स्वामी रामदेव जी के अनुसार पतंजलि नशा मुक्ति केंद्र में अभी तक सैकड़ो लोग नशा छोड़कर एवं अपना अन्य रोगों के उपचार करवा कर वापस घर आ चुके हैं दरअसल पतंजलि में नशा मुक्ति केंद्र कोई नहीं है जो लोग पतंजलि के अलग-अलग चिकित्सालयों में अपना इलाज कराने जाते हैं वो अपना रोगों के साथ नशा को भी वहीं छोड़ देते हैं।
क्योंकि पतंजलि चिकित्सालय में इलाज करवाने हेतु गए लोगों को बाहर से कुछ भी ले जाकर खाना पीना अलाउड नहीं होता है और सुबह से शाम तक योग एवं थेरेपी के द्वारा चिकित्सा होता है और लोग उसी में घुल मिल जाते हैं जिस वजह से वो अपना बड़ा से बड़ा नशा को बड़ी ही आसानी से छोड़ पाते हैं।
पतंजलि नशा मुक्ति केंद्र में बुकिंग कैसे करें
अगर आप किसी नशे का शिकार हैं और उसे छोड़ नहीं पा रहे हैं तो उसे नशा का त्याग करने के लिए पतंजलि वैलनेस या योग ग्राम में अपना इलाज करवाने हेतु ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या पतंजलि के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी बुकिंग करवा सकते हैं।
बुकिंग करवाते समय आप सीधे ये बोल सकते हैं कि मुझे नशा छोड़ना है मैं नशा छोड़ नहीं पा रहा हूं इसके लिए मुझे अपना इलाज करवाना है और ऐसे बोलकर आप अपना सीट बुक करवा कर तय समय पर पतंजलि में जा सकते हैं।
पतंजलि में आपका नशा छोड़ने के लिए इलाज शुरू होगा और 7 दिन से लेकर 15 दिन या आवश्यकता अनुसार जितने भी दिन आपको अपना नशा छोड़ने में लगता है उतना दिन इलाज चलेगा और फिर आप नशा भी छोड़ देंगे और एक अच्छा स्वास्थ्य भी पाएंगे।
ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें?
पतंजलि में अपना इलाज के लिए बुकिंग करवाने हेतु या नशा छोड़ने के लिए बुकिंग करवाने हेतु ऑनलाइन बुकिंग का प्रोसेस नीचे बताया जा रहा है जिसे फॉलो करें और जैसे-जैसे बताया जा रहा है वैसे-वैसे करते जाएं।
- अपने मोबाइल या कंप्यूटर में पतंजलि वैलनेस का ऑफिशियल वेबसाइट Haridwar Center इसे ओपन करें।
- अब ऊपर मेनू बार में Book Your Wellness Centre के बटन पर क्लिक करें।
- अब बायें साइड ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करके उस वैलनेस सेंटर का नाम चुने जहां पर आप बुकिंग कराना चाहते हैं।
- उदाहरण के लिए हरिद्वार के वैलनेस सेंटर में बुकिंग कराना चाहते हैं तो Uttrakhand को चुने जैसे नीचे चित्र में टिक मार्क करके बताया गया है।
- सेंटर चुनने के बाद दाहिने साइड में Book Now के बटन दबाए जैसे ऊपर चित्र में टिक मार्क करके बताया गया है।
- अब आपके सामने एक बड़ा सा फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आप सबसे पहले कॉलम में एक बार फिर से अपना सेंटर का नाम चुने, ड्रॉप डाउन एरो पर क्लिक करके योग ग्राम हरिद्वार को चुने या आप किसी और केंद्र का नाम चुन सकते हैं नीचे चित्र देखें।
- इसके अलावा फॉर्म में जो भी जानकारी मांगी जा रही है वो एक-एक करके भरते जाएं।
- इसमें आपको अपना आईडी प्रूफ एवं फोटो भी अपलोड करना होता है और फिर नीचे अपना पता या एड्रेस भरें।
- जब पूरा फॉर्म अच्छी तरह से भर लें तो फिर Submit का बटन दबा दें।
- अब आपके मोबाइल नंबर एवं ईमेल पर एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें लाॅगिन डिटेल्स रहेगा और इन्हीं लाॅगीन डिटेल्स के जरिए आप इस वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं।
- लाॅगिन करने के बाद आपको एक एम आर नंबर दिखेगा उसे नोट कर लें या उस पेज का स्क्रीनशॉट लेकर रख लें।
- अब पतंजलि के कस्टमर केयर नंबर 8954666111 इस पर कॉल करें और अपना बुकिंग का एम आर नंबर बताएं।
- वो आपके एम आर नंबर से आपका बुकिंग को कंफर्म कर लेंगे और फिर आपसे पेमेंट करने के लिए कहेंगे इसके लिए वो आपके व्हाट्सएप पर पतंजलि वैलनेस के बैंक डिटेल्स भेजेंगे जिस पर आपको पेमेंट करना होगा।
- जैसे ही आप पेमेंट पूरा करेंगे वैसे ही आपका बुकिंग कंफर्म हो जाएगा और अब जिस भी तारीख के लिए बुकिंग हुआ होगा उस तारीख से 1 दिन पहले आपको पतंजलि वैलनेस जहां के लिए बुक किए हैं वहां पर जाना होगा।
ये भी पढ़ें:- Patanjali Swadeshi Samridhi Card Online Recharge कैसे करें
पतंजलि के कस्टमर केयर नंबर से बुकिंग करें
अगर आप पतंजलि के वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग नहीं कर पा रहे हैं तो इनके कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल करके बहुत आसानी से बुकिंग करवा सकते हैं क्योंकि कस्टमर केयर नंबर पर ही ज्यादातर लोग बुकिंग करवाते हैं क्योंकि सभी लोगों को वेबसाइट चलाना या ऑनलाइन बुकिंग करना नहीं आता है।
- पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में बुकिंग करवाने हेतु अपने मोबाइल से 8954666111 डायल करें।
- अब आप अपने बीमारी के बारे में बताएं अगर आप नशा छोड़ने चाहते हैं तो कस्टमर केयर के अधिकारी को बताएं कि आप नशा छोड़ना चाहते हैं।
- अब आप ये पता करें कि कौन से तिथि को रूम खाली है।
- वो कई सारे तारीख बताएंगे जिस पर रूम खाली होगा तो आप अपने हिसाब से उनमें से किसी एक तारीख को रूम बुकिंग करने के लिए बोले।
- आप जिस भी तारीख के लिए रूम बुकिंग करने को कस्टमर के अधिकारी को बोलेंगे उस दिन के लिए वो आपके नाम पर रूम होल्ड कर देंगे।
- फिर कस्टमर केयर अधिकारी आपके मोबाइल नंबर एवं ईमेल पर रूम बुकिंग की जानकारी भेजेंगे और साथ ही पेमेंट करने के लिए भी बैंक अकाउंट आईएफएससी कोड इत्यादि भेजेंगे।
- 3 दिन के अंदर आपको पेमेंट पूरा करना होगा, जैसे ही आप पेमेंट पूरा करेंगे वैसे ही आपका रूम बुकिंग कंफर्म हो जाएगा और फिर एक और ईमेल आ जाएगा जिस पर आपके रूम की पूरी जानकारी होगी।
ये भी पढ़ें:- PNB Patanjali Credit Card Kya Hai Online Apply कैसे करें
बुकिंग के बाद वैलनेस में कब जाएं?
- जब आपका बुकिंग कंफर्म हो जाए तो जिस भी तारीख से आपका ट्रीटमेंट स्टार्ट हो रहा है उसे 1 दिन पहले वैलनेस में पहुंचे।
- और ईमेल पर आया हुआ जानकारी को वैलनेस के गेट पर स्थित सिक्योरिटी गार्ड को दिखाएं।
- जानकारी को देखने के बाद सिक्योरिटी गार्ड आपको अंदर वैलनेस में भेजेगा और आपको आपका रूम दिखा दिया जाएगा।
- रूम में अपना सामान रखने के बाद जिस दिन से आपका ट्रीटमेंट शुरू हो रहा है उसे दिन सुबह 9:00 बजे ओपीडी में पहुंचे और डॉक्टर से मिले।
- फिर जरूरत पड़ने पर डॉक्टर आपका चेकअप इत्यादि करेंगे और फिर इलाज शुरू हो जाएगा।
Patanjali नशा मुक्ति केंद्र में मरीज को कितने दिन तक रखा जाता है?
कम से कम 7 दिन एवं ज्यादा से ज्यादा आवश्यकता के अनुसार, आपका नशा करने का आदत कितना पुराना है उसी हिसाब से आपको पतंजलि नशा मुक्ति केंद्र में रखा जाता है वहां पर आयुर्वेद एवं पंचकर्म सटकर्म के द्वारा लोगों का नशा छुड़वाया जाता है।
नशा मुक्ति केंद्र में इलाज कैसे होता है?
पतंजलि वैलनेस को ही आप नशा मुक्ति केंद्र बोल सकते हैं उसमें आयुर्वेदिक दवाएं एवं पंचकर्म सटकर्म के द्वारा लोगों का इलाज होता है जिससे वो नशा करना छोड़ देते हैं लेकिन वहां से घर आने के बाद भी योग प्राणायाम कंटिन्यू करते रहना चाहिए ताकि दोबारा से आप नशा के चंगुल में न फंसें।
निष्कर्ष
तो ऐसे करके आप पतंजलि नशा मुक्ति केंद्र में अपना इलाज या नशा छुड़वाने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग करवा कर चिकित्सालय में जा सकते हैं और नशा मुक्त हो सकते हैं।
चिकित्सालय में जाने से पहले आप अपने अंदर एक संकल्प कर लें की आप अपना नशा पतंजलि में ही छोड़ कर वापस घर आएंगे और फिर कभी नशा नहीं करेंगे क्योंकि दवाइयां तो काम करती है लेकिन अपने अंदर का लिया हुआ फैसला भी अधिक होना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- Patanjali Samridhi Card क्या है Online कैसे बनाये
नमस्ते मेरा नाम सुशील है और ये है Sushiltechvision.com यहां पर आपको Blogging, Online Earning, Earnings Aaps, Aadhaar Card, Pan Card इत्यादि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में मिलेंगे, इस Hindi Blog से जुड़े रहने के लिए इसे सब्सक्राइब जरूर करें। धन्यवाद