Dr. Manoj Mittal से वीडियो कॉल मे डॉक्टरी सलाह लेने के लिए बुकिंग कैसे करें

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि जगदंबा बेबी केयर के सबसे बड़े डॉक्टर Dr. Manoj Mittal से वीडियो कॉल या Consult कैसे बुक करें। हरियाणा के करनाल में स्थित जगदंबा बेबी केयर सबसे बड़ा बच्चों का अस्पताल है जहां पर OPD, Indoor, Immunization, NICU & Emergencies सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है।

इस अस्पताल के सबसे बड़े बच्चों का डॉक्टर Dr. Manoj Mittal के साथ में Video Consult का बुकिंग करके हजारों लोग घर बैठे ही अपने बच्चों का इलाज के लिए सलाह लेते हैं एवं डॉक्टर साहब दवाइयो का पर्ची व्हाट्सएप के जरिए भेजते हैं।

हम खुद भी कई बार डॉ मनोज मित्तल से वीडियो कंसल्ट बुक करके उनसे वीडियो कॉल करके अपने छोटा बाबू के इलाज के लिए सलाह लिए हैं और उनके द्वारा भेजा गया दवाइयां के पर्ची को मेडिकल स्टोर से दवाइयां लाकर अपने बच्चों का इलाज किए हैं।

www.sushiltechvision.com

बच्चों का इलाज के लिए Dr. Manoj Mittal से Video Consult Booking Process

अपने बच्चों का इलाज के लिए Dr. Manoj Mittal से Video Consult बुकिंग करने का दो रास्ता है पहले तो जगदंबा बेबी केयर के ऑफिशियल ऐप Lybrate के द्वारा और दूसरा ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा हम यहां पर दोनों ही तरह से बुकिंग का प्रक्रिया बताएंगे।

मोबाइल ऐप के द्वारा Video Consult Booking

घर बैठे अपने बच्चों का इलाज के लिए डॉक्टर मनोज मित्तल से सलाह लेने हेतु Video Consult बुकिंग का प्रक्रिया देखें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें और डॉक्टर मनोज मित्तल के ऑफिशल ऐप Lybrate इसे डाउनलोड करें।
  • अब इस ऐप को खोले और फिर Sign up के बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपना नाम ईमेल एवं मोबाइल नंबर डालकर Sign up का बटन दबाए।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को सबमिट करें और फिर इतना करते ही इस ऐप में आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

अब डॉक्टर मनोज मित्तल के साथ वीडियो कॉल बुक करने के लिए डॉ मनोज मित्तल के प्रोफाइल के नीचे Consult इस बटन पर क्लिक करें जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है।

Manoj Mittal Video Consult Booking Process 1

अब Video Consult के ऑप्शन पर क्लिक करें जैसे नीचे चित्र में टिक मार्क करके बताया गया है।

Manoj Mittal Video Consult Booking Process 2

अब अपना प्रोफाइल को चुने और फिर नीचे कोई अटैचमेंट या इमेज हो तो उसे अपलोड करें और अगर नहीं है तो फिर सबसे नीचे Proceed का बटन दबा दें नीचे चित्र देखें।

Manoj Mittal Video Consult Booking Process 3

अब मेल और फीमेल चुनने के बाद नीचे मांगी गई जानकारी जैसे जन्मतिथि, हाइट, वेट इत्यादि डालें और फिर से एक बार Proceed का बटन दबाए।

अब आप डॉक्टर मनोज मित्तल से किस दिन को वीडियो कॉल बुक करना चाहते हैं और उस दिन को कौन सा समय में चाहते हैं ये चुने और फिर नीचे शेड्यूल का बटन दबाए नीचे चित्र देखें।

Manoj Mittal Video Consult Booking Process 4

अब आपके सामने दिखेगा कि आपने कौन सा तारीख एवं उस तारीख को कौन सा समय चुना है अब नीचे Proceed to Payment का बटन दबाकर पेमेंट करें, नीचे चित्र देखें।

Manoj Mittal Video Consult Booking Process 5

जैसे ही आप पेमेंट पूरा कर देंगे वैसे ही आपका मनोज मित्तल के साथ में वीडियो कॉल बुकिंग का प्रक्रिया पूरा हो जाएगा।

अब आपने जिस दिन के लिए और जिस समय के लिए वीडियो कॉल बुक किया है उस समय पर डॉक्टर मनोज मित्तल के तरफ से आपके मोबाइल में Lybrate पर वीडियो कॉल आएगा और अगर किसी वजह से Lybrate App काम नहीं कर रहा है तो फिर आपके इस मोबाइल नंबर पर स्थित व्हाट्सएप के ऊपर व्हाट्सएप वीडियो कॉल आएगा और अगर व्हाट्सएप्प भी किसी वजह से काम नहीं कर रहा है तो फिर आपके पास वॉइस कॉल आ सकता है।

ऑनलाइन ट्रीटमेंट कैसे होता है

जब आपके पास डॉक्टर मनोज मित्तल के तरफ से वीडियो कॉल आएगा तो आप अपने बच्चे को वीडियो कॉल में दिखाएंगे और उसका समस्या बताएंगे।

फिर डॉक्टर आपके बच्चे का खान-पान से संबंधित सलाह देंगे और साथ ही कुछ दवाइयां भी पर्ची पर लिखकर Lybrate App के चैटिंग विभाग में पर्ची का फोटो भेजेंगे और साथ ही आपके पास व्हाट्सएप चैट में भी उस पर्ची का फोटो आएगा।

आपके और डॉक्टर मनोज मित्तल के बीच जो भी बातचीत हुआ रहेगा उसका रिकॉर्डिंग भी Lybrate App के चैटिंग विभाग में भेज दिया जाता है आप उसे दोबारा भी सुन सकते हैं और डॉक्टर के द्वारा बताए हुए सलाह को याद कर सकते हैं।

Website के द्वारा Video Consult Booking

वेबसाइट के द्वारा डॉक्टर मनोज मित्तल से वीडियो कॉल बुक करने के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डॉ मनोज मित्तल के ऑफिसियल वेबसाइट https://drmanojmittal.com/ इसे ओपन करें।
  • अब ऊपर दाहिने साइड में Login/Sign up के बटन पर क्लिक करके लॉगिन कर लें और अगर आप अभी नए हैं तो फिर साइन अप करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • अब दाहिने साइड में Video Consult के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप डॉ मनोज मित्तल से वीडियो कॉल पर घर बैठे अपने बच्चे का इलाज करवाना चाहते हैं तो Consult का बटन दबाए और अगर करनाल में क्लीनिक पर जाकर डॉक्टर मनोज मित्तल से अपने बच्चे को दिखाना चाहते हैं तो फिर अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए Appointment का बटन दबाए।
  • वीडियो कॉल बुक करने के लिए मांगी गई सभी जानकारियां भर कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • दिन एवं समय चुने और फिर लास्ट में वीडियो कॉल का जो भी शुल्क है उसे ऑनलाइन ही पेमेंट करें।

पेमेंट पूरा करते ही डॉक्टर मित्तल के साथ में वीडियो कॉल बुक करने का प्रक्रिया पूरा हो जाएगा और आपने जिस मोबाइल नंबर के द्वारा रजिस्ट्रेशन किया था उसी नंबर पर तय समय में वीडियो कॉल आएगा।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने जाना कि कैसे घर बैठे ही अपने बच्चों का इलाज करवाने के लिए डॉक्टर मनोज मित्तल से वीडियो कॉल बुक करके वीडियो कॉल के द्वारा अपने बच्चों का इलाज करवाना है इसके लिए हमने मोबाइल ऐप और वेबसाइट दोनों का इस्तेमाल किया हमें उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आपके सभी सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा और अगर अभी भी आपके पास कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें जरूर बताएं।

Leave a Comment