाएगा ऐसे करके अगर तीन स्ट्राइक मिल रहा है तो आपका पूरा का पूरा चैनल भी डिलीट हो सकता है
Bhai video viral ker do please bhai
viral video
भाइयों मैं बहुत मेहनती बच्चा हूं मेरी वीडियो पर 1015 ब्लू आते हैं इससे कुछ भी नहीं होता प्लीज मेरी वीडियो देख लिया करो
Happy Gaming 01 चैनल का नाम
हमारी वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर कीजिएगा और वाइट जो वायरल को करवा दो प्लीज मेरी वीडियो वायरल करवानी है सोनू इनकर इंडिया करना है मेरा
हमारे चैनल पर सब्सक्राइब नहीं बढ़ रहे हैं नाही ब्लू आ रहा है तो क्या करूं प्लीज हेल्प करिए आप बहुत ही मुश्किल में हूं हमारे चैनल का नामAashish Gupta.11 है और दूसरे चैनल का नामAashish gupta vlogs8840 है
हमारी वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर कीजिएगा और वाइट जो वायरल को करवा दो प्लीज मेरी वीडियो वायरल करवानी है सोनू इनकर इंडिया करना है मेरा
बहुत ही अच्छा लिखा है आपने यूट्यूब वीडियो वायरल करने के लिए। आजकल यूट्यूब पर बहुत ज्यादा कॉम्पिटिशन है ऐसे में हर यूटूबर को हर तरह की रणनिति अपनानी पड़ेगी तभी जाकर सब्सक्राइबर और व्यूज मिलेंगे। हाँ, इसके लिए कंटेंट का बेहतर और कुछ नया होना भी बहुत जरूरी है।
आभार आपका
बहुत बढ़िया जानकारी बताई आपने धन्यवाद
धन्यवाद
Subscribers kana baby
Like my pege and viral please 🥺
Link exchange is nothing else except it is just placing the other person’s webpage
link on your page at appropriate place and other person will also do
similar in support of you.
Teaching channel kese grow krega
ब्लॉगिंग करते हुए 3 महीने हो गए हैं और रोज के 1000 से 1500 लोग मेरे ब्लॉक में आते हैं,क्या इतने ही आनी चाहिए या यह कम हे
Hello
मैं मीना हूं।
१. मैं व्हीडीओ तो बना लेती हूं पर मुझे एडिटिंग करना नहीं आता क्या कोई मुझे एडिट करके देने वाला मिल सकता है तुम मुझे बड़ी हेल्प होगी।
२. एक ही चैनल पर क्या मैं अलग अलग तरह के वीडियो डाल सकती हूं क्या ?
कृपया गाइड करें धन्यवाद
वीडियो एडिटिंग सीखना कोई बहुत बड़ा मुश्किल काम नहीं है आप यूट्यूब पर वीडियो देख कर वीडियो एडिट करना सीख लीजिए।
और रही बात अपना चैनल पर अलग-अलग विषय पर वीडियो डालने का तो ऐसा आप कर सकती हैं लेकिन एक ही विषय को लेकर चलना बेहतर होता है।
भैया आपके कितना शक राइटर है मुझे आपका व्हाट्सएप नंबर दे सकते हो क्या ????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
मैंने अपना कांटेक्ट नंबर आपको ईमेल किया हूं लेकिन कृपया बहुत जरूरी हो तभी कॉल करें
Me aak saal se youtube par video upload kar rahi hu par mere video par view kam aa rahe hai mene aapne vedio me aapke bataye huye sabhi chijon ko add kiya kahi mera video blog to nahi ho gaya hai please suggest
Very nice post
Sachin bind mzp
Subscribe to my channel please My channel name PRAHLAD GAMING 2
Kam hi
Mera YouTube kisi Ko mobile mein search per nahin a raha hai
Aur Mera video bhi search mein nahin a Raha Hai kisi ke mobile mein
1k subscribe
mera cannal ko viral kariye sir my youtube id mr.vashu008
Video viral
हमारी वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों में शेयर कीजिएगा और वाइट जो वायरल को करवा दो प्लीज मेरी वीडियो वायरल करवानी है 786Rahmuddin Ansari channe. ????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????
Please my YouTube channel promote gaming channel for free fire/( af king gaming)
B ha iya instagram video viral kar do
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप किसी भी प्लेटफार्म पर अपने वीडियो को वायरल करने में सहायता पा सकते हो
आपका व्हिडिओ जल्दी से वायर होगा आपने व्हिडिओ देखिये और सबस्क्राईब कीजिए
अभी मेरे यूट्यूब पे एकचं खोला है प्रशिक लेले ब्लॉक मेरा चॅनल प्लिज सबस्क्राईब
आपकी सपोर्ट की बजे समय अच्छा है प्लीज लाईक और सबस्क्राईब कीजिए
❤️🥰🙏🌹
सब कुछ सही डालते हैं वीडियो में टाइटल टैग डिपरिकसन तब भी मेरा वीडियो वायरल नहीं हो रहा है क्या करूं मैं आप मुझे जरुर मदद करें
सिर्फ वीडियो का SEO कर लेने से नहीं होता है आपके वीडियो को जो ओपन करें वो कम से कम 70 परसेंट देखें ऐसा वीडियो बनाएं तभी वो वायरल होगा और ये सभी बातें इस पोस्ट में बताया भी गया है।
कॉमेंट करने के लिए धन्यवाद
Video kaise viral hoga yah shubh ratri kam ko bataiye video kaise banaen Kaka ji
My YouTube channel name is Mummy Ki Rasoi by Amita Singh…Please subscribe my channel