एसबीआई ने अभी तक के सबसे दमदार क्रेडिट कार्ड SBI Cashback Credit Card मार्केट में उतारा है और इस क्रेडिट कार्ड पर सभी ऑनलाइन पेमेंट पर 5% का कैशबैक मिल रहा है यानी जब भी आप इस कार्ड से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या खरीदारी इत्यादि करेंगे तो उस पर आपको 5% का कैशबैक मिल जाए करेगा।
SBI Cashback Credit Card क्या है?
SBI Cashback Credit Card एक क्रेडिट कार्ड है जिसे एसबीआई ने लांच किया है वैसे तो एसबीआई पहले भी अपना SBI Simply Click Credit Card ग्राहकों को दे चुकी है लेकिन ये एक नया तरह का कार्ड है इसमें सभी ऑनलाइन खरीदारी पर आपको 5% का कैशबैक मिलता है एवं कुछ खरीदारी पर इससे भी ज्यादा कैशबैक मिल जाता है।
इतना ही नहीं अगर आप इस नए क्रेडिट कार्ड पर एक लाख रुपए स्पेंड करते हैं तो आपको ₹5000 तक का कैशबैक मिल सकता है। आपने देखा होगा अमेजॉन ICICI के साथ में मिलकर अपना क्रेडिट कार्ड बनाया है और उससे अमेजॉन पर खरीदारी करने पर कैशबैक मिलता है इसी तरह फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के साथ में मिलकर क्रेडिट कार्ड दे रहा है और उससे सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही कैशबैक मिलता है।
लेकिन एसबीआई के इस नए क्रेडिट कार्ड SBI Cashback Credit Card इससे सभी प्लेटफार्म पर आपको कैशबैक देखने को मिल जाता है चाहे आप अमेजॉन पर खरीदारी करें फ्लिपकार्ट पर करें या कहीं और करें।
क्रेडिट कार्ड के फायदे
- इस नए क्रेडिट कार्ड से सभी ऑनलाइन खरीदारी करने पर 5% का कैशबैक मिलता है।
- इस कार्ड से ऑफलाइन खरीदारी या ट्रांजैक्शन करने पर 1% का कैशबैक मिलता है।
- इस कार्ड का Annual Fee 999 रुपए है लेकिन अगर आप 1 साल में ₹200000 तक इस कार्ड से खर्च कर लेते हैं तो ये Annual Fee 999 रुपए आपको नहीं देना पड़ता है।
- अगला फायदा ये है कि इस कार्ड को पाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रक्रिया बहुत ही आसान है।
ये भी पढ़ें:- AU Bank का Card to Card Credit Card Apply करें
एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड कैसे मिलेगा?
एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना चाहिए।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
बैंक अकाउंट डिटेल्स
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको पर्सनल डिटेल्स देना होता है इसके बाद प्रोफेशनल डिटेल्स देना होता है और फिर तीसरा नंबर में केवाईसी डीटेल्स देकर फॉर्म को जमा कर देना होता है।
अब हम आगे की पोस्ट में SBI Cashback Credit Card के लिए Online Apply करने का प्रोसेस देखेंगे।
SBI Cashback Credit Card Online Apply कैसे करें?
एसबीआई के इस कैशबैक क्रेडिट कार्ड को पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु नीचे दिए गए 3 स्टेप्स को फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:- Bajaj EMI Card कैसे बनाएं
Step 1. Personal Details
अपने मोबाइल या कंप्यूटर में एसबीआई के क्रेडिट कार्ड वाला ऑफिशियल इस पेज को ओपन करें https://www.sbicard.com/en/personal/credit-cards/rewards/cashback-sbi-card.page
अब आपको एसबीआई का कैशबैक वाला क्रेडिट कार्ड दाहिने साइड में दिखेगा और बाएं साइड में Apply Now के बटन पर क्लिक कर दें।
अब पहला स्टेप्स में पर्सनल डिटेल्स यानी अपना नाम एवं मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के द्वारा वेरीफाई करें।
अब अपना सिटी को चुनने के बाद पैन कार्ड, माताजी का नाम एवं अपना ईमेल इत्यादि डालकर प्रोसेस को आगे बढ़ाएं।
Step 2. Professional Details
अब हम स्टेप टू में आ गए हैं और यहां पर प्रोफेशनल डिटेल्स में ये चुने की आप काम क्या करते हैं और फिर अपना कंपनी का नाम एवं किस पद पर हैं वो चुने।
अब आप प्रोफेशनल डिटेल्स में अपना वर्क का एड्रेस डालें यानी जहां पर आप काम करते हैं वहां का एड्रेस।
Step 3. KYC
अब स्टेप 3 में हम केवाईसी का प्रक्रिया को पूरा करेंगे इसके लिए अपना आधार कार्ड के द्वारा डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन कर लें।
लॉगिन कर लेने के बाद आपके आधार कार्ड में जो एड्रेस है वो डिजिलॉकर में दिखेगा अगर अभी भी आप इसी एड्रेस पर हैं तो उसे सेलेक्ट करके प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
अब Video KYC पूरा करने के लिए VKYC को सेलेक्ट करके कंफर्म करें या आप चाहे तो online bank verification का ऑप्शन भी चुन सकते हैं।
VKYC चुनने पर बैंक का एजेंट आपके पास एक वीडियो कॉल करेगा और आपसे आपका ओरिजिनल पैन कार्ड देखेगा एवं आपसे एक सादा कागज पर सिग्नेचर करवा कर भी देखेगा।
बस इतना प्रोसेस पूरा होते ही आपका वीडियो केवाईसी कंप्लीट हो जाएगा।
ये भी पढ़ें:- SBI Rupay Paytm Credit Card Online Apply कैसे करें
Online Bank Verification KYC
अगर आप किसी वजह से वीडियो केवाईसी नहीं करना चाहते हैं तो फिर दूसरा ऑप्शन Online Bank Verification KYC को सेलेक्ट करके कंफर्म करें।
अब आप देखेंगे की आप SBI Cashback Credit Card के लिए एलिजिबल है इसलिए नीचे Continue का बटन दबाए।
अब आप अपना एक सेल्फी क्लिक करें इसके लिए Click Now का बटन दबाए और कैमरे के सामने अपना चेहरा करके सेल्फी ले लें।
अब आपका केवाईसी का वेरिफिकेशन शुरू होगा जो कि दो भागों में पूरा किया जाएगा पहला भाग में आपके बैंक खाते में एसबीआई ₹1 भेजेगा और दूसरा भाग में आप उस ₹1 को वापस एसबीआई को वापस कर देंगे।
पहला भाग
अब पहला भाग को पूरा करने के लिए start with part 1 का बटन दबाए और अपना बैंक डिटेल्स भर के जमा करें।
बैंक अकाउंट डिटेल्स जमा करते ही आपके इस अकाउंट में ₹1 एसबीआई के तरफ से जमा कर दिया जाएगा और अब हमें उसे वापस करके दूसरा भाग भी पूरा करना है।
दुसरा भाग
दूसरा भाग में हम एसबीआई को ₹1 नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए वापस करेंगे इसके लिए continue to pay ₹1 पर क्लिक करें।
अब नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए आप उस ₹1 को वापस ट्रांसफर कर दें। ₹1 का पेमेंट पूरा होते ही आप Application Submission वाले पेज पर आ जाएंगे और यहां पर आपको दिखेगा कि आपके SBI Cashback Credit Card पर कितना Limit मिल रहा है, Annual Fee कितना है एवं अगला साल Renewal Fee कितना लगेगा।
अब नीचे टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करें और फॉर्म को सबमिट कर दें एवं आपके मोबाइल पर आए हुए ओटीपी को जमा कर दें।
अब कुछ ही दिन में आपको अपना वर्चुअल क्रेडिट कार्ड मोबाइल में देखने को मिलेगा और कुछ दिन और इंतजार करें फिर आपका फिजिकल क्रेडिट कार्ड भी आपके एड्रेस पर आ जाएगा।
अपना एसबीआई क्रेडिट कार्ड को App के द्वारा मैनेज करें
एसबीआई कार्ड के तरफ से बनाया हुआ SBI Card App आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा इसके जरिए आप अपने क्रेडिट कार्ड को मैनेज कर सकते हैं।
मैनेज करने का मतलब ये हुआ कि आप अपने क्रेडिट कार्ड का लिमिट देख सकते हैं उसके ट्रांजैक्शन पर रोक लगा सकते हैं एवं शुरू कर सकते हैं कार्ड का बिल भर सकते हैं नेशनल इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन को बंद या शुरू कर सकते हैं कार्ड के लिमिट को घटा बढ़ा सकते हैं और इसके अलावा भी बहुत सारे काम को आप इसी अपApp के जरिए निपटा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- PNB Patanjali Credit Card Kya Hai Online Apply कैसे करें
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद
Good information