इस पोस्ट में Voter Card Me Sudhar करने का Online Process बताया गया है जो Very Easy यानी बहुत आसान है। सरकार ने www nvsp फॉर्म 8 में ऑनलाइन सुधार करने के लिए घर बैठे सुविधा उपलब्ध कराया है।
ये पोस्ट उन सभी के लिए है जो अपने Voter ID Card में Online Correction कराना चाहते हैं जैसे Father’s Name, अपना नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो इत्यादि को बदलने के लिए आप घर बैठे आवेदन कर सकते हैं।
वोटर आईडी कार्ड में किसी भी तरह का बदलाव या Correction कराने का एक ही प्रोसेस होता है जो इस पोस्ट में बताया जा रहा है। अगर आप भी Voter Card Me Sudhar करवाने के लिए BLO या Block में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो बता दें कि आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है ये काम आप घर बैठे ही अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा कर सकते हैं।
Voter Card Me Sudhar कैसे करें
- Voter Card में Sudhar करने के लिए आप अपने मोबाइल में Voter Helpline App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
- ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें और Voter Registration के टैब पर क्लिक करें।
- अब www nvsp फॉर्म 8 में ऑनलाइन सुधार के लिए Correction of Entries Form 8 पर क्लिक करके ओपन करें।
- अब यहां पर New User पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर ओटीपी और पासवर्ड के द्वारा एक अकाउंट बना लें और फिर लॉगिन करें।
- अगर पहले से अकाउंट है तो फिर मोबाइल नंबर और पासवर्ड के द्वारा डायरेक्ट लॉगिन करें।
- लॉगिन हो जाने के बाद आप इस ऐप के होम पेज पर आ जाएंगे अब फिर से Voter Registration के टैब पर क्लिक करके Correction of Entries Form 8 पर क्लिक कर दें।
- अब Let’s Start के बटन पर क्लिक करें।
- अब अगर आपको अपना वोटर आईडी कार्ड पता है तो फिर Yes को टिक मार्क करके Nex करें फिर वोटर आईडी कार्ड का नंबर डालने के बाद Fetch details का बटन दबाएं और फिर Proceed का बटन दबा दें।
- अब अपना वोटर आईडी कार्ड का डिटेल्स चेक करें और फिर Next बटन दबाएं।
- अब अगला पेज पर आप अपना आधार कार्ड नंबर मोबाइल नंबर और ईमेल डालने के बाद Next बटन दबाएं।
ये भी पढ़ें :- Voter Card Certificate Download कैसे करें
Voter Card Me Sudhar के लिए ऑप्शन चुनें
- अब अगला पेज के लिए आपको कोई एक ऑप्शन चुनना है यानी आप अपने वोटर कार्ड में क्या बदलाव कराना चाहते हैं।
- अगर आप एक स्टेट से दूसरे स्टेट में अपना एड्रेस या पता सिफ्ट कराना चाहते हैं तो फिर Shifting of Resident पर क्लिक करके टिक मार्क करें।
- और अगर आप अपने वोटर आईडी कार्ड में फोटो नाम या पता बदलाव आना चाहते हैं तो दूसरा ऑप्शन Correction of Entries in Exciting Electoral Roll को चुने।
- और अगर आप एक नया PVC यानी प्लास्टिक वाला वोटर कार्ड चाहिए तो फिर तीसरा ऑप्शन Issue of Replacement EPIC Without Correction के ऊपर क्लिक करके टीक मार्क कर लें।
- और अगर कोई व्यक्ति अब इस दुनिया में नहीं रहा है उसकी मौत हो चुकी है तो फिर चौथा ऑप्शन Request for Marking as Person With Disability के ऑप्शन पर क्लिक करके टिक मार्क कर लें।
अब हमें यहां पर फोटो, नाम, जन्मतिथि या पता में बदलाव करना है तो इसके लिए हम दूसरा ऑप्शन Correction of Entries in Exciting Electoral Roll को चुनेंगे और आगे के पोस्ट में इस प्रोसेस को आगे बढ़ाएंगे अगर आपको कोई और ऑप्शन चुनना है तो आप उसे चुन लें।
ये भी पढ़ें :- Voter ID Card Download कैसे करें
वोटर कार्ड में फोटो नाम जन्म तिथि और पता कैसे बदलें
- इसके लिए आप प्रोसेस को आगे बढ़ाते हुए Correction of Entries in Exciting Electoral Roll के ऊपर क्लिक करके टिक मार्क कर लें और फिर नीचे Next बटन दबाएं।
- अब दिए गए लिस्ट में आपको जो भी बदलाव करना है उसको छूने उदाहरण के लिए हम अपना नाम और अपने पिता का नाम एवं फोटो बदलो आना चाहते हैं तो Name, Relation Name और Photo के ऊपर क्लिक करके टिक मार्क कर देंगे और फिर नीचे Next के बटन दबाएंगे।
- अब अगला पेज में जो भी बदलाव करना है उसे भरें और फिर लोकल भाषा में भी उस जानकारी को चेक करने के बाद नीचे Next का बटन दबाएं।
वोटर आईडी कार्ड में फोटो कैसे बदलें?
- अब अगला पेज पर आपसे वो फोटो अपलोड करने के लिए कहा जाएगा जो आप अपना वोटर आईडी कार्ड में रखना चाहते हैं लेकिन ध्यान रहे आपका फोटो JPEG, JPG फाइल में होना चाहिए और ये 200 केवी के अंदर ही अलाउड किया जाएगा।
- अपना फोटो क्लिक करने के लिए कैमरा और मोबाइल के गैलरी से फोटो लेने के लिए गैलरी पर क्लिक करें और फिर फोटो चुनें।
- अब Upload Picture का बटन दबा के नीचे Next का बटन दबाएं।
- अब अपना नाम में बदलाव करने के लिए कोई एक डॉक्यूमेंट जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या आधार कार्ड को स्कैन करके यहां पर अपलोड करना होगा।
- इसके अलावा अगर आप अपना जन्म तिथि में बदलाव करवा रहे हैं तो उसके लिए भी एक डॉक्यूमेंट देना होगा और अगर एड्रेस में बदलाव करवा रहे हैं तो उसके लिए एड्रेस प्रूफ देना होगा।
- डॉक्यूमेंट का स्कैन कॉपी अपलोड करने के बाद नीचे Next का बटन दबाएं।
- अब डिक्लेरेशन दे यानी आपने अभी तक जो भी जानकारी दर्ज की है वो सही है और फिर नीचे अपना नाम और पैलेस या गांव का नाम डालने के बाद Done का बटन दबा दें।
- अब आप अपना एप्लीकेशन को एक बार चेक करें और फिर अंत में Confirm का बटन दबा दें।
अब आपका एप्लीकेशन सफलतापूर्वक जमा हो गया है और एक Thank You का मैसेज दिखेगा जिसमें नीचे बताया गया है कि your application has been submitted successfully और इसी पॉपअप में नीचे आपको एक Refrence आईडी दिखेगा जिसे आप नोट कर के रख सकते हैं क्योंकि इसी आईडी के द्वारा आप इस एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर पाएंगे।
ये भी पढ़ें :- New India Card Kaise Banaye
Voter Card Status Check करना
स्टेटस चेक करने का मतलब कि आपने जो भी अपना वोटर आईडी कार्ड में बदलाव करने के लिए आवेदन किया था उसका प्रोसेस कहां तक पहुंचा है। ये आप आवेदन करने के एक-दो दिन या 4 से 6 दिन बाद कभी भी चेक करके ये पता कर सकते हैं कि आपके द्वारा किया गया आवेदन का स्टेटस क्या है।
- Voter Card Status Check करने के लिए एक बार फिर से Voter Helpline App को खोलें और नीचे बाए साइड में Explore के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब Status of Application के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आवेदन करते समय अंत में जो आपको रेफरेंस आईडी मिला था उसे यहां पर डालें।
- अब नीचे अपना राज्य चुने और फिर Track Status के बटन पर क्लिक कर दें।
अब आपके सामने आपका एप्लीकेशन का स्टेटस दिखने लगेगा इसमें पहला स्टेप्स में Submitted होता है दूसरा स्टेप्स आपका आवेदन BLO से वेरीफाई किया जाता है तीसरा स्टेप्स में Field Officer वेरीफाइड होता है और फिर लास्ट स्टेप्स में एसेप्ट या रिजेक्ट का प्रोसेस होता है।
अगर आपने आवेदन करते समय सभी जानकारी सही-सही दिया था तो आपका आवेदन एक्सेप्ट कर लिया जाता है और गलत पाए जाने पर रिजेक्ट कर दिया जाता है।
वोटर कार्ड एप्लीकेशन रिजेक्टेड
जब आप अपना वोटर कार्ड में बदलाव करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं और आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है तो उसका मुख्य कारण आपके द्वारा दी गई जानकारी में गलतियां होना होता है।
अगर आपने अपना आवेदन का स्टेटस चेक किया और उसमें आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट बताया जा रहा है तो आप फिर से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आप स्वतंत्र हैं।
ध्यान रहे Sudhar के लिए आवेदन करते समय सभी जानकारी सही से डालें साथ ही फोटो एवं डॉक्यूमेंट को स्कैन किया हुआ मांगे गए फाइल फॉर्मेट में ही दें एवं फाइल का साइज का भी ध्यान रखें।
ये भी पढ़ें :- मोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे चेक करें
ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड सुधार में कितना समय लगता है
जब आप अपने वोटर कार्ड में किसी भी तरह के बदलाव के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो इसमें 10 से 15 या 25 दिन का समय लगता है कभी-कभी ये समय एक से तीन महीने का भी हो सकता है।
जब आपके द्वारा वोटर आईडी कार्ड में बदलाव करने के लिए किए गए आवेदन को एक्सेप्ट कर लिया जाता है तो फिर सभी प्रोसेस होने के बाद डाक के द्वारा आपका नया वोटर आईडी कार्ड आपके एड्रेस पर भेज दिया जाता है।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद