इस पोस्ट में हम Instagram पर Reels डालकर ढेर सारा पैसे कमाने का Complete Process सीखेंगे क्योंकि हमने देखा है कि बहुत से लोगों के इंस्टाग्राम अकाउंट पर Followers भी काफी होते हैं और वो Reels भी बना कर डालते हैं लेकिन पैसे नहीं कमा पाते हैं इसलिए वो सभी लोग इस पोस्ट को पढ़ें और पैसे कमाने का प्रक्रिया सीखे।
लेकिन अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोवर्स ही नहीं है तो फिर सबसे पहले आप इस पोस्ट को पढ़ें इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप हमारे इस नये पोस्ट पर आकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाने का प्रक्रिया देख सकते हैं।
Instagram पर Reels का पैसा कैसे मिलता है?
सबसे पहले हम आपको ये बताना चाहते हैं कि इंस्टाग्राम पर बोनस के जरिए या स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिए आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन Reels डालकर पैसे नहीं कमा सकते हैं लेकिन हम आपको वो ट्रिक बताएंगे जिसके जरिए आप अपने इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो के जरिए भर भर कर पैसे कमा पाएंगे।
इंस्टाग्राम रिल्स बनाएं पैसे कमाए
आप Instagram Reels से डायरेक्ट पैसे नहीं कमा सकते हैं लेकिन उस रिल्स वीडियो को फेसबुक वीडियो में अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं इसका पूरा प्रोसेस पढ़ें।
- अपने इंस्टाग्रामके लिए एक Reels Video तैयार करें और इसे इंस्टाग्राम रिल्स में अपलोड करें।
- अब इसी वीडियो को अपने फेसबुक पेज में भी अपलोड करें।
- लेकिन ध्यान रहे फेसबुक पर Facebook Reels में अपलोड ना करें बल्कि Facebook Video में अपलोड करें।
- क्योंकि फेसबुक रिल्स में सिर्फ Stars के द्वारा ही कमाई होती है जो की बहुत कम होता है।
- इसलिए आप अपना इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो को फेसबुक पर वीडियो भाग में अपलोड करेंगे तो उसके ऊपर Ads चलेगा और Ads Revenue से अच्छा खासा पैसे बनेगा।
- अब आप इसी रिल्स वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर भी शॉर्ट्स में अपलोड कर सकते हैं।
Instagram पर Reels अपलोड करने के क्या फायदे हैं?
अब बहुत से लोग ये सोच रहे होंगे कि जब इंस्टाग्राम पर रिल्स अपलोड करने से उससे कमाई ही नहीं होगी तो फिर क्यों करें तो इसका जवाब ये है कि इंस्टाग्राम पर आप रिल्स अपलोड करके अपना फॉलोअर बढ़ा सकते हैं और इन्ही फॉलोअर्स से आगे चलकर आप पैसे कमा पाएंगे।
जब आपके Instagram Account पर 10k या इससे ज्यादा फॉलोअर हो जाएंगे तो फिर कंपनी वाले आपसे संपर्क करेंगे स्पॉन्सर्ड पोस्ट पब्लिश करने के लिए और उसके लिए आपको अच्छा खासा पैसा मिला करेगा।
इसके अलावा आप Instagram Bonus के जरिए भी पैसे कमा पाएंगे लेकिन ये तभी संभव होगा जब आपके फॉलोवर्स की संख्या हजारों में हो इसलिए जो रिल्स इंस्टाग्राम पर अपलोड करें उसी को फेसबुक एवं यूट्यूब पर भी अपलोड किया करें।
ये भी पढ़ें:- Instagram Reels Video Viral कैसे करें
Instagram Reels Video का साइज
Instagram Reels Video का साइज 1080 पिक्सल चौराई और 1920 पिक्सल लम्बाई होता है और इस वीडियो का aspect ratio 9:16 होता है।
यानी जब भी आप अपना इंस्टाग्राम रेल्स के लिए वीडियो को एडिट करें तो aspect ratio में 9:16 चुने एवं चौड़ाई या width 1080 pixel एवं लम्बाई या height 1920 pixel चुने और इसी साइज में आप अपने वीडियो को इंस्टाग्राम रिल्स से लेकर फेसबुक एवं यूट्यूब यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो में भी अपलोड कर पाएंगे।
instagram reels video length limit 2023
इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो का लंबाई आप 10 मिनट तक ले सकते हैं ये लंबाई पहले 15 सेकंड से लेकर 90 सेकंड तक का हुआ करता था लेकिन अभी इसे इंस्टाग्राम ने बढ़कर 10 मिनट कर दिया है।
इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो का जो साइज होता है उसी साइज में आप अपने रिल्स वीडियो को 15 सेकंड से लेकर 10 मिनट तक बनाकर अपने इंस्टाग्राम रिल्स भाग में अपलोड करें और फिर इस वीडियो को फेसबुक वीडियो भाग में अपलोड कर दें एवं यूट्यूब में अपलोड करने के लिए इसके लंबाई को कम करके 1 मिनट तक ले आए और फिर यूट्यूब शॉर्ट्स में अपलोड कर दिया करें।
फेसबुक पर वीडियो अपलोड करने से पहले ये पढ़ें
आप अपने इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो को फेसबुक पेज में वीडियो भाग में तभी अपलोड करें जब आपका फेसबुक पेज एड्स रेवेन्यू के लिए मोनेटाइज हो चुका है और आपको पता होना चाहिए इसके लिए आपके फेसबुक पेज पर 10000 फॉलोअर्स लास्ट 60 दिन के अंदर होना चाहिए।
तभी आपके वीडियो पर Ad चलेगा एवं उससे कमाई होगी, अगर आपको यह नहीं पता है कि फेसबुक एड रेवेन्यू के लिए क्या क्राइटेरिया होनी चाहिए तो इस गाइड को पढ़ें। Facebook Se Paise Kaise Kamaye.
फेसबुक रिल्स के फायदें
फेसबुक रिल्स के फायदे ये होते हैं कि इस पर फेसबुक बहुत ज्यादा रिच देता है जिससे ज्यादा से ज्यादा व्यू आता है और फिर आपके फॉलोवर्स तेजी से बढ़ते हैं।
अगर आपका फेसबुक वीडियो मोनेटाइजेशन नहीं हो पाया है तो फिर आप फेसबुक रिल्स डाला करें ताकि जल्दी से जल्दी फॉलोवर एवं वॉच टाइम का क्राइटेरिया पूरा हो सके।
और अगर वीडियो मोनेटाइजेशन चालू हो चुका है तो फिर फेसबुक रिल्स के जगह उस वीडियो को वीडियो वाला भाग में अपलोड किया करें ताकि एड रेवेन्यू से कमाई हो सके।
ये भी पढ़ें:- Instagram Bonuses Kya Hai
क्या एक ही वीडियो को इंस्टाग्राम, फेसबुक एवं यूट्यूब पर डाल सकते हैं?
आप अपने Instagram Reels Video को फेसबुक एवं यूट्यूब सभी जगह डाल सकते हैं क्योंकि आप ही का फेसबुक प्रोफाइल है और आप ही का यूट्यूब चैनल भी है।
अपना सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रोफाइल बनाते समय एक बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि जो यूजर नेम इंस्टाग्राम पर है वही यूजर नेम को फेसबुक पेज एवं यूट्यूब पर भी रखने की कोशिश करें ताकि देखने वालों को ऐसा लगे कि उसी व्यक्ति का सभी प्रोफाइल है।
और अगर नाम अलग-अलग भी है तो भी आप अपने एक ही वीडियो को अपने ही सभी सोशल प्लेटफॉर्म पर आसानी से शेयर कर सकते हैं इसमें कोई दिक्कत नहीं होता है और उस वीडियो का Ad Revenue भी सभी प्लेटफार्म से कमा सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Instagram Reels Video Download Kaise Kare
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद