इस समय AU Bank का एक धमाकेदार ऑफर चल रहा है जिसमें Card to Card के बेस पर Credit Card दिया जा रहा है और ये लाइफटाइम फ्री है एवं इसके लिए कोई Income Proof या Civil Score भी देने की आवश्यकता नहीं है ऐसा बताया जा रहा है।
इस पोस्ट में हम सीखेंगे की AU Bank के तरफ से दिया जा रहा Card to Card Credit Card के फायदे क्या है ये कैसे मिलेगा और इसके लिए घर बैठे Online Apply कैसे करना है साथ ही साथ ये भी जानेंगे कि क्या इस क्रेडिट कार्ड के लिए कोई चार्जेस भी है एवं लिमिट कितना रहेगा इत्यादि।
Card to Card Credit Card के फायदें
Card to Card के निम्नलिखित फायदे हैं।
- इस क्रेडिट कार्ड के लिए कोई शुल्क नहीं लग रहा है।
- यह कार्ड लाइफटाइम फ्री है।
- इसके लिए डॉक्यूमेंट देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस कार्ड को आपके पहले वाले क्रेडिट कार्ड के बेस पर दिया जा रहा है।
- इस कार्ड के लिए आपका सिबिल स्कोर कोई मायने नहीं रखता है कितना भी हो तो भी मिल जाएगा।
- आपके पहले वाले क्रेडिट कार्ड से भी ज्यादा लिमिट एवं ज्यादा ऑफर मिलेगा ऐसा बताया जा रहा है।
- इस क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं है घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन अप्लाई हो जाता है।
Card to Card Credit Card कैसे मिलेगा?
- इस कार्ड को पाने के लिए आपके पास पहले से एक क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।
- आपके पास जो पहले से क्रेडिट कार्ड है उसी कार्ड के बेस पर AU बैंक का Cars to Card क्रेडिट कार्ड मिलेगा।
- अप्लाई करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं।
- आपके पास जो पहले से क्रेडिट कार्ड है उसके साथ जरूरी डीटेल्स फार्म में दर्ज करें।
- मोबाइल एवं कंप्यूटर के द्वारा ऑनलाइन अप्लाई करें।
Card to Card Online Apply करने का फुल प्रोसेस देखें
AU Bank का Card to Card Credit Card को अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा ऑनलाइन अप्लाई करने हेतु नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में AU Bank के ऑफिसियल पेज को ओपन करें। https://cconboarding.aubank.in/auccself/#/landing
- अब अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के द्वारा वेरीफाई करें।
- अब अपना पैन कार्ड नं और आधार कार्ड नं बारी-बारी से डालें और सबमिट करें।
- जब आप अपना आधार कार्ड सबमिट करेंगे तो फिर उसमें रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर के ऊपर ओटीपी आएगा उसे भी सबमिट करें।
- अब आधार वेरिफिकेशन का बाकी के प्रक्रिया के लिए अपना सिटी, स्टेट डालें एवं Employment Type भी चुने।
Existing Credit Card Verification
- अब आपके पास जो पहले से क्रेडिट कार्ड है उसका वेरिफिकेशन के लिए अपना क्रेडिट कार्ड का शुरुआती के 6 अंक डालकर प्रोसेस आगे बढ़ाएं।
- अब आपका क्रेडिट कार्ड का नाम दिखने लगेगा अब नीचे टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करके प्रोसेस आगे बढ़ाएं।
- अब नीचे SwipeUp का बटन पर अंगूठा रखकर ऊपर के तरफ स्वाइप करें।
- अब आप देखेंगे कि बाएं साइड में आपका पहले से Existing क्रेडिट कार्ड दिखेगा और दाहिने साइड में AU बैंक का क्रेडिट कार्ड दिखेगा नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करके प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
- अब अगला पेज पर आपको अपना एड्रेस चुनना है ताकि उसी एड्रेस पर AU Bank का Card to Card Credit Card को डिलीवर किया जा सके।
- इसके लिए आपका आधार कार्ड में दिए गए एड्रेस को पहले से दिखाया जाएगा आप चाहे तो उसके ऊपर क्लिक करके उसे सेलेक्ट कर सकते हैं और फिर नीचे Next का बटन दबाए।
कुछ बेसिक डीटेल्स दें
- अब अगला पेज पर आपको कुछ बेसिक डीटेल्स देने की आवश्यकता है जैसे क्रेडिट कार्ड पर आपको कैसा नाम चाहिए वो यहां पर टाइप करें।
- अगला बॉक्स में अपना माताजी का नाम चुने एवं एजुकेशन क्वालीफिकेशन दें।
- जिस पते पर अभी के समय में आप रहते हैं वो क्या आपका है या किराए पर है ये भी बताएं।
- अब अगर आपके पास में जीएसटी नंबर है तो दिन या फिर do not को टीक करें।
- अब आखरी में नीचे Next का बटन दबाए और फिर आप देखेंगे कि आपका AU Bank का Credit Card के लिए सफलतापूर्वक अप्लाई हो चुका है एवं Congratulations का मैसेज भी दिख जाएगा।
- साथ ही साथ इसी मैसेज में आप ये भी देख पाएंगे कि आपके इस कार्ड पर कितना लिमिट मिला है लेकिन अभी वीडियो केवाईसी पूरा करना है इसके लिए आगे के प्रक्रिया को फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:- PNB Patanjali Credit Card Kya Hai Online Apply कैसे करें
Video KYC
जब Congratulations का मैसेज दिख जाए तब नीचे Next का बटन दबाए और फिर वीडियो केवाईसी के लिए आगे के प्रक्रिया को फॉलो करें।
- AU बैंक के एजेंट के साथ में Video KYC शुरू करने हेतु नीचे initiate Video Call के बटन दबाए।
- अब थोड़ा सा इंतजार करें बैंक के तरफ से किसी एक एजेंट को तैयार किया जा रहा है।
- जैसे ही कोई एजेंट तैयार हो जाएगा तो ऊपर उसका नाम दिखने लगेगा, और Video KYC को पूरा करने के लिए माइक्रोफोन एवं कैमरा का एक्सेस देने के लिए Allow का बटन दबाए।
- अब नीचे click here to start your video kyc का बटन दबा दें और बैंक का एजेंट वीडियो कॉल के माध्यम से आपके साथ कनेक्ट होकर निम्नलिखित सवाल करेगा-
- आपके मोबाइल नंबर के बारे में पूछेगा।
- आपसे आपका ओरिजिनल पैन कार्ड दिखाने के लिए बोलेगा।
- एक सादा कागज पर सिग्नेचर करके दिखाने के लिए बोलेगा।
- इसके अलावा आधार कार्ड भी दिखाने के लिए बोल सकता है।
बस इन्हीं सब प्रोसेस को पूरा करते ही वीडियो केवाईसी का प्रक्रिया समाप्त हो जाएगा एवं आपका क्रेडिट कार्ड प्रिंट होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
और प्रिंट होते ही कुछ दिन में आपके Card to Card AU Bank Credit Card को आपका एड्रेस पर डांक के माध्यम से भेज दिया जाएगा।
तो मजे लें अपने इस लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड पर और डिलीवरी का इंतजार करें कुछ ही दिन में आपके एड्रेस पर AU बैंक के तरफ से इसे भेज दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Paytm Credit Card Apply Online Kaise Kare
क्रेडिट कार्ड मिलने के बाद क्या करें?
जब AU बैंक का आपका नया क्रेडिट कार्ड आपके एड्रेस पर आ जाए तो इसे मैनेज करने के लिए आप इसी बैंक के ऑफिशियल ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके लिए अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें एवं ऊपर सर्च बॉक्स में सर्च करें au 0101 Digital Banking और फिर इस ऐप को डाउनलोड कर लें।
फिर इस ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करें और अपना मोबाइल नंबर एवं क्रेडिट कार्ड के कुछ डिटेल्स के साथ में इस ऐप में लॉगिन कर लें और फिर अपने कार्ड को मैनेज करना शुरू करें।
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद