क्या YouTube वीडियो को Facebook और Instagram पर डाल सकते हैं

इस पोस्ट को पढ़कर आप ये जान पाएंगे कि एक ही वीडियो को आप कितने प्लेटफार्म पर डाल सकते हैं बिना कॉपीराइट के मार झेले ही क्योंकि बहुत से लोगों का अकाउंट लगभग सभी प्लेटफार्म पर होता है जैसे युटुब, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि और वो अपना यूट्यूब चैनल के लिए वीडियो बनाते हैं लेकिन उनके मन में एक सवाल घूमता रहता है कि क्या मैं अपने इस यूट्यूब वीडियो को अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर या फेसबुक पेज पर अपलोड कर सकता हूं।

यूट्यूब इंस्टाग्राम या लगभग सभी सोशल प्लेटफॉर्म के पास एक ऐसा टूल होता है जो की डुप्लीकेट वीडियो का पहचान करता है, अगर आप किसी दूसरे प्लेटफार्म से वीडियो को डाउनलोड करके फेसबुक पेज पर अपलोड करते हैं तो फिर वो तुरंत समझ लेता है कि आपने किसी का वीडियो चुरा कर फेसबुक पर अपलोड कर रहे हैं इसलिए आपके उस फेसबुक पेज पर कॉपीराइट का स्ट्राइक भी आ सकता है और आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

ठीक ऐसे ही अगर आप किसी दूसरे प्लेटफार्म से वीडियो डाउनलोड करके यूट्यूब पर अपलोड करते हैं तो फिर आपके यूट्यूब चैनल पर कॉपीराइट का स्ट्राइक या कम्युनिटी गाइडलाइन का स्ट्राइक आ सकता है और इसी वजह से लोगों के मन में एक सवाल घूमता रहता है कि क्या मैं अपना एक वीडियो को सभी प्लेटफार्म पर अपलोड कर सकता हूं।

क्या YouTube वीडियो को Facebook और Instagram पर डाल सकते हैं

क्या मैं अपने एक वीडियो को अपने ही अलग-अलग प्लेटफार्म पर प्रोफाइल पर अपलोड कर सकता हूं तो इसका सीधा सा उत्तर ये है कि हां बिल्कुल आप अपने वीडियो को यूट्यूब से लेकर फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य सभी सोशल प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर सकते हैं और इसके लिए आपको कोई कॉपीराइट स्ट्राइक या कम्युनिटी गाइडलाइन का स्ट्राइक नहीं मिलेगा क्योंकि वो वीडियो आपका संपत्ति है आप उसे किसी भी प्लेटफार्म पर अपलोड कर सकते हैं और उससे पैसे भी कमा सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होता है। आप अपने वीडियो को सबसे पहले जिम प्लेटफार्म पर अपलोड करते हैं उस प्लेटफार्म उदाहरण के लिए यूट्यूब पर अपलोड कर देते हैं तो फिर वो वीडियो यूट्यूब का ओरिजिनल वीडियो बन जाता है और फिर अगर दूसरा कोई आपके उस वीडियो को वहां से डाउनलोड करके दूसरे प्लेटफार्म पर या यूट्यूब पर ही डालता है तो फिर आप उसके लिए क्लेम कर सकते हैं।

ठीक ऐसे ही अगर आप अपना एक वीडियो को यूट्यूब पर डालते हैं और फिर उसी को अपने फेसबुक पेज पर डालते हैं तो हो सकता है कि फेसबुक वाला को ऐसा लगे कि आपने यूट्यूब से इस वीडियो को चुरा के फेसबुक पर डाला है, अब इस समस्या का समाधान क्या है।

इस समस्या का समाधान यही है कि आप जिस नाम से अपना यूट्यूब चैनल बनाए थे उसी नाम को अपने फेसबुक पेज में यूजर नेम बना दें तो इससे आपके यूट्यूब से आप जितने भी वीडियो लाकर उस फेसबुक पेज पर डालेंगे तो देखने वाला यही कहेगा कि आप ही का वो यूट्यूब चैनल है और ये फेसबुक पेज भी इसलिए आप यहां का वीडियो वहां और वहां का वीडियो यहां डाल सकते हैं इसमें कोई दिक्कत नहीं है।

ठीक ऐसे ही उस नाम को इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर भी यूजर नेम बनाएं और ऐसे करके अन्य सभी सोशल प्लेटफॉर्म पर एक ही नाम रखें तो फिर आप एक ही वीडियो को जितने चाहे उतने सोशल प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर भी सकते हैं और उससे पैसे भी कमा सकते हैं।

उदाहरण के लिए मेरा इस ब्लॉग का नाम या एड्रेस है sushiltechvision तो मैं इसी नाम को अपना फेसबुक पेज पर यूआरएल बनाया है और यूट्यूब पर भी इसी नाम को हैंडल बनाया है एवं साथ ही जितने भी सोशल प्लेटफॉर्म है उन सब पर इसी नाम को यूआरएल बनाया है।

अब मैं सिर्फ एक वीडियो अपने यूट्यूब के लिए बनाता हूं और उसे यूट्यूब पर अपलोड कर देता हूं फिर उस वीडियो को फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम लिंकडइन पिंटरेस्ट हर जगह फैला देता हूं और ऐसे करके सिर्फ एक वीडियो से मैं कितने सारे सोशल प्लेटफॉर्म पर अपलोड करके उससे पैसे भी कमा लेता हूं।

ये भी पढ़ें:- Facebook Se Paise Kaise Kamaye

सोशल प्रोफाइल नाम और User Name या URL में क्या अंतर है

ऊपर हमने बताया कि एक ही नाम को हर सोशल प्रोफाइल पेज पर यूजर नेम या यूआरएल बनाना चाहिए इसका मतलब नाम बनाना चाहिए नहीं हुआ क्योंकि आप अपना फेसबुक पेज का नाम कुछ भी रख सकते हैं लेकिन उसका यूजर नेम में बदलाव करके वो नाम डालना चाहिए तभी वो नाम आपका फेसबुक पेज का एड्रेस या पता बन पाता है।

उदाहरण के लिए मेरा youtube चैनल का हैंडल है sushiltechvision तो मैं अपना फेसबुक पेज का नाम हिंदी में भी रख सकता हूं या मैं अपना खुद का नाम सुशील कुमार भी रख सकता हूं लेकिन उस पेज का यूजर नेम या यूआरएल में मुझे sushiltechvision डालना होगा तभी मेरा उस पेज का पता सुशील टेक विजन बन पाएगा।

ध्यान रहे अगर दूसरा कोई व्यक्ति अपना फेसबुक पेज का यूआरएल sushiltechvision बना लेता है तो फिर मैं इस नाम को अपना फेसबुक पेज का यूआरएल कभी नहीं बना पाऊंगा क्योंकि फेसबुक पेज का एक ही यूआरएल होता है और उसे एक ही व्यक्ति बना सकता है दूसरा कोई नहीं बना सकता है।

इसलिए समय रहते आप एक अच्छा सा नाम को हर एक सोशल प्रोफाइल पर यूआरएल या यूजर नेम बना लें ताकि आपसे पहले कोई और उस नाम को झपट न लेवे अपना प्रोफाइल का यूआरएल में डालकर।

ये भी पढ़ें:- इंस्टाग्राम रिल्स के जरिए फेसबुक एवं यूट्यूब से पैसे कमाए

फेसबुक पेज के यूआरएल में बदलाव कैसे करें

अगर आप अपना यूट्यूब वाले हैंडल को ही फेसबुक पेज के यूआरएल बनाना चाहते हैं क्योंकि आप एक ही वीडियो को अपने यूट्यूब पर भी डालना चाहते हैं और उसी को फेसबुक पर भी तो इसके लिए आप अपने फेसबुक पेज के यूआरएल में बदलाव करके यूट्यूब वाला हैंडल नाम को डालने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

आप अपने फेसबुक पेज को अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप में ओपन करें।

अब बायें साइड में Settings का ऑप्शन दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करें जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है।

facebook settings

अब आपके सामने आपके फेसबुक का नाम एवं यूजर नेम दोनों ही बदलने के लिए ऑप्शन दिखेगा, यूजर नेम बदलने हेतु उसके सामने Edit के बटन पर क्लिक करें जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है।

facebook url edit

अब आपका पहले से जो यूजर नेम दिख रहा है उसे डिलीट कर दें और जो भी रखना चाहते हैं उसे टाइप करें, ध्यान रहे बीच में स्पेस नहीं होना चाहिए और फिर नीचे Save Changes के बटन पर क्लिक करें।

facebook url Changes save

अब आपको अपना फेसबुक का पासवर्ड वेरीफाइड करना होगा इसके लिए पासवर्ड को टाइप करके सबमिट कर दें जैसे नीचे चित्र में दिखाया गया है।

तो ऐसे करके आप अपने सभी सोशल प्लेटफॉर्म के यूजर नेम या यूआरएल को एडिट करके एक ही अच्छा सा नाम रखें ताकि आपका एक ब्रांड बने और लोग आपको एक ही नाम से हर सोशल प्लेटफॉर्म पर जानें।

ये भी पढ़ें:- इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए जाते हैं Free

Leave a Comment