Voter Card Certificate Download कैसे करें 2023

अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड है तो अब आप 2023 में Voter Card Certificate Download कर सकते हैं और इस पोस्ट में Election Commission of India के तरफ से जारी किया गया e-Certificate को डाउनलोड करने का फुल प्रोसेस जानेंगे।

जब आप अपना Voter Card Certificate Download करते हैं तो उस सर्टिफिकेट पर आपका नाम प्रिंट होता है और जिस ऑफिसर ने उसे जारी किया होता है उसका सिग्नेचर भी होता है और आप इस सर्टिफिकेट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड करके सेव करके रख सकते हैं।

Voter Card e-Certificate के फायदें

Voter Card e-Certificate को डाउनलोड करने का फायदा यही है कि ये आपके मोबाइल या कंप्यूटर में सेव हो जाएगा और फिर आप अपने सगे संबंधियों को इसे दिखा पाएंगे या अपने सोशल प्लेटफार्म प्रोफाइल पर इसे शेयर कर पाएंगे ताकि अन्य लोगों को भी इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड करने का प्रेरणा मिले।

इस सर्टिफिकेट में आपका वोटर कार्ड नंबर तो नहीं होता है लेकिन इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया का LOGO होता है और आपका नाम प्रिंट होता है एवं सर्टिफिकेट जारी किए गए ऑफिसर का सिग्नेचर होता है।

ये भी पढ़ें:- PVC Voter ID Card Order Kaise Kare

Voter Card Certificate Download कैसे करें

  • सबसे पहले आप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, दिल्ली या Chief Electoral Officer Delhi (CEO) के इस ऑफिशियल साइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ओपन करें।
  • अब ओपन हुए पेज पर थोड़ा नीचे के तरफ आए और Take e-Voters’ Pledge
  • Pledge taken so far: 155692 के टैब पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म दिखेगा इस फॉर्म में सबसे पहले टाइटल चुने और फिर अपना नाम टाइप करें और फिर दिए गए कैप्चा कोड को भरने के बाद “Submit” के बटन क्लिक करें।
  • अब अगला पेज पर अपना Voter Card Certificate का भाषा चुने यानी आप किस भाषा में सर्टिफिकेट चाहते हैं।
  • अब अगला पेज पर दिए गए छोटे डब्बा पर क्लिक करके टिक मार्क करें इसका मतलब ये हुआ कि आप इंडियन डेमोक्रेसी पर विश्वास रखते हैं और आने वाले सभी चुनाव में जाति एवं धर्म को भूलकर निष्पक्ष होकर अपने देश के लिए वोटिंग करेंगे।
  • टिक मार्क करने के बाद आखिरी में एक बार फिर से नीचे “Submit” के बटन पर क्लिक करें।

अब आपके सामने आपका सर्टिफिकेट दिखेगा जिस पर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया का LOGO रहेगा और सर्टिफिकेट को जारी करने वाले ऑफिसर का सिग्नेचर रहेगा इसे आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में सेव करके कहीं भी शेयर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Voter ID Card Download कैसे करें

Voter Card Certificate का महत्व

Voter Card Certificate का महत्व ये है कि जब आप इसे डाउनलोड करेंगे तो एक छोटे डब्बे पर आप टिक मार्क करते हैं और इसके जरिए आपको इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ये बताने की कोशिश करते हैं कि आप जाति धर्म एवं समुदाय से ऊपर उठकर वोटिंग करेंगे और इससे कहीं ना कहीं हमें इस बात को सोचने के लिए प्रेरित करेगा कि हां हमें एक अच्छा नेता चुनना चाहिए जाति और धर्म नहीं देखना चाहिए।

ये भारतीय निर्वाचन आयोग के तरफ से एक अभियान हो सकता है जिसके जरिए वो हमारे देश के लोगों को ये बताने की कोशिश कर रहे हैं कि एक अच्छा नेता ही इस देश को अच्छे राह पर ले जा सकता है अगर सभी लोग अपना जाति और धर्म देखकर वोट देने लगेंगे तो इससे गलत लोग राजनीति में आ जाएंगे।

इसलिए आप भी Voter Card Certificate Download करें एवं अपने आसपास में अन्य लोगों को भी इसे डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें साथ ही साथ इस सर्टिफिकेट को अपने सोशल प्रोफाइल पर भी शेयर करें ताकि दूसरे लोगों को भी इसे डाउनलोड करने का प्रेरणा मिल सके।

क्या Voter Card Certificate Download करना अनिवार्य है?

ये एक भारतीय निर्वाचन आयोग के तरफ से शुरू किया गया अभियान है जिसके जरिए लोगों को बिना जाति और धर्म देखे ही एक अच्छा नेता चुनने के लिए वोटिंग करने का प्रेरणा देता है इसलिए आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और दूसरों को भी प्रेरित कर सकते हैं।

Voter Card Certificate Download करने के लिए क्या-क्या चाहिए?

Voter Card e-Certificate डाउनलोड करने के लिए आपके पास एक मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए इसके अलावा किसी भी तरह का कोई डॉक्यूमेंट या दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होती है।

क्या Voter Card e-Certificate डाउनलोड करने के लिए मोबाइल नंबर की आवश्यकता है?

सिर्फ इंटरनेट कनेक्शन का जरूरत है और आप अपने मोबाइल में भारतीय निर्वाचन आयोग का ऑफिशियल साइट को ओपन करके Voter Card e-Certificate डाउनलोड कर सकते हैं उसका लिंक ऊपर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- Pan Card Kaise Banaye Online

निष्कर्ष

बहुत से लोग पूछते हैं कि क्या Voter Card Certificate Download करना जरूरी है तो हम आपको बता दें कि ये जरूरी नहीं है लेकिन फिर भी इसे डाउनलोड करें और दूसरों को भी डाउनलोड करने के लिए कहे क्योंकि ये भारतीय निर्वाचन आयोग के तरफ से एक अभियान के तहत है और इससे लोगों को एक अच्छा नेता चुनने के लिए सही दिशा में वोटिंग करने का संदेश जाता है।

इसलिए आप भी इस अभियान में हिस्सा लें और अन्य लोगों को जागरूक करने में मदद करें ताकि भारतीय निर्वाचन आयोग के तरफ से शुरू किया गया ये अभियान सफल हो सके।

Leave a Comment