इस पोस्ट में हम 2024 का लाइव ट्रेन देखने वाला ऐप डाउनलोड करेंगे जिसके मदद से हम घर बैठे किसी भी ट्रेन की स्थिति देख पाएंगे कि वो इस समय किस प्लेटफार्म पर है, एवं आपके स्टेशन पर आ रही है तो कौन सा प्लेटफार्म पर कितने बजे आ रही है।
अगर आपके कोई रिश्तेदार ट्रेन में सफर कर रहे हैं और आप जानना चाहते हैं कि वो ट्रेन इस समय कहां तक पहुंचा है तो आप अपने मोबाइल को ओपन करके उस ट्रेन की स्थिति देख सकते हैं, या फिर आप कहीं सफर करने वाले हैं और आप ये चाहते हैं कि स्टेशन पर जाकर ज्यादा देर ना बैठना पड़े तो आप अपना ट्रेन का स्थिति अपने मोबाइल में देख सकते हैं और तय समय पर स्टेशन पर जाकर अपना ट्रेन को बिना इंतजार किए बिना ही सवारी कर सकते हैं।
पोस्ट के बारे में
इस पोस्ट में कुछ ऐसे Apps के बारे में बताया जाएगा जो ट्रेन की लाइव स्थिति दिखायेगी उदाहरण के लिए आप ये जानना चाहते हैं कि फलाना ट्रेन इस समय कहां है, कौन से स्टेशन पर है या कौन से प्लेटफार्म पर है और कौन से स्टेशन पर कब पहुंचेगी तो आप ये लाइव इन Apps में देख सकते हैं।
यानी आपको अपने स्टेशन पर जाकर पूछताछ खिड़की के लाइन में खड़ा होकर पूछताछ करने की कोई आवश्यकता नहीं है आप इन एप्स के माध्यम से ही अपने ट्रेन के बारे में सभी जानकारी जैसे वो ट्रेन इस समय कहां है या दूसरे स्टेशन पर कितने बजे आएगी इत्यादि को अपने मोबाइल में ही देख पाएंगे।
Overview
पोस्ट का नाम | लाइव ट्रेन देखने वाला ऐप |
ऐप का काम | ट्रेन का लाइव स्थिति बताना, कौन से प्लेटफार्म पर है इसकी जानकारी, टिकट बुक करना इत्यादि |
App कहां मिलेगा | प्ले स्टोर एवं ऐप स्टोर पर |
1. Where is My Train
Where is My Train के द्वारा ट्रेन की लाइव स्थिति देखी जाती है और ये App सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है इस ऐप के द्वारा आप किसी भी ट्रेन को ढूंढ सकते हैं, किसी भी ट्रेन का लाइव स्टेटस देख सकते हैं, टिकट बुक कर सकते हैं, ट्रेन नंबर के द्वारा ट्रेन की स्थिति देख सकते हैं इत्यादि।
इस पोस्ट में हम इस ऐप को डाउनलोड एवं इस्तेमाल करना सीखेंगे इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
App का नाम | Where is My Train |
ऐप का काम | ट्रेन का लाइव स्थिति बताना, कौन से प्लेटफार्म पर है इसकी जानकारी, टिकट बुक करना इत्यादि |
डाउनलोडिंग संख्या | 100M+ डाउनलोड |
रेटिंग | 4.3 स्टार रेटिंग |
Download Link | Click Here |
लाइव ट्रेन देखने वाला ऐप डाउनलोड करें
Step 1: लाइव ट्रेन देखने वाला App को डाउनलोड करने के लिए आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें और फिर ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करें Where is My Train और फिर सर्च करके इस ऐप को डाउनलोड करें।
Step 2: अब इस ऐप को ओपन करें और फिर अपना भाषा चुनने के बाद नीचे Submit के बटन पर क्लिक करें।
Step 3: अब आप अपना ट्रेन देखने के लिए उस ट्रेन का नंबर Spot Train वाले डब्बे में टाइप करें और फिर सर्च के गोल बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
बस इतना सा करना है और आपके सामने आपके ट्रेन का लाइव स्टेटस दिख जाएगा आप ये देख पाएंगे कि इस समय वो ट्रेन कौन से स्टेशन पर है या फिर किस स्टेशन से आगे निकल चुकी है।
लेकिन ध्यान रहे आपको अपने मोबाइल स्क्रीन को रिफ्रेश करते रहना होगा या फिर बहुत देर तक इस ऐप को खोल कर रखे हैं तो एक बार बंद करके फिर से चालू करें वैसे रिफ्रेश का बटन दिया होता है उसी पर क्लिक कर कर के आप पेज को रिफ्रेश कर सकते हैं।
ट्रेन नंबर कैसे पता करें?
ट्रेन नंबर पता करना बहुत ही आसान है इसके लिए भी आप Where is My Train ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आप इस ऐप को एक बार फिर से ओपन करें।
अब Spot Train वाले डब्बे पे क्लिक करें और फिर ऊपर आप जिस ट्रेन का नंबर जानना चाहते हैं उस ट्रेन का शुरुआती के नाम टाइप करें और फिर नीचे उस ट्रेन का पूरा नाम एवं नंबर आपको दिख जाएगा।
अब आप यहीं से उस ट्रेन के नंबर को नोट भी कर सकते हैं एवं उसी नाम पर क्लिक करके उस ट्रेन का लाइव स्टेटस देख सकते हैं कि वो ट्रेन इस समय कहां पर है।
PNR कैसे चेक करें?
अपना PNR No का स्टेटस चेक करने के लिए आप अपने मोबाइल में Where is My Train ऐप को ओपन करें।
अब ऊपर PNR इस ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर अपना पीएनआर नंबर दर्ज करने के बाद नीचे Find PNR Status के बटन पर क्लिक करें (नीचे चित्र देखें)
अब आप अपना PNR का फुल स्टेटस यहां पर देख पाएंगे इसके अलावा आप रेलवे के टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर 139 पर कॉल करके भी अपना pnr-status को पता कर सकते हैं।
PNR में ही हमारा टिकट का पूरा कुंडली छिपा होता है इसे हम ऐप के द्वारा भी देख पाते हैं और रेलवे के टोल फ्री कस्टमर केयर में कॉल करके भी पता कर सकते हैं बस हमें सिर्फ अपना पीएनआर नंबर बताना होता है और फिर कस्टमर के अधिकारी हमारे टिकट से संबंधित सभी जानकारी हमको दे देते हैं।
Where is My Train App से Train Tickets बुक करें
- Where is My Train App के द्वारा आप अपना ट्रेन का टिकट भी बुक कर सकते हैं इसके लिए इस ऐप को ओपन करें और ऊपर दाहिने साइड में Tickets इस बटन पर क्लिक करें।
- अब आप जिस स्टेशन से बैठने वाले हैं उसे स्टेशन का नाम From Station में डालें और फिर जहां उतरने वाले हैं उसे स्टेशन का नाम To Station में डालें।
- अब आप अपना यात्रा का डेट डालें और फिर नीचे Quota चुनें और Book Tickets on Google के बटन पर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
- अब आप गूगल के पेज पर आ चुके हैं और आपके सामने आपके ट्रेन में अवेलेबल सभी सीट दिखाई देगा।
- अब जिस भी तिथि को सीट बुक करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें और फिर टिकट बुक करने के लिए Google Pay या IRCTC का वेबसाइट इन दोनों में से किसी एक को चुने।
- अब आप अपना IRCTC Account के जरिए Login करें और फिर यात्री के डिटेल्स डालने के बाद पेमेंट करें और फिर आपका टिकट बुक हो जाएगा।
- आप चाहे किसी भी प्लेटफार्म पर अपना ट्रेन टिकट को बुक करें लेकिन इसके लिए आपके पास एक IRCTC Account का यूजर आईडी और पासवर्ड होना चाहिए।
2. NTES App: Train Live Location Kaise Dekhe
- आप NTES App के द्वारा भी ये पता कर सकते हैं कि आपका ट्रेन इस समय किस लोकेशन पर चल रही है या किस स्टेशन पर खड़ी है।
- NTES App भारतीय रेलवे के द्वारा बनाया गया ऐप है इसलिए इस ऐप पर आप अपना ट्रेन का लाइव स्टेटस देखने के साथ ही टिकट को कैंसिल करना या अपने टिकट के बारे में किसी भी तरह के पूछताछ या जानकारी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसके लिए आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें और ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करें ntes train enquiry app और फिर इस ऐप को डाउनलोड करें।
- डाउनलोड करने के बाद इस ऐप को ओपन करें और फिर Spot Your Train के टैब पर क्लिक करें और फिर अपना ट्रेन का नाम या नंबर ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप करें।
- अब नीचे आपका ट्रेन का पूरा नाम दिखाई देगा और उसके नीचे ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करके आप अपना स्टेशन को चुन लें।
- अब आप अपना यात्रा करने का तिथि चुने और फिर नीचे Show Status के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने आपका ट्रेन का सभी स्टेटस दिखाई देगा और नीचे Show Full Running के लाल बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका Train इस समय किस Location पर है या किस स्टेशन पर खड़ी है इस स्थिति को आप Live देख पाएंगे।
App का नाम | National Train Enquiry System |
ऐप का काम | ट्रेन का लाइव स्थिति बताना, कौन से प्लेटफार्म पर है इसकी जानकारी, टिकट बुक करना इत्यादि |
डाउनलोड संख्या | 10 मिलियन |
रेटिंग | 4.3 स्टार रेटिंग |
Download Link | Click Here |
3. Rail Yatri
Rail Yatri ऐप के जरिए भी आप ट्रेन का लाइव स्टेटस चेक कर सकते हैं या किसी भी ट्रेन के बारे में ये जान सकते हैं कि वो कौन से स्टेशन से किस स्टेशन तक कितने बजे निकलेगी। इस ऐप में आप किसी भी ट्रेन नंबर के जरिए या स्टेशन नाम के जरिए भी ट्रेन का पता लगा सकते हैं।
इस ऐप में ट्रेन नंबर के जरिए भी किसी भी ट्रेन का पता लगायें और स्थान या स्टेशन नाम के जरिए भी ट्रेन का पता लगायें एवं ट्रेन का लाइव स्थिति देखें। ये ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है इसे आप इसके ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे टेबल में दिया गया है।
App का नाम | Rail Yatri |
App का काम | ट्रेन का लाइव स्थिति बताना, कौन से प्लेटफार्म पर है इसकी जानकारी, टिकट बुक करना इत्यादि |
रेटिंग | 4.4 स्टार रेटिंग |
रिव्यू | 1,293,173 रिव्यू |
Download Link | Click Here |
4. Make my Trip
इस ऐप का नाम आपने जरूर सुना होगा ये काफी पुराना ऐप है इसमें आप हवाई टिकट से लेकर ट्रेन टिकट इत्यादि बुक कर सकते हैं और Train Running Status भी लाइव देख सकते हैं इसके लिए ट्रेन नंबर या ट्रेन का नाम का आवश्यकता है और आप ये जान पाएंगे कि वो ट्रेन इस समय कौन से स्टेशन पर रुकी है या अगर चल रही है तो फिर कौन से लोकेशन पर है।
इसके लिए बस अपने मोबाइल में Make my Trip ऐप को ओपन करें और फिर ट्रेन का नंबर डालें या नाम डालें और फिर Check Status का बटन दबाए लेकिन ध्यान रहे उससे पहले अपने मोबाइल में लोकेशन को चालू जरूर कर लें तभी आप ट्रेन रनिंग स्टेटस को देख पाएंगे।
App का नाम | Make my Trip |
App का काम | ट्रेन का लाइव स्थिति बताना, कौन से प्लेटफार्म पर है इसकी जानकारी, टिकट बुक करना इत्यादि |
रेटिंग | 4.4 स्टार रेटिंग |
रिव्यू | 1,439 reviews |
Download Link | Click Here |
अंत में
तो हमने यहां पर लाइव ट्रेन देखने वाला ऐप डाउनलोड किया इसके लिए हमने दो ऐप का इस्तेमाल किया एक थर्ड पार्टी ऐप और दूसरा आईआरसीटीसी का ऑफिशियल ऐप।
हमने यहां पर train live location kaise dekhe का फुल प्रोसेस जाना अगर अभी भी आपके पास इस पोस्ट के लिए कोई सवाल है तो नीचे कमेंट में लिखकर बताएं।
ये भी पढ़ें
Voice Cloning ये है बचने का तरीका
Aawaj Badalne Wala Apps 2024
VPN क्या होता है ये कैसे काम करता है और इसके फायदें
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद