इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Ration Card Status Kaise Check Kare क्योंकि बहुत से लोग ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने के लिए या उसमें सुधार करने के लिए या मेंबर ऐड करने के लिए आवेदन करते हैं लेकिन उनको ये पता नहीं होता है कि राशन कार्ड की स्थिति या स्टेटस क्या है वो पूरा हुआ है या किसी ऑफिसर के पास में पेंडिंग है।
अगर आप राशन कार्ड स्टेटस चेक करना सीख लेंगे तो अपने राशन कार्ड में किसी भी तरह का ऑनलाइन काम कराने के बाद ये चेक कर पाएंगे कि वो काम पूरा हुआ या अभी पेंडिंग है और पेंडिंग है तो फिर किस वजह से है और कहां पर रुका हुआ है फिर उसी अनुसार आप उसके लिए आगे का प्रोसेस करके राशन कार्ड में किए गए बदलाव को पूरा करवा पाएंगे।
Ration Card Status Kaise Check Kare
अगर आपने नया राशन बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था या राशन कार्ड में बदलाव करवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था तो उसकी स्थिति या स्टेटस इस समय क्या है इसे चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
सबसे पहले अपने मोबाइल में UP गवर्नमेंट का FCS Portal https://fcs.up.gov.in/ इसे ओपन करें।
अब थोड़ा सा नीचे के तरफ आने पर एक ऑप्शन दिखेगा “राशन कार्ड आवेदन की स्थिति” तो इसके ऊपर क्लिक करें। (नीचे चित्र देखें)
अब दिए गए बॉक्स में राशन कार्ड संदर्भ आईडी डालें यह अपने राशन कार्ड में बदलाव करवाते समय मिलता है या आप चाहे तो अपना राशन कार्ड का नंबर ही डाल सकते हैं और फिर नीचे कैप्चा कोड भर के “आवेदन स्थिति हेतु ओटीपी प्राप्त करें” के बटन दबा दें। (नीचे चित्र देखें)
अब आपके राशन कार्ड में जमा किए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे यहां पर भरने के बाद OTP Verify का बटन दबा दें।
अब आप देखेंगे कि आपने अपने राशन कार्ड में बदलाव करने के लिए जो ऑनलाइन आवेदन किया था उसकी स्थिति क्या है।
ये भी पढ़ें:- मोबाइल से राशन कार्ड में नाम कैसे चेक करें
Ration Card Status में क्या दिखता है?
जब आप अपने राशन कार्ड में ऑनलाइन बदलाव करवाने के लिए या सदस्य जोड़ने के लिए आवेदन करते हैं तो ये पांच चरणों में पूरा होता है।
1. आवेदन पत्र प्राप्त हुआ
2. राज्य स्तर पर आधार डुप्लीकेसी को चेक करना।
3. जिला पूर्ति अधिकारी के पास से होकर गुजरता है।
4. फिर पूर्ति निरीक्षक अधिकारी के पास संशोधन के लिए जाता है।
5. पांचवी चरण में आपका राशन कार्ड में बदलाव होने के बाद नया राशन कार्ड लिस्ट में जोड़ दिया जाता है।
जब आप अपने राशन कार्ड में ऑनलाइन स्टेटस चेक करते हैं तो इन्हीं पांचो प्रक्रिया में कहीं ना कहीं आपका राशन कार्ड रुका होता है या फिर अगर पूरा हो गया होता है तो फिर वो स्टेटस भी आप देख पाते हैं।
जब आप स्टेटस चेक करने के बाद उसी पेज में थोड़ा और नीचे आते हैं तो आप देखेंगे की विस्तृत जानकारी लिखी गई है जिसमें आप ये पढ़ पाएंगे कि आपका राशन कार्ड कहां पर रुका हुआ है और किस वजह से रुका है।
पेंडिंग राशन कार्ड को अप्रूवल कैसे करायें?
जब भी आप अपने राशन कार्ड में बदलाव कराने के लिए या सदस्य जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो ये कई अधिकारियों के पास से गुजरते हुए वेरीफाई होते हुए आगे बढ़ता है लेकिन कई बार ये किसी अधिकारी के पास जाकर किसी ने किसी वजह से रुक जाता है।
और जब आप ऑनलाइन स्टेटस चेक करते हैं तभी आपको पता चलता है कि आपका राशन कार्ड किस अधिकारी के पास रुका है और क्यों रुका है और फिर आप उस अधिकारी से सीधे संपर्क कर सकते हैं और उनसे बोल सकते हैं।
इसके लिए ऊपर बताए गए प्रक्रिया के जरिए आप अपना राशन कार्ड का ऑनलाइन स्टेटस चेक करें। स्टेटस चेक करने के बाद इस पेज में थोड़ा नीचे आए और आपका राशन कार्ड कहां रुका है उसका विस्तृत जानकारी पढ़ें एवं वहीं पर उस अधिकारी का संपर्क डिटेल्स के द्वारा उनसे संपर्क करके अपने राशन कार्ड में बदलाव हेतु रुके हुए काम को पूरा करने के लिए आग्रह करें।
ये भी पढ़ें:- Ration Card Ko Aadhaar Card Se Link कैसे करें
राशन कार्ड में बदलाव होने के बाद डाउनलोड कैसे करें?
अगर आपने अपना राशन कार्ड में बदलाव हेतु ऑनलाइन आवेदन किया था और वो हो चुका है तो फिर आपको नए राशन कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर लेना चाहिए इसके लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
- एक बार फिर से अपने मोबाइल में UP गवर्नमेंट का FCS Portal को ओपन करें इसका लिंक ऊपर दिया गया है।
- अब “महत्वपूर्ण जन उपयोगी सूचनाओं” वाला सेक्सन में “एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची में खोजें” इस ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप अपना राशन कार्ड नंबर डालें और फिर दिए गए कैप्चा कोड को भर के “खोजे” के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका राशन कार्ड में जमा फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे भरने के बाद Verify के बटन दबाए।
- अब आप देखेंगे कि आपके सामने राशन कार्ड की पावती स्लिप दिखेगी इसमें आप अपने परिवार के उन सभी सदस्य का लिस्ट देख पाएंगे जो इस राशन कार्ड में जुड़े हैं और अगर आपने जोड़ने के लिए आवेदन किया था तो वो नए सदस्य भी दिखेंगे।
- अब आप इस स्लिप को प्रिंट करने के लिए ऊपर दाहिने साइट कोने में दिए गए प्रिंट के आइकॉन पर क्लिक करें और फिर इसे प्रिंट कर लें।
आप इसी स्लिप के जरिए आवंटन को भी कलेक्ट कर सकते हैं और फिर फिर कुछ हि दिन में सरकार के तरफ से आपका नया राशन कार्ड भी आपके एड्रेस पर आ सकता है।
आज हमने क्या सीखा
आज हमने सीखा की Ration Card Status Kaise Check Kare अगर हम एक नया राशन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं या राशन कार्ड में बदलाव एवं सदस्य जोड़ने हेतु ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उसका स्टेटस कैसे चेक करें।
इसके अलावा हमने ये भी जाना की राशन कार्ड स्टेटस चेक करने पर क्या दिखता है और पेंडिंग में पड़े राशन कार्ड के बचे हुए प्रक्रिया को कैसे जल्दी से जल्दी पूरा करवा सकते हैं।
इसके अलावा राशन कार्ड में बदलाव पूरा होने पर इसके प्रिंट को कैसे डाउनलोड करना है यह भी हमने इस पोस्ट के जरिए जाना।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद