अगर आप भी यूट्यूब पर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो हम यहां पर जानेंगे कि एक नया YouTube Channel Kaise Banaye, चैनल बनाने से लेकर चैनल की कुछ जरूरी सेटिंग्स को भी enable करना सीखेंगे।
YouTube Channel Kaise Banaye
बहुत से लोग youtube पर पैसा कमाने के लिए आते हैं एवं बहुत से लोग अपना पहचान बनाने के लिए लेकिन हम यूट्यूब पर पैसे कमाने के साथ ही हमारा पहचान भी लाखों लोगों से हो जाता है।
youtube पर हम एक छोटी सी कमाई से लेकर बड़ी रकम तक की कमाई कर सकते हैं अपने मेहनत के अनुसार यहां पर आप जितना मेहनत करेंगे उतना ज्यादा पैसे कमाएंगे और साथ ही नाम भी कमाएंगे आपको लाखों या करोड़ों लोग जानने लगेंगे।
मैंने बहुत से ऐसे यूट्यूबर को देखा है जिनको शुरुआती में कुछ भी नहीं आता था और वो अपने मोबाइल से यूट्यूब का सफर चालू किए और आज लाखों रुपए कमा रहे हैं और उनको लाखों लोग पहचानते भी हैं।
यूट्यूब चैनल बनाने से पहले थोड़ा हम यूट्यूब के बारे में जानकारी ले लेते हैं जैसे youtube क्या है एवं ये कैसे काम करता है, और अगर आप जानना चाहते हैं की youtube से पैसे कैसे कमाएं तो यहाँ एक गाइड है Earn money from youtube Youtube
YouTube Kya Hai
YouTube एक video platform है यूट्यूब से पूरा दुनिया का लगभग एक तिहाई यूजर जुड़े हुए हैं और इस प्लेटफार्म पर रोज करोड़ों वीडियो अपलोड किए जाते हैं।
यूट्यूब के लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस प्लेटफार्म से पूरा दुनिया में लगभग 1 बिलियन से भी ज्यादा यूजर connected हैं।
यूट्यूब गूगल का ही प्रोडक्ट है इसलिए आप इस पर ट्रस्ट कर सकते हैं इस प्लेटफार्म पर रोज लाखों चैनल बनते हैं कुछ लोग पैसे कमाने के मकसद से यहां पर आते हैं और कुछ लोग अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए।
youtube पर आपको हर बड़े स्टार्स एवं हर टीवी चैनल और साथ में ही राजनीति से जुड़े लोगों के प्रोफाइल देखने को मिल जाएंगे यहां पर छोटा से छोटा वर्ग के लोग काम करके पैसे कमाने की ललक में आते हैं और ऊंचाइयों तक पहुंच जाते हैं।
यूट्यूब करीब 91 देशों में उपलब्ध है और साथ ही लगभग 80 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है यहां पर रोज 5 बिलियन वीडियो देखे जाते हैं।
YouTube Channel Kya Hai
आप youtube पर जो भी वीडियो देखते हैं वह वीडियो किसी ना किसी व्यक्ति के द्वारा बनाए गए चैनल के ऊपर अपलोड होता है और अपलोड करने वाले व्यक्ति को ही हम यूट्यूबर या youtuber कहते हैं।
यूट्यूब एंड्राइड, आईफोन, टैब या कंप्यूटर हर डिवाइस में उपलब्ध है आप यूट्यूब के एप्लीकेशन या वेबसाइट पर जाकर अपना चैनल बनाते हैं फिर अपने चैनल पर वीडियो को अपलोड करते हैं और उस वीडियो को लोग देखते हैं।
ये भी पढ़ें
Paytm से पैसे कैसे कमाए – पढ़िए हिंदी में
Instagram Se Paise Kaise Kamaye – हिंदी में
YouTube Channel क्यु बनायें
आप यूट्यूब चैनल कई पर्पस के लिए बना सकते हैं जैसे यू youtube से पैसा कमाना या फिर अपने बिजनेस या प्रोडक्ट को प्रमोट करना या फिर लाखों लोगों से जुड़ना।
अगर आप भी अपना टैलेंट को दुनिया के लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप एक youtube channel बनाकर और अपने ज्ञान को वीडियो के रूप में लोगों को दे सकते हैं और साथ ही ढेर सारा पैसा भी कमा सकते हैं।
अगर आपके पास कोई blog या website है या फिर आप Amazon या Flipkart जैसे eCommerce sites का affiliate program join कर रखे हैं तो आप वहां से प्रोडक्ट को अपने YouTube channel पर प्रमोट कर सकते हैं, तो चलिए अब YouTube Channel Kaise Banaye की जानकारी लेते हैं।
YouTube Channel Kaise Banaye
YouTube Channel बनाने से पहले हम सबसे पहले चैनल के नाम एवं अपना जीमेल अकाउंट के बारे में कुछ जरूरी बात जानेंगे और फिर यूट्यूब चैनल बनाना सीखेंगे।
सबसे पहले हमें अपना youtube chinal के लिए एक यूनिक नाम सोचना होगा नाम ऐसा रखें जो कोई भी एक बार पढे तो उसे याद हो जाए ताकि वो बंदा आपके चैनल का नाम हमेशा याद रखें।
किसी बड़े चैनल के नाम को काॅपी ना करें बल्कि आप अपना चैनल का नाम एक अलग रखें जो पहले से यूट्यूब पर ना हो तभी आपका चैनल का नाम सर्च में आगे आयेगा।
चैनल के नाम को एक ही बार सोच समझ कर रखें जो कि प्रोफेशनल भी लगे और छोटा से छोटा हो बार-बार चैनल के नाम को चेंज ना करें।
आप जिस भी नाम से अपना youtube channel बना रहे हैं उसी नाम से फेसबुक पर एक पेज बनाएं और इंस्टाग्राम पर भी वही नाम को यूजरनेम रखें कहने का मतलब है कि हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उस नाम से आईडी बनाते जाएं ऐसे में आगे चलकर आपको इसका बेनिफिट मिलेगा।
वैसे तो आप अपना youtube पर channel को किसी भी ईमेल अकाउंट से साइन इन करके बना सकते हैं लेकिन मैं आपको सजेस्ट यही करूंगा कि आप एक नया ईमेल अकाउंट बनाएं और उससे अपना यूट्यूब चैनल बनाएं।
आपका जो पुराना वाला ईमेल अकाउंट है उससे आप यूट्यूब चैनल ना बनाएं तो ही अच्छा है एक नया चैनल के लिए एक नया ईमेल अकाउंट ही सही होता है।
ये भी पढ़ें
Google Se Paise Kaise Kamaye | 5 बेस्ट तरीका
Facebook Se Paise Kaise Kamaye 2020 में 5 बेस्ट तरीका हिंदी में
YouTube Channel बनाने का तरीका
नया ईमेल अकाउंट बनाने के लिए आप https://accounts.google.com/ पर जाएं और create account पर क्लिक करके एक नया गूगल अकाउंट बना लेवे।
नया ईमेल अकाउंट बनाने के बाद आप उसी ईमेल से अपने ब्राउज़र में साइन इन कर लेवें और फिर YouTube Channel Kaise Banaye इसके लिए इस लिंक youtube.com पर क्लिक करके यूट्यूब के साइट पर विजिट करें।
और अगर आप यह प्रोसेस अपने मोबाइल से करने जा रहे हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र को डेस्कटॉप साइट में कन्वर्ट कर ले
इसके लिए आप अपने ब्राउज़र में ऊपर दाहिने साइड में तीन बार डॉट होता है उसके ऊपर क्लिक करें और फिर नीचे की तरफ desktop mode लिखा होगा और उसके सामने एक छोटा सा डब्बा होगा उसके ऊपर क्लिक करते ही आपका ब्राउज़र डेस्कटॉप साइट में कन्वर्ट हो जाएगा।
अब यहां पर ऊपर दाहिने साइड में आपके गूगल अकाउंट का लोगो दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें और फिर create a channel के ऊपर क्लिक करें (नीचे चित्र देखें)
create a channel के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पॉपअप आएगा उसमें Get Started के ऊपर क्लिक करना है।
Get Started के ऊपर क्लिक करते ही आपके सामने फिर से एक दूसरा पॉपअप आएगा और इसमें ऊपर लिखा रहेगा choose how to create your channel और यहां पर आपसे पूछा जाएगा कि आप अपना youtube channel का नाम कुछ नया रखना चाहते हैं या फिर आपके जो गूगल अकाउंट का नाम है वही रखना चाहते हैं (नीचे चित्र देखें)
तो यहां पर आपको दाहिने साइड में use a custom name के नीचे Select के ऊपर क्लिक करना है और फिर आप अपने चैनल के लिए जो भी अच्छा सा नाम सोच कर रखे हैं वो यहां पर टाइप करेंगे।
नाम टाइप करने के बाद नीचे एक छोटा सा डब्बा है उस पर क्लिक करके टिक मार्क कर देंगे और फिर नीचे create के ऊपर क्लिक करेंगे।
create के ऊपर क्लिक करते ही आप एक दूसरे पेज पर आ जाएंगे और यहां पर आपका अपना गूगल अकाउंट का नाम दिखेगा।
आप चाहें तो आप अपना गूगल अकाउंट का नाम भी यूट्यूब वाला ही नाम रख सकते हैं या फिर जो पहले से गूगल अकाउंट का नाम है उसको वही रहने दे और नीचे फिर से create के ऊपर क्लिक करें।
create के ऊपर क्लिक करते ही आपका यूट्यूब चैनल बन जाएगा यहां तक तो हमने अपना यूट्यूब चैनल बना लिया है लेकिन अभी और भी बहुत सारे काम बाकी है जिसकी चर्चा हम नीचे करेंगे।
YouTube Channel Keywords
youtube पर Channel बन जाने के बाद हमें अपना चैनल के सेटिंग्स में जाकर कुछ चैनल से जुड़ी कीवर्ड को डालना होता है जैसे अपने चैनल के नाम को कई तरह से अलग अलग कीवर्ड के रूप में डालना।
आप अपने यूट्यूब चैनल के नाम को channel keywords में अलग अलग तरीके से डालेंगे उदाहरण के लिए अगर आपका चैनल का नाम दो शब्दों में है तो एक बार आप दोनों शब्दों को बिना स्पेस दिये लिख कर डालेंगे फिर दूसरी बार में स्पेस देकर लिखेंगे।
ऐसा हम इसलिए करते हैं क्योंकि लोग हमारे चैनल के नाम को कई तरह से लिखकर सर्च करते हैं कई बार लोग बिना स्पेस दिए लिखते हैं कई बार स्पेस देकर लिखते हैं और कई बार कैपिटल लेटर में या फिर स्माल लेटर में लिखकर सर्च करते हैं।
और अगर हम उसी हिसाब से अलग-अलग तरह से अपने चैनल के नाम को कीवर्ड में डालेंगे तभी लोगों के सामने हमारा चैनल आएगा।
चैनल का keywords डालने के लिए हमें फिर से अपने ब्राउज़र में youtube.com पर जाना है फिर इस पेज पर ऊपर दाहिने साइड में चैनल का लोगो दिखाई देगा उस पर क्लिक करेंगे और फिर my channel के ऊपर क्लिक करेंगे।
my channel के ऊपर क्लिक करने के बाद आप एक दूसरे पेज पर आ जाएंगे और यहां पर आपको YouTube Studio के ऊपर क्लिक करना है।
YouTube studio के ऊपर क्लिक करने के बाद बिल्कुल नीचे बाए साइड में एक सेटिंग्स का गोल चकरी मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है।
सेटिंग्स के चकरी के ऊपर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पोपो पाएगा जिसने channel लिखा होगा तो आपको channel के ऊपर क्लिक करना है और क्लिक करते ही चैनल का कीवर्ड डालने के लिए एक बॉक्स आ जाएगा।
अब इस बॉक्स में आप अपना चैनल का नाम अलग-अलग तरह से स्पेस देकर और बिना एक्सप्रेस दिए टाइप करके इंटर करते जाएंगे और फिर नीचे अपना देश चुनेंगे और फिर निचे दाहिने साइड में save के ऊपर क्लिक करके इसे सेव कर लेंगे।
YouTube मे mobile no verify कैसे करें
channel keywords सेव कर लेने के बाद अब आपको अपना youtube chinal में मोबाइल नंबर को वेरीफाइड करना होगा एवं अपने चैनल के लिए channel logo और channel art बनाकर डालना होगा, क्योंकि तभी आप अपने चैनल पर वीडियो अपलोड कर पाएंगे।
youtube पर Channel में mobile number verify करने के लिए आप फिर से अपने ब्राउज़र में youtube.com को ओपन करेंगे फिर ऊपर दाहिने साइड में logo पर क्लिक करके my channel के ऊपर क्लिक करेंगे।
और अब आप को बाएं साइड में ऊपर तीन बार डैस मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करना है और नीचे सेटिंग्स के ऊपर क्लिक करेंगे।
settings के ऊपर क्लिक करते हैं आपके सामने एक दूसरा पेज आ जाएगा अब यहां पर आपको channel status and features हरा कलर में लिखा हुआ मिलेगा इसी के ऊपर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही आप status and features वाले पेज पर आ जाएंगे यहां पर आपका चैनल का Logo दिखेगा और दाहिने साइड में verify लिखा रहेगा तो verify पर क्लिक करेंगे।
verify पर क्लिक करने के बाद आप अपना देश चुनेंगे और फिर आपके मोबाइल पर youtube के द्वारा भेजा गया OTP मैसेज के रूप में चाहिए या कॉल के रूप में वो चुनेंगे और फिर नीचे अपना मोबाइल नंबर डालकर उसके नीचे submit पर क्लिक करेंगे।
submit पर क्लिक करते हैं आपके उसी मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा फिर उस ओटीपी को यहां पर डालकर और verify के ऊपर क्लिक कर देना है और आपका मोबाइल नंबर youtube channel पर वेरीफाइड हो जाएगा।
YouTube Channel पर Logo और Channel Art लगाना
अब हमारे youtube channel पर एक काम और रह गया है और वो है अपने चैनल के लिए डिजाइन किए हुए Logo को लगाना और channel art या channel banner लगाना।
आप अपने चैनल के लिए एक अच्छा सा Logo डिजाइन करेंगे क्योंकि Logo हमारा चैनल का ब्रांड होता है और उसी के जरिए लोग हमारे चैनल को पहचानते हैं।
YouTube channel logo और channel art बनाने के लिए आप नीचे दिए गए हमारे यूट्यूब चैनल के वीडियो को देखिए इस वीडियो में चैनल लोगो एवं चैनल आर्ट बनाना एवं उसे अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने का फुल प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।
इतना सब कर लेने के बाद आपका youtube chinal बन के तैयार हो चुका है और अब आप इस पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं तो दिखाइए अपना टैलेंट लोगों को और कमाइये पैसा।
हम हमेशा यही कोशिश करते हैं कि यहां पर दी हुई जानकारी मे किसी भी तरह का कोई कमी ना हो एवं आप को संपूर्ण रूप से सभी जानकारी मिले बिना किसी त्रुटि के।
हमें उम्मीद है ये जानकारी YouTube Channel Kaise Banaye आपको काफी पसंद आई होगी एवं इस लेख को पढ़कर आपने अपना यूट्यूब चैनल बना लिया होगा।
अगर आपके मन में इस पोस्ट YouTube Channel Kaise Banaye से जुड़ी किसी भी तरह का सवाल यह सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना फीडबैक जरूर दें।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
aapka post bahut achhcha hai.
nice post
great information. I have never seen this information before you explain briefly. I highly appreciated. Thanks, Great work
Youtube channel ka jo logo hota hai use full screen me kaise dekh sakte hai kyoki youtube me aisa koyi feature nahi hai?
Thank you so much sushil for this useful information. we like your post
thanks sir